MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 17 बाज और साँप with Answers

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 17 बाज और साँप with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided बाज और साँप Class 8 Hindi MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well. https://mcqquestions.guru/mcq-questions-for-class-8-hindi-chapter-17/

Students can also read NCERT Solutions for Class 8 Hindi Chapter 17 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

बाज और साँप Class 8 MCQs Questions with Answers

Class 8 Hindi Chapter 17 MCQ Question 1.
साँप कहाँ रहता था?
(a) समुद्र के किनारे
(b) नदी के किनारे
(c) शहर में
(d) गाँव में

Answer

Answer: (a) समुद्र के किनारे


Baaj Aur Saanp Class 8 MCQ Question 2.
एक दिन अचानक साँप की गुफा में क्या गिर पड़ा?
(a) मोर
(b) कबूतर
(c) बाज
(d) गिद्ध

Answer

Answer: (c) बाज


Baaj Aur Saanp Class 8 Extra Questions Question 3.
आकाश की ऊँचाइयों को नापने की बात कौन कर रहा है?
(a) मोर
(b) बाज
(c) साँप
(d) कबूतर

Answer

Answer: (b) बाज


(1)

एक दिन एकाएक आकाश में उड़ता हुआ खून से लथपथ एक बाज साँप की उस गुफा में आ गिरा। उसकी छाती पर कितने ही ज़ख्मों के निशान थे, पंख खून से सने थे और वह अधमरा-सा ज़ोर-शोर से हाँफ रहा था। ज़मीन पर गिरते ही उसने एक दर्द भरी चीख मारी और पंखों को फड़फड़ाता हुआ धरती पर लोटने लगा। डर से साँप अपने कोने में सिकुड़ गया। किंतु दूसरे ही क्षण उसने. भाँप लिया कि बाज जीवन की अंतिम साँसें गिन रहा है और उससे डरना बेकार है। यह सोचकर उसकी हिम्मत बँधी और वह रेंगता हुआ उस घायल पक्षी के पास जा पहुँचा। उसकी तरफ़ कुछ देर तक देखता रहा, फिर मन ही मन खुश होता हुआ बोला-“क्यों भाई, इतनी जल्दी मरने की तैयारी कर ली?”

Class 8 Hindi Chapter 17 Extra Questions Question 1.
गुफा में कौन आ गिरा?
(a) साँप
(b) बाज
(c) कबूतर
(d) कोयल

Answer

Answer: (b) बाज


Baaz Aur Saanp Class 8 MCQ Question 2.
साँप की क्या हालत हुई ?
(a) वह फड़फड़ाने लगा
(b) वह डरकर सिकुड़ गया
(c) उसने चीख मारी
(d) वह हाँफने लगा

Answer

Answer: (b) वह डरकर सिकुड़ गया


Ncert Class 8 Hindi Chapter 17 MCQ Question 3.
साँप कोने में क्यों सिकुड़ा?
(a) बाज से हारकर
(b) ठंड के कारण
(c) गुफा के टूटने के कारण
(d) वर्षा की बौछारों के कारण

Answer

Answer: (a) बाज से हारकर


Class 8 Hindi Ch 17 MCQ Question 4.
बाज क्या गिन रहा था?
(a) जीवन की अंतिम साँसें
(b) पेड़ों की संख्या
(c) साँपों की संख्या
(d) पंखों की संख्या

Answer

Answer: (a) जीवन की अंतिम साँसें


(2)

“आकाश की असीम शून्यता में क्या ऐसा आकर्षण छिपा है जिसके लिए बाज ने अपने प्राण गँवा दिए? वह खुद तो मर गया लेकिन मेरे दिल का चैन अपने साथ ले गया। न जाने आकाश में क्या खजाना रखा है? एक बार तो मैं भी वहाँ जाकर उसके रहस्य का पता लगाऊँगा चाहे कुछ देर के लिए ही हो। कम से कम उस आकाश का स्वाद तो चख लूँगा।”
यह कहकर साँप ने अपने शरीर को सिकोड़ा और आगे रेंगकर अपने को आकाश की शून्यता में छोड़ दिया। धूप में क्षण भर के लिए साँप का शरीर बिजली की लकीर-सा चमक गया।

MCQ Questions For Class 8 Hindi Chapter 17 Question 1.
उपरोक्त पंक्तियों में कौन, किससे कह रहा है?
(a) आकाश, बाज से
(b) साँप अपने आप से
(c) बाज, साँप से
(d) साँप, बाज से

Answer

Answer: (b) साँप अपने आप से


Ch 17 Hindi Class 8 MCQ Question 2.
बाज ने किसके लिए अपने प्राण का बलिदान दिया?
(a) लहरों के लिए
(b) हवा के लिए
(c) स्वच्छंदता के लिए
(d) आकाश की शून्यता के लिए

Answer

Answer: (d) आकाश की शून्यता के लिए


Baj Aur Saamp MCQ Class 8 Question 3.
बाज की मृत्यु से साँप क्यों बेचैन हो गया?
(a) मित्र के बिछड़ने के कारण
(b) उड़ने की आकांक्षा पैदा होने के कारण
(c) बाज द्वारा उड़ न पाने से
(d) बाज के नदी में गिर जाने से

Answer

Answer: (b) उड़ने की आकांक्षा पैदा होने के कारण


Question 4.
बाज की मृत्यु से साँप में कौन-से गुण पैदा हुए?
(a) आत्मविश्वास की भावना का विकास
(b) उड़ान भरने की साहस
(c) उड़ने का
(d) लड़ने का

Answer

Answer: (b) उड़ान भरने की साहस


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 17 बाज और साँप with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 8 Hindi बाज और साँप MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 16 पानी की कहानी with Answers

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 16 पानी की कहानी with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided पानी की कहानी Class 8 Hindi MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well. https://mcqquestions.guru/mcq-questions-for-class-8-hindi-chapter-16/

Students can also read NCERT Solutions for Class 8 Hindi Chapter 16 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

पानी की कहानी Class 8 MCQs Questions with Answers

Pani Ki Kahani Class 8 MCQ Question 1.
लेखक के हाथ पर बेर की झाड़ी से क्या गिरा?
(a) बेर
(b) पत्ता
(c) पानी की बूंद
(d) टहनी का एक टुकड़ा

Answer

Answer: (b) पत्ता


Class 8 Hindi Chapter 16 MCQ Question 2.
सितार के तारों सी झंकार कहाँ-से उत्पन्न हुई थी?
(a) सितार से
(b) पानी
(c) बूंद से
(d) बादल से

Answer

Answer: (c) बूंद से


Pani Ki Kahani MCQ Class 8 Question 3.
बूंद किसके समान थी?
(a) चाँदी जैसी
(b) मोतियों जैसी
(c) ओस जैसी
(d) पानी के

Answer

Answer: (b) मोतियों जैसी


Class 8 Hindi Chapter 16 Extra Questions Question 4.
यह गद्यांश किस पाठ से लिया गया है?
(a) मेरी कहानी
(b) पानी की कहानी
(c) बूंद की कहानी
(d) मैं एक बूंद

Answer

Answer: (b) पानी की कहानी


Ncert Class 8 Hindi Chapter 16 MCQ Question 5.
प्रकाश-पिंड कैसा दिखाई पड़ रहा था?
(a) अत्यंत चमकदार
(b) कम चमकीला
(c) बहुत धुंधला
(d) प्रकाश से हीन

Answer

Answer: (a) अत्यंत चमकदार


MCQ Questions For Class 8 Hindi Chapter 16 Question 6.
समुद्र का भाग कौन बन चुकी थी?
(a) नदियाँ
(b) मछलियाँ
(c) जल में रहने वाले पेड़ पौधे
(d) पानी की बूंद

Answer

Answer: (d) पानी की बूंद


Paani Ki Kahani Class 8 MCQ Question 7.
पृथ्वी के भीतर खोखले स्थान तक पहुँचने में बूंद को कितनी दूर चलना पड़ा?
(a) थोड़ी दूर
(b) कई मील दूर
(c) एक मील दूर
(d) दो मील दूर

Answer

Answer: (c) एक मील दूर


पानी की कहानी MCQ Class 8 Question 8.
पिंड किसकी ओर तेज़ी से बढ़ रहा था?
(a) सूर्य की ओर
(b) चंद्रमा की ओर
(c) आकाश की ओर
(d) चारों ओर

Answer

Answer: (a) सूर्य की ओर


(1)

मैं आगे बढ़ा ही था कि बेर की झाड़ी पर से मोती-सी एक बूंद मेरे हाथ पर आ पड़ी। मेरे आश्चर्य का ठिकाना न रहा जब मैंने देखा कि ओस की बूंद मेरी कलाई पर से सरककर हथेली पर आ गई। मेरी दृष्टि पड़ते ही वह ठहर गई। थोड़ी देर में मुझे सितार के तारों की-सी झंकार सुनाई देने लगी। मैंने सोचा कि कोई बजा रहा होगा। चारों ओर देखा। कोई नहीं। फिर अनुभव हुआ कि यह स्वर मेरी हथेली से निकल रहा है। ध्यान से देखने पर मालूम हुआ कि बूंद के दो कण हो गए हैं और वे दोनों हिल-हिलकर यह स्वर उत्पन्न कर रहे हैं मानो बोल रहे हों।

Pani Ki Kahani Class 8 Extra Questions Question 1.
लेखक और पाठ का नाम बताइए
(a) एक बूंद – रामचंद्र तिवारी
(b) पानी की बूंद – पी. साईनाथ
(c) पानी की कहानी – रामचंद्र तिवारी
(d) पानी और कहानी – पी. साईनाथ

Answer

Answer: (c) पानी की कहानी – रामचंद्र तिवारी


Question 2.
बूंद को किसके समान बताया गया है?
(a) बेर के
(b) मोती के
(c) ओस के
(d) पानी के

Answer

Answer: (b) मोती के


Question 3.
बूंद कहाँ ठहर गई ?
(a) कलाई पर
(b) हथेली पर
(c) बेरी की झाड़ पर
(d) पत्ते पर

Answer

Answer: (c) बेरी की झाड़ पर


Question 4.
बूंद के कितने कण हो गए?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) पाँच

Answer

Answer: (c) दो


(2)

“मैं लगभग तीन दिन तक यह साँसत भोगती रही। मैं पत्तों के नन्हें-नन्हें छेदों से होकर जैसे-तैसे जान बचाकर भागी। मैंने सोचा था कि पत्ते पर पहुँचते ही उड़ जाऊँगी। परंतु, बाहर निकलने पर ज्ञात हुआ कि रात होनेवाली थी और सूर्य जो हमें उड़ने की शक्ति देते हैं, जा चुके हैं, और वायुमंडल में इतने जल कण उड़ रहे हैं कि मेरे लिए वहाँ स्थान नहीं है तो मैं अपने भाग्य पर भरोसा कर पत्तों पर ही सिकुड़ी पड़ी रही। अभी जब तुम्हें देखा तो जान में जान आई और रक्षा पाने के लिए तुम्हारे हाथ पर कूद पड़ी।”

Question 1.
बूंद तीन दिन तक कहाँ साँसत भोगती रही।
(a) धरती में
(b) पेड़ की पत्तियों पर
(c) तने और पत्तियों के बीच
(d) वायुमंडल में फँसकर

Answer

Answer: (b) पेड़ की पत्तियों पर


Question 2.
वह लेखक के हाथ पर क्यों कूदी?
(a) क्योंकि सुबह तक सहारा पाना चाहती थी।
(b) उसे लेखक ने स्वयं अपने हाथ पर लिया
(c) पत्ते पर टिकने का सहारा न था
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (a) क्योंकि सुबह तक सहारा पाना चाहती थी।


Question 3.
बूंद ने रात कहाँ बिताई ?
(a) फूल की पाँखुड़ी पर
(b) पेड़ की पत्तियों पर
(c) पेड़ की शाखा पर
(d) बादलों की गोद में

Answer

Answer: (b) पेड़ की पत्तियों पर


Question 4.
‘साँसत’ शब्द का अर्थ है-
(a) साँस न ले पाना
(b) दुख
(c) दबाव
(d) भूख-प्यास

Answer

Answer: (b) दुख


(3)

समुद्र का भाग बनकर मैंने जो दृश्य देखा वह वर्णनातीत है। मैं अभी तक समझती थी कि समुद्र में केवल मेरे बंधु-बांधवों का ही राज्य है, परंतु अब ज्ञात हुआ कि समुद्र में चहल-पहल वास्तव में दूसरे ही जीवों की है और उसमें निरा नमक भरा है। पहले-पहल समुद्र का खारापन मुझे बिलकुल नहीं भाया, जी मचलाने लगा। पर धीरे-धीरे सब सहन हो चला। एक दिन मेरे जी में आया कि मैं समुद्र के ऊपर तो बहुत घूम चुकी हूँ, भीतर चलकर भी देखना चाहिए कि क्या है ? इस कार्य के लिए मैंने गहरे जाना प्रारंभ कर दिया।
मार्ग में मैंने विचित्र-विचित्र जीव देखे। मैंने अत्यंत धीरे-धीरे रेंगने वाले घोंघे, जालीदार मछलियाँ, कई-कई मन भारी कछुवे और हाथोंवाली मछलियाँ देखीं। एक मछली ऐसी देखी जो मनुष्य से कई गुना लंबी थी। उसके आठ हाथ थे। वह इन हाथों से अपने शिकार को जकड़ लेती थी।

Question 1.
लेखक ने समुद्र का कौन-सा भाग देखा?
(a) मछलियाँ
(b) खर-पतवार
(c) पानी की बूंद
(d) नदियाँ

Answer

Answer: (c) पानी की बूंद


Question 2.
निरा नमक कहाँ भरा हुआ है?
(a) तालाब में
(b) नदी में
(c) झील में
(d) समुद्र में

Answer

Answer: (d) समुद्र में


Question 3.
बूंद ने इनमें कौन-सा जीव नहीं देखा था?
(a) मगरमच्छ
(b) घड़ियाल
(c) कछुआ
(d) मछलियाँ

Answer

Answer: (a) मगरमच्छ


Question 4.
मछली शिकार को कैसे पकड़ती थी?
(a) पंखों में दबोचकर
(b) मुँह में दबाकर
(c) हाथों से
(d) अन्य मछलियों की मदद से

Answer

Answer: (c) हाथों से


(4)

मैं अपने दूसरे भाइयों के पीछे-पीछे चट्टान में घुस गई। कई वर्षों में कई मील मोटी चट्टान में घुसकर हम पृथ्वी के भीतर एक खोखले स्थान में निकले और एक स्थान पर इकट्ठा होकर हम लोगों ने सोचा कि क्या करना चाहिए। कुछ की सम्मति में वहीं पड़ा रहना ठीक था। परंतु हममें कुछ उत्साही युवा भी थे। वे एक स्वर में बोले-हम खोज करेंगे, पृथ्वी के हृदय में घूम-घूम कर देखेंगे कि भीतर क्या छिपा हुआ है।”
“अब हम शोर मचाते हुए आगे बढ़े तो एक ऐसे स्थान पर पहुँचे जहाँ ठोस वस्तु का नाम भी न था। बड़ी-बड़ी चट्टानें लाल-पीली पड़ी थीं और नाना प्रकार की धातुएँ इधर-उधर बहने को उतावली हो रही थीं।

Question 1.
पृथ्वी के भीतर खोखले स्थान तक पहुँचने में बूंद को कितने दूर चलना पड़ा?
(a) थोड़ी दूर
(b) कई मील दूर
(c) एक मील दूर
(d) दो मील दूर

Answer

Answer: (b) कई मील दूर


Question 2.
मैं अपने दूसरे भाइयों के पीछे-पीछे में ये भाई कौन हैं?
(a) जीव
(b) चट्टानें
(c) अन्य बूंदें
(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (c) अन्य बूंदें


Question 3.
बूंदें चट्टान में घुसकर कहाँ निकली हैं?
(a) पृथ्वी में
(b) चट्टान में
(c) पृथ्वी के खोखले स्थान में
(d) पानी में

Answer

Answer: (d) पानी में


Question 4.
उत्साही युवाओं से हमें क्या प्रेरणा मिलती है?
(a) अपनी मन मर्जी करने की
(b) अकेला चलने की
(c) निरंतर आगे बढ़ते रहने की
(d) झुंड में चलने की

Answer

Answer: (c) निरंतर आगे बढ़ते रहने की


(5)

हम लोग अब एक ऐसे स्थान पर पहुँचे जहाँ पृथ्वी का गर्भ रह-रहकर हिल रहा था। एक बड़े ज़ोर का धड़ाका हुआ। हम बड़ी तेज़ी से बाहर फेंक दिए गए। हम ऊँचे आकाश में उड़ चले। इस दुर्घटना से हम चौंक पड़े थे। पीछे देखने से ज्ञात हुआ की पृथ्वी फट गई है और उसमें धुआँ, रेत, पिघली धातुएँ तथा लपटें निकल रही हैं। यह दृश्य बड़ा ही शानदार था और इसे देखने की हमें बार-बार इच्छा होने लगी।

Question 1.
पृथ्वी का गर्भ क्यों हिल रहा था?
(a) भूचाल के कारण
(b) क्योंकि गरमी के कारण ज्वालामुखी फटनेवाला था
(c) पृथ्वी के नीचे पानी की मात्रा अधिक होने के कारण
(d) पृथ्वी में कंपन होने के कारण पानी की कहानी

Answer

Answer: (b) क्योंकि गरमी के कारण ज्वालामुखी फटनेवाला था


Question 2.
पृथ्वी के नीचे से क्या-क्या तत्व निकला?
(a) धुआँ, रेत, मिट्टी व लपटें
(b) धुआँ रेत, लौह धातुएँ व लपटें
(c) धुआँ, रेत, पिघली धातुएँ, व हीरे
(d) धुआँ, रेत, पानी व पिघली धातुएँ

Answer

Answer: (b) धुआँ रेत, लौह धातुएँ व लपटें


Question 3.
बूंद को वहाँ का दृश्य कैसा लगा?
(a) मार्मिक
(b) बेकार
(c) शानदार
(d) भयानक

Answer

Answer: (b) बेकार


Question 4.
‘हमलोग’ शब्द किसके लिए प्रयुक्त है?
(a) बूंद के लिए
(b) अनेक बूंदों के लिए
(c) बूंद व उसके भाई बाँधवों के लिए
(d) बूंद व उसके साथ की धूल-मिट्टी के लिए

Answer

Answer: (c) बूंद व उसके भाई बाँधवों के लिए


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 16 पानी की कहानी with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 8 Hindi पानी की कहानी MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 15 सूरदास के पद with Answers

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 15 सूरदास के पद with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided सूरदास के पद Class 8 Hindi MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well. https://mcqquestions.guru/mcq-questions-for-class-8-hindi-chapter-15/

Students can also read NCERT Solutions for Class 8 Hindi Chapter 15 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

सूरदास के पद Class 8 MCQs Questions with Answers

Class 8 Hindi Chapter 15 MCQ Question 1.
कृष्ण माता से क्या पूछ रहे हैं?
(a) वे कब ग्वाल बाल के साथ खेलने जाएँगे
(b) माँ उन्हें कब माखन-रोटी देगी
(c) उनकी चोटी कब बढ़ेगी।
(d) वे कब सखा के साथ खेलने जाएँगे

Answer

Answer: (c) उनकी चोटी कब बढ़ेगी।


Surdas Ke Pad Class 8 MCQ Question 2.
इस पद की रचना किसने की?
(a) सूरदास
(b) तुलसीदास
(c) कबीरदास
(d) रविदास

Answer

Answer: (c) कबीरदास


Sur Ke Pad Class 8 MCQ Question 3.
कृष्ण को क्या खाना अच्छा लगता है?
(a) दूध-मलाई
(b) माखन-रोटी
(c) दही-दूध
(d) कच्चा दूध

Answer

Answer: (b) माखन-रोटी


Ncert Class 8 Hindi Chapter 15 MCQ Question 4.
गोपी ने यशोदा को किसकी शिकायत की?
(a) बलराम
(b) बाल सखा
(c) कृष्ण
(d) पड़ोसी की

Answer

Answer: (c) कृष्ण


Class 8 Hindi Chapter 15 Extra Questions Question 5.
निम्नलिखित में से किसकी सहायता से कृष्ण छीके तक पहुँच सके थे?
(a) मेज
(b) कुरसी
(c) ओखल
(d) बेंच

Answer

Answer: (c) ओखल


MCQ Questions For Class 8 Hindi Chapter 15 Question 6.
कृष्ण किस समय गोपियों के घर से मक्खन चुराते थे?
(a) प्रातः
(b) दोपहर
(c) शाम
(d) रात

Answer

Answer: (b) दोपहर


Class 8 Hindi Ch 15 MCQ Question 7.
कृष्ण गोपियों के घर से कहाँ से मक्खन चुराते थे?
(a) बड़े-बड़े मटकों से
(b) छीकें की हाँडी से
(c) बंद डिब्बों में से हाँडियों से
(d) रसोई घर में रखी

Answer

Answer: (b) छीकें की हाँडी से


Surdas Ke Pad Class 8 Extra Questions Question 8.
‘नागिन सी’ में किस अलंकार का प्रयोग हुआ है?
(a) उपमा
(b) रूपक
(c) अनुप्रास
(d) यमक

Answer

Answer: (a) उपमा


(1)

मैया, कबहिं बढ़ेगी चोटी?
किती बार मोहिं दूध पियत भई, यह अजहूँ है छोटी।
तू जो कहति बल की बेनी ज्यौं, ह्वै है लाँबी-मोटी।
काढ़त-गुहत न्हवावत जैहै, नागिनी सी भुइँ लोटी।
काँचौ दूध पियावत पचि-पचि, देति न माखन-रोटी।
सूर चिरजीवौ दोउ भैया, हरि-हलधर की जोटी।

Ch 15 Hindi Class 8 MCQ Question 1.
कवि एवं कविता का नाम लिखिए।

Answer

Answer:
कवि का नाम-सूरदास।
कविता का नाम-सूरदास के पद।


Surdas Ke Pad MCQ Class 8 Question 2.
कृष्ण माता यशोदा से क्या पूछ रहे हैं ?

Answer

Answer: श्रीकृष्ण यशोदा से पूछते हैं कि मेरी चोटी कब बड़ी होगी। मैं काफी दिनों से दूध पी रहा हूँ, फिर वह छोटी की छोटी ही है।


Question 3.
माता यशोदा ने कृष्ण को क्या बताया था?

Answer

Answer: माँ यशोदा ने बालक कृष्ण को यह बताया था कि दूध पीने से तेरी चोटी बलराम की तरह लंबी और मोटी हो जाएगी। यह काढ़ते गूंथते समय नागिन के समान दिखाई देगी।


Question 4.
कृष्ण माँ से चोटी के बारे में क्या-क्या कहते हैं? और क्या आग्रह करना चाहते हैं ?

Answer

Answer: कृष्ण अपनी माता से उलहाना देते हुए कहते हैं कि तुम रोज मुझे दूध पिलाती रहती हो और कहती हो कि मेरी चोटी बलराम भैया की तरह बड़ी हो जाएगी लेकिन यह तो अभी छोटी ही है। तुम कहते हो कि यह लंबी और मोटी हो जाएगी और कंघी करने या गूंथने के समय ज़मीन पर नागिन को भाँति लोटेगी लेकिन यह तो बढ़ती ही नहीं। यह लंबी हो जाए इसलिए तुम रोज़-रोज़ दूध पिला देती हो लेकिन माखन रोटी खाने को नहीं देती।


Question 5.
माँ यशोदा द्वारा किसकी जोड़ी को दीर्घायु होने की कामना की गई है?

Answer

Answer: माँ यशोदा द्वारा कृष्ण-बलराम की जोड़ी को दीर्घायु होने की कामना की गई है।


(2)

तेरे लाल मेरौ माखन खायौ।
दुपहर दिवस जानि घर सूनो ढूंढि-ढंढोरी आपही आयौ।
खोलि किवारि, पैठि मंदिर मैं, दूध-दही सब सखनि खवायौ।
ऊखल चढ़ि, सीके कौ लीन्हौ, अनभावत भुइँ मैं ढरकायौ।
दिन प्रति हानि होति गोरस की, यह ढोटा कौनैं ढंग लायौ।
सूर स्याम कौं हटकि न राखै तैं ही पूत अनोखौ जायौ।

Question 1.
कौन किसके पास क्या शिकायत लेकर गई?

Answer

Answer: एक गोपी माता यशोदा के पास कृष्ण की शिकायत लेकर आई कि उनके पुत्र ने अपने सखा के साथ घर में आकर सारा दही-माखन चोरी करके खा गया।


Question 2.
कृष्ण ने एक गोपी के घर में प्रकट क्या किया?

Answer

Answer: कृष्ण एक गोपी के घर में प्रवेश कर घर की साँकल खोलकर, उखल पर चढ़कर छीके पर रखा माखन सखा के साथ मिलकर खा गया और ज़मीन पर भी कुछ बिखेर दिया।


Question 3.
गोपी किस पर क्या आरोप लगाती है?

Answer

Answer: गोपी माता यशोदा पर आरोप लगाती है कि वह अपने बेटे कृष्ण को गोरस के नुकसान को बंद करने के लिए नहीं कहती है। उसने ऐसा नटखट बालक नहीं देखा है।


Question 4.
गोपी ने यशोदा को उलाहना किस प्रकार दिया?

Answer

Answer: गोपी यशोदा को उलाहना देती है कि कृष्ण ने उसके छींके पर रखी हांडी में सारा मक्खन निकालकर स्वयं खा लिया, अपने साथियों को भी खिला दिया और कुछ ज़मीन पर भी बिखेर दिया। वह दोपहर के सुनसान वक्त आया था और मौका पाते ही किवाड़ खोलकर सारा-दूध पी गया। उसके कारण प्रतिदिन हमारे दूध दही का नुकसान हो रहा है। यह तो विचित्र बालक है।


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 15 सूरदास के पद with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 8 Hindi सूरदास के पद MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 14 अकबरी लोटा with Answers

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 14 अकबरी लोटा with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided अकबरी लोटा Class 8 Hindi MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well. https://mcqquestions.guru/mcq-questions-for-class-8-hindi-chapter-14/

Students can also read NCERT Solutions for Class 8 Hindi Chapter 14 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

अकबरी लोटा Class 8 MCQs Questions with Answers

Akbari Lota Class 8 MCQ Question 1.
लाला जी को अचानक कितने रुपयों की आवश्यकता हुई ?
(a) एक सौ रुपये की
(b) डेढ़ सौ रुपए की
(c) दो सौ रुपये की
(d) ढाई सौ रुपये की

Answer

Answer: (d) ढाई सौ रुपये की


Class 8 Hindi Chapter 14 MCQ Question 2.
लाला झाऊलाल ने रौब से पत्नी को क्या कहा?
(a) तुम्हें रुपये किसलिए चाहिए
(b) अभी रुपए नहीं हैं
(c) भाई से भी माँगने की ज़रूरत नहीं, मुझसे ले लेना
(d) कहीं से लाकर दे दूंगा

Answer

Answer: (c) भाई से भी माँगने की ज़रूरत नहीं, मुझसे ले लेना


Akbari Lota Extra Questions Question 3.
झाऊलाल ने पत्नी को रुपए देने में कितने दिन का समय लगा दिया?
(a) पाँच दिन
(b) सात दिन
(c) दो दिन
(d) चार दिन

Answer

Answer: (b) सात दिन


Akbari Lota Class 8 Extra Questions Question 4.
लोटा नीचे किससे गिरा?
(a) झाऊलाल से
(b) झाऊलाल की पत्नी से
(c) अंग्रेज़ से
(d) बिलवासी से

Answer

Answer: (a) झाऊलाल से


Ncert Class 8 Hindi Chapter 14 MCQ Question 5.
लाला झाऊलाल के हाथ से जब लोटा गिरा था तब वह कौन-सी मंजिल पर खड़े थे?
(a) दूसरी मंजिल
(b) तिनमंजिले पर
(c) चौथी मंजिल पर
(d) पाँचवीं मंजिल पर

Answer

Answer: (b) तिनमंजिले पर


Class 8 Hindi Chapter 14 Extra Questions Question 6.
पंडित बिलवासी जी क्यों आए थे?
(a) झाऊलाल से मिलने
(b) लाला झाऊलाल को ढाई सौ रुपये देने
(c) अंग्रेज़ का मित्र
(d) पुलिस

Answer

Answer: (b) लाला झाऊलाल को ढाई सौ रुपये देने


MCQ Questions For Class 8 Hindi Chapter 14 Question 7.
पं. बिलवासी ने लोटे की क्या विशेषता बताई ?
(a) पुश्तैनी
(b) ऐतिहासिक
(c) कीमती रत्न
(d) हीरे जवाहरात से जड़ा हुआ

Answer

Answer: (b) ऐतिहासिक


Akbari Lota MCQ Questions Question 8.
लोटे का नामकरण क्या हुआ?
(a) झाऊलाल लोटा
(b) मुगलकालीन लोटा
(c) अकबरी लोटा
(d) प्राचीनकालीन लोटा

Answer

Answer: (c) अकबरी लोटा


(1)

लाला झाऊलाल को खाने-पीने की कमी नहीं थी। काशी के ठठेरी बाज़ार में मकान था। नीचे की दुकानों से एक सौ रुपये मासिक के करीब किराया उतर आता था। अच्छा खाते थे, अच्छा पहनते थे, पर ढाई सौ रुपये तो एक साथ आँख सेंकने के लिए भी न मिलते थे। इसलिए जब उनकी पत्नी ने एक दिन एकाएक ढाई सौ रुपये की माँग पेश की, तब उनका जी एक बार ज़ोर से सनसनाया और फिर बैठ गया। उनकी यह दशा देखकर पत्नी ने कहा-“डरिए मत, आप देने में असमर्थ हों तो मैं अपने भाई से माँग लूँ?”

Class 8 Hindi Ch 14 MCQ Question 1.
गद्यांश के पाठ और लेखक का नाम लिखिए-
(a) बस की यात्रा – हरिशंकर परसाई
(b) कामचोर – इस्मत चुगताई
(c) जहाँ पहिया है – पी. साईनाथ
(d) अकबरी लोटा – अन्नपूर्णानंद वर्मा

Answer

Answer: (d) अकबरी लोटा – अन्नपूर्णानंद वर्मा


Class 8 Hindi Akbari Lota MCQ Question 2.
लाला झाऊलाल का मकान कहाँ था?
(a) लखनऊ में
(b) इलाहाबाद में
(c) काशी के ठठेरी बाज़ार में
(d) मथुरा में

Answer

Answer: (c) काशी के ठठेरी बाज़ार में


Akbari Lota Extra Question Answer In Hindi Question 3.
पत्नी ने झाऊलाल से कितने रुपये माँगे?
(a) दो सौ बीस रुपए
(b) ढाई सौ रुपए
(c) पाँच सौ रुपए
(d) हज़ार रुपए

Answer

Answer: (b) ढाई सौ रुपए


Question 4.
लाला झाऊलाल के मकान में नीचे थीं-
(a) दुकानें
(b) बाज़ार
(c) गलियाँ
(d) सड़कें

Answer

Answer: (a) दुकानें


Question 5.
‘सनसनाया’ शब्द का अर्थ है-
(a) सनसन की आवाज़
(b) गरमाना
(c) घबरा जाना
(d) ललचा गया

Answer

Answer: (c) घबरा जाना


(2)

लाला झाऊलाल मुश्किल से दो-एक बूंट पी पाए होंगे कि न जाने कैसे उनका हाथ हिल उठा और लोटा छूट गया। लोटे ने दाएँ देखा न बाएँ, वह नीचे गली की ओर चल पड़ा। अपने वेग में उल्का को लजाता हुआ वह आँखों से ओझल हो गया। किसी ज़माने में न्यूटन नाम के किसी खुराफाती ने पृथ्वी की आकर्षण शक्ति नाम की एक चीज़ ईजाद की थी। कहना न होगा कि यह सारी शक्ति इस समय लोटे के पक्ष में थी।

Question 1.
लाला झाऊलाल लोटे में क्या पी रहे थे?
(a) जूस
(b) पानी
(c) दूध
(d) चाय

Answer

Answer: (b) पानी


Question 2.
लोटा कहाँ से गिर रहा था?
(a) बिलवासी मिश्र के हाथ से
(b) झाऊलाल की पत्नी के हाथ से
(c) झाऊलाल के हाथ से
(d) झाऊलाल के घर से

Answer

Answer: (c) झाऊलाल के हाथ से


Question 3.
लोटे की रफ़्तार किसकी रफ्तार से भी तेज़ थी?
(a) हवा से
(b) सूर्य की रोशनी से
(c) उल्का की चाल से
(d) चंद्रमा की चाल से

Answer

Answer: (c) उल्का की चाल से


Question 4.
‘पृथ्वी के आकर्षण शक्ति’ को न्यूटन ने क्या नाम दिया?
(a) शक्तिमान
(b) गुरुत्वाकर्षण
(c) गुरुत्वाघर्षण
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (b) गुरुत्वाकर्षण


(3)

कुछ हुआ भी ऐसा ही। गली में ज़ोर का हल्ला उठा। लाला झाऊलाल जब तक दौड़कर नीचे उतरे तब तक एक भारी भीड़ उनके
आँगन में घुस आई।
लाला झाऊलाल ने देखा कि इस भीड़ में प्रधान पात्र एक अंग्रेज़ है जो नखशिख से भीगा हुआ है और जो अपने एक पैर को हाथ से सहलाता हुआ दूसरे पैर पर नाच रहा है। उसी के पास अपराधी लोटे को भी देखकर लाला झाऊलाल जी ने फौरन दो और दो जोड़कर स्थिति को समझ लिया।

Question 1.
गली में जोर का हल्ला क्यों हो रहा था?
(a) मारपीट होने से
(b) चोर पकड़ने जाने के कारण
(c) गली में लोटे गिरने के कारण
(d) अंग्रेज़ को देखने के लिए

Answer

Answer: (c) गली में लोटे गिरने के कारण


Question 2.
भीड़ का प्रधान पात्र कौन था?
(a) सरपंच
(b) अंग्रेज़
(c) लाला झाऊलाल
(d) पं० बिलवासी मिश्र

Answer

Answer: (b) अंग्रेज़


Question 3.
लोटा किसके पास था?
(a) पं बिलवासी मिश्र
(b) अंग्रेज के पास
(c) लाला झाऊलाल के पास
(d) लाला झाऊलाल की पत्नी के पास

Answer

Answer: (c) लाला झाऊलाल के पास


Question 4.
लोटे के लिए प्रयुक्त विशेषण कौन-सा है?
(a) अपराधी
(b) भींगा हुआ
(c) प्रधान
(d) उसी के पास

Answer

Answer: (a) अपराधी


Question 5.
लाला झाऊलाल ने किस स्थिति को समझ लिया?
(a) अंग्रेज़ के गुस्से का
(b) अंग्रेज़ के पैर में चोट लगने का
(c) लोटा अंग्रेज़ के सिर और पैर पर गिरने का
(d) अंग्रेज़ नाच रहा है।

Answer

Answer: (d) अंग्रेज़ नाच रहा है।


(4)

“जी, जनाब! सोलहवीं शताब्दी की बात है। बादशाह हुमायूँ शेरशाह से हारकर भागा था और सिंध के रेगिस्तान में मारा-मारा फिर रहा था। एक अवसर पर प्यास से उसकी जान निकल रही थी। उस समय एक ब्रह्मान ने इसी लोटे से पानी पिलाकर उसकी जान बचाई थी। हुमायूँ के बाद अकबर ने उस ब्राह्मण का पता लगाकर उससे इस लोटे को ले लिया और इसके बदले में उसे इसी प्रकार के दस सोने के लोटे प्रदान किए। यह लोटा सम्राट अकबर को बहुत प्यारा था। इसी से इसका नाम अकबरी लोटा पड़ा। वह बराबर इसी से वजू करता था। सन् 57 तक इसके शाही घराने में रहने का पता है। पर इसके बाद लापता हो गया। कलकत्ता के म्यूजियम में इसका प्लास्टर का मॉडल रखा हुआ है। पता नहीं यह लोटा इस आदमी मे पास कैसे आया? म्यूजियम वालों को पता चले तो फैंसी दाम देकर खरीद ले जाएँ।

Question 1.
इस लोटे ने किसको पानी पिलाया था?
(a) हुमायूँ को
(b) शाहजहाँ को
(c) अकबर को
(d) औरंगजेब को

Answer

Answer: (a) हुमायूँ को


Question 2.
इस लोटा का नाम पड़ा था?
(a) अकबरी लोटा
(b) बाबरी लोटा
(c) मुगल लोटा
(d) बादशाही लोटा

Answer

Answer: (a) अकबरी लोटा


Question 3.
हुमायूँ की जान कैसे बची?
(a) अच्छे भोजन खाने से
(b) इलाज कराने से
(c) ब्राह्मण द्वारा पानी पिलाने से
(d) ब्राह्मण का खाना खाने से

Answer

Answer: (c) ब्राह्मण द्वारा पानी पिलाने से


Question 4.
अकबर को वह लोटा किससे मिला?
(a) पं० बिलवासी मिश्र के पास
(b) अंग्रेज़ के पास
(c) हुमायूँ से
(d) ब्राह्मण के पास से

Answer

Answer: (b) अंग्रेज़ के पास


Question 5.
किस सम्राट के नाम से इस लोटे का नामकरण हुआ?
(a) हुमायूँ
(b) जहाँगीर
(c) अकबर
(d) शेरशाह

Answer

Answer: (c) अकबर


(5)

बिलवासी जी अफ़सोस के साथ अपने रुपये उठाने लगे, मानो अपनी आशाओं की लाश उठा रहे हों। साहब की ओर देखकर उन्होंने कहा-“लोटा आपका हुआ, ले जाइए, मेरे पास ढाई सौ से अधिक नहीं है।”
यह सुनना था कि साहब के चेहरे पर प्रसन्नता की कूँची गिर गई। उसने झपटकर लोटा लिया और बोला-“अब मैं हँसता हुआ अपने देश लौटूंगा। मेजर डगलस की डींग सुनते-सुनते कान पक गए थे।

Question 1.
अपने रुपये उठाते समय पं. बिलवासी मिश्र अफसोस क्यों कर रहे थे?
(a) रुपये अधिक होने के कारण
(b) रुपये कम होने के कारण
(c) लोटा न खरीद पाने के कारण
(d) झाऊलाल द्वारा माँगने के कारण

Answer

Answer: (a) रुपये अधिक होने के कारण


Question 2.
बिलवासी जी के पास कुल कितने रुपये थे?
(a) तीन सौ रुपये
(b) पाँच सौ रुपये
(c) चार सौ रुपये
(d) ढाई सौ रुपये

Answer

Answer: (d) ढाई सौ रुपये


Question 3.
बिलवासी की बातें सुनकर अंग्रेज़ के चेहरे पर कौन-सा भाव आ गया?
(a) खुशी का
(b) दुख का
(b) दया का
(d) सहानुभूति का

Answer

Answer: (a) खुशी का


Question 4.
लोहे के माध्यम से अंग्रेज़ किसे नीचा दिखाने का प्रयास कर रहा था?
(a) पं० बिलवासी मिश्र को
(b) झाऊलाल को
(c) भीड़ को
(d) मेजर डगलस को

Answer

Answer: (d) मेजर डगलस को


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 14 अकबरी लोटा with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 8 Hindi अकबरी लोटा MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 13 जहाँ पहिया हैं with Answers

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 13 जहाँ पहिया हैं with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided जहाँ पहिया हैं Class 8 Hindi MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well. https://mcqquestions.guru/mcq-questions-for-class-8-hindi-chapter-13/

Students can also read NCERT Solutions for Class 8 Hindi Chapter 13 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

जहाँ पहिया हैं Class 8 MCQs Questions with Answers

Class 8 Hindi Chapter 13 MCQ Question 1.
पुडुकोट्टई जिले में साइकिल चलाने का कैसा आंदोलन चला?
(a) राष्ट्रीय आंदोलन
(b) सामाजिक आंदोलन
(c) धार्मिक आंदोलन
(d) प्रादेशिक आंदोलन

Answer

Answer: (b) सामाजिक आंदोलन


Jaha Pahiya Hai Class 8 MCQ Question 2.
पुडुकोट्टई जिला किस प्रदेश में है?
(a) केरल
(b) आंध्रप्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक

Answer

Answer: (c) तमिलनाडु


Jahan Pahiya Hai MCQ Class 8 Question 3.
ग्रामीण महिलाओं ने साइकिल रूप में चुना है?
(a) स्वाधीनता
(b) आजादी
(c) गतिशीलता
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी


MCQ Questions For Class 8 Hindi Chapter 13 Question 4.
पुडुकोट्टई की गणना भारत के सर्वाधिक जिलों में की जाती है?
(a) शिक्षित
(b) अशिक्षित
(c) खनिज से भरपूर
(d) पिछड़े

Answer

Answer: (c) खनिज से भरपूर


Class 8 Hindi Chapter 13 Extra Questions Question 5.
साइकिल प्रशंसक हैं-
(a) महिला खेतिहर
(b) पत्थर खदानों में मजदूरी करने वाली औरतें
(c) गाँवों के घरों में सफाई करने वाली महिलाएँ
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (b) पत्थर खदानों में मजदूरी करने वाली औरतें


Jahan Pahiya Hai Extra Question Answers Class 8 Question 6.
साइकिल चलाने वाली महिलाओं ने साइकिल चलाने को क्या बताया?
(a) व्यक्तिगत आज़ादी
(b) अच्छा अनुभव
(c) नवसाक्षर होना
(d) सभी के बीच सीधा संबंध

Answer

Answer: (a) व्यक्तिगत आज़ादी


Class 8 Hindi Ch 13 MCQ Question 7.
साइकिल महिला दिवस कब मनाया गया?
(a) सन् 1992
(b) सन् 1990
(c) सन् 1929

Answer

Answer: (a) सन् 1992


Ncert Class 8 Hindi Chapter 13 MCQ Question 8.
साइकिल प्रशिक्षण से महिलाओं में क्या बदलाव आया?
(a) आत्मनिर्भरता बढ़ गई
(b) आत्मसम्मान की भावना का विकास
(c) वे स्वयं को स्वच्छंद समझने लगीं
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (b) आत्मसम्मान की भावना का विकास


(1)

पुडुकोट्टई (तमिलनाडु): साइकिल चलाना एक सामाजिक आंदोलन है? कुछ अजीब-सी बात है-है न! लेकिन चौंकने की बात नहीं है। पुडुकोट्टई जिले की हज़ारों नवसाक्षर ग्रामीण महिलाओं के लिए यह अब आम बात है। अपने पिछड़ेपन पर लात मारने, अपना विरोध व्यक्त करने और उन जंजीरों को तोड़ने का जिनमें वे जकड़े हुए हैं, कोई-न-कोई तरीका लोग निकाल ही लेते हैं। कभी-कभी ये तरीके अजीबो-गरीब होते हैं।
भारत के सर्वाधिक गरीब जिलों में से एक है पुडुकोट्टई। पिछले दिनों यहाँ की ग्रामीण महिलाओं ने अपनी स्वाधीनता, आजादी और गतिशीलता को अभिव्यक्त करने के लिए प्रतीक के रूप में साइकिल को चुना है?

Jaha Pahiya Hai MCQ Class 8 Question 1.
उपर्युक्त गद्यांश के पाठ और लेखक का नाम बताइए?
(a) साकिल का पहिया – पी. साईनाथ
(b) साइकिल के पहिए का विकास – पी. साईनाथ
(c) पहिए की शुरुआत – पी. साईनाथ
(d) जहाँ पहिया है – पी. साईनाथ

Answer

Answer: (d) जहाँ पहिया है – पी. साईनाथ


Hindi Chapter 13 Class 8 MCQ Question 2.
पुडुकोट्टई जिला किस प्रांत में पड़ता है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्रप्रदेश
(d) कर्नाटक

Answer

Answer: (b) तमिलनाडु


Question 3.
साइकिल चलाना सीखते ही कैसे कार्यक्रमों का आयोजन हुआ?
(a) अधिक से अधिक साइकिल जलाने की होड़
(b) प्रदर्शन एवं प्रतियोगिता
(c) पुरुषों के साथ बराबरी का होड़
(d) स्वावलंबन की तरफ़ बढ़ना

Answer

Answer: (b) प्रदर्शन एवं प्रतियोगिता


Question 4.
सर्वाधिक गरीब जिलों में से कौन-सा जिला है?
(a) कोडाल कोट्टी
(b) पुडुकोट्टई
(c) तमिलनाडु
(d) पोट्टाईकोट्टी

Answer

Answer: (c) तमिलनाडु


Question 5.
ग्रामीण महिलाओं ने साइकिल को किस रूप में चुना है?
(a) स्वाधीनता
(b) आजादी
(c) गतिशीलता
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी


(2)

इस जिले में साइकिल की धूम मची हुई है। इसकी प्रशंसकों में हैं महिला खेतिहर मज़दूर, पत्थर खदानों में मजदूरी करनेवाली औरतें और गाँवों में काम करनेवाली नसें । बालवाड़ी और आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, बेशकीमती पत्थरों को तराशने में लगी औरतें और स्कूल की अध्यापिकाएँ भी साइकिल का जमकर इस्तेमाल कर रही हैं। ग्राम सेविकाएँ और दोपहर का भोजन पहुँचानेवाली औरतें भी पीछे नहीं हैं। सबसे बड़ी संख्या उन लोगों की है जो अभी नवसाक्षर हुई हैं। जिस किसी नवसाक्षर अथवा नई-नई साइकिल चलानेवाली महिला से मैंने बातचीत की, उसने साइकिल चलाने और अपनी व्यक्तिगत आज़ादी के बीच एक सीधा संबंध बताया।

Question 1.
इस जिले में किस चीज़ की धूम मची है?
(a) औरतों की
(b) साइकिल प्रशिक्षण की
(c) साइकिल की
(d) ग्रामीणों की

Answer

Answer: (c) साइकिल की


Question 2.
साइकिल की प्रशंसक हैं-
(a) मजदूर
(b) किसान
(c) पत्थर खदानों में मजदूरी करने वाली औरतें
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (c) पत्थर खदानों में मजदूरी करने वाली औरतें


Question 3.
साइकिल का प्रयोग सबसे ज़्यादा कौन करती हैं?
(a) अनपढ़ महिला
(b) नवसाक्षर महिला
(c) खदानों में मजदूरी करने वाली महिलाएँ
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (b) नवसाक्षर महिला


Question 4.
साइकिल चलाना किस बात का प्रतीक बन गया?
(a) गुलामी का
(b) मान-मर्यादा का प्रतीक
(c) स्त्रियों की स्वाधीनता का प्रतीक
(d) सामाजिक प्रतिष्ठा का प्रतीक

Answer

Answer: (c) स्त्रियों की स्वाधीनता का प्रतीक


(3)

1992 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बाद अब यह जिला कभी भी पहले जैसा नहीं हो सकता। हैंडल पर झंडियाँ लगाए, घंटियाँ बजाते हुए साइकिल पर सवार 1500 महिलाओं ने पुडुकोट्टई में तूफ़ान ला दिया। महिलाओं की साइकिल चलाने की इस तैयारी ने यहाँ रहनेवालों को हक्का-बक्का कर दिया।
इस सारे मामले पर पुरुषों की क्या राय थी? इसके पक्ष में ‘आर. साइकिल्स’ के मालिक को तो रहना ही था। इस अकेले डीलर के यहाँ लेडीज़ साइकिल की बिक्री में साल भर के अंदर काफ़ी वृद्धि हुई।

Question 1.
‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ पहली बार कब मनाया गया?
(a) सन् 1992
(b) सन् 1990
(c) सन् 1919
(d) सन् 1939

Answer

Answer: (a) सन् 1992


Question 2.
इस प्रतियोगिता से महिलाओं के जीवन में क्या परिवर्तन आया?
(a) शहर भर में घूमना शुरू कर दिया
(b) पुरुषों को पछाड़कर आगे निकल गई
(c) बंद किए गए सीमा की जंजीरे तोड़ डाली
(d) अब वे मनमानी करने लगी

Answer

Answer: (c) बंद किए गए सीमा की जंजीरे तोड़ डाली


Question 3.
महिलाओं द्वारा साइकिल चलाने का प्रदर्शन कैसा था?
(a) तेज़ गति से चलाने लगी
(b) धीरे-धीरे साइकिल चला रही थी
(c) साइकिल के हैंडल पर झाँड़ियाँ व घंटियाँ बजा बजाकर

Answer

Answer: (c) साइकिल के हैंडल पर झाँड़ियाँ व घंटियाँ बजा बजाकर


Question 4.
लोग हक्के-बक्के क्यों थे?
(a) महिलाओं की साइकिल चलाने में निपुणता देखकर
(b) बेशुमार साइकिल बिकने पर
(c) महिलाओं की जागरूकता को देखकर
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) महिलाओं की जागरूकता को देखकर


Question 5.
‘इस सारे मामले’ पर यहाँ किस मामले की बात की गई ?
(a) साइकिल बेचने की
(b) साइकिल चलाना सीखने के
(c) महिलाओं के काम पर जाने के
(d) महिलाओं द्वारा पुरुषों की बराबरी करने के

Answer

Answer: (b) साइकिल चलाना सीखने के


(4)

अन्य पहलुओं से ज्यादा आर्थिक पहलू पर ही बल देना गलत होगा। साइकिल प्रशिक्षण से महिलाओं के अंदर आत्मसम्मान की भावना पैदा हुई है, यह बहुत महत्त्वपूर्ण है। फातिमा का कहना है-“बेशक, यह मामला केवल आर्थिक नहीं है।” फातिमा ने यह बात इस तरह कही जिससे मुझे लगा कि मैं कितनी मूर्खतापूर्ण ढंग से सोच रहा था। उसने आगे कहा-“साइकिल चलाने से मेरी कौन सी कमाई होती है। मैं तो पैसे ही गँवाती हूँ। मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं कि मैं साइकिल खरीद सकूँ। लेकिन हर शाम मैं किराए पर साइकिल लेती हूँ ताकि मैं आज़ादी और खुशहाली का अनुभव कर सकूँ।” पुडुकोट्टई पहुँचने से पहले मैंने इस विनम्र सवारी के बारे में कभी इस तरह सोचा ही नहीं था। मैं कभी साइकिल को आजादी का प्रतीक नहीं समझता था।

Question 1.
साइकिल चलाना महिलाओं को क्या अनुभव कराता है?
(a) आज़ादी का
(b) खुशहाली का
(c) आत्मसम्मान का
(d) इन सभी का

Answer

Answer: (c) आत्मसम्मान का


Question 2.
फतिमा साइकिल चलाकर
(a) कमाई करती है
(b) पैसे बर्बाद करती है
(c) समय बर्बाद करती है
(d) आज़ादी और खुशहाली का अनुभव करती है

Answer

Answer: (d) आज़ादी और खुशहाली का अनुभव करती है


Question 3.
लेखक को अपनी किस गलती का अहसास हुआ है?
(a) असत्य बोलने का
(b) मूर्खतापूर्ण सोच का
(c) आर्थिक पहलू का न ध्यान देने का
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (b) मूर्खतापूर्ण सोच का


Question 4.
फातिमा किराए पर साइकिल क्यों लेती है?
(a) समय बचाने के लिए
(b) पैसे बचाने के लिए
(c) आज़ादी और खुशहाली अनुभव करने के लिए
(d) पैसे कमाने के लिए।

Answer

Answer: (c) आज़ादी और खुशहाली अनुभव करने के लिए


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 13 जहाँ पहिया हैं with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 8 Hindi जहाँ पहिया हैं MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.