MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 10 बड़े भाई साहब with Answers

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 10 बड़े भाई साहब with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 10 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided बड़े भाई साहब Class 10 Hindi Sparsh MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well. https://mcqquestions.guru/mcq-questions-for-class-10-hindi-sparsh-chapter-10/

Students can also read NCERT Solutions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 10 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

बड़े भाई साहब Class 10 MCQs Questions with Answers

Bade Bhai Sahab Class 10 MCQ Question 1.
बड़े भाई वर्तमान शिक्षा प्रणाली के विरुद्ध क्यों हैं ?
(a) खेल कूद पर पर जोर देती है
(b) किताबी कीड़ा बनाती है और वास्तविकता से दूर है
(c) बहुत लाभदायक नहीं है
(d) सभी

Answer

Answer: (b) किताबी कीड़ा बनाती है और वास्तविकता से दूर है


Bade Bhai Sahab MCQ Class 10 Hindi Question 2.
बड़े भाई में क्या गुण थे ?
(a) गंभीर प्रवित्ति के थे
(b) छोटे भाई के हितैषी थे
(c) वाक् कला में निपुण थे
(d) सभी

Answer

Answer: (d) सभी


Class 10 Hindi Bade Bhai Sahab MCQ Question 3.
बड़े भाई छोटे भाई से हर समय सब से पहले क्या सवाल पूछते थे ?
(a) अब तुम कहाँ थे
(b) क्या कर रहे थे
(c) कहाँ जा रहे हो हो
(d) पढ़ाई कर ली

Answer

Answer: (a) अब तुम कहाँ थे


Class 10 Bade Bhai Sahab MCQ Question 4.
बड़े भाई साहिब के अनुसार कैसी बुद्धि व्यर्थ है ?
(a) जो आत्म गौरव को मार डाले
(b) पढ़ाई न करने दे
(c) जो खेल कूद में लगी रहे
(d) सभी

Answer

Answer: (a) जो आत्म गौरव को मार डाले


Bade Bhai Sahab MCQs Class 10 Hindi Question 5.
लेखक को भाई साहिब की बातें अच्छी क्यों नहीं लगती थी ?
(a) क्योकि लेखक अव्वल दर्जे में पास हुआ था
(b) भाई साहिब फेल हो गए थे
(c) भाई साहिब उपदेश देते थे
(d) सभी

Answer

Answer: (d) सभी


MCQ Of Bade Bhai Sahab Class 10 Hindi Question 6.
लेखक के दिल के टुकडे किस बात पर हो जाते थे ?
(a) पतंग कटने से
(b) खेल में हार जाने से
(c) फेल होने होने से
(d) भाई साहिब के उपदेश सुनने से

Answer

Answer: (d) भाई साहिब के उपदेश सुनने से


Bade Bhai Sahab MCQ Class 10 Question 7.
भाई सहिब किस कला मे निपुण थे ?
(a) खेलो मे
(b) पढने मे
(c) कन्चे खेलने मे
(d) पतङ्ग उडाने की कला मे

Answer

Answer: (d) पतङ्ग उडाने की कला मे


Class 10 Hindi Chapter Bade Bhai Sahab MCQ Question 8.
अवसर मिलते ही लेखक कौन से काम करता था ?
(a) चार दीवारी पर चढता उतरता था
(b) कागज की तितलिय| उडात| था
(c) कङ्कर् उछालता था
(d) सभी

Answer

Answer: (d) सभी


Hindi Bade Bhai Sahab MCQ Question 9.
भाई साहिब किस मामले में जल्दबाजी नहीं करते थे ?
(a) खेल कूद मे
(b) लडने मे
(c) शिक्षा के मामले मे
(d) निर्णय लेने के बारे में

Answer

Answer: (c) शिक्षा के मामले मे


MCQ On Bade Bhai Sahab Class 10 Question 10.
लेखक के भाई साहिब उस से कितने साल बड़े थे ?
(a) ३ साल
(b) ५ साल
(c) ६ साल
(d) आठ साल

Answer

Answer: (b) ५ साल


Class 10 Hindi Ch Bade Bhai Sahab MCQ Question 11.
प्रेम जी ने लगभग कितनी कहानियां लिखी ?
(a) 200
(b) 300
(c) 400
(d) लगभग 100

Answer

Answer: (c) 400


Hindi Class 10 Bade Bhai Sahab MCQ Question 12.
प्रेम जी ने किस वर्ग को विस्तारपूर्वक वर्णित किया है ?
(a) शोषक एवं शोषित
(b) फ़िल्मी वर्ग को
(c) आम जनता को
(d) सभी

Answer

Answer: (a) शोषक एवं शोषित


Bade Bhai Sahab Class 10 MCQs Question 13.
प्रेम जी का शरीर जर्जर क्यो हो गया ?
(a) निरन्तर विकट परिस्तिथियो का सामना करने के कारण
(b) पानी के कारण
(c) आर्थिक तन्गी के कारण
(d) सभी

Answer

Answer: (a) निरन्तर विकट परिस्तिथियो का सामना करने के कारण


MCQs Of Bade Bhai Sahab Question 14.
वे मुम्बई मे पटकथा लेखक के रूप मे ज्यादा देर तक कार्य क्यो नही कर पाये ?
(a) फ़िल्म निर्माताओ के निर्देश के अनुसार लिखने के कारण
(b) घर से दूर होने कारण
(c) रुचि न होने के कारण
(d) समय न होने के कारण

Answer

Answer: (a) फ़िल्म निर्माताओ के निर्देश के अनुसार लिखने के कारण


MCQ Of Bade Bhai Sahab Class 10 Question 15.
प्रेम चन्द जी जीवन भर किस से जूझते रहे ?
(a) स्वयं से
(b) लोगो से
(c) फ़िल्म्कारो से
(d) आर्थिक तङ्गी से

Answer

Answer: (d) आर्थिक तङ्गी से


Hindi MCQ Class 10 Bade Bhai Sahab Question 16.
शाहेरूम की क्या दशा हुई?
(a) अहंकार के कारण उसे भीख माँगना पड़ा
(b) उसने पढ़ना बंद कर दिया
(c) वह परीक्षा में फेल हो गया
(d)इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (a) अहंकार के कारण उसे भीख माँगना पड़ा


Bade Bhai Sahab Class 10 MCQ Questions Question 17.
लेखक को कौन-सा काम बहुत कठिन और असंभव जान पड़ता था?
(a) दिन-रात खेलना-कूदना
(b) दिन-रात पढ़ाई करना
(c) खाना बनाना
(d)उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (b) दिन-रात पढ़ाई करना


Class 10th Bade Bhai Sahab MCQ Question 18.
लेखक और उसके बड़े भाई कहाँ रहते थे?
(a) घर पर
(b) छात्रावास में
(c) गाँव में
(d)इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (b) छात्रावास में


Class 10 Hindi MCQ Bade Bhai Sahab Question 19.
बड़े भाई साहब ने छोटे भाई पर रौब जमाने के लिए किस बात की दुहाई दी?
(a) अपने पढ़ाई की
(b) अपने अनुभवों व आयु की
(c) चित्र बनाने के कला की
(d)इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (b) अपने अनुभवों व आयु की


Bade Bhai Sahab Class 10 MCQ With Answers Question 20.
जब कभी लेखक कहीं से आते थे तो बड़े भाई साहब उनसे क्या पूछते?
(a) कहाँ थे
(b) क्यों गए थे
(c) कितनी दूर गए थे
(d)उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (a) कहाँ थे


Question 21.
लेखक की हिम्मत कब टूट जाती?
(a) जब भाई साहब खेलने को कहते
(b) जब भाई साहब पढ़ने को कहते
(c) जब भाई साहब उन्हें डाँटते
(d)उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (c) जब भाई साहब उन्हें डाँटते


Question 22.
लेखक के लिए क्या लेकर बैठना पहाड़ के समान था?
(a) पढ़ने से बचने के कारण
(b) दिमाग को आराम देने के लिए
(c) खेल-कूद में लगाव के कारण
(d)उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (b) दिमाग को आराम देने के लिए


Question 23.
बड़े भाई स्वभाव से क्या थे?
(a) खेलने-कूदने वाले
(b) आरामदायक जीवन जीने वाले
(c) अध्ययनशील
(d)जल्दबाज़ी करने वाले

Answer

Answer: (c) अध्ययनशील


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 10 बड़े भाई साहब with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding बड़े भाई साहब CBSE Class 10 Hindi Sparsh MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 9 आत्मत्राण with Answers

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 9 आत्मत्राण with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 10 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided आत्मत्राण Class 10 Hindi Sparsh MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well. https://mcqquestions.guru/mcq-questions-for-class-10-hindi-sparsh-chapter-9/

Students can also read NCERT Solutions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 9 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

आत्मत्राण Class 10 MCQs Questions with Answers

Class 10 Hindi Chapter 9 MCQ Question 1.
रवीन्द्र संगीत किसको कहा जाता है ?
(a) गीतो को
(b) कविताओ को
(c) रवीन्द्र के गीतो को
(d) किसी को नहीं

Answer

Answer: (c) रवीन्द्र के गीतो को


Question 2.
कवि को कौन सा पुरस्कार पहले भारतीय के रूप मे मिला ?
(a) नोबेल पुरस्कार
(b) पदम
(c) पदम विभूषन
(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (a) नोबेल पुरस्कार


Question 3.
सुख के दिनो मे कवि क्या करना चाहता है ?
(a) भजन
(b) दूसरों को कोसना
(c) ईश्वर को स्मरण
(d) काम

Answer

Answer: (c) ईश्वर को स्मरण


Question 4.
कवि ईश्वर से क्या नही चाहता है ?
(a) दुख
(b) सुख
(c) सांत्वना
(d) दुःख सुख

Answer

Answer: (c) सांत्वना


Question 5.
रवीन्द्र नाथ की कविता की शेली कैसी है ?
(a) भावात्मक और आत्म कथात्मक
(b) कठोर
(c) हास्यात्मक
(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (a) भावात्मक और आत्म कथात्मक


Question 6.
अपनी इच्छाओ की पूर्ति के लिये प्रार्थना के अलावा हम और क्या करते हैं ?
(a) मेहनत करते हैं
(b) दूसरो से प्रेरणा लेते हैं
(c) आत्म विश्वास पर भरोसा करते हैं
(d) सभी

Answer

Answer: (d) सभी


Question 7.
इस कविता मे किस रस की प्रधानता है ?
(a) वीर रस
(b) शृङ्गार रस
(c) शान्त रस
(d) हास्य रस

Answer

Answer: (c) शान्त रस


Question 8.
कवि किसे वहन करना चाहता है ?
(a) सुखो को
(b) तानो को
(c) रिश्तेदारो को
(d) दुखो को

Answer

Answer: (d) दुखो को


Question 9.
कवि संकटो का सामना किसकी मदद से करना चाहता है ?
(a) ईश्वर की कृपा से
(b) दोस्तो की मदद से
(c) स्वयं
(d) किसी की मदद से नहीं

Answer

Answer: (c) स्वयं


Question 10.
कवि ने किसके न हिलने की प्रार्थना की है ?
(a) हिमालय के
(b) चान्द् के
(c) तारो के
(d) आत्मिक बल के

Answer

Answer: (d) आत्मिक बल के


Question 11.
कवि किस पर विजय पाना चाहता है ?
(a) स्वयं पर
(b) दुश्मन पर
(c) दुखो पर
(d) दोस्तों पर

Answer

Answer: (c) दुखो पर


Question 12.
कवि क्या है ?
(a) नास्तिक
(b) शाक्त
(c) आस्तिक
(d) पाखंडी

Answer

Answer: (c) आस्तिक


Question 13.
कवि ईश्वर से प्रार्थना कर क्या कहता है ?
(a) उसे मुसीबतों से बचाया जाये
(b) उस पर कोई मुसीबत न आये
(c) सभी संकटो से लडने की शक्ति
(d) सभी

Answer

Answer: (c) सभी संकटो से लडने की शक्ति


Question 14.
रवीन्द्रनाथ ठाकुर की कविताओ मे किस भाव की अभिव्यक्ति हुई ?
(a) राष्ट्र प्रेम
(b) मानव प्रेम
(c) अध्यात्म प्रेम
(d) सभी

Answer

Answer: (d) सभी


Question 15.
ये कविता मूल रूप मे किस भाषा मे लिखी गयी थी ?
(a) उर्दु मे
(b) फ़ारसी
(c) बांग्ला भाषा मे
(d) उर्दू फ़ारसी

Answer

Answer: (c) बांग्ला भाषा मे


Question 16.
सुख के दिनों में कवि क्या चाहता है?
(a) ईश्वर से उसका भरोसा उठ जाए
(b) विनम्र होकर ईश्वर का हर पल आसपास अनुभव करे
(c) ईश्वर के मुख को देखता रहे
(d) ईश्वर को भूलकर मौज-मस्ती से रहे

Answer

Answer: (b) विनम्र होकर ईश्वर का हर पल आसपास अनुभव करे


Question 17.
दुखों से घिर जाने और लोगों से ठगे जाने पर
(a) कवि का ईश्वर पर विश्वास डगमगा जाता है
(b) कवि ईश्वर पर संदेह नहीं करना चाहता
(c) कवि ईश्वर की करुणा चाहता है
(d) कवि ‘अनामय’ रहना चाहता है

Answer

Answer: (b) कवि ईश्वर पर संदेह नहीं करना चाहता


Question 18.
निखिल मही द्वारा वंचना करने का आशय स्पष्ट कीजिए।
(a) सारी पृथ्वी के लोगों द्वारा दुख में कवि का साथ देना
(b) सारी धरती के लोगों द्वारा सुख में कवि को धोखा देना
(c) सारी धरती के लोगों द्वारा सुख में कवि का साथ देना
(d) सारी धरती के लोगों द्वारा दुख में साथ छोड़ कर उसे धोखा देना

Answer

Answer: (d) सारी धरती के लोगों द्वारा दुख में साथ छोड़ कर उसे धोखा देना


Question 19.
‘नत शिर होकर सुख के दिन में’- से क्या आशय है?
(a) सुख के दिनों में उसके मन में विनय का भाव बना रहे
(b) सुख के दिनों में कवि की गर्दन अकड़ जाए
(c) सुख के दिनों में कवि के मन में अहम् भाव आ जाए
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (a) सुख के दिनों में उसके मन में विनय का भाव बना रहे


Question 20.
कवि परमात्मा से सांत्वना क्यों नहीं चाहता?
(a) क्योंकि कवि को परमात्मा पर विश्वास नहीं है
(b) क्योंकि कवि दया की भीख नहीं माँगना चाहता
(c) क्योंकि कवि के अनुसार सांत्वना से दुख कम नहीं होते
(d) क्योंकि कवि दुख को महसूस करना चाहता है

Answer

Answer: (d) क्योंकि कवि दुख को महसूस करना चाहता है


Question 21.
कवि परमात्मा से क्या प्रार्थना करता है?
(a) कवि चाहता है कि परमात्मा उसे सांत्वना के दो शब्द कहे
(b) कवि परमात्मा से प्रार्थना करता है कि उसके दुखों को कम कर दे
(c) कवि परमात्मा से दुखों पर विजय प्राप्त करने की शक्ति के लिए प्रार्थना करता है
(d) उपरोक्त सभी

Answer

Answer: (c) कवि परमात्मा से दुखों पर विजय प्राप्त करने की शक्ति के लिए प्रार्थना करता है


Question 22.
‘तो भी मन में ना मानूँ क्षय’ कवि किस स्थिति में भी क्षय नहीं मानना चाहता?
(a) दुख पड़ने पर भी
(b) पुरस्कार न मिलने पर
(c) कार्य हानि होने पर
(d) ईश्वर की प्राप्ति न होने पर

Answer

Answer: (c) कार्य हानि होने पर


Question 23.
‘अनामय’ का अर्थ है
(a) स्वस्थ
(b) हिम्मती
(c) सहायक
(d) बीमार

Answer

Answer: (a) स्वस्थ


Question 24.
कविता का केंद्रीय स्वर है:
(a) प्रार्थना और अनुनय
(b) दीनता और याचना
(c) दया और करुणा
(d) स्वाभिमान और आत्मविश्वास

Answer

Answer: (d) स्वाभिमान और आत्मविश्वास


Question 25.
विपत्ति पड़ने पर कवि चाहता है
(a) ईश्वर द्वारा कृपा
(b) सुख
(c) विपदाओं से बचना
(d) विपत्ति से न डरना

Answer

Answer: (d) विपत्ति से न डरना


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 9 आत्मत्राण with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding आत्मत्राण CBSE Class 10 Hindi Sparsh MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 8 कर चले हम फ़िदा with Answers

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 8 कर चले हम फ़िदा with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 10 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided कर चले हम फ़िदा Class 10 Hindi Sparsh MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well. https://mcqquestions.guru/mcq-questions-for-class-10-hindi-sparsh-chapter-8/

Students can also read NCERT Solutions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 8 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

कर चले हम फ़िदा Class 10 MCQs Questions with Answers

Kar Chale Hum Fida Class 10 MCQ Question 1.
देश को किस पर नाज़ है ?
(a) दुश्मन पर
(b) सैनिको पर
(c) धन पर
(d) किसी पर नहीं

Answer

Answer: (d) किसी पर नहीं


Kar Chale Hum Fida MCQ Class 10 Question 2.
सैनिकों के जीवन की चुनौतियाँ कब बढ़ जाती हैं?
(a) जब वो बॉर्डर पर जाता है
(b) जब वर्दी पहनता है
(c) जब लडता है
(d) जब सैनिक की शादी हो जाती है

Answer

Answer: (d) जब सैनिक की शादी हो जाती है


Kar Chale Ham Fida MCQ Class 10 Hindi Question 3.
सेनिको ने अपने देश की रक्षा के लिये क्या दिया ?
(a) गीत गाये
(b) प्राण दिये
(c) संघर्ष किया
(d) बंदूकें चलाईं

Answer

Answer: (b) प्राण दिये


Class 10 Hindi Kar Chale Hum Fida MCQ Question 4.
गीतकार इस गीत के माध्यम से देशवासियों को क्या कहना चाह रहा है ?
(a) देश प्रेम का भाव उत्पन्न करना चाह रहा है
(b) गीत गाने को
(c) सेनिक बनने को
(d) सभी

Answer

Answer: (a) देश प्रेम का भाव उत्पन्न करना चाह रहा है


Kar Chale Hum Fida Class 10 MCQs Question 5.
सेनिको के लिये जशन क्या है ?
(a) देश भक्ति
(b) देश भक्ति के गीत
(c) देश के लिये लडना
(d) शहादत

Answer

Answer: (d) शहादत


Kar Chale Hum Fida MCQ Questions Class 10 Question 6.
दुश्मन रूपी रावण को रोकने के लिये क्या करना होगा ?
(a) प्रार्थना
(b) हथियार उठाने होंगे
(c) दुश्मन को मारना होगा
(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (c) दुश्मन को मारना होगा


Question 7.
सीता का दामन से क्या भाव है ?
(a) देश की धरती
(b) देश की नारी
(c) देश की शान
(d) साड़ी का पल्लू

Answer

Answer: (a) देश की धरती


Question 8.
जिन्दगी का मौत से गले मिलना का क्या भाव है ?
(a) आत्म हत्या करनी
(b) अपनी खुशी को मारना
(c) सभी
(d) आत्म्बलिदान देना

Answer

Answer: (d) आत्म्बलिदान देना


Question 9.
इस गीत मे धरती की तुलना किस से की गयी है ?
(a) माँ से
(b) नारी से
(c) दुल्हन से
(d) चाँद से

Answer

Answer: (c) दुल्हन से


Question 10.
जान देने की रुत्त से क्या भाव है ?
(a) मरने क सही समय
(b) देश की रक्षा के लिये जान कुर्बान करने क सुअवसर
(c) बलिदान क समय
(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (b) देश की रक्षा के लिये जान कुर्बान करने क सुअवसर


Question 11.
जीवन मे कौन सा समय बार बार आता है ?
(a) मरने का
(b) बलिदान करने का
(c) बचपन का
(d) जीवित रहने का

Answer

Answer: (d) जीवित रहने का


Question 12.
साँस थमती गई से क्या भाव है ?
(a) मौत का नजदीक होना
(b) बर्फ़् के पास होना
(c) बहुत थण्ड होना
(d) हैरान होते गए

Answer

Answer: (a) मौत का नजदीक होना


Question 13.
कैफ़ी आजमी के कविता संग्रहो के नाम बताये |
(a) झङ्कार
(b) आखिर ए शब
(c) आवारा सजदे
(d) सभी

Answer

Answer: (d) सभी


Question 14.
कैफ़ी आजमी के कितने कविता संग्रह प्रकाशित हुए ?
(a) 4
(b) 3
(c) 7
(d) 5

Answer

Answer: (d) 5


Question 15.
कैफ़ी आजमी का जन्म कब और कहाँ हुआ ?
(a) 1719 मे आजम नगर मे
(b) 1819 मे अभय्पुर मे
(c) 1919 मे आजम गढ मे
(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (c) 1919 मे आजम गढ मे


Question 16.
कवि अपने साथियों को क्या सलाह देता है?
(a) शत्रु से डर कर भाग जाने की
(b) शत्रु का मुकाबला न करने की
(c) शत्रु से हार मान लेने की
(d) सिर पर कफ़न बाँधने की

Answer

Answer: (d) सिर पर कफ़न बाँधने की


Question 17.
‘साथियो’ संबोधन किसके लिए किया गया है?
(a) शत्रुओं के लिए
(b) देशवासियों के लिए
(c) नेताओं के लिए
(d) बच्चों के लिए

Answer

Answer: (b) देशवासियों के लिए


Question 18.
धरती की तुलना दुल्हन से क्यों की गई है?
(a) क्योंकि उसे मातृभूमि अत्यधिक प्रिय है
(b) क्योंकि वह धरती को अपनी माता मानता है
(c) क्योंकि वह मातृभूमि से प्यार नहीं करता
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (a) क्योंकि उसे मातृभूमि अत्यधिक प्रिय है


Question 19.
‘अब तुम्हारे हवाले’ में ‘तुम्हारे’ किसके लिए आया है?
(a) कवि के लिए
(b) नेताओं के लिए
(c) अन्य सैनिकों के लिए
(d) देशवासियों के लिए

Answer

Answer: (d) देशवासियों के लिए


Question 20.
‘सर हिमालय का हमने न झुकने दिया’ का अर्थ है
(a) हिमालय पर कब्जा नहीं होने दिया
(b) मनुष्यता
(c) शत्रु देश पर आक्रमण न कर सके
(d) प्राणों की कुर्बानी देकर देश की रक्षा की

Answer

Answer: (d) प्राणों की कुर्बानी देकर देश की रक्षा की


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 8 कर चले हम फ़िदा with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding कर चले हम फ़िदा CBSE Class 10 Hindi Sparsh MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 3 दोहे with Answers

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 3 दोहे with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 10 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided दोहे Class 10 Hindi Sparsh MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well. https://mcqquestions.guru/mcq-questions-for-class-10-hindi-sparsh-chapter-3/

Students can also read NCERT Solutions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 3 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

दोहे Class 10 MCQs Questions with Answers

Bihari Ke Dohe Class 10 MCQ Question 1.
तपती दुपहरी ने संसार को क्या बना दिया है ?
(a) सुन्दर
(b) घना सूंदर
(c) बहुत सूंदर
(d) तपोवन

Answer

Answer: (d) तपोवन


Dohe Class 10 MCQ Question 2.
गोपियाँ किस प्रकार से श्री कृष्ण को खिझाती है ?
(a) उनके वस्त्र छुपा कर
(b) उनका मुकुट छुपा कर
(c) उनकी बांसुरी छुपा कर
(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (c) उनकी बांसुरी छुपा कर


Bihari Ke Dohe MCQ Class 10 Hindi Question 3.
सन्देश न भेज पाने वाली नायिका कैसी है ?
(a) लज्जा वाली
(b) विरह और लोकलाज से भरपूर
(c) शर्मीली
(d) सुंदर

Answer

Answer: (b) विरह और लोकलाज से भरपूर


Class 10 Hindi Chapter 3 MCQ Question 4.
श्री कृष्ण की तुलना किससे की गयी है ?
(a) पर्वत से
(b) नीलमणि पर्वत से
(c) जगत से
(d) सभी से

Answer

Answer: (b) नीलमणि पर्वत से


Question 5.
बिहारी के अनुसार ईशवर कैसे प्राप्त हो सकते हैं?
(a) बाहरी आडंबरो को त्याग कर मन की शुद्धता से
(b) बाहरी आडंबरो से
(c) ईशवर भी पाखण्ड देखते हैं
(d) नीले रंग की मणि से

Answer

Answer: (a) बाहरी आडंबरो को त्याग कर मन की शुद्धता से


Question 6.
सोहत का क्या अर्थ है ?
(a) अच्छा लगना
(b) सुहाना लगना
(c) मन को लुभाना
(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (a) अच्छा लगना


Question 7.
“जपमाला , छापे ,तिलक सरे न एको काम” इस पंक्ति में बिहारी ने क्या सन्देश दिया है ?
(a) बहरी आडंबरों से ईशवर नहीं मिलते
(b) आडंबरों से ईशवर मिलते है
(c) आडंबरों से ईशवर प्रसन्न होते है
(d) दिखावे से ईशवर प्रसन्न होते है

Answer

Answer: (a) बहरी आडंबरों से ईशवर नहीं मिलते


Question 8.
“मनो नीलमणि सैल पर आतपु परयो प्रभात” इस पंक्ति में बिहारी क्या कह रहे हैं ?
(a) श्री कृष्ण के सौंदर्य की तुलना नीलमणि पर्वत से कर रहे हैं
(b) श्री कृष्ण को जग से सुंदर कह रहे हैं
(c) श्री कृष्ण को सुंदर कह रहे हैं
(d) श्री कृष्ण की तुलना कर रहे हैं

Answer

Answer: (a) श्री कृष्ण के सौंदर्य की तुलना नीलमणि पर्वत से कर रहे हैं


Question 9.
गोपियाँ श्री कृष्ण की बाँसुरी क्यूँ छुपा लेती हैं ?
(a) उनसे बात करने के लिये
(b) उनको खिझाने के लिये
(c) तङ्ग करने के लिये
(d) चतुराई दिखाने के लिए

Answer

Answer: (a) उनसे बात करने के लिये


Question 10.
बिहारी की नायिका नायक से क्या कहती है ?
(a) उससे बात करना है
(b) उसके हृदय की बात स्वयं जानने को कहती है
(c) वह उससे बात करना चाहती है
(d) उसके हृदय की बात जानने को कहती है

Answer

Answer: (b) उसके हृदय की बात स्वयं जानने को कहती है


Question 11.
बिहारी मुख्य रूप से किस तरह के दोहो के लिये जाने जाते हैं ?
(a) छंद
(b) शृङ्गार परक
(c) अनुप्रास
(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (b) शृङ्गार परक


Question 12.
बिहारी की भाषा कौन सी है ?
(a) मानक ब्रज भाषा
(b) पूर्वांचली
(c) बिहारी
(d) मानक ब्भाषा

Answer

Answer: (a) मानक ब्रज भाषा


Question 13.
सतसई में कितने दोहे संग्रहित हैं ?
(a) ६००
(b) ८००
(c) 713
(d) 713

Answer

Answer: (b) ८००


Question 14.
बिहारी की रचना का क्या नाम है ?
(a) बिहारी सतसई
(b) बिहारी नवनायी
(c) बिहारी चटजई
(d) बिहारीसई

Answer

Answer: (a) बिहारी सतसई


Question 15.
बिहारी ने काव्य शिक्षा कहाँ से पायी ?
(a) आचार्य केशवदास से
(b) आचार्य माणेकशाह से
(c) आचार्य अत्रे से
(d) आचार्य दास से

Answer

Answer: (a) आचार्य केशवदास से


Question 16.
‘मेरी हरौ कलेस’ में किसकी पीड़ा हरने को कह रहे हैं?
(a) मनुष्य की
(b) पशुओं की
(c) संसार की
(d) अपनी

Answer

Answer: (d) अपनी


Question 17.
‘मन काँचे’ का अर्थ है
(a) काँच जैसा मन
(b) ज्ञानी मन
(c) कच्चा मन
(d) अस्थिर मन

Answer

Answer: (d) अस्थिर मन


Question 18.
दोहे में ‘जेठ की दुपहरी’ से क्या आशय है?
(a) सबसे अधिक सर्दी
(b) सबसे अधिक घूमने वाला मौसम
(c) सबसे खुशनुमा मौसम
(d) सबसे ज्यादा गर्मी का मौसम

Answer

Answer: (d) सबसे ज्यादा गर्मी का मौसम


Question 19.
‘भरे भौन’ में कौन-सा अलंकार है?
(a) उपमा
(b) रूपक
(c) अनुप्रास
(d) तीनों में से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) अनुप्रास


Question 20.
किसका हियौ किसके हिय की बात कह सकता है?
(a) संदेशवाहक का हृदय नायिका के हृदय की बात कह सकता है
(b) नायिका का हृदय नायक के हृदय की बात कह सकता है
(c) नायक का हृदय नायिका के हृदय की बात कह सकता है
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) नायक का हृदय नायिका के हृदय की बात कह सकता है


Question 21.
संदेश कागज़ पर लिखने में क्या बाधा है?
(a) नायिका के पास कागज नहीं है
(b) नायिका को लिखना नहीं आता
(c) कागज पर प्रेम संदेश लिखने से सब लोग जान जाएँगे
(d) नायिका के पास कलम नहीं है

Answer

Answer: (c) कागज पर प्रेम संदेश लिखने से सब लोग जान जाएँगे


Question 22.
कवि किन आडंबरों की बात कर रहा है?
(a) पर्वत पर जाकर तप करने की
(b) पीले वस्त्र पहनने की
(c) कीर्तन करने की
(d) माला जपना तथा रामनाम के छाप वाले वस्त्र पहनने की

Answer

Answer: (d) माला जपना तथा रामनाम के छाप वाले वस्त्र पहनने की


Question 23.
सखियों ने श्रीकृष्ण की मुरली क्यों छुपाई?
(a) शैतानी करने के लिए
(b) बतरस में रुचि के लिए
(c) प्रेम जताने के लिए
(d) बाँसुरी के लिए

Answer

Answer: (b) बतरस में रुचि के लिए


Question 24.
जंगल में हिंसक जानवर और अहिंसक जानवरों के एक साथ रहने का कारण है
(a) वैरभाव का त्याग
(b) तपोबल का प्रभाव
(c) भीषण गर्मी से जीवन रक्षा की चिंता
(d) परस्पर समझौता होने का दिखावा

Answer

Answer: (c) भीषण गर्मी से जीवन रक्षा की चिंता


Question 25.
‘दीरघ-दाघ’ का अर्थ है
(a) ग्रीष्म ऋतु
(b) प्रचंड गरमी
(c) दीर्घ गरमी
(d) लंबी धूम

Answer

Answer: (c) दीर्घ गरमी


Question 26.
श्रीकृष्ण ने कैसे वस्त्र पहने हुए हैं?
(a) श्रीकृष्ण पीले वस्त्र पहने हुए हैं
(b) श्रीकृष्ण सफेद वस्त्र पहने हुए हैं
(c) श्रीकृष्ण नीले वस्त्र पहने हुए हैं
(d) श्रीकृष्ण काले वस्त्र पहने हुए हैं

Answer

Answer: (a) श्रीकृष्ण पीले वस्त्र पहने हुए हैं


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 3 दोहे with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding दोहे CBSE Class 10 Hindi Sparsh MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 5 पर्वत प्रदेश में पावस with Answers

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 5 पर्वत प्रदेश में पावस with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 10 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided पर्वत प्रदेश में पावस Class 10 Hindi Sparsh MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well. https://mcqquestions.guru/mcq-questions-for-class-10-hindi-sparsh-chapter-5/

Students can also read NCERT Solutions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 5 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

पर्वत प्रदेश में पावस Class 10 MCQs Questions with Answers

Parvat Pradesh Mein Pavas MCQ Class 10 Question 1.
प्रकृति प्रतिपल अपना रूप क्यों बदल रही है ?
(a) क्योंकि यह प्रकृति का नियम है
(b) प्रकृति बदलती रहती है
(c) बादलों और धूप की आँख मिचौनी के कारण
(d) धूप के कारण

Answer

Answer: (c) बादलों और धूप की आँख मिचौनी के कारण


पर्वत प्रदेश में पावस MCQ Class 10 Question 2.
बादलों के छा जाने से क्या होता है ?
(a) कुछ दिखाई नहीं देता
(b) सब सुन्दर लगता है
(c) मौसम अच्छा होता है
(d) पर्वत अदृश्य हो जाता है

Answer

Answer: (d) पर्वत अदृश्य हो जाता है


Parvat Pradesh Mein Pavas Class 10 MCQ Question 3.
इस कविता का सौन्दर्य किस पर निर्भर करता है ?
(a) अनेक शब्दों पर
(b) चित्रमयी भाषा पर
(c) कविता की संगीतमातकता पर
(d) शब्दों पर

Answer

Answer: (c) कविता की संगीतमातकता पर


Parvat Pradesh Me Pavas MCQ Class 10 Question 4.
ऊँचे वृक्ष आसमाँ की ओर कैसे देखते हैं ?
(a) शांति से
(b) चुप चाप
(c) हँसते हुए
(d) एकटक

Answer

Answer: (d) एकटक


MCQ Of Parvat Pradesh Mein Pavas Class 10 Hindi Question 5.
इस कविता में कवि ने कौन से परिवर्तनों की बात की है?
(a) खनन से होने वाले
(b) प्राकृतिक परिवर्तनों की
(c) वर्षा ऋतू की
(d) वर्षा ऋतु में होने वाले परिवर्तनों की

Answer

Answer: (d) वर्षा ऋतु में होने वाले परिवर्तनों की


Parvat Pradesh Mein Pavas MCQs Class 10 Hindi Question 6.
इस कविता में कवि ने किसका सजीव चित्रण किया है?
(a) प्रकृति का
(b) बादलो का
(c) झरनों का
(d) पावस ऋतु का

Answer

Answer: (d) पावस ऋतु का


Question 7.
इस कविता में किस अलंकार का प्रयोग किया गया है?
(a) उपमा
(b) अनुप्रास
(c) उपमान
(d) मानवीकरण अलंकार

Answer

Answer: (d) मानवीकरण अलंकार


Question 8.
आकाँक्षाओं को पाने के लिये किसकी आवश्यकता है?
(a) शान्त मन और चित की एकाग्रता की
(b) एकाग्रता की
(c) शान्ति की
(d) ईश्वर की

Answer

Answer: (a) शान्त मन और चित की एकाग्रता की


Question 9.
शाल के वृक्ष धरती मे क्यों धंस गये ?
(a) धरती के हिलने से
(b) धरती के घूमने से
(c) भयानक रूप से
(d) वर्षा के भयानक रूप से डर कर

Answer

Answer: (d) वर्षा के भयानक रूप से डर कर


Question 10.
पर्वत के हृदय से उठ कर वृक्ष आसमान की ओर क्यों देख रहे हैं ?
(a) क्यूंकि वे आसमान को निहार रहे है
(b) क्यूंकि उनको ऊपर देखना अच्छा लगता है
(c) क्यूंकि वे भी आसमान की तरह ऊंचा उठना चाहते हैं
(d) क्यूंकि वे सीधे खड़े हैं

Answer

Answer: (c) क्यूंकि वे भी आसमान की तरह ऊंचा उठना चाहते हैं


Question 11.
कवि ने तलाब को दर्पन जैसा क्यों कहा है ?
(a) क्यूंकि दोनों पारदर्शी हैं
(b) दोनों में इंसान चेहरा देख सकता है
(c) रूपक की तरह कविता की सुन्दरता बढ़ाने के लिये
(d) सभी

Answer

Answer: (d) सभी


Question 12.
सहस्त्र दृग सुमन ‘ से क्या तात्पर्य है ?
(a) हजारो पुष्प
(b) हजारो पुष्प रूपी आँखे
(c) हजारो आँखे
(d) आँखों के लिए

Answer

Answer: (b) हजारो पुष्प रूपी आँखे


Question 13.
मेखलाकार शब्द का क्या अर्थ है ?
(a) करघनी के समान गोल
(b) गोल सा
(c) धरती के समान गोल
(d) चाँद के समान गोल

Answer

Answer: (a) करघनी के समान गोल


Question 14.
निराला जी ने पन्त जी के बारे मे क्या कहा था ?
(a) वह बहुत कमाल व्यक्ति हैं
(b) उनकी कविता की मधुर ,कोमल ,उपमायुक्त शैली बहुत ही जबरदस्त है
(c) कविता बहुत कमाल है
(d) उनकी कविता मधुर है

Answer

Answer: (b) उनकी कविता की मधुर ,कोमल ,उपमायुक्त शैली बहुत ही जबरदस्त है


Question 15.
ये कविता किसकी अनुभूति देती है ?
(a) सौन्दर्य
(b) प्रकृति
(c) प्राकृतिक दृश्य
(d) प्राकृतिक सौन्दर्य

Answer

Answer: (d) प्राकृतिक सौन्दर्य


Question 16.
पंत जी को भारत सरकार ने कब पद्माभूषण से सम्मानित किया ?
(a) १९६० में
(b) १९६२ में
(c) १९६३ में
(d) १९६१ में

Answer

Answer: (d) १९६१ में


Question 17.
जीविका के क्षेत्र में पंत जी किससे जुड़े ?
(a) उदयशंकर संस्कृति केंद्र से
(b) संस्कृति से
(c) संस्कृति केंद्र से
(d) केंद्र से

Answer

Answer: (a) उदयशंकर संस्कृति केंद्र से


Question 18.
पन्त की आरम्भिक कविताओ मे क्या झलकता है ?
(a) प्रकृति प्रेम और रहस्यवाद
(b) प्रकृति
(c) सौन्दर्य
(d) प्रेम

Answer

Answer: (a) प्रकृति प्रेम और रहस्यवाद


Question 19.
पन्त किसके लिये प्र्मुकः स्तम्ब् रूप माने जाते हैं ?
(a) स्तंब्वाद के लिये
(b) छायावाद के लिये
(c) अपने व्यक्तित्व के लिये
(d) रूप सौंदर्य के लिए

Answer

Answer: (b) छायावाद के लिये


Question 20.
सुमित्रानन्दन पन्त ने कविता कब लिखनी शुरु की ?
(a) बचपन मे
(b) विद्यालय मे
(c) शहर मे
(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (a) बचपन मे


Question 21.
‘रव शेष रह गए हैं निर्झर’ का क्या अर्थ है?
(a) केवल झरना शेष रह गया है
(b) झरने ने आवाज करनी बंद कर दी है
(c) झरने दिखाई देने बंद हो गए; उनकी आवाज गूंजती शेष रह गई
(d) झरनों के अवशेष दिखाई देते हैं

Answer

Answer: (c) झरने दिखाई देने बंद हो गए; उनकी आवाज गूंजती शेष रह गई


Question 22.
‘उड़ गया अचानक लो, भूधर फड़का अपार पारद के पर’ का आशय स्पष्ट कीजिए।
(a) श्वेत और चमकीले बादल आकाश में छा गए
(b) अचानक पर्वत उड़ गया
(c) काले-काले बादल बरसने लगे
(d) पर्वत के टूटने को पर्वत का उड़ना कहा है

Answer

Answer: (a) श्वेत और चमकीले बादल आकाश में छा गए


Question 23.
‘धँसकर धरा में सभय शाल’ का आशय स्पष्ट कीजिए।
(a) शाल के वृक्ष अत्यधिक बारिश के कारण धरती में धंस गए
(b) शाल के वृक्ष टूट गए और धरती पर पड़े हैं
(c) शाल के वृक्ष दिखाई नहीं देते क्योंकि आकाश में धूल छा गई है
(d) शाल के पेड़ बादलों के झुंड में फँसे ऐसे लगते हैं मानो भयभीत होकर धरा में धंस गए हों

Answer

Answer: (d) शाल के पेड़ बादलों के झुंड में फँसे ऐसे लगते हैं मानो भयभीत होकर धरा में धंस गए हों


Question 24.
‘दर्पण-सा फैला है विशाल’ में अलंकार है
(a) उपमा अलंकार
(b) यमक अलंकार
(c) पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार
(d) उत्प्रेक्षा अलंकार

Answer

Answer: (a) उपमा अलंकार


Question 25.
‘पल-पल परिवर्तित प्रकृति-वेश’ से क्या तात्पर्य है?
(a) वर्षा ऋतु में पर्वत का सौंदर्य क्षण-क्षण में बदलता रहता है
(b) वर्षा ऋतु में नदी का सौंदर्य पल-पल बदल रहा है
(c) वर्षा ऋतु में फूल मुरझा गए थे
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (a) वर्षा ऋतु में पर्वत का सौंदर्य क्षण-क्षण में बदलता रहता है


Question 26.
पहाड़ों की छाती पर झरने कैसे प्रतीत हो रहे हैं?
(a) वृक्षों के समान सुंदर प्रतीत हो रहे हैं
(b) विशाल नदियों के समान प्रतीत हो रहे हैं
(c) मोती की लड़ियों के समान सुंदर प्रतीत हो रहे हैं
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) मोती की लड़ियों के समान सुंदर प्रतीत हो रहे हैं


Question 27.
‘झरने के झर-झर स्वर’ में कवि ने क्या कल्पना की है?
(a) मानो ये झरने पर्वत की महानता का गुणगान कर रहे हैं
(b) मानो झरने तालियाँ बज रहे हों
(c) मानो ये झरने पर्वत को स्नान करा रहे हों
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (a) मानो ये झरने पर्वत की महानता का गुणगान कर रहे हैं


Question 28.
‘मद में नस-नस उत्तेजित कर’ से क्या तात्पर्य है?
(a) झरने मस्ती में उत्तेजित होकर गा रहे हों
(b) झरनों की नस-नस में मस्ती भरी है
(c) झरने ऊँची-ऊँची आवाज़ में पर्वत का गुणगान कर रहे हैं
(d) झरने के स्वर को सुनकर दर्शकों की नस-नस में उत्तेजना व मस्ती भर जाती है।

Answer

Answer: (d) झरने के स्वर को सुनकर दर्शकों की नस-नस में उत्तेजना व मस्ती भर जाती है।


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 5 पर्वत प्रदेश में पावस with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding पर्वत प्रदेश में पावस CBSE Class 10 Hindi Sparsh MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.