MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 9 कबीर की साखियाँ with Answers

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 9 कबीर की साखियाँ with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided कबीर की साखियाँ Class 8 Hindi MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well. https://mcqquestions.guru/mcq-questions-for-class-8-hindi-chapter-9/

Students can also read NCERT Solutions for Class 8 Hindi Chapter 9 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

कबीर की साखियाँ Class 8 MCQs Questions with Answers

Kabir Ki Sakhiyan Class 8 MCQ Question 1.
साधु से क्या पूछना चाहिए?
(a) जाति
(b) धर्म
(c) ज्ञान
(d) वाणी

Answer

Answer: (c) ज्ञान


Class 8 Hindi Chapter 9 MCQ Question 2.
कवि किसका मोल करने की बात कह रहा है?
(a) ज्ञान
(b) म्यान
(c) तलवार
(d) जाति

Answer

Answer: (c) तलवार


Kabir Ki Sakhiyan MCQ Class 8 Question 3.
‘गारी’ शब्द कैसा है?
(a) तत्सम
(b) तद्भव
(c) देशज
(d) विदेशी

Answer

Answer: (c) देशज


Class 8 Hindi Chapter 9 Extra Questions Question 4.
हाथ में हम क्या जाप करते हैं?
(a) दाना
(b) मूर्ति
(c) माला
(d) राजा

Answer

Answer: (c) माला


Class 8 Hindi Ch 9 MCQ Question 5.
कबीर किसकी निंदा न करने की सीख देते हैं?
(a) पड़ोसियों की
(b) मित्रों की
(c) कमज़ोर लोगों की
(d) जानवरों की

Answer

Answer: (c) कमज़ोर लोगों की


Ncert Class 8 Hindi Chapter 9 MCQ Question 6.
कबीर किस काम को बुरा मानते हैं?
(a) निंदा करने को
(b) घास खोदने को
(c) पैरों तले होने को
(d) किसी को नहीं

Answer

Answer: (a) निंदा करने को


MCQ Questions For Class 8 Hindi Chapter 9 Question 7.
कबीर के दोहे का संकलन किस रूप में जाना जाता है?
(a) सबद
(b) छायावादी
(c) साखी
(d) बीजक

Answer

Answer: (c) साखी


Class 8 Chapter 9 Hindi MCQ Question 8.
अहंकार क्यों त्यागना चाहिए?
(a) ताकि मन निर्मल हो जाए
(b) ताकि मन का अज्ञान समाप्त हो जाए
(c) जो अहंकार त्याग देता है उस पर सब कृपाभाव बनाए रखते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) जो अहंकार त्याग देता है उस पर सब कृपाभाव बनाए रखते हैं


(1)

जाति न पूछो साध की, पूछ लीजिए ज्ञान।
मोल करो तरवार का, पड़ा रहन दो म्यान॥

Hindi Class 8 Chapter 9 MCQ Question 1.
साधु की जाति क्यों नहीं पूछनी चाहिए?

Answer

Answer: साधु की जाति इसलिए नहीं पूछनी चाहिए क्योंकि वह चाहे किसी भी जाति का हो हमें केवल उसके ज्ञान को प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए।


Ch 9 Hindi Class 8 MCQ Question 2.
हमें म्यान का मोल क्यों नहीं करना चाहिए?

Answer

Answer: असली काम हमें तलवार से करना है न कि म्यान से इसलिए म्यान का मोल नहीं करना चाहिए।


Kabir Ki Sakhiyan MCQs Class 8  Question 3.
तलवार के समक्ष म्यान का महत्त्व क्यों नहीं होता?

Answer

Answer: तलवार के समक्ष म्यान का कोई महत्त्व नहीं होता है क्योंकि जब कभी भी तलवार खरीदी जाती है तो उसकी धार देखी जाती है न कि म्यान।


(2)

आवत गारी एक है, उलटत होई अनेक।
कह कबीर नहिं उलटिए, वही एक की एक॥

Kabir Ki Sakhiya MCQ Class 8 Question 1.
कवि और कविता का नाम लिखिए।

Answer

Answer:
कवि का नाम-कबीर
कविता का नाम-कबीर की साखियाँ ।


Question 2.
कबीर ने गाली के संबंध में क्या कहा?

Answer

Answer: कबीर ने गालियों के संबंध में कहा कि यदि कोई व्यक्ति एक गाली देता है तो दूसरा कई गाली देकर उत्तर देता है। इस प्रकार गालियों का सिलसिला चल पड़ता है।


Question 3.
एक से अनेक गालियाँ हो जाती हैं?

Answer

Answer: जब हमें कोई व्यक्ति एक गाली देता है और हम उसके जवाब में उसे पलटकर गाली देते हैं। तो ऐसा करने से एक गाली की संख्या अनेक में बदलती है।


Question 4.
गालियों की संख्या एक कैसे रह जाती है?

Answer

Answer: जब हमें कोई गाली निकाले और हम उसके उत्तर में मौन होकर रह जाए तो गाली की संख्या एक ही रहेगी और इसमें बढ़ोतरी नहीं होगी।


(3)

माला तो कर में फिरे, जीभि फिरै मुख माँहि ।
मनुवाँ तो दहुँ दिसि फिरै, यह तौ सुमिरन नाहिं ॥

Question 1.
कवि और कविता का नाम लिखिए।

Answer

Answer:
कवि का नाम-कबीर
कविता का नाम-कबीर की साखियाँ ।


Question 2.
माला कहाँ घूमती है?

Answer

Answer: माला हाथ में घूमती है।


Question 3.
मनुष्य दिखावे की भक्ति किस रूप में करता है?

Answer

Answer: मनुष्य हाथ में मनके की माला का जाप करते रहते हैं और मुँह से राम-राम का जाप करते रहते हैं लेकिन उसका मन कहीं और भटकते रहता है। उसका चंचल मन भटकते रहता है ईश्वर में उसकी आस्था कम होती है।


Question 4.
कवि सच्चा सुमिरन किसे नहीं मानता है?

Answer

Answer: हाथ में माला लेकर राम नाम जपते रहना ही सुमिरन का सही तरीका नहीं है।


Question 5.
जीभ और सुमिरन शब्दों का तत्सम रूप होगा।

Answer

Answer:
जीभ-जिह्वा
सुमिरन-याद करना, स्मरण करना


(4)

कबीर घास न नीदिए, जो पाऊँ तलि होइ।
उड़ि पड़े जब आँखि मैं, खरी दुहेली होइ॥

Question 1.
कबीर किस काम को नहीं करने की निर्देश दे रहे हैं।

Answer

Answer: कबीर कभी भी घास तक की निंदा यानी बुराई न करने का निर्देश दे रहे हैं?


Question 2.
घास का तिनका किसका प्रतीक है।

Answer

Answer: घास का तिनका कमज़ोर एवं तुच्छ व्यक्ति का प्रतीक है।


Question 3.
घास का तिनका किस प्रकार कष्टदायी हो जाता है ?

Answer

Answer: पैर तले रौंदी जाने वाली घास का तिनका यदि आँख में पड़ जाए तो अत्यधिक कष्ट देता है। अगर कोई कमज़ोर व्यक्ति यदि शक्तिवान बन जाए तो आघात पहुँचता है।


Question 4.
दुहेली शब्द का क्या अभिप्राय है?

Answer

Answer: दुहेली शब्द का अर्थ होता है- कष्टकारी।


(5)

जग में बैरी कोइ नहीं, जो मन सीतल होय।
या आपा को डारि दे, दया करै सब कोय॥

Question 1.
मनुष्य का मन कैसा होना चाहिए?

Answer

Answer: मनुष्य का मन शीतल, निर्मल और शांत होना चाहिए क्योंकि जिस मनुष्य का मन शांत और निर्मल होता है उसका कोई दुश्मन नहीं होता, सभी उससे स्नेह करते हैं।


Question 2.
मनुष्य को अहंकार छोड़ने का संदेश क्यों दिया गया है?

Answer

Answer: कवि ने मनुष्य को अहंकार त्यागने का संदेश इसलिए दिया है जो व्यक्ति अहंकार त्याग देता है उस पर सभी कृपा भाव बनाए रखते हैं।


Question 3.
कवि ने आपा त्यागने की सीख क्यों दी है ?

Answer

Answer: आपा’ यानी अहंकार त्याग देने से व्यक्ति का संसार में कोई दुश्मन नहीं रह जाता।


Question 4.
इस कविता के रचयिता कौन हैं?

Answer

Answer: इस कविता के रचयिता कबीरदास हैं।


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 9 कबीर की साखियाँ with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 8 Hindi कबीर की साखियाँ MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 6 भगवान के डाकिए with Answers

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 6 भगवान के डाकिए with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided भगवान के डाकिए Class 8 Hindi MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well. https://mcqquestions.guru/mcq-questions-for-class-8-hindi-chapter-6/

Students can also read NCERT Solutions for Class 8 Hindi Chapter 6 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

भगवान के डाकिए Class 8 MCQs Questions with Answers

Class 8 Hindi Chapter 6 MCQ Question 1.
भगवान के डाकिए’ के रचयिता कौन हैं?
(i) रामदरश मिश्र
(ii) हरिशंकर परसाई
(iii) भगवती चरण वर्मा
(iv) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

Answer

Answer: ‘भगवान के डाकिए’ के रचयिता कौन हैं?
(a) रामदरश मिश्र
(b) हरिशंकर परसाई
(c) भगवती चरण वर्मा
(d) रामधारी सिंह ‘दिनकर’


Bhagwan Ke Dakiye MCQ Question 2.
इनके संदेश को कौन पढ़ सकते हैं?
(a) संसार में रहने वाले सभी लोग
(b) सभी बुद्धिमान व्यक्ति
(c) सभी जीव जंतु
(d) पेड़, पौधे, सरोवर-सरिताएँ, समुद्र व पर्वत यानी प्रकृति

Answer

Answer: (d) पेड़, पौधे, सरोवर-सरिताएँ, समुद्र व पर्वत यानी प्रकृति


Class 8 Hindi Ch 6 MCQ Question 3.
भगवान के डाकिए इस संसार को क्या संदेश देना चाहते हैं?
(a) आपसी प्रेम का
(b) विश्वबंधुत्व का
(c) भेद-भाव न करने का
(d) निरंतर आगे बढ़ने का

Answer

Answer: (b) विश्वबंधुत्व का


Bhagwan Ke Dakiye Class 8 MCQ Question 4.
एक देश की धरती द्वारा भेजा गया सौरभ दूसरे देश की धरती तक कैसे पहुँचता है?
(a) हवा से
(b) फूल से
(c) धूल से
(d) सुगंध

Answer

Answer: (d) सुगंध


Class 8 Hindi Chapter 6 Extra Questions Question 5.
‘भगवान के डाकिए’ द्वारा लाई गई चिट्ठियों को कौन नहीं पढ़ सकता है?
(a) इंसान
(b) पेड़-पौधे
(c) पानी
(d) पहाड़

Answer

Answer: (a) इंसान


(1)

पक्षी और बादल,
ये भगवान के डाकिए हैं,
जो एक महादेश से
दूसरे महादेश को जाते हैं।
हम तो समझ नहीं पाते हैं
मगर उनकी लाई चिट्ठियाँ
पेड़, पौधे, पानी और पहाड़ बाँचते हैं।

Ncert Class 8 Hindi Chapter 6 MCQ Question 1.
कवि और कविता का नाम लिखिए।

Answer

Answer:
कवि का नाम-रामधारी सिंह ‘दिनकर’
कविता का नाम-भगवान के डाकिए


MCQ Questions For Class 8 Hindi Chapter 6 Question 2.
भगवान के डाकिए किसे कहा गया है?

Answer

Answer: पक्षी और बादल को भगवान के डाकिए कहा गया है।


Bhagwan Ke Dakiye Class 8 MCQ Questions Question 3.
कवि ने डाकिए किन्हें और क्यों कहा है ?

Answer

Answer: कवि ने पक्षियों और बादलों को भगवान के डाकिए कहा है।


Ch 6 Hindi Class 8 MCQ Question 4.
पक्षी व बादलों के संदेश, कौन पढ़ने में सक्षम होते हैं?

Answer

Answer: पक्षी और बादल रूपी डाकियों के संदेश पेड़, पौधे, सरोवर पर्वत आदि पढ़ और समझ भी लेते हैं। लेकिन मनुष्य उसे समझने में असमर्थ रहता है।


Class 8 Chapter 6 Hindi MCQ Question 5.
इनकी लाई चिट्ठियाँ हमें क्या संदेश देती हैं ?

Answer

Answer: इनके द्वारा लाई गई चिट्ठियों में प्रेम, भाईचारा, समानता, एकता का संदेश रहता होगा।


(2)

हम तो केवल यह आँकते हैं
कि एक देश की धरती
दूसरे देश को सुगंध भेजती है।
और वह सौरभ हवा में तैरते हुए
पक्षियों की पाँखों पर तिरता है।
और एक देश का भाप
दूसरे देश में पानी
बनकर गिरता है।

Hindi Class 8 Chapter 6 MCQ Question 1.
कवि और कविता का नाम लिखिए।

Answer

Answer:
कवि का नाम-रामधारी सिंह ‘दिनकर’
कविता का नाम-भगवान के डाकिए।


Chapter 6 Hindi Class 8 MCQ Question 2.
सौरभ कहाँ-कहाँ जाता है?

Answer

Answer: सौरभ यानी सुगंध हवा में तैरते हुए पक्षियों के पंखों पर तैरता हुआ दूसरे देशों तक जा पहुँचता है।


Class 8 Ch 6 Hindi MCQ Question 3.
पृथ्वी द्वारा किए गए कार्य का प्रचार प्रसार कैसे होता है?

Answer

Answer: पृथ्वी द्वारा भेजी गई सुगंध हवा में फैलती है तथा पक्षियों के पंखों पर सवार होकर अन्य स्थानों तक फैल जाती है।


Class 8 Hindi Bhagwan Ke Dakiye MCQ Question 4.
इस काव्यांश में हमें क्या शिक्षा मिलती है?

Answer

Answer: इस कविता से हमें शिक्षा मिलती है कि मनुष्यों को स्वार्थ भावना त्यागकर, जति, धर्म की सीमाओं को लाँघकर प्रेमभाव का संदेश फैलाना चाहिए।


Hindi Chapter 6 Class 8 MCQ Question 5.
सौरभ तथा ‘पाँख’ शब्दों के अर्थ स्पष्ट करें।

Answer

Answer:
पाँख-पंख
सौरभ-सुगंध।


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 6 भगवान के डाकिए with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 8 Hindi भगवान के डाकिए MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 5 चिट्ठियों की अनूठी दुनिया with Answers

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 5 चिट्ठियों की अनूठी दुनिया with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided चिट्ठियों की अनूठी दुनिया Class 8 Hindi MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well. https://mcqquestions.guru/mcq-questions-for-class-8-hindi-chapter-5/

Students can also read NCERT Solutions for Class 8 Hindi Chapter 5 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

चिट्ठियों की अनूठी दुनिया Class 8 MCQs Questions with Answers

Class 8 Hindi Chapter 5 MCQ Question 1.
इस पाठ के लेखक हैं
(a) रामदरश मिश्र
(b) अरविंद कुमार सिंह
(c) भगवती चरण वर्मा
(d) हरिशंकर परसाई

Answer

Answer: (b) अरविंद कुमार सिंह


Chitthiyon Ki Anoothi Duniya MCQ Question 2.
पत्रों ने किन-किन क्षेत्रों को प्रभावित किया है?
(a) कला के क्षेत्र को
(b) राजनीति के क्षेत्र को
(c) साहित्य के क्षेत्र को
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी


Class 8 Hindi Ch 5 MCQ Question 3.
संदेश पहुँचाने का काम कौन शीघ्र करने लगा?
(a) घोड़े
(b) वायुयान
(c) रेलवे और तार
(d) पत्र

Answer

Answer: (c) रेलवे और तार


चिट्ठियों की अनूठी दुनिया MCQ Question 4.
वर्तमान में चिट्ठी पत्री की क्या स्थिति है?
(a) इनकी लोकप्रियता समाप्त हो गई है
(b) इनकी लोकप्रियता में उछाल आया है
(c) इनकी लोकप्रियता बनी हुई है
(d) संचार के अन्य साधनों से अधिक है।

Answer

Answer: (c) इनकी लोकप्रियता बनी हुई है


MCQ Questions For Class 8 Hindi Chapter 5 Question 5.
चिट्ठी-पत्री कौन-सा समास है
(a) द्विगु समास
(b) कर्मधारय समास
(c) अव्ययीभाव समास
(d) द्वंद्व समास

Answer

Answer: (d) द्वंद्व समास


Class 8 Hindi Chapter 5 Extra Questions Question 6.
भारत वर्ष में लगभग कितनी चिट्ठियाँ डाली जाती हैं?
(a) साढ़े तीन करोड़
(b) साढ़े पाँच करोड़
(c) साढ़े चार करोड़
(d) साढ़े छह करोड़

Answer

Answer: (c) साढ़े चार करोड़


Ncert Class 8 Hindi Chapter 5 MCQ Question 7.
कन्नड़ भाषा में पत्र को क्या कहते हैं
(a) कागद
(b) उत्तरम्
(c) खत
(d) कडिद

Answer

Answer: (a) कागद


Ch 5 Hindi Class 8 MCQ Question 8.
‘विकसित’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है
(a) वि
(b) सित
(c) इत
(d) त

Answer

Answer: (c) इत


(1)

पत्रों की दुनिया भी अजीबोगरीब है और उसकी उपयोगिता हमेशा से बनी रही है। पत्र जो काम कर सकते हैं, वह संचार का आधुनिकतम साधन नहीं कर सकता है। पत्र जैसा संतोष फ़ोन या एसएमएस का संदेश कहाँ दे सकता है। पत्र एक नया सिलसिला शुरू करते हैं और राजनीति, साहित्य तथा कला के क्षेत्रों में तमाम विवाद और नई घटनाओं की जड़ भी पत्र ही होते हैं। दुनिया का तमाम साहित्य पत्रों पर केंद्रित है और मानव सभ्यता के विकास में इन पत्रों ने अनूठी भूमिका निभाई है।

Class 8 Chapter 5 Hindi MCQ Question 1.
इस पाठ के लेखक कौन हैं?
(a) अरविंद सिंह
(b) हरिशंकर परसाई
(c) भगवतीचरण वर्मा
(d) रामदरश मिश्र।

Answer

Answer: (a) अरविंद सिंह


Hindi Class 8 Chapter 5 MCQ Question 2.
आधुनिक संचार के साधन होते हुए भी पत्रों का स्थान महत्त्वपूर्ण क्यों है?
(a) स्थायी होते हैं।
(b) गोपनीय होते हैं।
(c) ये पूरी तरह भावनात्मक होते हैं।
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी


Class 8 Ch 5 Hindi MCQ Question 3.
एस०एम०एस० का अर्थ क्या होता है?
(a) चिट्ठियों द्वारा भेजा गया संदेश
(b) तार द्वारा भेजा गया संदेश
(c) मोबाइल फ़ोन द्वारा भेजा गया लिखित संदेश
(d) मोबाइल फ़ोन से की गई बातचीत

Answer

Answer: (c) मोबाइल फ़ोन द्वारा भेजा गया लिखित संदेश


Class 8 Hindi Chapter 5 MCQ Questions Question 4.
पत्रों की विशेषता होती है?
(a) ये लिखित होते हैं
(b) ये पूर्ण गोपनीय होते हैं
(c) ये लिखित और गोपनीय होते हैं
(d) ये चिर स्थायी होते हैं।

Answer

Answer: (c) ये लिखित और गोपनीय होते हैं


Chapter 5 Hindi Class 8 MCQ Question 5.
पत्र किन-किन क्षेत्रों पर अपना प्रभाव डालते हैं?
(a) राजनीति क्षेत्र
(b) कला के क्षेत्र
(c) साहित्य के क्षेत्र
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी


(2)

विश्व डाक संघ की ओर से 16 वर्ष से कम आयुवर्ग के बच्चों के लिए पत्र लेखन प्रतियोगिताएँ आयोजित करने का सिलसिला सन् 1972 से शुरू किया गया। यह सही है कि खास तौर पर बड़े शहरों और महानगरों में संचार साधनों के तेज़ विकास तथा अन्य कारणों से पत्रों की आवाजाही प्रभावित हुई है पर देहाती दुनिया आज भी चिट्ठियों से ही चल रही है। फैक्स, ई-मेल, टेलीफ़ोन तथा मोबाइल ने चिट्ठियों की तेज़ी को रोका है पर व्यापारिक डाक की संख्या लगातार बढ़ रही है।

Hindi Chapter 5 Class 8 MCQ Question 1.
विश्व डाक संघ की ओर से क्या व्यवस्था की गई
(a) पत्र भेजने की परंपरा
(b) पत्र लिखने की परंपरा
(c) पत्र लेखन प्रतियोगिताएँ
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (c) पत्र लेखन प्रतियोगिताएँ


Question 2.
पत्र लेखन प्रतियोगिता कब शुरू की गई?
(a) 1970 से
(b) 1972 से
(c) 1974 से
(d) 1976 से

Answer

Answer: (b) 1972 से


Question 3.
पत्रों की आवाजाही प्रभावित होने का कारण क्या है?
(a) संचार के साधनों का बढ़ जाना
(b) संचार के साधनों में कमी आना
(c) डाकियों की कमी
(d) लोगों की रुचि का कम होना

Answer

Answer: (a) संचार के साधनों का बढ़ जाना


Question 4.
ग्रामीण क्षेत्रों में पत्र परस्पर जुड़े हैं क्यों?
(a) डाकियों की कमी
(b) लोगों में संचार साधनों के ज्ञान में कमी
(c) लोगों का पत्रों से लगाव का होना
(d) संचार के साधनों का विकास न होना

Answer

Answer: (d) संचार के साधनों का विकास न होना


Question 5.
चिट्ठियों की तेजी को किसने रोका है?
(a) फैक्स
(b) ई-मेल
(c) टेलीफ़ोन एवं मोबाइल
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी


(3)

आज देश में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो अपने पुरखों की चिट्ठियों को सहेज और सँजोकर विरासत के रूप में रखे हुए हों या फिर बड़े-बड़े लेखक, पत्रकारों, उद्यमी, कवि, प्रशासक, संन्यासी या किसान, इनकी पत्र रचनाएँ अपने आप में अनुसंधान का विषय हैं। अगर आज जैसे संचार साधन होते तो पंडित नेहरू अपनी पुत्री इंदिरा गांधी को फोन करते, पर तब पिता के पत्र पुत्री के नाम नहीं लिखे जाते जो देश के करोड़ों लोगों को प्रेरणा देते हैं। पत्रों को तो आप सहेजकर रख लेते हैं पर एसएमएस संदेशों को आप जल्दी ही भूल जाते हैं। कितने संदेशों को आप सहेजकर रख सकते हैं ? तमाम महान हस्तियों की तो सबसे बड़ी यादगार या धरोहर उनके द्वारा लिखे गए पत्र ही हैं। भारत में इस श्रेणी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सबसे आगे की श्रेणी में रखा जा सकता है।

Question 1.
लोग अपने पुरखों की चिट्ठियों को किस रूप में संजोकर रखते हैं?
(a) विरासत के रूप में
(b) यादगार के रूप में
(c) दिखाने के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (a) विरासत के रूप में


Question 2.
पंडित नेहरू जी किसे पत्र लिखा करते थे?
(a) गांधी जी को
(b) मोती लाल नेहरू को
(c) इंदिरा जी को
(d) राजीव गांधी को

Answer

Answer: (c) इंदिरा जी को


Question 3.
अगर नेहरू जी के समय में आज जैसे संचार के साधन होते तो वे क्या करते?
(a) एस०एम०एस०
(b) फ़ोन करते
(c) पत्र लिखते
(d) ई-मेल करते

Answer

Answer: (b) फ़ोन करते


Question 4.
नेहरू जी के पत्र हमें क्या संदेश देते हैं?
(a) शिक्षा
(b) उमंग
(c) प्रेरणा
(d) राष्ट्रभक्ति

Answer

Answer: (c) प्रेरणा


Question 5.
पत्र और एस०एम०एस० में क्या अंतर है?
(a) एस०एम०एस० अधिक लंबे होते हैं
(b) पत्र के संदेशों को सँभालकर रखा जाता है
(c) एस०एम०एस० महँगे होते हैं
(d) पत्र के संदेश जल्दी मिलते हैं

Answer

Answer: (b) पत्र के संदेशों को सँभालकर रखा जाता है


(4)

पत्र व्यवहार की परंपरा भारत में बहुत पुरानी है। पर इसका असली विकास आजादी के बाद ही हुआ है। तमाम सरकारी विभागों की तुलना में सबसे ज्यादा गुडविल डाक विभाग की ही है। इसकी एक खास वजह यह भी है कि यह लोगों को जोड़ने का काम करता है। घर-घर तक इसकी पहुँच है। संचार के तमाम उन्नत साधनों के भी चिट्ठी-पत्री की हैसियत बरकरार है।

Question 1.
पत्र-व्यवहार का प्रचलन कब से हुआ?
(a) प्राचीनकाल से
(b) मध्यकाल से
(c) मुगल काल से
(d) आज़ादी के बाद से

Answer

Answer: (d) आज़ादी के बाद से


Question 2.
सरकारी विभागों में सबसे ज़्यादा मान्यता संचार साधनों के किस विभाग को है?
(a) आयकर विभाग को
(b) वित्त विभाग को
(c) डाक विभाग को
(d) संचार विभाग को

Answer

Answer: (c) डाक विभाग को


Question 3.
डाक विभाग की गुडविल क्यों है?
(a) सरकारी विभागों में पहुँच होना
(b) आम लोगों को जोड़ने का कार्य करने के कारण
(c) घर-घर तक पत्र बाँटना
(d) हर जगह इसके कार्यालय का होना

Answer

Answer: (b) आम लोगों को जोड़ने का कार्य करने के कारण


Question 4.
मनीआर्डर क्या होता है?
(a) घर का आर्डर
(b) डाक का धन प्राप्त कला
(c) डाक व्यवस्था से एक स्थान से दूसरे स्थान पर डाकिए द्वारा धन उपलब्ध कराना
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) डाक व्यवस्था से एक स्थान से दूसरे स्थान पर डाकिए द्वारा धन उपलब्ध कराना


Question 5.
डाकिए को किए नाम से जाना जाता है?
(a) संदेशवाहक
(b) देवदूत
(c) देवव्रत
(d) अन्य

Answer

Answer: (b) देवदूत


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 5 चिट्ठियों की अनूठी दुनिया with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 8 Hindi चिट्ठियों की अनूठी दुनिया MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers Vasant Bhag 3

Get Chapter Wise MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers Vasant Bhag 3 PDF Free Download prepared here according to the latest CBSE syllabus and NCERT curriculum https://ncert.nic.in/. Students can practice CBSE Class 8 Hindi MCQs Multiple Choice Questions with Answers वसंत भाग 3 to score good marks in the examination.

You can also Download NCERT Solutions for Class 8 Hindi to help you to revise the complete Syllabus and score more marks in your examinations.

Class 8 Hindi MCQs Multiple Choice Questions with Answers Vasant Bhag 3

Practicing these CBSE NCERT Objective MCQ Questions of Class 8 Hindi with Answers Vasant Bhag 3 Pdf will guide students to do a quick revision for all the concepts present in each chapter and prepare for final exams.

MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant with Answers

  1. ध्वनि Class 8 MCQ Questions
  2. लाख की चूड़ियाँ Class 8 MCQ Questions
  3. बस की यात्रा Class 8 MCQ Questions
  4. दीवानों की हस्ती Class 8 MCQ Questions
  5. चिट्ठियों की अनूठी दुनिया Class 8 MCQ Questions
  6. भगवान के डाकिए Class 8 MCQ Questions
  7. क्या निराश हुआ जाए Class 8 MCQ Questions
  8. यह सबसे कठिन समय नहीं Class 8 MCQ Questions
  9. कबीर की साखियाँ Class 8 MCQ Questions
  10. कामचोर Class 8 MCQ Questions
  11. जब सिनेमा ने बोलना सीखा Class 8 MCQ Questions
  12. सुदामा चरित Class 8 MCQ Questions
  13. जहाँ पहिया हैं Class 8 MCQ Questions
  14. अकबरी लोटा Class 8 MCQ Questions
  15. सूरदास के पद Class 8 MCQ Questions
  16. पानी की कहानी Class 8 MCQ Questions
  17. बाज और साँप Class 8 MCQ Questions
  18. टोपी Class 8 MCQ Questions
  19. भारत की खोज Class 8 MCQ Questions

We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers Vasant Bhag 3 PDF Free Download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 8 Hindi MCQs Multiple Choice Questions with Answers वसंत भाग 3, drop a comment below and we will get back to you soon.

MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 4 दीवानों की हस्ती with Answers

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 4 दीवानों की हस्ती with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided दीवानों की हस्ती Class 8 Hindi MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well. https://mcqquestions.guru/mcq-questions-for-class-8-hindi-chapter-4/

Students can also read NCERT Solutions for Class 8 Hindi Chapter 4 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

दीवानों की हस्ती Class 8 MCQs Questions with Answers

Class 8 Hindi Chapter 4 MCQ Question 1.
‘दीवानों की हस्ती’ कविता के रचयिता कौन हैं?
(a) महादेवी वर्मा
(b) भगवतीचरण वर्मा
(c) सुभाष गताडे
(d) जया जादवानी

Answer

Answer: (b) भगवतीचरण वर्मा


Diwano Ki Hasti Class 8 MCQ Question 2.
इस कविता में किसकी हस्ती की बात कही गई है?
(a) कवि की
(b) दीवानों की
(c) आम लोगों की
(d) सभी की

Answer

Answer: (c) आम लोगों की


Diwano Ki Hasti MCQ Question 3.
मस्ती भरा जीवन जीने वाले लोगों के बीच क्या बन जाते हैं ?
(a) आदर्श
(b) शोक
(c) मेहमान
(d) उल्लास

Answer

Answer: (d) उल्लास


Class 8 Hindi Ch 4 MCQ Question 4.
वे संसार से कैसा भाव रखते हैं?
(a) मैत्रीभाव का
(b) समान भाव का
(c) ईर्ष्या भाव का
(d) भावुकता से भरा भाव

Answer

Answer: (b) समान भाव का


MCQ Questions For Class 8 Hindi Chapter 4 Question 5.
बलि-वीरों के मन में बलि होने की चाहत किसके लिए है?
(a) परिवार के लिए
(b) राज्य के लिए
(c) देश के लिए
(d) अपने-आप के लिए

Answer

Answer: (c) देश के लिए


Deewano Ki Hasti MCQ Question 6.
सुख-दुख में कौन-सा समास है?
(a) तत्पुरुष
(b) द्विगु
(c) वंद्व
(d) कर्मधारय

Answer

Answer: (c) वंद्व


Deewanon Ki Hasti MCQ Question 7.
यह दुनिया किनकी है?
(a) भिखमंगों की
(b) दीवानों की
(c) कवि की
(d) सभी की

Answer

Answer: (a) भिखमंगों की


Ch 4 Hindi Class 8 MCQ Question 8.
दीवानों को क्या पछतावा है?
(a) भिखमंगे बनने का
(b) स्वच्छंद प्यार लुटाने का
(c) लोगों को मस्त न बना पाने का
(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (c) लोगों को मस्त न बना पाने का


(1)

हम दीवानों की क्या हस्ती,
हैं आज यहाँ, कल वहाँ चले,
मस्ती का आलम साथ चला,
हम धूल उड़ाते जहाँ चले।
आए बनकर उल्लास अभी,
आँसू बनकर बह चले अभी,
सब कहते ही रह गए, अरे,
तुम कैसे आए, कहाँ चले?

Ncert Class 8 Hindi Chapter 4 MCQ Question 1.
कवि एवं कविता का नाम लिखिए।

Answer

Answer:
कवि का नाम-भगवतीचरण वर्मा।
कविता का नाम-दीवानों की हस्ती।


Hindi Class 8 Chapter 4 MCQ Question 2.
दीवाने शब्द किसके लिए प्रयोग किया गया है? वे एक जगह पर टिककर क्यों नहीं रहते?

Answer

Answer: दीवानों शब्द का प्रयोग देश के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के लिए किया गया है। वे स्वतंत्रता सेनानी देश को आजाद कराने के लिए एक जगह स्थिर नहीं रहते हैं। क्योंकि अंग्रेज़ी सरकार कभी भी पकड़कर एक से दूसरे जेल में भेजती रहती थी और वे स्वयं उनसे बचने के लिए एक जगह से दूसरे जगह भटकते रहते हैं।


Class 8 Chapter 4 Hindi MCQ Question 3.
दीवानों के बारे में लोग क्या-क्या कहते हैं?

Answer

Answer: दीवानों के बारे में लोग कहते हैं कि अरे, तुम अभी-अभी आए और अभी कहाँ चले।


Class 8 Hindi Chapter 4 Extra Questions Question 4.
दीवाने वहाँ से इतनी जल्दी क्यों जा रहे हैं?

Answer

Answer: दीवानों को देश की आज़ादी दिलाने हैं इसलिए उन्हें नई योजना बनाना है। यदि वे एक जगह रुकते हैं तो अंग्रेज़ी सरकार द्वारा बंदी बनाए जाने का डर है।


Deewano Ki Hasti Class 8 MCQ Question 5.
लोगों की खुशियाँ लंबे समय तक क्यों नहीं बनी रह पाती है?

Answer

Answer: ये देश भक्त अपनी योजना को अमल में लाने केलिए जल्दी-जल्दी स्थान का परिवर्तन किया करते हैं। वे एक जगह टिक नहीं पाते हैं।


(2)

किस ओर चले? यह मत पूछो,
चलना है, बस इसलिए चले,
जग से उसका कुछ लिए चले,
जग को अपना कुछ दिए चले,
दो बात कही, दो बात सुनी;
कुछ हँसे और फिर कुछ रोए।
छककर सुख-दुख के घुटों को
हम एक भाव से पिए चले।

Question 1.
कवि एवं कविता का नाम लिखिए।

Answer

Answer:
कवि का नाम-भगवतीचरण वर्मा
कविता का नाम-दीवानों की हस्ती


Question 2.
दीवाने ने क्या लिया और क्या दिया?

Answer

Answer: दीवानों ने अभावग्रस्त तथा खुशियों से वंचित लोगों के दुखों को लिया तथा उन्हें खुशियाँ प्रदान की।


Question 3.
जग के बारे में क्या रवैया है?

Answer

Answer: वे अगर देश से कुछ लेते हैं तो वे देश को अपना सर्वस्व न्योछावर भी कर देते हैं।


Question 4.
सुख-दुख के प्रति उनका क्या दृष्टिकोण है ?

Answer

Answer: सुख-दुख के प्रति दीवानों का दृष्टिकोण यह है कि उन्हें एक भाव से ही लेना चाहिए।


Question 5.
काव्यांश में निहित संदेश स्पष्ट कीजिए।

Answer

Answer: उपरोक्त पद्यांश यह संदेश देता है कि देश में गरीब तथा अभावग्रस्त जीने वाले लोग भी खुशियों के हकदार हैं। हमें उन्हें खुश करने का प्रयास करना चाहिए।


(3)

हम भिखमंगों की दुनिया में,
स्वच्छंद लुटाकर प्यार चले,
हम एक निसानी-सी उर पर,
ले असफलता का भार चले।
अब अपना और पराया क्या?
आबाद रहें रुकनेवाले!
हम स्वयं बँधे थे और स्वयं
हम अपने बंधन तोड़ तले।

Question 1.
कवि ने दुनिया को कैसा बताया है और क्यों?

Answer

Answer: कवि ने दुनिया को भिखमंगा बताया है क्योंकि यहाँ लोग सिर्फ लेना ही जानते हैं, देना नहीं।


Question 2.
दीवानों के सीने पर किस असफलता का भार है?

Answer

Answer: दीवानों के सीने पर अपने लक्ष्य स्वतंत्रता तथा लोगों को खुशहाल न बना पाने की असफलता का भार है।


Question 3.
कवि ने दुनिया को भीखमंगा क्यों कहा है ?

Answer

Answer: कवि ने दुनिया को भिखमंगा कहा है, क्योंकि इस संसार के पास देने के लिए कुछ नहीं। यह तो केवल लेना ही जानता है। यह राष्ट्रगान गाकर वीरों के हौंसले नहीं बढ़ा सकता लेकिन ये राष्ट्र के दीवाने सभी पर खुशियाँ लुटाते हुए आगे बढ़ते हैं। वे सभी से प्रेम करते हैं। उनके लिए अपने पराए सभी समान हैं।


Question 4.
दीवाने लोगों के लिए क्या कामना करते हैं?

Answer

Answer: दीवाने लोगों के लिए कामना करते हैं कि जहाँ भी रहें हँसी-खुशी भरा जीवन बिताएँ।


Question 5.
दीवाने अपने बंधन तोड़कर किस ओर बढ़ना चाहते हैं?

Answer

Answer: दीवाने अपने बंधन तोड़कर अन्यत्र लोगों को खुशियाँ बाँटते हुए स्वतंत्रता के लिए कुरबान होने की दिशा में बढ़ना चाहते हैं।


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 4 दीवानों की हस्ती with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 8 Hindi दीवानों की हस्ती MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.