CBSE Sample Papers for Class 10 Hindi Course A Set 5 for Practice

Students can access the CBSE Sample Papers for Class 10 Hindi with Solutions and marking scheme Course A Set 5 will help students in understanding the difficulty level of the exam.

CBSE Sample Papers for Class 10 Hindi Course A Set 5 for Practice

निर्धारित समय : 3 घंटे
अधिकतम अंक : 80

सामान्य निर्देश:
(क) इस प्रश्न-पत्र के दो खंड हैं- ‘अ’ और ‘ब’।
(ख) खंड ‘अ’ में कुल 10 वस्तुपरक प्रश्न पूछे गए हैं। सभी प्रश्नों में उपप्रश्न दिए गए हैं। दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
(ग) खंड ‘ब’ में कुल 7 वर्णनात्मक प्रश्न पूछे गए हैं। प्रश्नों में आंतरिक विकल्प दिए गए हैं। दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

खंड ‘अ’- वस्तुपरक प्रश्न ( अंक 40)

अपठित गद्यांश (अंक 5)

प्रश्न 1.
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के लिए सही विकल्प चुनकर लिखिए। (1 x 5 = 5)
यह घटना सन 1899 की है। उन दिनों कोलकाता में प्लेग फैला हुआ था। शायद ही कोई ऐसा घर बचा था, जहाँ यह बीमारी न पहुँची हो। ऐसी विकट स्थिति में भी स्वामी विवेकानंद और उनके शिष्य रोगियों की सेवा-सुश्रूषा में जुटे हुए थे। वे अपने हाथों से नगर की गलियाँ और बाज़ार साफ़ करते थे और जिस घर में प्लेग का कोई मरीज होता था, उसे दवा आदि देकर उसका उपचार करते थे। उसी दौरान कुछ लोग स्वामी विवेकानंद के पास आए। उनका मुखिया बोला,

“स्वामी जी, इस धरती पर पाप बहुत बढ़ गया है, इसीलिए प्लेग की महामारी के रूप में भगवान लोगों को दंड दे रहे हैं, पर आप ऐसे लोगों को बचाने का यत्न कर रहे हैं। ऐसा करके आप भगवान के कार्यों में बाधा डाल रहे हैं।” मंडली के मुखिया की कील जैसी बातें सुनकर स्वामी जी गंभीरता से बोले, “सबसे पहले तो मैं आप सब विद्वानों का नमस्कार करता हूँ।” इसके बाद स्वामी जी बोले, “आप सब यह तो जानते ही होंगे कि मनुष्य इस जीवन में अपने कर्मों के कारण कष्ट और सुख पाता है।

ऐसा जो व्यक्ति कष्ट से पीड़ित है और तड़प रहा है, यदि दूसरा व्यक्ति उसके घावों पर मरहम लगा देता है तो वह स्वयं ही पुण्य का अधिकारी बन जाता है। आज यदि आपके अनुसार प्लेग से पीड़ित लोग पाप के भागी हैं और हमारे कार्यकर्ता इन लोगों की मदद कर रहे हैं, वे तो पुण्य के भागी बन रहे हैं। बताइए कि इस संदर्भ में आपको क्या कहना है?” उनकी बात सुनकर सभी लोग भौंचक्के रह गए और चुपचाप सिर झुकाकर वहाँ से चले गए।

(i) कोलकाता में कौन-सी महामारी फैली थी?
(क) चेचक
(ख) प्लेग
(ग) हैजा
(घ) स्वाइन फ्लू
उत्तर
(ख) प्लेग

(ii) महामारी के विषय में कुछ लोगों की धारणा थी कि
(क) यह ईश्वर का कहर है
(ख) इस पर नियंत्रण असंभव है
(ग) दवाओं द्वारा इसकी रोकथाम संभव है
(घ) लोगों को उनके पाप का दंड मिल रहा है
उत्तर
(घ) लोगों को उनके पाप का दंड मिल रहा है

(iii) कुछ लोगों की दृष्टि में विवेकानंद जी द्वारा पीड़ितों की सेवा करना था
(क) लोक कल्याण में बाधा
(ख) लोक कल्याण में सहायता
(ग) ईश्वर के कार्य में बाधा
(घ) ईश्वर के कार्य में सहायता
उत्तर
(ग) ईश्वर के कार्य में बाधा

(iv) स्वामी विवेकानंद जी के अनुसार उनके तथा कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा कार्य था
(क) मानवोचित कर्म
(ख) पाप कर्म
(ग) समाज सेवा
(घ) पुण्य का कार्य
उत्तर
(घ) पुण्य का कार्य

(v) उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक हो सकता है
(क) दंड
(ख) महामारी
(ग) कर्मों का फल
(घ) पाप और पुण्य
उत्तर
(घ) पाप और पुण्य

अथवा

महाभारत में देश के प्रायः अधिकांश वीर कौरवों के पक्ष में थे। मगर फिर भी जीत पांडवों की हुई, क्योंकि उन्होंने लाक्षा-गृह की मुसीबत झेली थी, वनवास के जोखिम को पार किया था। साहस की ज़िंदगी सबसे बड़ी जिंदगी होती है। ऐसी जिंदगी की सबसे बड़ी पहचान यह है कि यह बिलकुल निडर, बिल्कुल बेखौफ़ होती है। साहसी मनुष्य की पहली पहचान यह है कि वह इस बात की चिंता नहीं करता कि तमाशा देखने वाले लोग उसके बारे में क्या सोच रहे हैं।

जनमत की उपेक्षा करके जीने वाला आदमी दुनिया की असली ताकत होता है और मनुष्यता को प्रकाश भी उसी आदमी से मिलता है। अड़ोस-पड़ोस को देखकर चलना साधारण जीव का काम है। क्रांति करने वाले लोग अपने उद्देश्य की तुलना न तो पड़ोसी के उद्देश्य से करते हैं और न अपनी चाल को ही पड़ोसी की चाल देखकर मद्धिम बनाते हैं, बल्कि निडर होकर अपने लक्ष्य को पूरा करते हैं।

(i) इस गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक होगा
(क) संकट और विकास
(ख) साहस की आवश्यकता
(ग) हिम्मत और जिंदगी
(घ) स्वाभिमानी जीवन
उत्तर
(ग) हिम्मत और जिंदगी

(ii) पांडवों की जीत के पीछे क्या कारण बताया गया है?
(क) सत्य की शक्ति
(ख) कृष्ण का साथ
(ग) भाग्य का साथ ।
(घ) संकटों का मुकाबला
उत्तर
(घ) संकटों का मुकाबला

(iii) ‘साहस की जिंदगी सबसे बड़ी जिंदगी होती है।’ यह किस प्रकार का वाक्य है?
(क) सरल वाक्य
(ख) संयुक्त वाक्य
(ग) मिश्र वाक्य
(घ) नकारात्मक वाक्य
उत्तर
(क) सरल वाक्य

(iv) साहसी मनुष्य की पहचान क्या है?
(क) वह आस-पड़ोस को देखकर चलता है
(ख) वह मनमानी करता है
(ग) वह जनमत की उपेक्षा करता है
(घ) वह लोगों की निंदा की परवाह नहीं करता
उत्तर
(घ) वह लोगों की निंदा की परवाह नहीं करता

(v) क्रांतिकारी लोग
(क) निडर होकर मनमानी करते हैं
(ख) निडर होकर अपने लक्ष्य को पूरा करते हैं
(ग) आस-पड़ोस की चिंता करते हैं
(घ) कुछ नहीं करते हैं
उत्तर
(ख) निडर होकर अपने लक्ष्य को पूरा करते हैं

अपठित पद्यांश (अंक 5)

प्रश्न 2.
निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के लिए सही विकल्प चुनकर लिखिए। (1 x 5 = 5)

भोर हुई पेड़ों की बीन बोलने लगी,
पात-पात हिले डाल-डाल डोलने लगी।
कहीं दूर किरणों के तार झनझना उठे,
सपनों के स्वर डूबे धरती के गान में।
लाखों ही लाख दीए तारों के खो गए,
पूरब के अधरों की हल्की मुस्कान में।
कुछ ऐसे पूरब के गाँव की हवा चली,
खपरैलों की दुनिया आँख खोलने लगी।
जमे हुए धुएँ-सी पहाड़ी है दूर की,
काजल की रेख-सी कतार है खजूर की।

सोने का कलश लिए उषा चली आ रही है,
माथे पर दमक रही आभा सिंदूर की।
धरती को परियों के सपनीले प्यार में,
नई चेतना नई उमंग बोलने लगी।
कुछ ऐसे मोर की बयार गुनगुना उठी,
अलसाए कुहरे की बाँह सिमटने लगी।
नरम-नरम किरणों की नई धूप में,
राहों के पेड़ों की छाँह लिपटने लगी।
लहराई माटी की धुली-धुली चेतना,
फसलों पर चुहचुहिया पाँख बोलने लगी।

(i) कवि ने किस समय का चित्रण किया है?
(क) प्रात:काल
(ख) संध्या
(ग) दोपहर
(घ) रात्रि
उत्तर
(क) प्रात:काल

(ii) दीए किसके हैं?
(क) जुगनुओं के
(ख) माटी के
(ग) तारों के
(घ) पीतल के
उत्तर
(ख) माटी के

(iii) दूर की पहाड़ी कैसी दिखाई दे रही है?
(क) अस्पष्ट
(ख) जमे हुए दही-सी
(ग) धुंधली
(घ) जमे हुए धुंए-सी
उत्तर
(घ) जमे हुए धुंए-सी

(iv) सोने का कलश क्या है?
(क) सूर्य
(ख) तारे
(ग) चंद्रमा
(घ) बादल
उत्तर
(क) सूर्य

(v) भोर की बयार के गुनगुनाने का परिणाम क्या हुआ?
(क) चुहचुहिया पाँख खोलने लगी
(ख) राहों के पेड़ों की चाह लिपटने लगी
(ग) अलसाए कुहरे की बाँह सिमटने लगी
(घ) माटी में चेतना आ गई
उत्तर
(ग) अलसाए कुहरे की बाँह सिमटने लगी

अथवा

हे प्रभु, निधि विनम्रता की तुम
वासी हो तुम दीन कुटी के
गंगा, यमुना, ब्रह्मपुत्र से
सिंचित इस सुंदर भारत में
खोज सकें हम तुमको |
इसमें हमें मदद दो
ग्रहणशीलता दो हमको, दो खुला हृदय
दो कृपया अपनी विनम्रता
शक्ति दो हमको दो तत्परता
ताकि देश की जनता से

हम हो पाएँ एकाकार
वर दो प्रभु
हम अलग न पड़ जाएँ उस ‘जन’ से
जिसकी सेवा करनी हमको
सहचर बनकर सेवक बनकर
त्याग, भक्ति और विनम्रता का
हमें बना दो पुतला प्रभुवर
जिससे हम अपने भारत को
ज़्यादा समझें, ज़्यादा चाहें।

(i) प्रभु क्या है?
(क) सर्वव्यापी
(ख) विनम्रता की निधि
(ग) सर्वसुलभ
(घ) करुणा-सागर
उत्तर
(ख) विनम्रता की निधि

(ii) कवि किसमें प्रभु की मदद चाहता है?
(क) नदियों के जल से सिंचित सुंदर भारत में उन्हें खोज सके
(ख) दीन-दुखियों की कुटी में उन्हें पा सके
(ग) कण-कण में छुपे प्रभु के दर्शन हेतु
(घ) करुणामय की दया हेतु
उत्तर
(ख) दीन-दुखियों की कुटी में उन्हें पा सके

(iii) वह प्रभु से क्या माँगता है?
(क) ग्रहणशीलता और खुला हृदय
(ख) उसकी विनम्रता
(ग) शक्ति और तत्परता
(घ) उपर्युक्त सभी
उत्तर
(घ) उपर्युक्त सभी

(iv) वह प्रभु से किसका पुतला बनने की कामना करता है?
(क) सहचर
(ख) सेवक
(ग) त्याग, भक्ति और विनम्रता
(घ) सामान्य का प्रतिरूप
उत्तर
(ग) त्याग, भक्ति और विनम्रता

(v) वह यह सब क्यों माँग रहा है?
(क) अपने लिए
(ख) देश को ज़्यादा समझने और चाहने के लिए
(ग) सबके लिए
(घ) भारत के लिए व्यावहारिक
उत्तर
(ख) देश को ज़्यादा समझने और चाहने के लिए

व्याकरण (अंक 16)

प्रश्न 3.
निम्नलिखित प्रश्नों को पढ़कर किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिएि। (1 x 4 = 4)

(i) जब बारिश हुई तब किसान झूमने लगा। वाक्य है
(क) सरल वाक्य
(ख) मिश्र वाक्य
(ग) संयुक्त वाक्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
(ख) मिश्र वाक्य

(ii) हम चाहते हैं कि हिंसा बंद हो जाए। रेखांकित उपवाक्य है
(क) संज्ञा उपवाक्य
(ख) सर्वनाम उपवाक्य
(ग) क्रिया उपवाक्य
(घ) विशेषण उपवाक्य
उत्तर
(क) संज्ञा उपवाक्य

(iii) सरल वाक्य है
(क) वह कामचोर था, इसलिए विफल हुआ।
(ख) वह आया, परंतु कुछ नहीं बोला।
(ग) हम लोग तैरने के लिए नदी पर गए थे।
(घ) ऐसा काम करो, जिसमें फायदा हो।
उत्तर
(ग) हम लोग तैरने के लिए नदी पर गए थे।

(iv) संयुक्त वाक्य है
(क) मुझे नहीं पता कि वे कब आएँगे।
(ख) परीक्षा कठिन है, इसलिए परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हुआ।
(ग) बच्चे शोर मचा रहा हैं।
(घ) जो जागत है, सो पावत है।
उत्तर
(क) मुझे नहीं पता कि वे कब आएँगे।

(v) ‘मैं लिख रहा हूँ जो ब्रह्म सत्य है।’ वाक्य में प्रधान उपवाक्य है
(क) ब्रह्य सत्य है
(ख) जो ब्रह्म सत्य है
(ग) मैं लिख रहा हूँ
(घ) लिख रहा हूँ
उत्तर
(क) ब्रह्य सत्य है

प्रश्न 4.
निम्नलिखित प्रश्नों को पढ़कर किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिएि। (1 x 4 =4)

(i) ‘मुझसे पत्र नहीं लिखा गया।’ वाक्य का कर्तृवाच्य है
(क) मैंने पत्र नहीं लिखा।
(ख) मैंने पत्र नहीं लिखा था।
(ग) मैं पत्र नहीं लिखता।
(घ) मैं पत्र नहीं लिख सकता।
उत्तर
(क) मैंने पत्र नहीं लिखा।

(ii) कर्मवाच्य है
(क) लड़के आँगन में सो रहे हैं।
(ख) अब चला जाए।
(ग) हम रोज़ नहाते हैं।
(घ) उससे दिन में फल खाए जाते हैं।
उत्तर
(घ) उससे दिन में फल खाए जाते हैं।

(iii) वाल्मीकि द्वारा रामायण लिखी गई। वाच्य है
(क) कर्तृवाच्य
(ख) कर्मवाच्य
(ग) भाववाच्य
(घ) कोई नहीं
उत्तर
(ख) कर्मवाच्य

(iv) भाववाच्य है
(क) पक्षी आकाश में उड़ते हैं।
(ख) बच्चा खूब रोया।
(ग) मुझसे बैठा नहीं जाता।
(घ) सिपाही द्वारा चोर पकड़ा गया।
उत्तर
(ग) मुझसे बैठा नहीं जाता।

(v) अशोक ने विश्व को शांति का संदेश दिया। वाच्य है
(क) कर्तृवाच्य
(ख) कर्मवाच्य
(ग) भाववाच्य
(घ) कोई नही
उत्तर
(घ) कोई नही

प्रश्न 5.
निम्नलिखित प्रश्नों को पढ़कर किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिएि। (1 x 4 = 4)
(i) माँ आपकी रक्षा करती है। रेखांकित का पद-परिचय है
(क) व्यक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ता कारक
(ख) जातिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ता कारक
(ग) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक
(घ) भाववाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ता कारक
उत्तर
(ख) जातिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ता कारक

(ii) मैं खुद पढ़ लूँगी। ‘खुद’ का पद-परिचय है–
(क) अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम, एकवचन, स्त्रीलिंग
(ख) रीतिवाचक क्रियाविशेषण, ‘पढ़ लूँगी’ क्रिया की विशेषता
(ग) निजवाचक सर्वनाम, एकवचन, स्त्रीलिंग
(घ) उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम, एकवचन, स्त्रीलिंग
उत्तर
(ग) निजवाचक सर्वनाम, एकवचन, स्त्रीलिंग

(iii) मनुष्य का चरित्र उसका उत्तम गुण होता है। वाक्य में ‘उत्तम’ का पद-परिचय है
(क) परिमाणवाचक विशेषण, एकवचन, पुल्लिग, ‘गुण’ विशेष्य
(ख) संख्यावाचक विशेषण, बहुवचन, स्त्रीलिंग, ‘गुण’ विशेष्य
(ग) गुणवाचक विशेषण, एकवचन, पुल्लिग, ‘गुण’ विशेष्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
(क) परिमाणवाचक विशेषण, एकवचन, पुल्लिग, ‘गुण’ विशेष्य

(iv) हम सभी भारतीयों का अभिवादन करते हैं। ‘भारतीयों’ का पद-परिचय होगा
(क) व्यक्तिवाचक संज्ञा, बहुवचन, पुल्लिंग, संबंध कारक
(ख) जातिवाचक संज्ञा, बहुवचन, पुल्लिंग, संबंध कारक
(ग) गुणावाचक विशेषण, बहुवचन, पुल्लिंग, ‘सभी’ विशेष्य
(घ) गुणावाचक विशेषण, एकवचन, स्त्रीलिंग, ‘हम’ विशेष्य
उत्तर
(ख) जातिवाचक संज्ञा, बहुवचन, पुल्लिंग, संबंध कारक

(v) वह लड़का घर जाता है । ‘वह’ का पद-परिचय है
(क) पुरुषवाचक सर्वनाम, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक
(ख) संकेतवाचक सर्वनाम, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक
(ग) संकेतवाचक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, लड़का विशेष्य
(घ) अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक
उत्तर
(घ) अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक

प्रश्न 6.
निम्नलिखित प्रश्नों को पढ़कर किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिएि। (1 x 4 = 4)

(i) ऐ मेरे वतन के लोगों ज़रा आँख में भर लो पानी। जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा यार करो कुर्बानी। इन पंक्तियों में कौन-सा रस है?
(क) वीर रस
(ख) रौद्र रस
(ग) अद्भुत रस
(घ) करुण रस
उत्तर
(क) वीर रस

(ii) “ऊधो, मोहिं ब्रज बिसरत नाहीं। हंससुता की सुंदर कगरी और द्रुमन की छाँहीं।।” इन पंक्तियों में किस रस का स्थायी भाव है?
(क) विस्मय
(ख) रति
(ग) शोक
(घ) क्रोध
उत्तर
(ख) रति

(iii) किलक अरे मैं नेह निहारूँ। इन दाँतों पर मोती वारूँ।। इन पंक्तियों में कौन-सा रस है?
(क) उत्साह
(ख) भक्ति
(ग) रति
(घ) वात्सल्य
उत्तर
(घ) वात्सल्य

(iv) उत्साह किस रस का स्थायी भाव है?
(क) वीभत्स
(ख) भयानक
(ग) रौद्र
(घ) वीर
उत्तर
(घ) वीर

(v) हास्य रस का उदाहरण है
(क) बसों मेरे नैनन में नंदलाल, मोर मुकुट मकराकृत कुंडल, अरुण तिलक दिए भाल।
(ख) सीस पर गंगा हँसे, भुजनि भुजंगा हँसे, हास ही को दंगा भयो नंगा के विवाह में।
(ग) दुख ही जीवन की कथा रही, क्या कहूँ आज जो नहीं कही।
(घ) लंका की सेना कपि के गर्जन रव से काँप गई, हनुमान के भीषण दर्शन से विनाश ही भाँप गई।
उत्तर
(ख) सीस पर गंगा हँसे, भुजनि भुजंगा हँसे, हास ही को दंगा भयो नंगा के विवाह में।

पाठ्यपुस्तक (अंक 14)

प्रश्न 7.
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए। (1 x 5 = 5)
ठाली बैठे, कल्पना करते रहने की पुरानी आदत है। नवाब साहब की असुविधा और संकोच के कारण का अनुमान करने लगे। संभव है, नवाब साहब ने बिलकुल अकेले यात्रा कर सकने के अनुमान में किफ़ायत के विचार से सेकंड क्लास का टिकट खरीद लिया हो और अब गवारा न हो कि शहर का कोई सफेदपोश उन्हें मँझले दर्जे में सफर करता देखे।… अकेले सफर का वक्त काटने के लिए ही खीरे खरीदे होंगे और अब किसी सफेदपोश के सामने खीरा कैसे खाएँ? हम कनखियों से नवाब साहब की ओर देख रहे थे। नवाब साहब कुछ देर गाड़ी की खिड़की से बाहर देखकर स्थिति पर गौर करते रहे।

(i) लेखक की पुरानी आदत क्या थी?
(क) गीत गाते रहना
(ख) दूसरों से बातें करना
(ग) कल्पना करते रहना
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
(ग) कल्पना करते रहना

(ii) लेखक किसकी असुविधा और संकोच के कारण का अनुमान करने लगे?
(क) अपनी पत्नी की
(ख) स्वयं की
(ग) नवाब साहब की
(घ) अपने मित्रों की
उत्तर
(ग) नवाब साहब की

(iii) लेखक ने क्या-क्या अनुमान लगाया?
(क) नवाब साहब एकांत में यात्रा करना चाहते होंगे
(ख) बचत करना चाहते होंगे
(ग) अकेलेपन को दूर करने के लिए खीरे खरीदे होंगे
(घ) उपर्युक्त सभी
उत्तर
(घ) उपर्युक्त सभी

(iv) नवाब साहब खीरे क्यों नहीं खा रहे थे?
(क) संकोचवश
(ख) उन्हें खीरे अच्छे नहीं लगते
(ग) ट्रेन में खाना मना है
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
(क) संकोचवश

(v) डिब्बे में चढ़ते समय लेखक का क्या अनुमान था?
(क) डिब्बे में भीड़ होगी
(ख) डिब्बा खाली होगा
(ग) डिब्बे में चढ़ना मुश्किल होगा
(घ) उपर्युक्त सभी
उत्तर
(ख) डिब्बा खाली होगा

प्रश्न 8.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए। (1 x 2 = 2)
(i) नेताजी का चश्मा कहानी में सुभाषचंद्र बोस जी की मूर्ति किससे बनी थी?
(क) लोहा
(ख) संगमरमर
(ग) कंक्रीट
(घ) मिट्टी
उत्तर
(ख) संगमरमर

(ii) भगत जी की बहू उन्हें छोड़कर क्यों नहीं जाना चाहती थी?
(क) सामाजिक मर्यादा के कारण
(ख) संपत्ति के लोभ में
(ग) पति से प्यार होने के कारण
(घ) ससुर की चिंता के कारण
उत्तर
(घ) ससुर की चिंता के कारण

प्रश्न 9.
निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए। (1 x 5 = 5)
मन की मन ही माँझ रही।
कहिए जाइ कौन पै ऊधौ, नाहीं परत कही।
अवधि अधार आस आवन की, तन मन बिथा सही।
अब इन जोग सँदेसनि सुनि-सुनि, बिरहिनि बिरह दही।
चाहति हुती गुहारि जितहिं तैं, उत तैं धार बही।
‘सूरदास’ अब धीर धरहिं क्यौं, मरजादा न लही।
उत्तर
(i) गोपियाँ अपनी मन की व्यथा को क्यों नहीं कह पा रही हैं?
(क) गोपियाँ श्रीकृष्ण के प्रेम-विरह में इतनी व्याकुल हैं कि अपने मन की बात भी करना नहीं चाहती हैं।
(ख) गोपिकाओं को अब तक ऐसा कोई नहीं मिला, जिससे वे अपने मन की व्यथा कह सकें।
(ग) श्रीकृष्ण के वियोग में गोपिकाएँ तन-मन से बहुत व्यथित हैं।
(घ) दिए गए विकल्पों के सभी उत्तर गलत हैं।
उत्तर
(घ) दिए गए विकल्पों के सभी उत्तर गलत हैं।

(ii) गोपियों का धैर्य क्यों टूटने लगा?
(क) उन्हें विश्वास था कि श्रीकृष्ण उनसे मिलने ज़रूर आएँगे, लेकिन श्रीकृष्ण नहीं आए।
(ख) श्रीकृष्ण ने उद्धव को योग-साधना सिखाने के लिए गोपियों के पास भेजा।
(ग) दोनों विकल्प सही हैं।
(घ) दोनों विकल्प गलत हैं।
उत्तर
(ग) दोनों विकल्प सही हैं।

(iii) गोपियों के पास उद्धव किसका संदेश लेकर आए थे?
(क) मथुरा के राजा कंस का
(ख) गोकुल के सरपंच का
(ग) श्रीकृष्ण जी का
(घ) दिए गए विकल्पों का सभी उत्तर गलत है।
उत्तर
(ग) श्रीकृष्ण जी का

(iv) किस मर्यादा के उल्लंघन की बात गोपियाँ उद्धव से कह रही हैं?
(क) कृष्ण के द्वारा प्रेम की मर्यादा का
(ख) उद्धव के उपदेश देने की मर्यादा के बारे में
(ग) गोपियों के प्रेम की मर्यादा के बारे में
(घ) दिए गए विकल्पों के सभी उत्तर सही हैं।
उत्तर
(क) कृष्ण के द्वारा प्रेम की मर्यादा का

(v) ‘बिरहिनि’ का अर्थ है
(क) वियोग में जीने वाली महिला
(ख) गायिका
(ग) एक तरह का गीत
(घ) उपर्युक्त सभी
उत्तर
(क) वियोग में जीने वाली महिला

प्रश्न 10.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए। (1 x 2 = 2)
(i) सहस्रबाहु की भुजाओं को किसने काट डाला था?
(क) लक्ष्मण ने
(ख) परशुराम ने
(ग) विष्णु ने
(घ) शिव ने
उत्तर
(ख) परशुराम ने

(ii) लड़की होना पर लड़की जैसा मत दिखना’ का क्या आशय है?
(क) आवश्यकता अनुरूप कठोर और कोमल
(ख) कठोर दिखना
(ग) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(घ) कोमल दिखना
उत्तर
(घ) कोमल दिखना

का खंड ‘ब’- वर्णनात्मक प्रश्न (अंक 40)

पाठ्यपुस्तक एवं पूरक पाठ्यपुस्तक (अंक 20)

प्रश्न 11.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए। (2 x 4 = 8)

(क) बालगोबिन भगत की मृत्यु उन्हीं के अनुरूप हुई?
(ख) लेखक को नवाब साहब का मौन रहना भी अखर रहा था और बातें करना भी कचोटने लगा। क्यों?
(ग) ‘फ़ादर को याद करना एक उदास शांत संगीत को सुनने जैसा है,’ ऐसा क्यों कहा गया है?
(घ) सेनानी न होते हुए भी चश्मे वाले को लोग कैप्टन क्यों कहते थे?

प्रश्न 12.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए। (2 x 3 = 6)
(क) ‘कन्यादान’ कविता में माँ ने बेटी को ऐसा क्यों कहा, ‘लड़की होना, पर लड़की जैसी दिखाई मत देना’?
(ख) ‘अट नहीं रही’ कविता में कवि की आँख फागुन की सुंदरता से क्यों नहीं हट रही है?
(ग) ‘गाधिसुनू’ किसे कहा गया है? वे मुनि की किस बात पर मन ही मन मुस्कुरा रहे थे?

प्रश्न 13.
निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लगभग 40-50 शब्दों में लिखिए। (3 x 2 = 6)
(क) और देखते ही देखते नई दिल्ली का कायापलट होने लगा?’ नई दिल्ली के कायापलट के लिए क्या-क्या प्रयत्न किए गए होंगे?
(ख) ‘साना-साना हाथ जोड़ि’…. पाठ में गंतोक को मेहनतकश बादशाहों का शहर क्यों कहा गया है?
(ग) गुरुजी की फटकार से रोता हुआ बालक भोलानाथ यकायक चुप कैसे हो गया?

लेखन (अंक 20)

प्रश्न 14.
निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर दिए गए संकेत-बिंदुओं के आधार पर लगभग 80-100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए। (5 x 1 =5)
(क) महानगरीय जीवनः वरदान या अभिशाप
संकेत-बिंदु-

  • शहरों की ओर बढ़ते कदम
  • दिवास्वप्न
  • वरदान रूप
  • महानगरीय जीवन-एक अभिशाप।

(ख) बदलती दुनिया में पीछे छूटते जीवन-मूल्य
संकेत-बिंदु-

  • संसार परिवर्तनशील
  • बदलाव का प्रभाव
  • खोते नैतिक मूल्य।

(ग) सत्संगति का प्रभाव
संकेत-बिंदु-

  • सत्संगति का अर्थ
  • सत्संगति से लाभ
  • विद्यार्थी में सत्संगति का महत्व।

प्रश्न 15.
आपका मित्र बोर्ड की परीक्षा में प्रथम घोषित किया गया है। इस अवसर पर उसे लगभग 80-100 शब्दों में बधाई पत्र लिखिए। (5 x 1 =5)
अथवा
चेक बुक खो जाने की सूचना देते हुए अपने बैंक के प्रबंधक को 80-100 शब्दों में पत्र लिखिए।(5 x 1 =5)

प्रश्न 16.
विद्यालय के वार्षिकोत्सव के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा निर्मित हस्तकला की वस्तुओं की प्रदर्शनी के प्रचार हेतु लगभग 25-50 शब्दों में एक विज्ञापन लिखिए। (5 x 1 =5)
अथवा
‘हरियाली’ पौधशाला के पौधों की बिक्री बढ़ाने हेतु 25-50 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए।

प्रश्न 17.
प्रधानाचार्य की और से विद्यालय की वार्षिक पत्रिका हेतु विद्यार्थियों को लेख आदि भेजने का संदेश 30-40 शब्दों में लिखिए। (5 x 1 =5)
अथवा
मित्र को विद्यालय की रजत जयंती हेतु शुभकामना संदेश 30-40 शब्दों में लिखिए।

CBSE Sample Papers for Class 10 Hindi Course A Set 4 for Practice

Students can access the CBSE Sample Papers for Class 10 Hindi with Solutions and marking scheme Course A Set 4 will help students in understanding the difficulty level of the exam.

CBSE Sample Papers for Class 10 Hindi Course A Set 4 for Practice

निर्धारित समय : 3 घंटे
अधिकतम अंक : 80

सामान्य निर्देश:
(क) इस प्रश्न-पत्र के दो खंड हैं- ‘अ’ और ‘ब’।
(ख) खंड ‘अ’ में कुल 10 वस्तुपरक प्रश्न पूछे गए हैं। सभी प्रश्नों में उपप्रश्न दिए गए हैं। दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
(ग) खंड ‘ब’ में कुल 7 वर्णनात्मक प्रश्न पूछे गए हैं। प्रश्नों में आंतरिक विकल्प दिए गए हैं। दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

खंड ‘अ’- वस्तुपरक प्रश्न ( अंक 40)

अपठित गद्यांश (अंक 5)

प्रश्न 1.
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के लिए सही विकल्प चुनकर लिखिए। (1 x 5 = 5)
संघर्ष के मार्ग में अकेले ही चलना पड़ता है। कोई बाहरी शक्ति आपकी सहायता नहीं करती है। परिश्रम, दृढ़ इच्छा शक्ति व लगन आदि मानवीय गुण व्यक्ति को संघर्ष करने और जीवन में सफलता प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त करते हैं। दो महत्वपूर्ण तथ्य स्मरणीय हैं- प्रत्येक समस्या अपने साथ संघर्ष लेकर आती है।

प्रत्येक संघर्ष के गर्भ में विजय निहित रहती है। एक अध्यापक ने अध्ययन छोड़ने वाले अपने छात्रों को यह संदेश दिया था- तुम्हें जीवन में सफल होने वे लिए समस्याओं से संघर्ष करने का अभ्यास करना होगा। हम कोई भी कार्य करें, सर्वोच्च शिखर पर पहुँचने का संकल्प लेकर चलें।

सफलता हमें कभी निराश नहीं करेगी। समस्त ग्रंथों और महापुरुषों के अनुभवों का निष्कर्ष यह है कि संघर्ष से डरना अथवा उससे विमुख होना अहितकर है, मानव धर्म के प्रतिकूल है और अपने विकास को अनावश्यक रूप से बाधित करना है। आप जागिए, उठिए दृढ़-संकल्प और उत्साह एवं साहस के साथ संघर्ष रूपी विजय रथ पर चढ़िए और अपने जीवन के विकास की बाधाओं रूपी शत्रुओं पर विजय प्राप्त कीजिए।

(i) मनुष्य को संघर्ष करने और जीवन में सफलता प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त करते हैं
(क) निर्भीकता, साहस, परिश्रम
(ख) परिश्रम, लगन, आत्मविश्वास
(ग) साहस, दृढ़ इच्छाशक्ति, परिश्रम
(घ) परिश्रम, दृढ़ इच्छाशक्ति व लगन
उत्तर
(घ) परिश्रम, दृढ़ इच्छाशक्ति व लगन

(ii) प्रत्येक समस्या अपने साथ लेकर आती है
(क) संघर्ष
(ख) कठिनाइयाँ
(ग) चुनौतियाँ
(घ) सुखद परिणाम
उत्तर
(क) संघर्ष

(iii) समस्त ग्रंथों और अनुभवों का निष्कर्ष है
(क) संघर्ष से डरना या विमुख होना अहितकर है।
(ख) मानव-धर्म के प्रतिकूल है।
(ग) अपने विकास को बाधित करना है।
(घ) उपर्युक्त सभी
उत्तर
(घ) उपर्युक्त सभी

(iv) ‘मानवीय’ शब्द में मूल शब्द और प्रत्यय है
(क) मानवी + य
(ख) मानव + ईय
(ग) मानव + नीय
(घ) मानव + इय
उत्तर
(ख) मानव + ईय

(v) संघर्ष रूपी विजय रथ पर चढ़ने के लिए आवश्यक है
(क) दृढ़ संकल्प, निडरता और धैर्य
(ख) दृढ़ संकल्प, उत्साह एवं साहस
(ग) दृढ़ संकल्प, आत्मविश्वास और साहस
(घ) दृढ़ संकल्प, उत्तम चरित्र एवं साहस
उत्तर
(ख) दृढ़ संकल्प, उत्साह एवं साहस

अथवा

मानव-जाति को अन्य जीवधारियों से अलग करके महत्व प्रदान करने वाला जो एकमात्र गुरु है, वह है उसकी विचार-शक्ति। मनुष्य के पास बुद्धि है, विवेक है, तर्कशक्ति है अर्थात उसके पास विचारों की अमूल्य पूँजी है। अपने सविचारों की नींव पर ही आज मानव ने अपनी श्रेष्ठता की स्थापना की है और मानव-सभ्यता का विशाल महल खड़ा किया है।

यही कारण है कि विचारशील मनुष्य के पास जब सविचारों का अभाव रहता है तो उसका वह शून्य मानस कुविचारों से ग्रस्त होकर एक प्रकार से शैतान के वशीभूत हो जाता है। मानवीय बुद्धि जब सद्भावों से प्रेरित होकर कल्याणकारी योजनाओं में प्रवृत्त रहती है तो उसकी सदाशयता का कोई अंत नहीं होता, किंतु जब वहाँ कुविचार अपना घर बना लेते हैं तो उसकी पाशविक प्रवृत्तियाँ उस पर हावी हो उठती हैं।

हिंसा और पापाचार का दानवी साम्राज्य इस बात का द्योतक है कि मानव की विचार-शक्ति, जो उसे पशु बनने से रोकती है, उसका साथ देती है।

(i) मानव-जाति को महत्व देने में किसका योगदान है?
(क) शारीरिक शक्ति का
(ख) परिश्रम और उत्साह का
(ग) विवेक और विचारों का
(घ) मानव-सभ्यता का
उत्तर
(ग) विवेक और विचारों का

(ii) विचारों की पूँजी में शामिल नहीं है-
(क) उत्साह
(ख) विवेक
(ग) तर्क
(घ) बुद्धि
उत्तर
(क) उत्साह

(iii) मानव में पाशविक प्रवृत्तियाँ क्यों जागृत होती हैं?
(क) हिंसा-बुद्धि के कारण
(ख) असत्य बोलने के कारण
(ग) कुविचारों के कारण
(घ) स्वार्थ के कारण
उत्तर
(क) हिंसा-बुद्धि के कारण

(iv) ‘मनुष्य के पास बुद्धि है, विवेक है, तर्कशक्ति है।’ रचना की दृष्टि से उपर्युक्त वाक्य है
(क) सरल
(ख) संयुक्त
(ग) मिश्र
(घ) आज्ञावाचक
उत्तर
(क) सरल

(v) गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक हो सकता है
(क) मनुष्य का गुरु
(ख) विवेक-शक्ति
(ग) दानवी शक्ति
(घ) पाशविक प्रवृत्ति
उत्तर
(ख) विवेक-शक्ति

अपठित पद्यांश (अंक 5)

प्रश्न  2.
निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के लिए सही विकल्प चुनकर लिखिए। (1 x 5 = 5)

दो टूक कलेजे के करता पछताता,
पथ पर आता।
पेट पीठ दोनों मिलकर हैं एक,
चल रहा लकुटिया टेक,
मुट्ठी भर दाने को, भूख मिटाने को
मुँह फटी पुरानी झोली का फैलाता
दो टूक कलेजे के करता पछताता पथ पर आता।

साथ दो बच्चे भी हैं सदा हाथ फैलाए,
बाएँ से वे मलते हुए पेट को चलते,
और दाहिना दया-दृष्टि पाने की ओर बढ़ाए।
भूख से सूख ओठ जब जाते
दाता-भाग्य विधाता से क्या पाते?
घुट आँसूओं के पीकर रह जाते।
चाट रहे जूठी पत्तल कभी सड़क पर खड़े हुए,
और झपट लेने को उनसे कुत्ते भी हैं अड़े हुए!

(i) कविता में किस पर व्यंग्य किया गया है
(क) आर्थिक न्याय पर
(ख) राजनीतिक सत्य पर
(ग) सामाजिक विषमता पर
(घ) मध्यवर्गीय जीवन पर
उत्तर
(ग) सामाजिक विषमता पर

(ii) भिखारी की इच्छा है
(क) सोना पाने की
(ख) पैसा पाने की
(ग) अनाज पाने के लिए
(घ) कपड़ा पाने की
उत्तर
(ग) अनाज पाने के लिए

(iii) बच्चे भिखारी के साथ क्यों हैं?
(क) घूमने के लिए
(ख) भीख माँगने के लिए
(ग) रास्ता ढूँढ़ने के लिए
(घ) पिता के साथ के लिए
उत्तर
(ख) भीख माँगने के लिए

(iv) भिखारी के बच्चों से कुत्ते क्यों होड़ करते हैं?
(क) जूठी पत्तल छीनने के लिए
(ख) चिढ़ाने के लिए
(ग) लड़ने के लिए
(घ) भागने के लिए
उत्तर
(क) जूठी पत्तल छीनने के लिए

(v) इस काव्यांश का शीर्षक होगा
(क) विषमता
(ख) बेबसी
(ग) गरीबी
(घ) भिक्षुक
उत्तर
(ख) बेबसी

अथवा

माटी तुझे प्रणाम।
मेरे पुण्य देश की माटी तू कितनी अभिराम।
तुझे लगा माथे से सारे कष्ट हो गए दूर
क्षण भर में ही भूल गया मैं शत्रु मंत्रणा क्रूर
सुख-स्फूर्ति का इस काया में हुआ पुनःसंचार
लगता जैसे आज युगों के बाद मिला विश्राम।
माटी तुझे प्रणाम।
तुझसे बिछुड़ मिला प्राणों को कभी न पल-भर चैन
तेरे दर्शन हेतु रात-दिन तरस रहे थे नैन

धन्य हुआ तेरे चरणों में आकर यह अस्तित्व
हुई साधना सफल, भगत को प्राप्त हो गए राम।
माटी तुझे प्रणाम।
अमर मृत्तीके लगती तू पारस से बढ़कर आज
कारा-जड़-जीवन सचेत फिर, तुझको छूकर आज
मरणशील हम, किंतु अमर तू है, अमर्त्य यह धाम
हम मर-मरकर अमर करेंगे तेरा उज्ज्व ल नाम।

(i) इस कविता को कवि किस मनोदशा में लिख रहा है?
(क) मातृभूमि से दूर विदेशी भूमि से
(ख) मातृभूमि से दूर विदेशी शत्रुओं के चुंगल में रहकर
(ग) बहुत दिनों बाद विदेशी शत्रुओं के चुंगल से मुक्त होकर
(घ) विदेश यात्रा से अनेक वर्षों बाद लौटकर
उत्तर
(ग) बहुत दिनों बाद विदेशी शत्रुओं के चुंगल से मुक्त होकर

(ii) ‘अभिराम’ का तात्पर्य है
(क) उपजाऊ
(ख) सुंदर
(ग) कष्ट उठा-उठाकर
(घ) बलिदान दे-देकर
उत्तर
(ख) सुंदर

(iii) ‘हम मर-मरकर अमर करेंगे तेरा उज्ज्वल नाम’ में मर-मर का क्या तात्पर्य है?
(क) दुर्बल निर्मल होकर
(ख) परास्त होकर
(ग) कष्ट उठा-उठाकर
(घ) बलिदान दे-देकर
उत्तर
(घ) बलिदान दे-देकर

(iv) कवि ने मिट्टी को पारस के समान क्यों कहा है?
(क) वह बहुत उपजाऊ है
(ख) वह हरी-भरी है
(ग) वह माँ की गोद-सी ममता देने वाली है
(घ) वह फसलों के रूप में सोना उगाती है
उत्तर
(घ) वह फसलों के रूप में सोना उगाती है

(v) कवि माटी के प्रति किस भावना से परिपूर्ण है?
(क) भक्ति भावना से
(ख) कृतज्ञता से
(ग) जन्मजात प्रेम से
(घ) धन्यवाद भाव से
उत्तर
(ख) कृतज्ञता से

व्यावहारिक व्याकरण (अंक 16)

प्रश्न 3.
निम्नलिखित प्रश्नों को पढ़कर किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए। (1 x 4 = 4)
(i) हमारे निकलते ही वर्षा होने लगी वाक्य है
(क) सरल वाक्य
(ख) मिश्र वाक्य
(ग) संयुक्त वाक्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
(क) सरल वाक्य

(ii) मुझे विश्वास है कि आप आवश्य आएँगे। रेखांकित उपवाक्य है
(क) संज्ञा उपवाक्य
(ख) सर्वनाम उपवाक्य
(ग) क्रिया उपवाक्य
(घ) विशेषण उपवाक्य
उत्तर
(क) संज्ञा उपवाक्य

(iii) संयुक्त वाक्य है
(क) वहाँ जाकर जल्दी आ जाना।
(ख) वहाँ जाना और जल्दी आ जाना।
(ग) जब जाओगे तब जल्दी आना।
(घ) जाकर जल्दी आओ।
उत्तर
(ख) वहाँ जाना और जल्दी आ जाना।

(iv) मिश्र वाक्य है
(क) यहाँ आएँ और सुनें।
(ख) यहाँ आकर सुनो।
(ग) जब यहाँ आना तब सुनना।
(घ) आओ और सुनो।
उत्तर
(घ) आओ और सुनो।

(v) ‘मैंने एक फूल देखा, जो खिल रहा था।’ वाक्य में प्रधान उपवाक्य है
(क) जो खिल रहा था
(ख) मैंने एक फूल देखा
(ग) फूल जो खिल रहा था।
(घ) एक फूल देखा
उत्तर
(ख) मैंने एक फूल देखा

प्रश्न 4.
निम्नलिखित प्रश्नों को पढ़कर किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए।( 1 x 4 = 4)

(i) इनमें भाववाच्य है
(क) दूधवाले ने दूध दिया।
(ख) चोर पकड़ा गया।
(ग) दादी जी से बोला नहीं जाता।
(घ) फोर्स द्वारा घुसपैठिए पकड़े गए।
उत्तर
(ग) दादी जी से बोला नहीं जाता।

(ii) कर्तृवाक्य है
(क) चिड़िया से उड़ा जाएगा।
(ख) मुझसे यों चुपचाप नहीं बैठा जाता।
(ग) हर्ष इस समय गीत गा रहा है।
(घ) आओ साथ मिलकर खेला जाए।
उत्तर
(ग) हर्ष इस समय गीत गा रहा है।

(iii) आज हमें गणित पढ़ाया गया।वाच्य है
(क) कर्तृवाक्य
(ख) कर्मवाक्य
(ग) भाववाक्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
(ख) कर्मवाक्य

(iv) कर्मवाच्य है
(क) मैं कहानी पढ़ता हूँ।
(ख) माली द्वारा फूल तोड़े गए।
(ग) माली फूल तोड़ेगा।
(घ) उससे सोया नहीं जाता।
उत्तर
(ख) माली द्वारा फूल तोड़े गए।

(v) मैंने घोड़ा खरीदा। वाच्य है
(क) कर्तृवाक्य
(ख) कर्मवाक्य
(ग) भाववाक्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
(क) कर्तृवाक्य

प्रश्न 5.
निम्नलिखित प्रश्नों को पढ़कर किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए। (1 x 4 =4 )

(i) योगिता मंदिर में गाना गाती है। रेखांकित का पद-परिचय है
(क) व्यक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ता कारक
(ख) जातिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ता कारक
(ग) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक
(घ) भाववाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ता कारक
उत्तर
(क) व्यक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ता कारक

(ii) ‘आज तुमने थोड़ा-सा ही दूध क्यों पीया?’ इस वाक्य में थोड़ा-सा’ का पद-परिचय होगा
(क) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण, पुल्लिंग, एकवचन, ‘दूध’ विशेष्य का विशेषण
(ख) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण, स्त्रीलिंग, बहुवचन, दूध’ विशेष्य का विशेषण
(ग) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण, पुल्लिंग, एकवचन, ‘दूध’ विशेष्य का विशेषण
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
(ग) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण, पुल्लिंग, एकवचन, ‘दूध’ विशेष्य का विशेषण

(iii) ‘वह कहीं चला गया है।’ वाक्य में ‘कहीं’ का पद-परिचय क्या है?
(क) कालवाचक क्रियाविशेषण, ‘चला गया है’ क्रिया की विशेषता बता रहा है।
(ख) स्थानवाचक क्रियाविशेषण, ‘चला गया है’ क्रिया की विशेषता बता रहा है।
(ग) रीतिवाचक क्रियाविशेषण ‘चला गया है’ क्रिया की विशेषता बता रहा है।
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
(ख) स्थानवाचक क्रियाविशेषण, ‘चला गया है’ क्रिया की विशेषता बता रहा है।

(iv) मल्लिका पत्र लिखवाती है। ‘लिखवाती है’ का पद-परिचय है
(क) अकर्मक क्रिया, एकवचन, स्त्रीलिंग, वर्तमान काल
(ख) सकर्मक क्रिया, एकवचन, स्त्रीलिंग, भूतकाल
(ग) प्रेरणार्थक क्रिया, एकवचन, स्त्रीलिंग, वर्तमान काल
(घ) एककर्मक क्रिया, संयुक्त क्रिया, एकवचन, वर्तमान काल
उत्तर
(ग) प्रेरणार्थक क्रिया, एकवचन, स्त्रीलिंग, वर्तमान काल

(v) प्रांजल दो किलो आम लाया।’ यहाँ ‘दो किलो’ का पद-परिचय है
(क) संख्यावाचक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, आम विशेष्य
(ख) परिमाणवाचक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, आम विशेष्य
(ग) गुणवाचक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, आम विशेष्य
(घ) परिमाणवाचक विशेषण, बहुवचन, स्त्रीलिंग, आम विशेष्य
उत्तर
(ख) परिमाणवाचक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, आम विशेष्य

प्रश्न 6.
निम्नलिखित प्रश्नों को पढ़कर किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए। (1 x 4 = 4)

(i) बिकल सब रोवहिं रानी, रूपु सिलु बलु तेजु बखानी, करही विलाप अनेक प्रकारा, परिहीं भूमि ताल बारहिं बारा। इन पंक्तियों में कौन सा रस है?
(क) वीर रस
(ख) रौद्र रस
(ग) अद्भुत रस
(घ) करुण रस
उत्तर
(घ) करुण रस

(ii) उस काल मारे क्रोध के, तन काँपने उसका लगा। मानो हवा के ज़ोर से, सोता हुआ सागर जगा।। इन पंक्तियों में किस रस का स्थायी भाव है?
(क) हास
(ख) उत्साह
(ग) शोक
(घ) रौद्र
उत्तर
(घ) रौद्र

(iii) चींटी चढ़ी पहाड़ पे मरने के वास्ते, नीचे खड़े कपिल देव कैच लेने के वास्ते। इन पंक्तियों में कौन-सा रस है?
(क) करुण
(ख) हास्य
(ग) वीर
(घ) वात्सल्य
उत्तर
(ख) हास्य

(iv) शोक किस रस का स्थायी भाव है?
(क) वीभत्स
(ख) करुण
(ग) हास्य
(घ) वीर
उत्तर
(ख) करुण

(v) शृंगार रस का उदाहरण है
(क) जथा पंख बिनु खग अति दीना। मनि बिनु फन करिबर कर हीना।।
अस मम जीवन बंधु बिन तोही। जौ जड दैव जियावह मोही।।

(ख) कहत नटत रीझत खिझत, मिलत खिलत लजियात,
भरे भौन में करत है, नैननु ही सौ बात

(ग) कनक भूधराकार सरीरा, समर भयंकर अतिबल बीरा।

(घ) मैया मोरी दाऊ बहुत खिजायो।
मोसों कहत मोल की लीन्हो तू जसुमति कब जायो।
उत्तर
(ख) कहत नटत रीझत खिझत, मिलत खिलत लजियात,
भरे भौन में करत है, नैननु ही सौ बात

पाठ्यपुस्तक (अंक 14)

प्रश्न 7.
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए। (1 x 5 = 5)
इन सबके ऊपर, मैं तो मुग्ध था उनके मधुर गान पर – जो सदा सर्वदा ही सुनने को मिलते। कबीर के सीधे-सादे पद, जो उनके कंठ से निकलकर सजीव हो उठते। आषाढ़ की रिमझिम है। समूचा गाँव खेतों में उतर पड़ा है। कहीं हल चल रहे हैं; कहीं रोपनी हो रही है। धान के पानी-भरे खेतों में बच्चे उछल रहे हैं। औरतें कलेवा लेकर मेड़ पर बैठी हैं। आसमान बादल से घिरा; धूप का नाम नहीं। ठंडी पुरवाई चल रही।

ऐसे ही समय आपके कानों में एक स्वर-तरंग झंकार-सी कर उठी। यह क्या है – यह कौन है। यह पूछना न पड़ेगा। बालगोबिन भगत समूचा शरीर कीचड़ में लिथड़े, अपने खेत में रोपनी कर रहे हैं। उनकी अंगुली एक-एक धान के पौधे को पंक्तिबद्ध, खेत में बिठा रही हैं।

उनका कंठ एक-एक शब्द को संगीत के जीने पर चढ़ाकर कुछ को ऊपर, स्वर्ग की ओर भेज रहा है और कुछ को इस पृथ्वी की मिट्टी पर खड़े लोगों के कानों की ओर! बच्चे खेलते हुए झूम उठते हैं; मेड़ पर खड़ी औरतों के होंठ काँप उठते हैं, वे गुनगुनाते लगती हैं; हलवाहों के पैर ताल से उठने लगते हैं, रोपनी करनेवालों की अंगुलियाँ एक अजीब क्रम से चलने लगती हैं! बालगोबिन भगत का यह संगीत है या जादू!

(i) लेखक भगत के किस गुण पर मुग्ध था?
(क) मधुर गान पर
(ख) उनके भोलेपन पर
(ग) सरल हृदय पर
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
(क) मधुर गान पर

(ii) खेतों में बच्चे क्या कर रहे थे?
(क) बच्चे उछल रहे थे ।
(ख) गा और नाच रहे थे
(ग) खेत में धान रोप रहे थे
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
(क) बच्चे उछल रहे थे ।

(iii) बालगोबिन भगत के गीतों का लोगों पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(क) बच्चे खेलते हुए झूम उठते हैं
(ख) मेड़ पर खड़ी औरतों के होंठ काँप उठते हैं
(ग) हलवाहों के पैर ताल से उठने लगते हैं
(घ) उपर्युक्त सभी
उत्तर
(घ) उपर्युक्त सभी

(iv) आषाढ़ में खेतों में क्या चल रहा था?
(क) आसमान में बादल घिर आए
(ख) धूप नहीं दिख रही
(ग) दोनों सही
(घ) दोनों गलत
उत्तर
(ग) दोनों सही

(v) हिंदी के किस महीने के नाम का उल्लेख उपर्युक्त गद्यांश में किया गया है?
(क) सावन
(ख) जेठ
(ग) आषाढ़
(घ) फागुन
उत्तर
(क) सावन

प्रश्न 8.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए। (1 x 2 = 2 )

(i) लेखक सेकंड क्लास डिब्बे में क्यों बैठा?
(क) वह एकांत में कहानी लिखना चाहता था।
(ख) वह सेकंड क्लास का आनंद लेना चाहता था
(ग) वह नवाबी अंदाज़ दिखाना चाहता था।
(घ) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर
(क) वह एकांत में कहानी लिखना चाहता था।

(ii) बालगोबिन भगत किसके पद गाया करते थे?
(क) रहीम के
(ख) सूरदास के
(ग) कबीर के
(घ) तुलसीदास के
उत्तर
(ग) कबीर के

प्रश्न 9.
निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए। (1 x 5 = 5)
कितना प्रामाणिक था उसका दुख ।
लड़की को दान में देते वक्त
जैसे वही उसकी अंतिम पूँजी हो ।
लड़की अभी सयानी नहीं थी।
अभी इतनी भोली सरल थी

कि उसे सुख का आभास तो होता था
लेकिन दुख बाँचना नहीं आता था
पाठिका थी वह धुंधले प्रकाश की
कुछ तुकों और कुछ लयबद्ध पंक्तियों की

(i) काव्यांश में किसके दुख को प्रामाणिक बताया गया है?
(क) बेटी के
(ख) माँ के
(ग) दोनों सही
(घ) दोनों गलत
उत्तर
(क) बेटी के

(ii) माँ को अपनी बेटी अंतिम पूँजी क्यों लग रही थी?
(क) वह उसको छोड़कर जा रही थी
(ख) उसकी सुख-दुख की साथी थी
(ग) उपर्युक्त दोनों कथन सत्य
(घ) माँ-बेटी का रिश्ता अटूट था ।
उत्तर
(ग) उपर्युक्त दोनों कथन सत्य

(iii) लड़की को अभी दुनियादारी की समझ नहीं है।’ यह भाव किस पंक्ति में व्यक्त होता है?
(क) वही उसकी अंतिम पूँजी थी
(ख) लड़की अभी सयानी नहीं थी
(ग) इतनी भोती सरल थी।
(घ) दुख बाँचना नहीं आता था
उत्तर
(ख) लड़की अभी सयानी नहीं थी

(iv) उपर्युक्त काव्यांश में किस रस की अनुभूति होती है?
(क) करुण रस
(ख) शांत रस
(ग) अद्भुत रस
(घ) वीर रस
उत्तर
(ख) शांत रस

(v) ‘पाठिका थी वह धुंधले प्रकाश की’ का भाव है
(क) वह बहुत सीधी थी।
(ख) उसे जीवन का कोई अनुभव नहीं था
(ग) उसका कभी दुख से सामना नहीं हुआ था
(घ) सभी कथन सही
उत्तर
(घ) सभी कथन सही

प्रश्न 10.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए।। (1 × 2 = 2)
(i) भ्रमरगीत में किसके माध्यम से उद्धव पर व्यंग्य किया गया है?
(क) पक्षियों के माध्यम से
(ख) भ्रमर अर्थात भँवरा के माध्यम से
(ग) बादलों के माध्यम से
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
(ख) भ्रमर अर्थात भँवरा के माध्यम से

(ii) कविता में निराला जी किसके माध्यम से उत्साह लाना चाहते हैं?
(क) नदी के माध्यम से
(ख) हवा के माध्यम से
(ग) बादल के माध्यम से
(घ) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर
(ग) बादल के माध्यम से

खंड ‘ब’- वर्णनात्मक प्रश्न (अंक 40)

पाठ्यपुस्तक एवं पूरक पाठ्यपुस्तक (अंक 20)

प्रश्न 11.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए। (2 x 4 = 8)
(क) बालगोबिन भगत की दिनचर्या लोगों के अचरज का कारण क्यों थी?
(ख) ‘नम आँखों को गिनना स्याही फैलाना है’ आशय स्पष्ट कीजिए।
(ग) ‘लखनवी अंदाज़’ पाठ में निहित व्यंग्य को स्पष्ट कीजिए।
(घ) पान वाले का रेखाचित्र प्रस्तुत कीजिए।

प्रश्न 12.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए। (2 x 3 = 6)
(क) गोपियों ने उद्धव से योग की शिक्षा कैसे लोगों को देने की बात कही?
(ख) ‘कन्यादान’ कविता में माँ ने बेटी को क्या-क्या सीख दी?
(ग) परशुराम के क्रोध का क्या कारण था?

प्रश्न 13.
निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लगभग 40-50 शब्दों में लिखिए। (3 x 2 = 6)
(क) ‘माता का अँचल’ पाठ में माता-पिता का बच्चों के प्रति जो वात्सल्य व्यक्त हुआ है, उसे अपने शब्दों में लिखिए।
(ख) झिलमिलाते सितारों की रोशनी में नहाया गंतोक लेखिका को किस प्रकार सम्मोहित कर रहा था?
(ग) ‘नई दिल्ली में सब था… सिर्फ नाक नहीं थी।’ इस कथन के माध्यम से लेखक क्या कहना चाहता है?

लेखन (अंक 20)

प्रश्न 14.
निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर दिए गए संकेत-बिंदुओं के आधार पर लगभग 80 से 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए। (5 x 1 = 5)
(क) कंप्यूटर- आज की आवश्यकता
संकेत-बिंदु-

  • कंप्यूटर एक विचित्र उपकरण
  • बढ़ता उपयोग
  • इंटरनेट और कंप्यूटर
  • प्रयोग की सावधानियाँ।

(ख) विज्ञापनों का प्रभाव
संकेत-बिंदु-

  • विज्ञापन का अर्थ
  • विज्ञापनों का बोलबाला
  • विज्ञापन के लाभ
  • हानियाँ
  • विज्ञापनों का

हमारी जेब पर प्रभाव।

(ग) आतंकवाद- एक विश्वव्यापी समस्या
संकेत-बिंदु-

  • आतंकवाद का अर्थ
  • वैश्विक समस्या
  • आतंकवाद का उद्देश्य
  • रूप
  • उदाहरण
  • निष्कर्ष।

प्रश्न 15.
अपने क्षेत्र में पेड़-पौधों की अनियंत्रित कटाई को रोकने के लिए जिलाधिकारी को लगभग 80-100 शब्दों में एक पत्र लिखिए। (5 x 1=5)
अथवा
वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम आने पर मित्र को 80-100 शब्दों में बधाई पत्र लिखिए।

प्रश्न 16.
सम्राट पेन की बिक्री बढ़ाने के लिए प्रचार हेतु लगभग 25-50 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए। (5 x 1 = 5)
अथवा
आपके मोहल्ले में एक नया पब्लिक स्कूल खुला है। उसके लिए 20-25 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए।

प्रश्न 17.
कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव हेतु मित्र को संदेश 30-40 शब्दों में लिखिए। (5 x 1 = 5)
अथवा
मुख्यमंत्री की ओर से गणतंत्र दिवस पर शुभकामना संदेश 30-40 शब्दों में लिखिए।

CBSE Sample Papers for Class 10 Hindi Course A Set 3 with Solutions

Students can access the CBSE Sample Papers for Class 10 Hindi with Solutions and marking scheme Course A Set 3 will help students in understanding the difficulty level of the exam.

CBSE Sample Papers for Class 10 Hindi Course A Set 3 with Solutions

निर्धारित समय : 3 घंटे
अधिकतम अंक : 80

सामान्य निर्देश:
(क) इस प्रश्न-पत्र के दो खंड हैं- ‘अ’ और ‘ब’।
(ख) खंड ‘अ’ में कुल 10 वस्तुपरक प्रश्न पूछे गए हैं। सभी प्रश्नों में उपप्रश्न दिए गए हैं। दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
(ग) खंड ‘ब’ में कुल 7 वर्णनात्मक प्रश्न पूछे गए हैं। प्रश्नों में आंतरिक विकल्प दिए गए हैं। दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

खंड ‘अ’- वस्तुपरक प्रश्न ( अंक 40)

अपठित गद्यांश (अंक 5)

प्रश्न 1.
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के लिए सही विकल्प चुनकर लिखिए। (1 x 5 = 5)
लोकतंत्र के मूलभूत तत्व को समझा नहीं गया है और इसलिए लोग समझते हैं कि सब कुछ सरकार कर देगी, हमारी कोई ज़िम्मेदारी नहीं है। लोगों में अपनी पहल से ज़िम्मेदारी उठाने और निभाने का संस्कार विकसित नहीं हो पाया है। फलस्वरूप देश की विशाल मानव-शक्ति अभी खर्राटे लेती पड़ी है और देश की पूँजी उपयोगी बनाने के बदले आज बोझरूप बन बैठी है। लेकिन उसे नींद से झकझोर कर जागृत करना है। किसी भी देश को महान बनाते हैं, उसमें रहने वाले लोग।

लेकिन अभी हमारे देश के नागरिक अपनी ज़िम्मेदारी से बचते रहे हैं। चाहे सड़क पर चलने की बात हो अथवा साफ़-सफ़ाई की बातें हों, जहाँ-तहाँ हम लोगों को गंदगी फैलाते और बेतरतीब ढंग से वाहन चलाते देख सकते हैं। फिर चाहते हैं कि सब कुछ सरकार ठीक कर दे। सरकार ने बहुत सारे कार्य किए हैं, इसे अस्वीकार नहीं किया जा सकता है। वैज्ञानिक प्रयोगशालाएँ खोली हैं, विशाल बाँध बनवाए हैं, फौलाद के कारखाने खोले हैं आदि-आदि बहुत सारे काम सरकार के द्वारा हुए हैं। पर अभी करोड़ों लोगों को कार्य में प्रेरित नहीं किया जा सका है। वास्तव में होना तो यह चाहिए कि लोग अपनी सूझ-बूझ के साथ अपनी आंतरिक शक्ति के बल पर खड़े हों

और अपने पास जो कुछ साधन-सामग्री हो, उसे लेकर कुछ करना शुरू कर दें। और फिर सरकार उसमें आवश्यक मदद करे। उदाहरण के लिए, गाँव वाले बड़ी-बड़ी पंचवर्षीय योजनाएँ नहीं समझ सकेंगे, पर वे लोग यह बात ज़रूर समझ सकेंगे कि अपने गाँव में कहाँ कुआँ चाहिए, कहाँ सिंचाई की ज़रूरत है, कहाँ पुल की आवश्यकता है। बाहर के लोग इन सब बातों से अनभिज्ञ होते हैं।

(i) लोकतंत्र का मूलभूत तत्व है
(क) कर्तव्य-पालन
(ख) लोगों का राज्य
(ग) चुनाव
(घ) जनमत
उत्तर
(क) कर्तव्य-पालन

(ii) किसी देश की महानता निर्भर करती है
(क) वहाँ की सरकार पर
(ख) वहाँ के निवासियों पर
(ग) वहाँ के इतिहास पर
(घ) वहाँ की पूँजी पर
उत्तर
(ख) वहाँ के निवासियों पर

(iii) सरकार के कामों के बारे में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(क) वैज्ञानिक प्रयोगशालाएँ बनवाई हैं।
(ख) विशाल बाँध बनवाए हैं।
(ग) वाहन चालकों को सुधारा है।
(ग) फौलाद के कारखानो खोले हैं।
उत्तर
(ग) फौलाद के कारखानो खोले हैं।

(iv) सरकारी व्यवस्था में किस कमी की ओर लेखक ने संकेत किया है?
(क) गाँव से जुड़ी समस्याओं के निदान में ग्रामीणों की भूमिका को नकारना
(ख) योजनाएँ ठीक से न बनाना
(ग) आधुनिक जानकारी का अभाव
(घ) ज़मीन से जुड़ी समस्याओं की ओर ध्यान न देना
उत्तर
(क) गाँव से जुड़ी समस्याओं के निदान में ग्रामीणों की भूमिका को नकारना

(v) ‘झकझोरकर जागृत करना’ का भाव गद्यांश के अनुसार होगा
(क) नींद से जगाना
(ख) सोने न देना
(ग) ज़िम्मेदारी निभाना
(घ) ज़िम्मेदारियों के प्रति सचेत करना
उत्तर
(घ) ज़िम्मेदारियों के प्रति सचेत करना

अथवा

हरियाणा के पुरात्तव विभाग द्वारा किए गए अब तक के शोध और खुदाई के अनुसार लगभग 5500 हेक्टेयर में फैली यह राजधानी ईसा से लगभग 3300 वर्ष पूर्व मौजूद थी। इन प्रमाणों के आधार पर यह तो तय हो ही गया है कि राखीगढ़ी की स्थापना उससे भी सैकड़ों वर्ष पूर्व हो चुकी थी। अब तक यही माना जाता रहा है कि इस समय पाकिस्तान में स्थित हड़प्पा और मोहनजोदड़ो ही सिंधुकालीन सभ्यता के मुख्य नगर थे। राखीगढ़ी गाँव में खुदाई और शोध का काम रुक-रुककर चल रहा है।

हिसार का यह गाँव दिल्ली से मात्र एक सौ पचास किलोमीटर की दूरी पर है। पहली बार यहाँ 1963 में खुदाई हुई थी और तब इसे सिंधु-सरस्वती सभ्यता का सबसे बड़ा नगर माना गया। उस समय के शोधार्थियों ने सप्रमाण घोषणाएं की थीं कि यहाँ दबा नगर, कभी मोहनजोदड़ो और हड़प्पा से भी बड़ा रहा होगा। अब सभी शोध विशेषज्ञ इस बात पर सहमत हैं कि राखीगढ़ी, भारत-पाकिस्तान और अफगानिस्तान का आकार

और आबादी की दृष्टि से सबसे बड़ा शहर था। प्राप्त विवरणों के अनुसार समुचित रूप से नियोजित इस शहर की सभी सड़कें 1.92 मीटर चौड़ी थीं। यहाँ चौड़ाई कालीबंगन की सड़कों से भी ज्यादा है। एक ऐसा बर्तन भी मिला है, जो सोने और चाँदी की परतों से ढका है। इसी स्थल पर एक ‘फाउंड्री’ के भी चिह्न मिले हैं, जहाँ संभवतः सोना ढाला जाता होगा। इसके अलावा टेराकोटा से बनी असंख्य प्रतिमाएँ, ताँबे के बर्तन और कुछ प्रतिमाएँ और एक भट्ठी के अवशेष भी मिले हैं।

मई 2012 में ‘ग्लोबल हैरिटेज फंड’ ने इसे एशिया के दस ऐसे विरासत-स्थलों की सूची में शामिल किया है, जिनके नष्ट हो जाने का खतरा है। राखीगढ़ी का पुरातात्विक महत्व विशिष्ट है। इस समय यह क्षेत्र पूरे विश्व के पुरातत्व विशेषज्ञों की दिलचस्पी और जिज्ञासा का केंद्र बना हुआ है। यहाँ बहुत से काम बकाया हैं; जो अवशेष मिले हैं, उनका समुचित अध्ययन अभी शेष है। उत्खनन का काम अब भी अधूरा है।

(i) अब सिंधु-सरस्वती सभ्यता का सबसे बड़ा नगर किसे मानने की संभावनाएँ हैं?
(क) मोहनजोदड़ो
(ख) राखीगढ़ी
(ग) हड़प्पा
(घ) कालीबंगा
उत्तर
(क) मोहनजोदड़ो

(ii) चौड़ी सड़कों से स्पष्ट होता है कि
(क) यातायात के साधन थे ।
(ख) अधिक आबादी थी
(ग) शहर नियोजित था
(घ) बड़ा शहर था
उत्तर
(ग) शहर नियोजित था

(iii) इसे एशिया के ‘विरासत स्थलों’ में स्थान मिला, क्योंकि
(क) नष्ट हो जाने का खतरा है।
(ख) सबसे विकसित सभ्यता है।
(ग) इतिहास में इसका नाम सर्वोपरि है।
(घ) यहाँ विकास की तीन परतें मिली हैं।
उत्तर
(क) नष्ट हो जाने का खतरा है।

(iv) पुरातत्व विशेषज्ञ राखीगढ़ी में विशेष रुचि ले रहे हैं, क्योंकि
(क) काफी प्राचीन और बड़ी सभ्यता हो सकती है।
(ख) इसका समुचित अध्ययन शेष है।
(ग) उत्खनन का कार्य अभी अधूरा है।
(घ) इसके बारे में अभी-अभी पता लगा है।
उत्तर
(ग) उत्खनन का कार्य अभी अधूरा है।

(v) उपयुक्त शीर्षक होगा
(क) राखीगढ़ी : एक सभ्यता की संभावना
(ख) सिंधु घाटी सभ्यता
(ग) विलुप्त सरस्वती की तलाश
(घ) एक विस्तृत शहर राखीगढ़ी
उत्तर
(क) राखीगढ़ी : एक सभ्यता की संभावना

अपठित पद्यांश (अंक 5)

प्रश्न 2.
निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के लिए सही विकल्प चुनकर लिखिए। (1 x 5 = 5)
अंधकार की गुहा सरीखी उन आँखों से डरता है मन भरा दूर तक उनमें दारुण दैन्य दुख का नीरव रोदन। वह स्वाधीन किसान रहा, अभिमान भरा आँखों में इसका छोड़ उसे मँझधार आज संसार कगार सदृश वह खिसका। लहराते वे खेत दृगों में हुआ बेदखल वह अब जिनसे हँसती थी उसके जीवन की हरियाली जिनके तृन-तृन से आँखों ही में घूमा करता वह उसकी आँखों का तारा कारकुनों की लाठी से जो गया जवानी ही में मारा। बिना दवा-दर्पन के घरनी स्वर्ग चली-आँखें आतीं भर देख-रेख के बिना दुधमुँही बिटिया दो दिन बाद गई मर।

(i) कवि का मन जिन आँखों से डरता है, वे कैसी हैं?
(क) डरावनी
(ख) अंधकार-सी काली
(ग) अंधकार की गुहा-सी
(घ) अंधकार-सी दारुण
उत्तर
(ग) अंधकार की गुहा-सी

(ii) जिन आँखों का वर्णन कवि ने किया है, वे किसकी आँखें हैं?
(क) किसान की
(ख) अंधकार की
(ग) नीरव रोदन की
(घ) स्वाधीन भारत की
उत्तर
(क) किसान की

(iii) किसान की आँखों में अब भी क्या लहराता है?
(क) दैन्य-दुख का दारुण रोदन
(ख) अपने खेत जिनसे वह बेदखल किया गया
(ग) स्वाधीनता का अभिमान
(घ) वह संसार जो कगार सदृश खिसक गया
उत्तर
(क) दैन्य-दुख का दारुण रोदन

(iv) इस पद्यांश के लिए उपयुक्त शीर्षक लिखिए।
(क) किसान की पीड़ा
(ख) दारुण दुख
(ग) वे आँखें
(घ) जीवन का अंधकार
उत्तर
(क) किसान की पीड़ा

(v) किसान का बेटा कहाँ गया?
(क) तारा बन गया
(ख) देख-रेख के बिना मर गया
(ग) बिना दवा-दर्पन के स्वर्ग सिधारा
(घ) कारकुन की लाठियों से मारा गया
उत्तर
(क) तारा बन गया

CBSE Sample Papers for Class 10 Hindi Course A Set 3 with Solutions 1

(i) कवि को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है
(क) मंजिल से
(ख) मार्ग-बाधाओं से
(ग) हवाओ से
(घ) तूफ़ानों से
उत्तर
(घ) तूफ़ानों से

(ii) यदि मार्ग में बाधाएँ नहीं आतीं तो
(क) गति संभव नही होती
(ख) निर्माण संभव नहीं होता
(ग) प्रगति संभव नहीं होती
(घ) मार्ग आसान नहीं होता
उत्तर
(क) गति संभव नही होती

(iii) निर्माण की संभावना वहीं होती है जहाँ
(क) तूफ़ान न आए
(ख) अवरोध न आए
(ग) बस्ती न हो
(घ) विनाश हो
उत्तर
(घ) विनाश हो

(iv) कवि धरती पर क्या बसाना चाहता है?
(क) अपना घर
(ख) स्वर्ग
(ग) मंज़िलें
(घ) रास्ते
उत्तर
(ख) स्वर्ग

(v) कवि दुनिया से क्या प्रार्थना कर रहा है?
(क) दुनिया उसके रास्तों पर फूल बिछा दे
(ख) दुनिया उसकी बस्ती को वीरान बना दे
(ग) दुनिया उसकी राह में तूफान उठा दे ।
(घ) दुनिया उसके मार्ग को आसान न बनाए
उत्तर
(ग) दुनिया उसकी राह में तूफान उठा दे ।

व्यावहारिक व्याकरण (अंक 16)

प्रश्न 3.
निम्नलिखित प्रश्नों को पढ़कर किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए। (1 x 4 = 4)
(i) ‘आगे बढ़िए और पुरस्कार प्राप्त कीजिए।’ किस प्रकार का वाक्य है?
(क) सरल वाक्य
(ख) संयुक्त वाक्य
(ग) मिश्र वाक्य
(घ) संकेतवाचक वाक्य
उत्तर
(ख) संयुक्त वाक्य

(ii) मिश्रित वाक्य है
(क) मैंने उससे सेने का कारण पूछा।
(ख) आज रविवार का अवकाश है।
(ग) जब पिता जी ने पैसे दिए तब हम बाज़ार गए।
(घ) मैं बाहर आया और बच्चे मिलने लगे।
उत्तर
(ग) जब पिता जी ने पैसे दिए तब हम बाज़ार गए।

(iii) जहाँ मैं रहती हूँ, वहीं मेट्रो स्टेशन है। रेखांकित उपवाक्य है
(क) संज्ञा उपवाक्य
(ख) सर्वनाम उपवाक्य
(ग) विशेषण उपवाक्य
(घ) क्रियाविशेषण उपवाक्य
उत्तर
(घ) क्रियाविशेषण उपवाक्य

(iv) ‘लाल रंग वाली शर्ट पहने उस लड़के को बुलाओ।’ इसका मिश्र वाक्य है
(क) लाल रंग वाली शर्ट को डाले उस लड़के को बुलाओ।
(ख) जिसने लाल रंग की शर्ट पहनी है, उस लड़के को बुलाओ।
(ग) उस लड़के को बुलाओ जो शर्ट पहले हुए है लाल रंग की।
(घ) कोई नही।
उत्तर
(ख) जिसने लाल रंग की शर्ट पहनी है, उस लड़के को बुलाओ।

(v) ‘जो धन मिला था, वह चोरी हो गया।’ वाक्य में प्रधान उपवाक्य है
(क) जो धन मिला था
(ख) वह चोरी हो गया।
(ग) चोरी हो गया
(घ) धन मिला था।
उत्तर
(ख) वह चोरी हो गया।

प्रश्न 4.
निम्नलिखित प्रश्नों को पढ़कर किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए। (1 x 4 = 4)

(i) ‘कृष्ण द्वारा बंसी बजाई जा रही है।’ वाच्य है
(क) कर्तृवाच्य
(ख) कर्मवाच्य
(ग) भाववाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
(ख) कर्मवाच्य

(ii) भाववाच्य है
(क) माली ने फूल तोड़ा
(ख) आइए; खेला जाए।
(ग) अनुराधा के द्वारा पौधे लगाए गए।
(घ) राम ने लीची खाई।
उत्तर
(ख) आइए; खेला जाए।

(iii) कर्मवाच्य है
(क) मेरे भाई ने पतंग उड़ाई।
(ख) मेरे भाई द्वारा पतंग उड़ाई गई।
(ग) उससे सोया नहीं जाता।
(घ) मैं प्रतिदिन व्यायाम करता हूँ।
उत्तर
(ख) मेरे भाई द्वारा पतंग उड़ाई गई।

(iv) ‘मोहन से हँसा नहीं जाता।’ वाक्य है(
क) कर्तृवाक्य
(ख) भाववाक्य
(ग) दोनों
(घ) कर्मवाक्य
उत्तर
(ख) भाववाक्य

(v) ‘राधा के द्वारा गाना गाया गया।’ वाक्य है
(क) कर्तृवाक्य
(ख) भाववाक्य
(ग) कर्मवाक्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
(ग) कर्मवाक्य

प्रश्न 5.
निम्नलिखित प्रश्नों को पढ़कर किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए। (1 x 4 = 4)
(i) दौड़कर आइए और बगीचे से कुछ फल ले जाइए। रेखांकित का पद-परिचय है
(क) पूर्वकालिक क्रिया, रीतिवाचक क्रियाविशेषण
(ख) कालवाचक क्रियाविशेषण, सकर्मक किया।
(ग) अकर्मक क्रिया, रीतिवाचक क्रियाविशेषण, कर्म कारक
(घ) संयुक्त क्रिया, अकर्मक क्रिया, एकवचन
उत्तर
(क) पूर्वकालिक क्रिया, रीतिवाचक क्रियाविशेषण

(ii) चोर उधर भागा है। इस वाक्य में रेखांकित का पद-परिचय है
(क) रीतिवाचक क्रियाविशेषाण, भागना क्रिया का विशेषण
(ख) कालवाचक क्रियाविशेषाण, भागना क्रिया का विशेषण
(ग) परिमाणवाचक क्रियाविशेषण, भागना क्रिया का विशेषण
(घ) स्थानवाचक क्रियाविशेषण, भागना क्रिया का विशेषण
उत्तर
(घ) स्थानवाचक क्रियाविशेषण, भागना क्रिया का विशेषण

(iii) वाह! तुमने तो रंग ही जमा दिया। रेखांकित का पद-परिचय है
(क) संबंधबोधक अव्यय, हर्ष के भाव की अभिव्यक्ति
(ख) समुच्चबोधक अव्यय, हर्ष के भाव की अभिव्यक्ति
(ग) विस्मयादिबोधक अव्यय, हर्ष के भाव की अभिव्यक्ति
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
(ग) विस्मयादिबोधक अव्यय, हर्ष के भाव की अभिव्यक्ति

(iv) मैं लाल रंग की कमीज पहनता हूँ। रेखांकित का पद-परिचय है
(क) उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक
(ख) निजवाचक सर्वनाम, एकवचन, स्त्रीलिंग, कर्म कारक
(ग) निश्चयवाचक सर्वनाम, बहुवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
(क) उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक

(v) छात्र पत्र लिख रहा है। रेखांकित का पद-परिचय है
(क) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक
(ख) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक
(ग) सकर्मक क्रिया, व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिग
(घ) व्यक्तिवाचक संज्ञा, बहुवचन, कर्ता कारक
उत्तर
(क) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक

प्रश्न 6.
निम्नलिखित प्रश्नों को पढ़कर किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए। (1 x 4 = 4)
(i) संचारी भाव क्या है?
(क) पात्रों या वस्तुओं के कारण उत्पन्न भाव
(ख) स्थायी भाव जाग्रत करने वाला भाव
(ग) मन में निरंतर संचारित होने वाले भाव
(घ) आलंबन द्वारा जाग्रत भाव
उत्तर
(ग) मन में निरंतर संचारित होने वाले भाव

(ii) शांत रस का स्थायी भाव है
(क) रौद्र
(ख) हास
(ग) निर्वेद
(घ) जुगुप्सा
उत्तर
(ग) निर्वेद

(iii) किस रस को रस राज कहा जाता है?
(क) शांत रस
(ख) करुण रस
(ग) शृंगार रस
(घ) हास्य रस
उत्तर
(ग) शृंगार रस

(iv) संकट में वीर घबराते नहीं, आपदाएँ देख छिप जाते नहीं। लग गए जिस काम में पूरा किया, काम करके व्यर्थ पछताते नहीं। पक्तियों में निहित रस है
(क) हास्य रस
(ख) वीर रस
(ग) शृंगार रस
(घ) अद्भुत रस
उत्तर
(ख) वीर रस

(v) निम्नलिखित पंक्तियों में रस है
नाक पकौड़ा-सी लगे, रंग बिरंगे गाल।
सूरत है लंगूर-सी, बंदर जैसी चाल।
(क) हास्य रस
(ख) वीर रस
(ग) शृंगार रस
(घ) करुण रस
उत्तर
(क) हास्य रस

पाठ्यपुस्तक (अंक 14)

प्रश्न 7.
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए। (1 x 5 = 5)
उनकी चिंता हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में देखने की थी। हर मंच में इसकी तकलीफ़ बयान करते, इसके लिए अकाट्य तर्क देते। बस इसी एक सवाल पर उन्हें झुंझलाते देखा है और हिंदी वालों द्वारा हिंदी की उपेक्षा पर दुख करते उन्हें पाया है। घर-परिवार के बारे में, निजी दुख तकलीफ़ के बारे में पूछना उनका स्वभाव था और बड़े से बड़े दुख में उनके मुख से सांत्वना के जादू भरे दो शब्द सुनना एक ऐसी रोशनी से भर देता था जो किसी गहरी तपस्या गार रस से जनमती है। ‘हर मौत दिखाती है जीवन को नई राह।’ मुझे अपनी पत्नी और पुत्र की मृत्यु याद आ रही है और फ़ादर के शब्दों में झरती विरल शांति भी।

(i) फ़ादर को किस भाषा से प्रेम था?
(क) हिंदी भाषा से
(ख) अपनी मातृभाषा से
(ग) अंग्रजी भाषा से
(ग) फ्रेंच भाषा से
उत्तर
(क) हिंदी भाषा से

(ii) फ़ादर की झुंझलाहट किस कारण थी?
(क) लोगों के सवालों के कारण
(ख) घर-परिवार की दुख-तकलीफ़ों के कारण
(ग) हिंदीभाषियों द्वारा खुद ही हिंदी की उपेक्षित स्थिति के कारण
(घ) हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा का दर्जा न दिलवा पाने के कारण
उत्तर
(ग) हिंदीभाषियों द्वारा खुद ही हिंदी की उपेक्षित स्थिति के कारण

(iii) ‘हर मौत दिखाती है जीवन को नई राह’ का आशय है
(क) मौत के बाद ही मुक्ति है ।
(ख) मौत पुनर्जन्म के लिए राह बनाती है
(ग) मौत शाश्वत है, सत्य है, अतः मौत पर दुखी न हों
(घ) (क) एवं (ख) दोनों विकल्प सही
उत्तर
(ग) मौत शाश्वत है, सत्य है, अतः मौत पर दुखी न हों

(iv) सांत्वना भरे एक शब्द सुनने वाले पर क्या प्रभाव डालते थे?
(क) जादू-सा चमत्कारी प्रभाव
(ख) आशा से भर देते थे
(ग) असीम शांति का अनुभव कराते थे
(घ) सभी विकल्प सही
उत्तर
(घ) सभी विकल्प सही

(v) उपेक्षा का विलोम है
(क) सापेक्ष
(ख) अपेक्षा
(ग) परोक्ष
(घ) प्रत्यक्ष
उत्तर
(ख) अपेक्षा

प्रश्न 8.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए। (1 x 2 = 2)
(i) भगत जी का बेटा कैसा था?
(क) समझदार
(ख) सुस्त और बोदा
(ग) बुद्धिमान
(घ) चालाक
उत्तर
(क) समझदार

(ii) लेखक के अलावा कोच में कितने व्यक्ति थे?
(क) एक
(ख) तीन
(ग) दो
(घ) चार
उत्तर
(क) एक

प्रश्न 9.
निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए। (1 x 5 = 5 )
CBSE Sample Papers for Class 10 Hindi Course A Set 3 with Solutions 2

(i) किसके साँस लेने से हर घर खुशबू से भर उठता है?
(क) शरद के
(ख) वसंत के
(ग) ग्रीष्म के
(घ) वर्षा के
उत्तर
(ख) वसंत के

(ii) वसंत आसमान में उड़ने के लिए क्या करता है?
(क) लंबी साँसें लेता है।
(ख) अपने पंख फड़फड़ाता है
(ग) आँखें झपकाता है
(घ) सभी गलत
उत्तर
(ख) अपने पंख फड़फड़ाता है

(iii) फागुन में ऐसा क्या होता है जो बाकी ऋतुओं से भिन्न होता है?
(क) पेड़ों में नए पत्ते निकलते हैं
(ख) नाना प्रकार के फूल खिलते हैं।
(ग) हवा में फूलों की मादक सुगंध भरी हुई होती है
(घ) सभी विकल्प सही
उत्तर
(घ) सभी विकल्प सही

(iv) कवि की आँख फागुन की सुंदरता से क्यों हट नहीं रही है?
(क) फागुन अच्छा लगता है
(ख) फागुन की सुंदरता गजब की है
(ग) फागुन हिंदी का माह है
(घ) सभी गलत
उत्तर
(ख) फागुन की सुंदरता गजब की है

(v) कविता के कवि हैं
(क) सूरदास
(ख) ऋतुराज
(ग) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला ङ्के
(घ) तुलसीदास
उत्तर
(ग) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला ङ्के

प्रश्न 10.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए। (1 x 2 = 2)
(i) गोपियों ने योग संदेश किसके लिए उपयोगी बताया है?
(क) जिनका मन चकरी के समान है
(ख) जिनका मन शांत है
(ग) जो कृष्ण के प्रेम में डूबा है।
(घ) कोई नहीं
उत्तर
(क) जिनका मन चकरी के समान है

(ii) परशुराम पृथ्वी जीतकर किसे दान कर चुके हैं?
(क) माता-पिता को
(ख) गुरु को
(ग) राजाओं को
(घ) ब्राह्मणों को
उत्तर
(घ) ब्राह्मणों को

खंड ‘ब’- वर्णनात्मक प्रश्न (अंक 40)

पाठ्यपुस्तक एवं पूरक पाठ्यपुस्तक (अंक 20)

प्रश्न 11.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए। (2 x 4 = 8)

(क) बालगोबिन भगत के गीतों का खेतों में काम करते हुए और आते-जाते नर-नारियों पर क्या प्रभाव पड़ता था?
(ख) ‘लखनवी अंदाज़’ रचना के नवाब साहब की सनक को आप कहाँ तक उचित ठहराते हैं? क्यों?
(ग) फादर बुल्के ने भारत में रहते हुए हिंदी के उत्थान के लिए क्या कार्य किए?
(घ) फ़ादर की उपस्थिति देवदार की छाया जैसी क्यों लगती थी?
उत्तर
(क) बालगोबिन भगत का संगीत हर आयु वर्ग के लोगों पर समान रूप से असर करता था। उनके मधुर गान को सुनकर बच्चे झूम उठते थे, मेंड़ पर खड़ी औरतों के होंठ गुनगुना उठते थे, हलवाहों के पैर ताल से उठने से लगते थे और रोपनी करने वालों की अँगुलियाँ क्रम से चलने लगती थीं।

(ख) ‘लखनवी अंदाज़’ रचना में नवाब साहब की सनक को किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं ठहराया जा सकता है, क्योंकि झूठी आन-बान का बनावटी जीवन जीना उचित नहीं है। ऐसा करके बनावटी रईसी तो दिखाई जा सकती है, पर इससे कुछ हासिल होने वाला नहीं है, बल्कि इससे खुद को तकलीफ़ हो होगी।

(ग) फादर बुल्के ने 47 वर्ष भारत में रहकर निम्नलिखित कार्य किए

  • प्रयाग विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में रहकर 1950 ई० में शोध-प्रबंध-रामकथा : उत्पति और विकास पूर्ण किया।
  • ‘ब्लू बर्ड’ का ‘नीलपंछी’ नाम से हिंदी रूपांतर किया।
  • अंग्रेज़ी-हिंदी शब्दकोश तैयार किया।
  • बाइबिल का हिंदी में अनुवाद किया।
  • सेंट जेवियर्स कॉलेज राँची में हिंदी तथा संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष रहे।

(घ) देवदार का वृक्ष आकार में लंबा-चौड़ा होता है तथा छायादार भी। फ़ादर बुल्के का व्यक्तित्व भी कुछ ऐसा ही था। जिस प्रकार देवदार का वृक्ष वृहदाकार होने के कारण लोगों को छाया देकर शीतलता प्रदान करता है, ठीक उसी प्रकार फादर बुल्के भी अपने शरण में आए लोगों को आश्रय देते थे तथा दुख के समय में सांत्वना के वचनों द्वारा उनको शीतलता प्रदान करते थे।

प्रश्न 12.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए। (2 x 3 = 6)
(क) ‘अट नहीं रही है’ कविता में ‘उड़ने को नभ में तुम पर-पर कर देते हो’ के आलोक में बताइए कि फागुन लोगों के मन को किस तरह प्रभावित करता है?
(ख) परशुराम के प्रति लक्ष्मण के व्यवहार पर अपने विचार लिखिए।
(ग) माँ ने बेटी को सचेत करना क्यों ज़रूरी समझा?
उत्तर
(क) फागुन में प्रकृति में हर तरफ़ हरियाली तथा फूलों का सौंदर्य दिखाई पड़ता है। इसका प्रभाव मानव मन पर पड़े बिना नहीं रहता। इस समय मनुष्य प्रसन्न रहता है तथा उसका मन आकाश में उड़ने को करता है। वह इसकी कल्पनाओं में खो जाता है। उसे ऐसा लगता है मानो वह आकाश में उड़ रहा हो।

(ख) परशुराम को ब्राह्मण जानकर लक्ष्मण ने उनके प्रति अपने व्यवहार को काफी हद तक नियंत्रित रखा। उन्होंने उनके क्रोध को शांत करने के लिए उनको वीरव्रती, धैर्यवान तथा अक्षोभा कहा। लेकिन उनके द्वारा अपनी खुद की वीरता का गुणगान करने पर उनको रणक्षेत्र में युद्ध कर अपनी योग्यता प्रदर्शित करने को भी कहा। इस प्रकार लक्ष्मण का परशुराम के प्रति व्यवहार मिला-जुला रहा।

(ग) बेटी अभी सयानी नहीं थी, उसकी उम्र भी कम थी और वह समाज में व्याप्त बुराइयों से अनजान थी। माँ यह नहीं चाहती थी कि उसके साथ जो अन्याय हुए, वे सब उसकी बेटी को भी सहने पड़ें। इसलिए माँ ने बेटी को सचेत करना ज़रूरी समझा।

प्रश्न 13.
निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लगभग 40-50 शब्दों में लिखिए।

(क) ‘बच्चे रोना-धोना, पीड़ा, आपसी झगड़े ज़्यादा देर तक अपने साथ नहीं रख सकते हैं।’ ‘माता का अँचल’ पाठ के आधार पर इस कथन को उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए।
(ख) जॉर्ज पंचम की लाट की टूटी नाक लगाने के क्रम में पुरातत्व विभाग की फाइलों की छानबीन की ज़रूरत क्यों आ गई?
(ग) यात्राएँ विभिन्न संस्कृतियों से परिचित होने का अच्छा माध्यम है। ‘साना-साना हाथ जोड़ि’ यात्रा वृत्तांत के आधार पर इस कथन की समीक्षा कीजिए।
उत्तर
(क) बच्चे रोना-धोना, पीड़ा, आपसी झगड़े ज़्यादा देर तक नहीं रख पाते हैं। उनके बीच इनकी अनुभूति जितनी जल्दी होती है, उतनी ही जल्दी समाप्त भी हो जाती है। इसका कारण उनके मन का सच्चा तथा भोला होना है। इसी कारण वे बड़ों से भिन्न होते हैं। इस कथन को पुष्टि के प्रमाण ‘माता का अँचल’ पाठ में अनेक जगहों पर है; जैसे- खेल के साथियों को देखकर बालक भोलानाथ का सिसकना भूलकर बाबू जी को गोद में उतर जाना तथा खेलों में लग जाना।

(ख) जॉर्ज पंचम की लाट की टूटी नाक लगाने के क्रम में एक मूर्तिकार को बुलाया गया, जिसे लाट की नाक लगाने के लिए यह जानकारी चाहिए थी कि वह लाट कब और कहाँ बनी थी तथा उसका पत्थर कहाँ से लाया गया था? इस प्रश्न का उत्तर किसी अधिकारी के पास नहीं था. इसलिए इस प्रश्न का उत्तर पता करने की जिम्मेदारी एक क्लर्क को दी गई, जिसने पुरातत्व विभाग की फाइलों की छानबीन की, मगर कुछ भी पता नहीं चला। क्योंकि फाइलें सब कुछ हजम कर गई थीं।

(ग) यात्राएँ विभिन्न संस्कृतियों से परिचित होने का अच्छा माध्यम हैं। इस बात की पुष्टि ‘साना-साना हाथ जोड़ि’ यात्रा वृत्तांत से होती है। इसमें लेखिका अपनी हिमालीय प्रदेशों की यात्रा के दौरान सिक्कम के विभिन्न दर्शनीय स्थानों पर गई हैं, जहाँ उन्हें विभिन्न संस्कृतियों, भाषा, रहन-सहन तथा अन्य चीज़ों को नज़दीक से देखने का मौका मिलता है। इनको जानने-समझने का उन्हें तभी मौका मिला जब वे यात्रा करके गईं, अन्यथा उन्हें इसका मौका नहीं मिलता। यह बात इसकी पुष्टि करता है कि संस्कृतियों को जानने में यात्राओं का बहुत बड़ा योगदान है।

लेखन (अंक 20)

प्रश्न 14.
निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर दिए गए संकेत-बिंदुओं के आधार पर लगभग 80-100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए। (1 x 5 = 5)
(क) व्यायाम का महत्व
संकेत-बिंदु-

  • आवश्यकता
  • लाभ
  • चयन।

(ख) मीठी वाणी
संकेत-बिंदु-

  • मधुर वाणी : एक वरदान
  • प्रभाव और प्रयोग
  • जीवन में महत्व।

(ग) ग्लोबल वार्मिंग
संकेत-बिंदु-

  • क्या है?
  • प्रभाव
  • इससे कैसे बचें
  • निष्कर्ष।

उत्तर
(क) कहावत है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का विकास होता है। स्वस्थ मन में अच्छे विचार आते हैं। अच्छी आदतें अपनाकर हम स्वस्थ रह सकते हैं। जैसे सुबह टहलने से शरीर में चुस्ती-फुर्ती आती है। इसलिए सुबह में टहलना चाहिए तथा थोड़ा व्यायाम भी करना चाहिए। खाना खाने के बाद व्यायाम नहीं करना चाहिए। छोटे बच्चों को थोड़ा टहलना चाहिए। कबड्डी तथा इस तरह के विभिन्न खेल खेलने चाहिए।

स्वस्थ रहने के लिए नियम के अनुसार चलना चाहिए। समय पर खाना-पीना चाहिए। समय पर सभी काम करके व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है। व्यायाम करने से धमनियाँ सही काम करती हैं और शरीर के सभी अंग ठीक रहने हैं तथा सही काम करते हैं। सुबह पार्क में टहलने से आँख की ज्योति बढ़ती है।

इस प्रकार हमें स्वस्थ और खुश रहना चाहिए। व्यायाम के अनेक प्रकार हैं। अपने शरीर की आवश्यकता के अनुसार हमें ऐसा व्यायाम चुनना चाहिए जो हमारी शारीरिक आवश्यकता पूर्ण करने के अलावा हमारी पहुँच में हो और साथ ही यदि वह हमारे लिए रुचिकर भी हो, तो सोने पे सुहागा होगा।

(ख) मनुष्य के जीवन में उसके द्वारा बोली गई वाणी ही उसे प्रिय या अप्रिय बनाती है। मधुर वाणी बोलने वाला व्यक्ति सभी को प्रिय लगता है और वहीं दूसरी तरफ किसी मनुष्य में अपार गुण होते हुए भी यदि उसकी वाणी में मधुरता नहीं है तो वह किसी को भी पसंद नहीं आता।

इसे हम कौआ और कोयल के उदाहरण द्वारा अच्छी तरह से समझ सकते हैं। क्योंकि दोनों का स्वरूप देखने में तो एक समान ही है, परंतु वाणी से दोनों के गुणों की पहचान हो जाती है। कोयल सबको प्रिय लगती है क्योंकि उसकी वाणी में मधुरता होती है और कौआ सबको अप्रिय लगता है क्योंकि उसकी वाणी में कर्कशता होती है।

कौए की कर्कश आवाज़ और कोयल की मधुर वाणी को सुनकर हम दोनों के गुण जान जाते हैं। मानव अपनी मधुर वाणी से शत्रु को भी अपना मित्र बना लेता है, मधुर वचनों को बोलने से बोलने वाले तथा सुनने वाले दोनों को ही शांति एवं आनंद की अनुभूति होती है। भाई-चारे का वातावरण बना रहता है तथा मानव समाज में प्रतिष्ठा एवं सम्मान प्राप्त कर पाता है। हमारे भारतवर्ष में विद्वानों और कवियों ने भी मधुर वचन की औषधि की संज्ञा दी है। इसलिए प्रत्येक मनुष्य को अहंकार और क्रोध का त्याग करके मीठी वाणी बोलकर सबका मन हरना चाहिए।

(ग) ग्लोबल वार्मिंग शब्द पृथ्वी के तापमान में होने वाली वृद्धि को दर्शाता है। यह एक ऐसी समस्या है, जिस पर काबू नहीं किया गया तो यह पूरी पृथ्वी को ही नष्ट कर देगी। ग्लोबल वार्मिंग पूरे विश्व में एक मुख्य वायुमंडलीय मुद्दा बन गया है। सूरज की रोशनी को लगातार ग्रहण करते हुए हमारी पृथ्वी दिनों-दिन गर्म होती जा रही है, जिससे वातावरण में कॉर्बन डाइऑक्साइड का स्तर बढ़ रहा है।

इसके लगातार बढ़ते दुष्प्रभावों से इनसानों को बड़ी समस्याएं हो रही हैं। सीएफसी-11 और सीएफसी-12 जैसी ग्रीन हाउस गैसों ने सूरज के थर्मल विकिरण को अवशोषित करके पृथ्वी के वातावरण को गर्म बना दिया। ये गैसें सूर्य की किरणों को वायुमंडल में प्रवेश तो करने देती हैं, लेकिन उससे होने वाली विकिरण को वायुमंडल से बाहर नहीं जाने देती हैं।

इसी को ग्रीनहाउस प्रभाव कहा जाता है, जो पूरे विश्व में तापमान में वृद्धि के लिए जिम्मेदार है। तापमान में वृद्धि से वर्षा-चक्र, पारिस्थितिक संतुलन, मौसम का चक्र आदि प्रभावित होते हैं। यह वनस्पति और कृषि को भी प्रभावित करता है, जिसके कारण हमें दुनिया भर में बाढ़ और सूखे जैसी परिस्थितियों का सामाना करना पड़ता है। तापमान में वृद्धि और ग्लेशियरों के पिघलने के कारण बर्फबारी जैसी घटनाओं में भी कमी आई है। तापमान में वृद्धि से आद्रता में भी वृद्धि हुई है क्योंकि तापमान में वृद्धि से वाष्पीकरण की दर में वृद्धि हुई है।

स्थानीय सरकारों को चाहिए कि वे लोगों के बीच जागरूकता पैदा करें तथा ऐसे उपकरणों और वाहनों की बिक्री को प्रोत्साहित करें जो पर्यावरण के अनुकूल हों। पेपर, प्लास्टिक और अन्य सामग्रियों की रीसाइक्लिंग को प्रोत्साहित करना चाहिए। ऐसे प्रयासों को लोगों द्वारा जमीनी स्तर पर करना अत्यंत आवश्यक है, तभी हम प्रभावी तरीके से इस भयानक समस्या का मुकाबला कर सकते हैं। इससे मुकाबला करने के हम सभी को एक साथ आगे आना चाहिए और धरती पर जीवन को बचाने के लिए इस समस्या का समाधान करना चाहिए।

प्रश्न 15.
सार्वजनिक स्थलों पर बढ़ते हुए धूम्रपान तथा उसके कारण संभावित रोगों की ओर संकेत करते हुए किसी दैनिक समाचार-पत्र के संपादक को 80-100 शब्दों में पत्र लिखिए।
(5 x 1 =5 )
अथवा
आपके छोटे भाई/बहन ने एक आवासीय विद्यालय में एक मास पूर्व ही प्रवेश लिया है। उसको मित्रों के चुनाव में सावधानी बरतने के लिए समझाते हुए एक पत्र 80-100 शब्दों में लिखिए।
उत्तर
परीक्षा भवन
च०छ०ज० शहर
दिनांक : 10 नवंबर, 20xx
संपादक महोदय
नवभारत टाइम्स
नई दिल्ली
विषय- सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ते धूम्रपान तथा उसके कारण संभावित रोगों के संबंध में। मान्यवर मैं आपके लोकप्रिय समाचार-पत्र के माध्यम से संबंधित अधिकारियों का ध्यान सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ते धूम्रपान की समस्या की ओर दिलाना चाहता हूँ। इन दिनों ऐसे स्थानों पर धूम्रपान न करने के कानून के बावजूद लोग बेधड़क होकर धूम्रपान करते हैं। इसका कारण कानून का कड़ाई से पालन न कराया जाना है। अगर कानून का कड़ाई से पालन कराया जाय, तो लोग डरेंगे तथा ऐसा नहीं करेंगे। साथ ही लोगों को भी खुद पर नियंत्रण करना चाहिए, क्योंकि इससे उन्हें साँस की बीमारियाँ हो सकती हैं। कृपया मेरे पत्र को अपने समाचार-पत्र में शामिल करें ताकि अधिकारीगण सचेत हो सकें तथा आम जनता भी जागरूक हो सके।
धन्यवाद।
प्रार्थी
क०ख०ग०

अथवा

परीक्षा भवन
च०छ०ज० शहर
दिनांक : 10 अप्रैल, 20xx
प्रिय मोहित
शुभ प्यार! तुम्हारा पत्र मिला। जानकार अच्छा लगा कि तुम्हें अपने आवासीय विद्यालय में कुछ खास समस्या नहीं आई तथा तुम्हारा पढ़ाई में मन लगने लगा है। मोहित तुम अभी छोटे हो तथा तुम पहली बार हमसे दूर हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने गए हो। इस स्थिति में तुम्हें कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। तुम्हें नियमित कार्यों में, अपने स्वास्थ्य पर, पढ़ाई-लिखाई की नियमितता पर तथा मित्रों के चुनाव पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि तुम्हारे मित्र तुम्हारे लिए मददगार साबित हो सकें, न कि मुसीबत बन जाएँ। तुम्हें समझदार, पढ़ाई-लिखाई में तेज़ तथा अच्छी आदतों वाले छात्रों को अपना मित्र बनाना चाहिए, जिससे तुम उनसे कुछ सीख सको तथा उन्हें भी तुमसे कुछ जानने-समझने का मौका मिले। शेष सब कुशल है, उम्मीद है, तुम मेरी बातों पर गौर करोगे तथा आगे अच्छा करते जाओगे। सभी तुम्हें प्यार बोल रहे हैं। पत्र का जवाब देना।
तुम्हारी बहन
क०ख०ग०

प्रश्न 16.
नगर में आयोजित होने वाली भारत की सांस्कृतिक एकता प्रदर्शनी को देखने के लिए लोगों को आमंत्रित करते हुए 25-50 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए। (5 x 1 =5)
अथवा
प्रदूषण से बचने के लिए जनहित में जारी एक विज्ञापन पर्यावरण विभाग की ओर से 25-50 शब्दों में लिखिए।
उत्तर
CBSE Sample Papers for Class 10 Hindi Course A Set 3 with Solutions 3
CBSE Sample Papers for Class 10 Hindi Course A Set 3 with Solutions 4

प्रश्न 17.
अपने प्रिय मित्रों को होली हेतु शुभकामना संदेश लिखिए।
अथवा
अपने भाई को दसवीं के परीक्षा-फल में प्रदेश में पहला स्थान मिला है, उसके लिए बधाई संदेश लिखिए।
उत्तर

संदेश

12 मार्च, 20xx
प्रिय मित्रो
होली मिलन की हार्दिक शुभकामनाएँ। रंगों के इस त्योहार में यही कामना करता हूँ कि आप सब स्वस्थ व दीर्घायु रहें। आपका परिवार सदैव खुश रहे। होली के ये रंग आपके संसार में खुशियों के रंग बिखेर दें। हमेशा मीठी रहे आप सबकी बोली, इस होली में खुशियों से भर जाए आपकी झोली।
आपका मित्र
संजीव

बधाई संदेश

15 जून, 20xx
प्रिय अनुज हरीश
दसवीं के परीक्षाफल में प्रदेश में पहला स्थान पाने की हार्दिक शुभकामनाएँ। मैं सदा ईश्वर से यही कामना करता हूँ कि तुम इसी प्रकार से परिवार का नाम रोशन करो, तरक्की करो, जीवन में आकाश की बुलंदियों को छुओ। इसी प्रकार परिश्रम करते रहना और आगे बढ़ते रहना। मेरा आशीष और दुलार सदा तुम्हारे साथ है।
तुम्हारा बड़ा भाई
रूपेश

CBSE Sample Papers for Class 10 Hindi Course A Set 2 with Solutions

Students can access the CBSE Sample Papers for Class 10 Hindi with Solutions and marking scheme Course A Set 2 will help students in understanding the difficulty level of the exam.

CBSE Sample Papers for Class 10 Hindi Course A Set 2 with Solutions

निर्धारित समय : 3 घंटे
अधिकतम अंक : 80

सामान्य निर्देश:
(क) इस प्रश्न-पत्र के दो खंड हैं- ‘अ’ और ‘ब’।
(ख) खंड ‘अ’ में कुल 10 वस्तुपरक प्रश्न पूछे गए हैं। सभी प्रश्नों में उपप्रश्न दिए गए हैं। दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
(ग) खंड ‘ब’ में कुल 7 वर्णनात्मक प्रश्न पूछे गए हैं। प्रश्नों में आंतरिक विकल्प दिए गए हैं। दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

खंड ‘अ’- वस्तुपरक प्रश्न ( अंक 40)

अपठित गद्यांश (अंक 5)

प्रश्न 1.
गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर सही विकल्प चुनकर दीजिए। (1 × 5 = 5)
उत्तर-
उन्नीसवीं शताब्दी से पहले, मानव और पशु दोनों की आबादी भोजन की उपलब्धता तथा प्राकृतिक विपदाओं आदि के कारण सीमित रहती थी। कालांतर में जब औद्योगिक क्रांति के कारण मानव सभ्यता की समृद्धि में भारी वृद्धि हुई तब उसके परिणामस्वरूप कई पश्चिमी देश ऐसी बाधाओं से लगभग अनिवार्य रूप से मुक्त हो गए। इससे वैज्ञानिकों ने अंदाजा लगाया कि अब मानव जनसंख्या विस्फोटक रूप से बढ़ सकती है।

परंतु इन देशों में परिवारों का औसत आकार घटने लगा था और जल्दी ही समृद्धि और प्रजनन के बीच एक उलटा संबंध प्रकाश में आ गया था। जीवविज्ञानियों ने मानव समाज की तुलना जानवरों की दुनिया से कर इस संबंध को समझाने की कोशिश की और कहा कि ऐसे जानवर जिनके अधिक बच्चे होते हैं, वे अधिकतर प्रतिकूल वातावरण में रहते हैं और ये वातावरण प्रायः उनके लिए प्राकृतिक खतरों से भरे रहते हैं।

चूँकि इनकी संतानों के जीवित रहने की संभावना कम होती है, इसलिए कई संतानें पैदा करने से यह संभावना बढ़ जाती है कि उनमें से कम से कम एक या दो जीवित रहेंगी। इसके विपरीत, जिन जानवरों के बच्चे कम होते हैं, वे स्थिर और अनुकूल वातावरण में रहते हैं। ठीक इसी प्रकार यदि समृद्ध वातावरण में रहने वाले लोग केवल कुछ ही बच्चे पैदा करते हैं, तो उनके ये कम बच्चे उन बच्चों को पछाड़ देंगे, जिनके परिवार इतने समृद्ध नहीं थे तथा इनकी आपस की प्रतिस्पर्धा भी कम होगी। इस सिद्धांत के आलोचकों का तर्क है कि पशु और मानव व्यवहार की तुलना नहीं की जा सकती है।

वे इसके बजाए यह तर्क देते हैं कि सामाजिक दृष्टिकोण में परिवर्तन इस घटना को समझाने के लिए पर्याप्त हैं। श्रम-आश्रित परिवारों में बच्चों की बड़ी संख्या एक वरदान के समान होती है। वे जल्दी काम कर परिवार की आय बढ़ाते हैं। जैसे-जैसे समाज समृद्ध होता जाता है, वैसे-वैसे बच्चे जीवन के लगभग पहले 25-30 सालों तक शिक्षा ग्रहण करते हैं। जीवन के प्रारंभिक वर्षों में उर्वरता अधिक होती है तथा देर से विवाह के कारण संतानों की संख्या कम हो जाने की संभावना बनी रहती है।

(i) निम्नलिखित में से कौन-सा ऊपर लिखित पाठ्यांश का प्राथमिक उद्देश्य है?
(क) मानव परिवारों के आकार के संबंध में दिए उस स्पष्टीकरण की आलोचना जो पूरी तरह से जानवरों की दुनिया से ली गई टिप्पणियों पर आधारित है।
(ख) औद्योगिक क्रांति के बाद अपेक्षित जनसंख्या विस्फोट न होने के कारणों की विवेचना।
(ग) औद्योगिक क्रांति से पहले और बाद में पर्यावरणीय प्रतिबंधों और सामाजिक दृष्टिकोणों से परिवार का आकार कैसे प्रभावित हुआ, का अंतर्संबंध दर्शाना।
(घ) परिवार का आकार बढ़ी हुई समृद्धि के साथ घटता है। इस तथ्य को समझने के लिए दो वैकल्पिक सिद्धांत प्रस्तुत करना।
उत्तर-
(घ) परिवार का आकार बढ़ी हुई समृद्धि के साथ घटता है। इस तथ्य को समझने के लिए दो वैकल्पिक सिद्धांत प्रस्तुत करना।

(ii) पाठ्यांश के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा जनसंख्या विस्फोट के विषय में सत्य है?
(क) पश्चिमी देशों में इसलिए नहीं हुआ, क्योंकि औद्योगीकरण से प्राप्त समृद्धि ने परिवारों को बच्चों की शिक्षा की विस्तारित अवधि को वहन करने का सामर्थ्य प्रदान किया था।
(ख) यह घटना विश्व के उन क्षेत्रों तक सीमित है, जहाँ औद्योगिक क्रांति नहीं हुई है।
(ग) श्रम आधारित अर्थव्यवस्था में केवल उद्योग के आधार पर ही परिवार का आकार निर्भर रहता है।
(घ) इसकी भविष्यवाणी पश्चिमी देशों में औद्योगिक क्रांति के समय जीवित कुछ लोगों द्वारा की गई थी।
उत्तर-
(घ) इसकी भविष्यवाणी पश्चिमी देशों में औद्योगिक क्रांति के समय जीवित कुछ लोगों द्वारा की गई थी।

(iii) अंतिम अनुच्छेद निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य करता है?
(क) यह पहले अनुच्छेद में वर्णित घटना के लिए एक वैकल्पिक स्पष्टीकरण प्रस्तुत करता है।
(ख) यह दूसरे अनुच्छेद में प्रस्तुत स्पष्टीकरण की आलोचना करता है।
(ग) यह वर्णन करता है कि समाज के समृद्ध होने के साथ सामाजिक दृष्टिकोण कैसे बदलते हैं।
(घ) यह दूसरे अनुच्छेद में प्रस्तुत घटना की व्याख्या करता है।
उत्तर-
(क) यह पहले अनुच्छेद में वर्णित घटना के लिए एक वैकल्पिक स्पष्टीकरण प्रस्तुत करता है।

(iv) पाठ्यांश में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख औद्योगिक देशों में औसत परिवार का आकार हाल ही में गिरने के एक संभावित कारण के रूप में नहीं किया गया है।
(क) शिक्षा की विस्तारित अवधि।
(ख) पहले की अपेक्षा देरी से विवाह करना।
(ग) बदला हुआ सामाजिक दृष्टिकोण।
(घ) औद्योगिक अर्थव्यवस्थाओं में मजदूरों की बढ़ती माँग।
उत्तर-
(घ) औद्योगिक अर्थव्यवस्थाओं में मजदूरों की बढ़ती माँग।

(v) पाठ्यांश में दी गई कौन-सी जानकारी बताती है कि निम्नलिखित में से किस जानवर के कई बच्चे होने की संभावना है?
(क) एक विशाल शाकाहारी जो घास के मैदानों में रहता है और अपनी संतानों की भरसक सुरक्षा करता है।
(ख) एक सर्वभक्षी, जिसकी आबादी कई छोटे द्वीपों तक सीमित है और जिसे मानव अतिक्रमण से खतरा है।
(ग) एक मांसाहारी जिसका कोई प्राकृतिक शिकारी नहीं है, लेकिन उसे भोजन की आपूर्ति बनाए रखने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है।
(घ) एक ऐसा जीव जो मैदानों और झीलों में कई प्राणियों का शिकार बनता है।
उत्तर-
(घ) एक ऐसा जीव जो मैदानों और झीलों में कई प्राणियों का शिकार बनता है।

अथवा

विज्ञान-शिक्षण के पक्षधरों ने कल्पना की थी कि शिक्षा में इसकी शुरुआत पारंपरिकता, कृत्रिमता और पिछड़ेपन को दूर करेगी। यह सोच पुराने समय से चली आ रही- ‘तथ्य प्रचुर पाठ्यचर्या’, जिसके अंतर्गत-आलोचना, चुनौती, सृजनात्मकता व विवेचनात्मकता का अभाव था, आदि के कारण पैदा हो रही थी। मानवतावादियों ने सोचा था कि वैज्ञानिक पद्धति मध्यकालीन मतवाद के अंधविश्वासों को जड़ से मिटा देगी।

किंतु हमारे शिक्षकों ने रासायनिक प्रतिक्रियाओं की समझ को भी प्रेमचंद की कहानियों की तरह केवल पढ़ा व रटाकर उन्हें नीरस बना दिया। शिक्षा में विज्ञान-शिक्षण सम्मिलित करने के लिए यह तर्क दिया गया था कि इससे बच्चे विज्ञान की खोजों से परिचित हो सकेंगे तथा अपने वास्तविक जीवन में घट रही घटनाओं के बारे में कुछ सीखेंगे। वे वैज्ञानिक विधि का अध्ययन कर तार्किक रूप से कैसे सोचना है, के कौशल में पारंगत होंगे।

इन उद्देश्यों में से केवल पहले ही में एक सीमित सफलता मिली है। दूसरे व तीसरे में व्यावहारिक रूप से बच्चे कुछ भी नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं। अधिकतर बच्चों से भौतिकी और रसायन विज्ञान के तथ्यों के बारे में कुछ जानने की उम्मीद की जा सकती है, लेकिन वे शायद ही जानते हों कि उनका कंप्यूटर अथवा कार का इंजन कैसे कार्य करता है अथवा क्यों उनकी माता जी सब्जी पकाने के लिए उसे छोटे टुकड़ों में काटती हैं।

जबकि वैज्ञानिक पद्धति में रुचि रखने वाले किसी भी उज्ज्वल लड़के को ये बातें सहज रूप से ही ज्ञात हो जाती हैं। वैज्ञानिक पद्धति की शिक्षा अधिकांश विद्यालयों में भली प्रकार से नहीं दी जा रही है। दरअसल, शिक्षकों ने अपनी सुविधा और परीक्षा-केंद्रित सोच के कारण, यह सुनिश्चित कर लिया है कि छात्र वैज्ञानिक पद्धति न सीखकर ठीक इसका उल्टा सीखें, अर्थात वे जो बताएँ, उस पर आँख मूंदकर विश्वास करें और पूछे जाने पर उसे जस का तस परीक्षा में लिख दें।

वैज्ञानिक पद्धति को आत्मसात करने के लिए लंबे व्यक्तिगत अनुभव तथा परिश्रम व धैर्य पर आधारित वैज्ञानिक मूल्यों की आवश्यकता होती है, और जब तक इसे संभव बनाने के लिए शैक्षिक या सामाजिक

प्रणलियों को बदल नहीं दिया जाता है, वैज्ञानिक तकनीक में सक्षम केवल कुछ बच्चे ही सामने आएँगे तथा इन तकनीकों को आगे विकसित करने वालों की संख्या इसका भी अंश मात्र ही होगी।

(i) लेखक का तात्पर्य है कि शिक्षकों ने?
(क) अपने सीमित ज्ञान के कारण विज्ञान पढ़ाने में रुचि नहीं ली है।
(ख) विज्ञान शिक्षा को लागू करने के प्रयासों को विफल किया है।
(ग) बच्चों को अनुभव आधारित ज्ञान प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया है।
(घ) मानतावादियों का समर्थन करते हुए कार्य किया है।
उत्तर-
(ख) विज्ञान शिक्षा को लागू करने के प्रयासों को विफल किया है।

(ii) स्कूल शिक्षा में विज्ञान शिक्षण के प्रति लेखक का क्या रवैया है?
(क) तटस्थ
(ख) सकारात्मक
(ग) व्यंग्यात्मक
(घ) नकारात्मक
उत्तर-
(घ) नकारात्मक

(iii) उपर्युक्त पाठ्यांश निम्नलिखित में से किस दशक में लिखा गया होगा?
(क) 1950-60
(ख) 1970-80
(ग) 1980-90
(घ) 2000-10
उत्तर-
(क) 1950-60

(iv) लेखक वैज्ञानिक पद्धति को लागू करने में विफलता के लिए निम्नलिखित किस कारक को सबसे अधिक ज़िम्मेदार ठहराता है?
(क) शिक्षक
(ख) परीक्षा के तरीके
(ग) प्रत्यक्ष अनुभव की कमी
(घ) सामाजिक और शिक्षा प्रणाली
उत्तर-
(ग) प्रत्यक्ष अनुभव की कमी

(v) यदि लेखक वर्तमान समय में आकर विज्ञान शिक्षण का प्रभाव सुनिश्चित करना चाहे तो निम्नलिखित में से किस प्रश्न के उत्तर में दिलचस्पी लेगा?
(क) क्या छात्र दुनिया के बारे में अधिक जानते हैं?
(ख) क्या छात्र प्रयोगशालाओं में अधिक समय बिताते हैं?
(ग) क्या छात्र अपने ज्ञान को तार्किक रूप से लागू कर सकते हैं?
(घ) क्या पाठ्यपुस्तकों में तथ्याधारित सामग्री बढ़ी है?
उत्तर-
(ग) क्या छात्र अपने ज्ञान को तार्किक रूप से लागू कर सकते हैं?

अपठित पद्यांश (अंक 5)

प्रश्न  2.
पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर सही विकल्प चुनकर दीजिए। (1 × 5 = 5)
CBSE Sample Papers for Class 10 Hindi Course A Set 2 with Solutions 2

(i) काव्यांश आपके अनुसार किस विषय पर लिखा गया है?
(क) गाँव के बच्चों में कुपोषण की समस्या।
(ख) गाँव के बच्चों में चेतना ज्ञान का अभाव।
(ग) गाँवों में चिकित्सा सुविधाओं का अभाव।
(घ) गाँव के बच्चों की दयनीय दशा का वर्णन।
उत्तर-
(घ) गाँव के बच्चों की दयनीय दशा का वर्णन।

(ii) दूसरे पद में कवि कह रहा है कि?
(क) गाँव में विज्ञान की शिक्षा नहीं दी जा रही है।
(ख) गाँव में शिशु जन्म हेतु पर्याप्त दाइयाँ नहीं हैं।
(ग) गाँव में बच्चे स्वास्थ्य के प्रति सजग रहकर शारीरिक व्यायाम कर रहे हैं। ङ्के
(घ) गाँव में बच्चे अपने मित्रों के साथ धूल में कुश्ती जैसे खेल खेल रहे हैं।
उत्तर-
(ख) गाँव में शिशु जन्म हेतु पर्याप्त दाइयाँ नहीं हैं।

(iii) गाँव के बच्चों की स्थिति कैसी है?
(क) कुपोषित, खिन्न तथा अशिक्षित है।
(ख) क्षीणकाय, किंतु कुल के मान का ध्यान करने वाले हैं।
(ग) प्राकृतिक वातावरण में रहते हुए स्फूर्ति से भरे हुए हैं।
(घ) पशुओं की तरह बलिष्ठ परंतु असहाय व मूक हैं।
उत्तर-
(क) कुपोषित, खिन्न तथा अशिक्षित है।

(iv) काव्यांश में कवि का रवैया कैसा प्रतीत होता है?
(क) वे बच्चों की दशा के विषय में व्यंग्य कर मनोरंजन करना चाह रहे हैं।
(ख) वे बच्चों की दशा की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं।
(ग) वे तटस्थ रहकर बच्चों की शारीरिक व मानसिक दशा का वर्णन कर रहे हैं।
(घ) वे बच्चों की शारीरिक व मानसिक दशा से संतुष्ट प्रतीत होते हैं।
उत्तर-
(ख) वे बच्चों की दशा की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं।

(v) तृण-तरुओं से उग-बढ़ ……….., इस पंक्ति का अर्थ है?
(क) घास-फूस की तरह हल्के हैं, इसलिए तिनकों की तरह उड़ रहे हैं।
(ख) पौधों तथा घास की तरह बिना कुछ खाए-पिए बढ़ रहे हैं।
(ग) घास तथा पौधों की तरह पैदा हो रहे हैं तथा मर रहे हैं।
(घ) प्राकृतिक वातावरण में घास व पौधों की तरह फल-फूल रहे हैं।
उत्तर-
(ग) घास तथा पौधों की तरह पैदा हो रहे हैं तथा मर रहे हैं।

अथवा

CBSE Sample Papers for Class 10 Hindi Course A Set 2 with Solutions 1

(i) दिए काव्यांश का क्या उदेदश्य प्रतीत होता है?
(क) आत्मविश्वास जगाने हेतु दृष्टांत प्रस्तुति।
(ख) हर हाल में कार्य करने की प्रेरणा
(ग) जागृति व उत्साहित करने हेतु प्रेरणा।
(घ) जीवन-दर्शन के विषय में प्रोत्साहन।
उत्तर-
(ख) हर हाल में कार्य करने की प्रेरणा

(ii) तू मोती के द्वीप स्वप्न में रहा खोजता-पंक्ति का क्या भाव है?
(क) मोतियों के समान आँसुओं को स्वप्न में आने वाले सुंदर द्वीपों पर नष्ट नहीं करना चाहिए।
(ख) मोती के द्वीप खोजने के लिए सागर में दूर-दूर जाकर कष्टदायी विचरण करना होगा।
(ग) जीवन संसाधनों के लिए यथार्थ में रहकर प्रयत्न करना होगा।
(घ) यदि ऐसा होगा तो जीवन शिला-सा जम जाएगा।
उत्तर-
(ग) जीवन संसाधनों के लिए यथार्थ में रहकर प्रयत्न करना होगा।

(iii) तुझसे हो यदि अग्नि स्नात-पंक्ति का क्या अर्थ है?
(क) यदि तुम जीवन की कष्टतम परिस्थिति झेल लोगे तो जीवन तुम्हारे बलिदान की प्रशंसा करेगा।
(ख) यदि तुम आग के दरिया में डूबकर जाने को तैयार हो तो जीवन-मरण के बंधन से मुक्त हो सकोगे।
(ग) जीवन-प्रलय के महोत्सव में आग लगाने वाला ही सफलतम वीर कहलाएगा।
(घ) यदि तुम जीवन में बलिदान करोगे तो जग सदा तुम्हारे जीवन की सराहना करेगा।
उत्तर-
यदि तुम जीवन की कष्टतम परिस्थिति झेल लोगे तो जीवन तुम्हारे बलिदान की प्रशंसा करेगा।

(iv) समय को गतिशील करने के लिए क्या आवश्यक है?
(क) समय का सदुपयोग कर मानव-कल्याण में लगे रहना
(ख) तुच्छ कार्यों में संलग्न न रहकर समय नष्ट होने से बचाना।
(ग) अपने हाल की परवाह न करते हुए सकारात्मक भाव से कार्य करते रहना।
(घ) ‘टाल मटोल-समय का चोर’ कथनानुसार स्वस्ति (शुभ) कार्य करने में टाल-मटोल न करना।
उत्तर-
(ग) अपने हाल की परवाह न करते हुए सकारात्मक भाव से कार्य करते रहना।

(v) काव्यांश के अनुसार ‘फूलों की ओट व सुरभि के घेरे’ व्यक्ति के जीवन में क्या कार्य कर सकते हैं?
(क) वे व्यक्ति के जीवन को अपनी सुगंध से शांत व एकाग्र कर सकते हैं।
(ख) वे अपने औषधीय गुणों से व्यक्ति का जीवन व्याधिमुक्त कर सकते हैं।
(ग) वे उसे लक्ष्य-प्राप्ति के मार्ग से विचलित कर सकते हैं।
(घ) फूल उर्वरता व समृद्धि के प्रतीक हैं। वे जीवन में ईश्वर के प्रति निकटता लाने में सहायक हो सकते हैं।
उत्तर-
(ग) वे उसे लक्ष्य-प्राप्ति के मार्ग से विचलित कर सकते हैं।

व्यावहारिक व्याकरण (अंक 16)

प्रश्न 3.
निम्नलिखित पाँच भागों में से किन्हीं चार भागों के उत्तर दीजिए। (1 × 4 = 4)
(i) ‘हर्षिता बहुत विनम्र है और सर्वत्र सम्मान प्राप्त करती है।’ रचना के आधार पर वाक्य-भेद है?
(क) सरल वाक्य
(ख) मिश्र वाक्य
(ग) संयुक्त वाक्य
(घ) साधारण वाक्य
उत्तर-
(ग) संयुक्त वाक्य

(ii) निम्नलिखित में मिश्र वाक्य है?
(क) मैंने एक वृद्ध की सहायता की।
(ख) जो विद्यार्थी परिश्रमी होता है, वह अवश्य सफल होता है।
(ग) अध्यापिका ने अवनि की प्रशंसा की तथा उसका उत्साह बढ़ाया।
(घ) नवाब साहब ने संगति के लिए उत्साह नहीं दिखाया।
उत्तर-
(ख) जो विद्यार्थी परिश्रमी होता है, वह अवश्य सफल होता है।

(iii) ‘प्रयश बाजार गया। वहाँ से सेब लाया।’ इस वाक्य का संयुक्त वाक्य में रूपांतरण होगा?
(क) प्रयश बाज़ार गया और वहाँ से सेब लाया।
(ख) प्रयश सेब लाया जब वह बाज़ार गया।
(ग) प्रयश बाज़ार जाकर सेब लाया।
(घ) जब प्रयश बाज़ार गया तो वहाँ से सेब लाया।
उत्तर-
(क) प्रयश बाज़ार गया और वहाँ से सेब लाया।

(iv) ‘जो वीर होते हैं, वे रणभूमि में अपनी वीरता का प्रदर्शन करते है।’ रेखांकित उपवाक्य का भेद है?
(क) संज्ञा आश्रित उपवाक्य
(ख) सर्वनाम आश्रित उपवाक्य
(ग) क्रियाविशेषण आश्रित उपवाक्य
(घ) विशेषण आश्रित उपवाक्य
उत्तर-
(घ) विशेषण आश्रित उपवाक्य

(v) निम्नलिखित में सरल वाक्य है?
(क) प्रात:काल हुआ और सूरज की किरणें चमक उठीं।
(ख) जब प्रात:काल हुआ, सूरज की किरणें चमक उठीं।
(ग) प्रात:काल होते ही सूरज की किरणें चमक उठीं।
(घ) जैसे ही प्रात:काल हुआ सूरज की किरणें चमक उठीं।
उत्तर-
(ग) प्रात:काल होते ही सूरज की किरणें चमक उठीं।

प्रश्न 4.
निम्नलिखित पाँच भागों में से किन्हीं चार भागों के उत्तर दीजिए। (1 × 4 = 4)

(i) इस वाक्य का वाच्य लिखिए- ‘अशोक ने विश्व को शांति का संदेश दिया।’
(क) कर्म वाच्य
(ख) भाव वाच्य
(ग) कर्तृ वाच्य
(घ) करण वाच्य
उत्तर-
(ग) कर्तृ वाच्य

(ii) ‘हम इस खुले मैदान में दौड़ सकते है।’ उपर्युक्त वाक्य को भाव वाच्य में बदलिए।
(क) हम दौड़ सकते हैं, इस खुले मैदान में।
(ख) हम इस खुले मैदान में दौड़ सकेंगे।
(ग) हमसे इस खुले मैदान में दौड़ा जाएगा।
(घ) हमसे इस खुले मैदान में दौड़ा जा सकता है।
उत्तर-
(घ) हमसे इस खुले मैदान में दौड़ा जा सकता है।

(iii) ‘सुमन जल्दी नहीं उठती।’ प्रस्तुत वाक्य को भाव वाच्य में बदलिए।
(क) सुमन जल्दी नहीं उठ पाती।
(ख) सुमन जल्दी से नहीं उठ सकेगी।
(ग) सुमन जल्दी नहीं उठ पाएगी।
(घ) सुमन से जल्दी नहीं उठा जाता।
उत्तर-
(घ) सुमन से जल्दी नहीं उठा जाता।

(iv) निम्नलिखित वाक्यों में से कर्तृ वाच्य वाला वाक्य छाँटिए
(क) अरविंद द्वारा कल पत्र लिखा जाएगा।
(ख) बच्चों द्वारा नमस्कार किया गया।
(ग) सरकार द्वारा लोक कलाकारों का सम्मान किया गया।
(घ) नेताजी ने देश के लिए अपना सब कुछ त्याग दिया।
उत्तर-
(घ) नेताजी ने देश के लिए अपना सब कुछ त्याग दिया।

(v) निम्नलिखित में से कौन-सा भाव वाच्य का सही विकल्प नहीं है?
(क) मुझसे अब देखा नहीं जाता।
(ख) आइए चला जाए।
(ग) हमें धोखा दिया जा रहा है।
(घ) राधा से बोला नहीं जाता।
उत्तर-
(ग) हमें धोखा दिया जा रहा है।

प्रश्न 5.
निम्नलिखित पाँच भागों में से किन्हीं चार भागों के उत्तर दीजिए। (1 × 4 = 4)

(i) सूरदास ने सूरसागर की रचना की।’- रेखांकित पद का परिचय है?
(क) जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक।
(ख) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, संबंध कारक।
(ग) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक
(घ) जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक।
उत्तर-
(ग) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक

(ii) ‘वह नित्य घूमने जाता है।’- रेखांकित पद का परिचय है?
(क) गुणवाचक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, ‘घूमने जाता है’ क्रिया की विशेषता।
(ख) रीतिवाचक क्रियाविशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, ‘घूमने जाता है’ क्रिया की विशेषता।
(ग) अव्यय, स्थानवाचक क्रियाविशेषण, ‘घूमने जाता है’ क्रिया की विशेषता।
(घ) अव्यय, कालवाचक क्रियाविशेषण, ‘घूमने जाता है’ क्रिया की विशेषता।
उत्तर-
(घ) अव्यय, कालवाचक क्रियाविशेषण, ‘घूमने जाता है’ क्रिया की विशेषता।

(iii) ‘तालाब में कमल खिलते हैं।’- रेखांकित पद का परिचय है?
(क) सकर्मक क्रिया, बहुवचन, पुल्लिंग, वर्तमान काल, कर्तृ वाच्य।
(ख) अकर्मक क्रिया, बहुवचन, पुल्लिंग, वर्तमान काल, कर्तृ वाच्य।
(ग) सकर्मक क्रिया, एकवचन, पुल्लिंग, वर्तमान काल, कर्तृ वाच्य।
(घ) अकर्मक क्रिया, एकवचन, स्त्रीलिंग, वर्तमान काल, कर्तृवाच्य।
उत्तर-
(ख) अकर्मक क्रिया, बहुवचन, पुल्लिंग, वर्तमान काल, कर्तृ वाच्य।

(iv) ‘रंग-बिरंगे फूल देखकर मन प्रसन्न हो गया।’- रेखांकित पद का परिचय है?
(क) संख्यावाचक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, ‘फूल’ विशेष्य का विशेषण।
(ख) गुणवाचक विशेषण, बहुवचन, पुल्लिंग, ‘फूल’ विशेष्य का विशेषण।
(ग) गुणवाचक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, ‘फूल’ विशेष्य का विशेषण।
(घ) गुणवाचक विशेषण, एकवचन, स्त्रीलिंग, ‘फूल’ विशेष्य का विशेषण।
उत्तर-
(ख) गुणवाचक विशेषण, बहुवचन, पुल्लिंग, ‘फूल’ विशेष्य का विशेषण।

(v) ‘प्रधानाचार्य ने आपको बुलाया है।’- रेखांकित पद का परिचय है?
(क) मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम, स्त्रीलिंग, बहुवचन, कर्ता कारक।
(ख) निजवाचक सर्वनाम, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक।
(ग) मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम, स्त्रीलिंग/पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक।
(घ) उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम, स्त्रीलिंग/पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक।
उत्तर-
(ग) मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम, स्त्रीलिंग/पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक।

प्रश्न 6.
निम्नलिखित पाँच भागों में से किन्हीं चार भागों के उत्तर दीजिए। (1 × 4 = 4)
(i) भय की अधिकता में किस रस की निष्पत्ति होती है?
(क) वीर रस
(ख) करुण रस
(ग) भयानक रस
(घ) रौद्र रस
उत्तर-
(ग) भयानक रस

(ii) ‘निर्वेद’ किस रस का स्थायी भाव है?
(क) शांत रस
(ख) करुण रस
(ग) हास्य रस
(घ) शृंगार रस
उत्तर-
(क) शांत रस

(iii) ‘तनकर भाला यूँ बोल उठा राणा मुझको विश्राम न दे मुझको वैरी से ह्रदय-क्षोभ तू तनिक मुझे आराम न दे।’ उपर्युक्त काव्य पंक्तियों में निहित रस है?
(क) वीर रस
(ख) शांत रस
(ग) करुण रस
(घ) रौद्र रस
उत्तर-
(क) वीर रस

(iv) किस रस को ‘रसराज’ भी कहा जाता है?
(क) शांत रस।
(ख) करुण रस।
(ग) हास्य रस।
(घ) शृंगार रस
उत्तर-
(घ) शृंगार रस

(v) ‘वीभत्स रस’ का स्थायी भाव है?
(क) उत्साह
(ख) शोक
(ग) जुगुप्सा
(घ) हास
उत्तर-
(ग) जुगुप्सा

पाठ्यपुस्तक (अंक 14)

प्रश्न 7.
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के सर्वाधिक उपयुक्त विकल्पों का चयन कीजिए। (1 x 5=5)
खेतीबारी करते, परिवार रखते भी, बालगोबिन भगत साधु थे- साधु की सब परिभाषाओं में खरे उतरनेवाले। कबीर को ‘साहब’ मानते थे, उन्हीं के गीतों को गाते, उन्हीं के आदेशों पर चलते। कभी झूठ नहीं बोलते, खरा व्यवहार रखते। किसी से भी दो-टूक बात करने में संकोच नहीं करते, न किसी से खामखाह झगड़ा मोल लेते। किसी की चीज़ नहीं छूते, न बिना पूछे व्यवहार में लाते। इस नियम को कभी-कभी इतनी बारीकी तक ले जाते कि लोगों को कुतूहल होता!- कभी वह दूसरे के खेत में शौच के लिए भी नहीं बैठते! वह गृहस्थ थे; लेकिन उनकी सब चीज़ ‘साहब’ की थी। जो कुछ खेत में पैदा होता, सिर पर लादकर पहले उसे ‘साहब’ के दरबार में ले जाते- जो उनके घर से चार कोस दूर पर था-एक कबीरपंथी मठ से मतलब! वह दरबार में ‘भेंट’ रूप रख लिया जाता। ‘प्रसाद’ रूप में जो उन्हें मिलता, उसे घर लाते और उसी से गुज़र चलाते!

(i) लेखक ने बालगोबिन भगत को साधु क्यों कहा है?
(क) वे साधु के समान दिखते थे।
(ख) वे मोह-माया से दूर थे।
(ग) वे सच्चे साधुओं जैसा ही उत्तम आचार-विचार रखते थे।
(घ) वे किसी से झगड़ा नहीं करते थे।
उत्तर-
(ग) वे सच्चे साधुओं जैसा ही उत्तम आचार-विचार रखते थे।

(ii) बालगोबिन भगत का कौन-सा कार्य-व्यवहार लोगों के आश्चर्य का विषय था?
(क) जीवन के सिद्धांतों और आदर्शों का गहराई से अपने आचरण में पालन करना।
(ख) गीत गाते रहना।
(ग) किसी से झगड़ा न करना।
(घ) अपना काम स्वयं करना।
उत्तर-
(क) जीवन के सिद्धांतों और आदर्शों का गहराई से अपने आचरण में पालन करना।

(iii) बालगोबिन भगत कबीर के आदर्शों पर चलते थे क्योंकि?
(क) कबीर भगवान का रूप थे।
(ख) वे कबीर की विचारधारा से प्रभावित थे।
(ग) कबीर उनके गाँव के मुखिया थे।
(घ) कबीर उनके मित्र थे।
उत्तर-
(ख) वे कबीर की विचारधारा से प्रभावित थे।

(iv) बालगोबिन भगत के खेत में जो कुछ पैदा होता, उसे वे सर्वप्रथम किसे भेंट कर देते?
(क) गरीबों को
(ख) मंदिर में
(ग) घर में
(घ) कबीरपंथी मठ में
उत्तर-
(घ) कबीरपंथी मठ में

(v) ‘वह गृहस्थ थे; लेकिन उनकी सब चीज़ ‘साहब’ की थी।’ यहाँ ‘साहब’ से क्या आशय है?
(क) गुरु
(ख) मुखिया
(ग) कबीर
(घ) भगवान
उत्तर-
(ग) कबीर

प्रश्न 8.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सही विकल्प चुनकर लिखिए। (1 x 2 = 2 )
(i) ‘नेताजी का चश्मा’ कहानी में कैप्टन कौन था?
(क) हालदार साहब
(ख) पानवाला
(ग) चश्मे बेचनेवाला
(घ) अध्यापक
उत्तर-
(ग) चश्मे बेचनेवाला

(ii) फ़ादर कामिल बुल्के का हिंदी प्रेम किस प्रसंग से प्रकट होता है?
(क) उन्होंने प्रामाणिक अंग्रेज़ी-हिंदी शब्दकोश तैयार किया।
(ख) भारत आकर पढ़ना।
(ग) ‘परिमल’ के सदस्यों से गहरा लगाव।
(घ) भारतीय संस्कृति के अभिन्न अंग थे।
उत्तर-
(क) उन्होंने प्रामाणिक अंग्रेज़ी-हिंदी शब्दकोश तैयार किया।

प्रश्न 9.
निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के सर्वाधिक उपर्युक्त विकल्पों का चयन कीजिए। (1 x 5 = 5)
हमारे हरि हारिल की लकरी। ङ्केमन क्रम बचन नंद-नंदन उर, यह दृढ़ करि पारी) जागत सोवत स्वप्न दिवस-निसि, कान्ह-कान्ह जकरी। सुनत जोग लागत है ऐसौ, ज्यौं करुई ककरी। सु तौ ब्याधि हमकौ लै आए, देखी सुनी न करी। यह तौ ‘सूर’ तिनहिं लै सौंपौ, जिनके मन चकरी।।

(i) गोपियों ने अपनी तुलना हारिल के पक्षी से क्यों की है?
(क) हारिल पक्षी सदैव लकड़ी लिए उड़ता है।
(ख) गोपियों को हारिल पक्षी पसंद है।
(ग) श्रीकृष्ण के प्रति अपने एकनिष्ठ प्रेम के कारण
(घ) श्रीकृष्ण के प्रति अपनी नाराज़गी के कारण
उत्तर-
(ग) श्रीकृष्ण के प्रति अपने एकनिष्ठ प्रेम के कारण

(ii) ‘नंद-नंदन विशेषण किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(क) श्रीकृष्ण के लिए
(ख) गोपियों के लिए
(ग) उद्धव के लिए
(घ) नंद के लिए
उत्तर-
(क) श्रीकृष्ण के लिए

(iii) गोपियाँ किसे व्याधि कह रही हैं?
(क) उद्धव की बातों को
(ख) उद्धव के योग ज्ञान को
(ग) श्रीकृष्ण के विरह को
(घ) श्रीकृष्ण के प्रेम को
उत्तर-
(ख) उद्धव के योग ज्ञान को

(iv) गोपियों को योग-साधना कैसी लगती है?
(क) हारिल की लकड़ी की तरह
(ख) हारिल पक्षी के समान
(ग) जिसे कभी न देखा हो
(घ) कड़वी ककड़ी के समान
उत्तर-
(घ) कड़वी ककड़ी के समान

(v) गोपियाँ योग का संदेश किनके लिए उपर्युक्त समझती हैं?
(क) जो श्रीकृष्ण से प्रेम नहीं करते
(ख) जिनका मन स्थिर नहीं है
(ग) जिनका मन स्थिर है।
(घ) श्रीकृष्ण के लिए
उत्तर-
(ख) जिनका मन स्थिर नहीं है

प्रश्न 10.
निम्नलिखित में से निर्देशानुसार विकल्पों का चयन कीजिए। (1 x 2 = 2)
(i) क्रोधित होते हुए भी परशुराम जी ने लक्ष्मण का वध क्यों नहीं किया?
(क) लक्ष्मण ने शिव-धनुष भंग नहीं किया था
(ख) लक्ष्मण को कम आयु का बालक जानकर
(ग) सभा में सब उपस्थित थे
(घ) वे ब्राह्मण थे
उत्तर-
(ख) लक्ष्मण को कम आयु का बालक जानकर

(ii) ‘कन्यादान’ कविता में स्त्री जीवन के बंधन किसे कहा गया है?
(क) समाज को
(ख) अशिक्षा को
(ग) अत्याचारों को
(घ) वस्त्रों-आभूषणों को
उत्तर-
(घ) वस्त्रों-आभूषणों को

खंड ‘ब’- वर्णनात्मक प्रश्न (अंक 40)

पाठ्यपुस्तक एवं पूरक पाठ्यपुस्तक (अंक 20)

प्रश्न 11.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए। (2 x 4 = 8)
(क) हालदार साहब कैप्टन को देखकर अवाक क्यों रह गए? ‘नेताजी का चश्मा’ पाठ के आधार पर लिखिए।
(ख) बालगोबिन भगत जी अपनी पतोहू को उत्सव मनाने को क्यों कहते हैं?
(ग) ‘लखनवी अंदाज़’ पाठ के आधार पर बताइए कि लेखक ने खीरा खाने से मना क्यों किया?
(घ) फादर कामिल बुल्के एक संन्यासी थे, परंतु पारंपरिक अर्थ में हम उन्हें संन्यासी क्यों नहीं कह सकते?
उत्तर-
(क) हालदार साहब की कल्पना थी कि कैप्टन प्रभावशाली व्यक्तित्व का स्वामी होगा, पर उनकी कल्पना के विपरीत कैप्टन अत्यंत बूढा, कमज़ोर और लँगड़ा आदमी था। ऐसा निर्धन, बूढ़ा तथा कमज़ोर-सा व्यक्ति भी देशभक्ति से ओत-प्रोत हो सकता है, यह देखकर हालदार साहब अवाक रह गए।

(ख) भगत जी का मानना था कि आत्मा परमात्मा का अंश है। वह सदा परमात्मा से मिलने के लिए तड़पती है, जब व्यक्ति मरता है, तो आत्मा परमात्मा से मिल जाती है, उसकी तड़पन समाप्त हो जाती है, इसलिए भगत जी अपनी पतोहू को उत्सव मनाने की बात कह रहे थे।

(ग) लेखक कुछ समय पहले नवाब साहब द्वारा रखे गए खीरे खाने के आमंत्रण को ठुकरा चुके थे, अतः अब आत्मसम्मान निभाना आवश्यक समझने के कारण उन्होंने खीरा खाने से इनकार कर दिया।

(घ) लेखक ने फ़ादर कामिल बुल्के की उपस्थिति को देवदार की छाया के सदृश्य इसलिए कहा है, क्योंकि फ़ादर का विशाल व्यक्तित्व मिलने वालों को शांति, सुकून, आशीर्वाद, प्यार एवं अपनत्व से भर देता था।

प्रश्न 12.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए। (2 x 3 = 6)
(क) ‘मनुष्यता’ कविता और ‘अब कहाँ दूसरे के दुख से दुखी होने वाले’ पाठ का केंद्रीय भाव एक ही है। सिद्ध कीजिए।
(ख) ‘अट नहीं रही है’ कविता के आधार पर फागुन में उमड़े प्राकृतिक सौंदर्य का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए।
(ग) धनुष भंग करने वाली सभा में एकत्रित जन ‘हाय-हाय’ क्यों पुकारने लगे थे? राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद’ पाठ के आधार पर अपने विचार लिखिए।
उत्तर-
(क) कवि ‘निराला’ ने ‘नवजीवन वाले’ बादलों के लिए प्रयोग किया है। बादलों की विशेषता है कि तप्त धरती के ताप को शांत कर प्रकृति को नया जीवन देते हैं। प्रकृति की प्रफुल्लता के साथ-साथ इनके द्वारा पशु-पक्षी, मानव सभी में नवीन उत्साह का संचार होता है।

(ख) फागुन मास में चारों ओर प्राकृतिक सौंदर्य और उल्लास दिखाई पड़ता है। सरसों के पीले फूलों की चादर बिछ जाती है। लताएँ और डालियाँ रंग-बिरंगे फूलों से सज जाती हैं। पर्यावरण स्वयं प्रफुल्लित हो उठता है।

(ग) सभा में परशुराम और लक्ष्मण के मध्य बहुत तीखी नोक-झोंक हो गई। परशुराम तो स्वभाव से क्रोधी थे ही। लक्ष्मण ने बालक होने पर भी अपने व्यंग्य-वचनों से उनके क्रोध को भड़का दिया। लक्ष्मण द्वारा बहुत तीखे कटाक्ष करने पर सभा में एकत्रित लोग ‘हाय-हाय’ कहने लगे।

प्रश्न 13.
निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लगभग 40-50 शब्दों में लिखिए। (3 x 2 =6)
(क) ‘माता का अँचल’ पाठ के आधार पर बताइए कि तत्कालीन व वर्तमान समय में बच्चों की खेल-सामग्रियों में क्या परिवर्तन आए हैं? बच्चों के खेलों में हुए परिवर्तनों का उनके मूल्यों पर कितना प्रभाव पड़ा है?
(ख) सरकारी तंत्र में जॉर्ज पंचम की नाक लगाने को लेकर जो चिंता और बदहवासी दिखाई देती है, वह उनकी किस मानसिकता को दर्शाती है? स्पष्ट कीजिए।
(ग) ‘साना-साना हाथ जोड़ि’ पाठ में कहा गया है कि ‘कटाओ’ पर किसी दुकान का न होना वरदान है, ऐसा क्यों? भारत के अन्य प्राकृतिक स्थानों को वरदान बनाने में युवा नागरिक की क्या भूमिका हो सकती है?
उत्तर-
(क) ‘माता का अँचल’ पाठ में भोलानाथ और उसके साथियों के खेल सामूहिक रूप से मिल-जुलकर खेले जाते थे। उनके खेलने की सामग्री बच्चों द्वारा स्वयं निर्मित की जाती थी। घर की अनुपयोगी वस्तु ही उनके खेल की सामग्री बनती थी, जबकि आज प्लास्टिक के खिलौने और इलेक्ट्रॉनिक खिलौनों का प्रचलन है।

खेल-सामग्री में आए अंतर ने बच्चों के नैतिक मूल्यों को भी प्रभावित किया है। वर्तमान समय में बच्चों द्वारा जो खेल खेले जाते हैं, उन्होंने बच्चों को एकाकी बना दिया है। उनमें सहयोग, सहभागिता, सामाजिकता जैसे गुण धीरे-धीरे समाप्त होते जा रहे हैं।

(ख) सरकारी तंत्र में जॉर्ज पंचम की नाक लगाने को लेकर जो चिंता और बदहवासी दिखाई देती है, वह उनकी गुलाम मानसिकता को दर्शाती है। उनके मन में आज भी अंग्रेज़ों की गुलामी और स्वामीभक्ति बसी हुई है। उन्हें अंग्रेज़ों के मान-सम्मान की चिंता अपने मान-सम्मान से अधिक है। इस तरह सरकारी तंत्र अपनी मानसिक गुलामी और चाटुकारिता को दर्शाता है।

(ग) ‘कटाओ’ पर किसी दुकान का न होना उसके लिए वरदान है। यदि इस स्थान पर दुकानें होती तो व्यापारिक गतिविधियाँ बढ़ जातीं, वाहनों का आवागमन बढ़ता, जिससे प्रदूषण तथा तापमान बढ़ जाता। भारत के अन्य प्राकृतिक स्थानों को वरदान बनाने में युवा नागरिक की भूमिका-वहाँ स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें, सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करें, वृक्षों को न काटें, नदियों के जल को दूषित न करें, प्राकृतिक संसाधनों का दुरुपयोग न करें, लोगों को पर्यावरण के विषय में जागरूक करें।

लेखन (अंक 20)

प्रश्न 14.
निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर दिए गए संकेत-बिन्दुओं के आधार पर लगभग 80-100 शब्दों में एक अनुच्छेद लिखिए। (5 x 1 =5)
(क) परीक्षा से पहले मेरी मनोदशा
संकेत-बिंदु-

  • परीक्षा नाम से भय
  • पर्याप्त तैयारी
  • प्रश्न-पत्र देखकर भय दूर हुआ।

उत्तर-
भूमिका – 1 अंक

(ख) कोरोना वायरस
संकेत-बिंदु-

  • कोरोना का संक्रमण
  • बचाव के उपाय
  • लॉकडाउन के सकारात्मक प्रभाव।

उत्तर-
विषयवस्तु – 3 अंक

(ग) जंक फूड
संकेत-बिंदु-

  • जंक फूड क्या होता है?
  • युवा पीढ़ी और जंक फूड
  • जंक फूड खाने के दुष्परिणाम।

उत्तर-
भाषा – 1 अंक

प्रश्न 15.
एक दैनिक समाचार-पत्र के संपादक को अपनी कविता प्रकाशित करवाने का अनुरोध करते हुए एक पत्र 80-100
शब्दों में लिखिए। (5 x 1 = 5)
अथवा
छात्रावास में रहने वाले अपने छोटे भाई को एक पत्र 80-100 शब्दों में लिखकर प्रातःकाल नियमित रूप से योग एवं प्राणायाम का अभ्यास करने के लिए प्रेरित कीजिए।
उत्तर-

  • आरंभ और अंत की औपचारिकताएँ – 1 अंक
  • विषय वस्तु – 3 अंक
  • भाषा – 1 अंक

प्रश्न 16.
पर्यावरण विभाग की ओर से जल-संरक्षण का आग्रह करते हुए एक विज्ञापन लगभग 25-50 शब्दों में तैयार कीजिए। (5 x 1 =5)
अथवा
‘रोशनी’ मोमबत्ती बनाने वाली कंपनी के लिए एक विज्ञापन लगभग 25-50 शब्दों में तैयार कीजिए।
उत्तर-

  • विषयवस्तु – 2 अंक
  • प्रस्तुति – 2 अंक

प्रश्न 17.
अपनी छोटी बहन के जन्मदिवस पर उसे एक बधाई संदेश 30-40 शब्दों में लिखिए। (5 x 1 = 5)
अथवा
“शिक्षक दिवस’ के अवसर पर अपने हिंदी शिक्षक के लिए एक भावपूर्ण संदेश 30-40 शब्दों में लिखिए।
उत्तर-

  • रचनात्मक प्रस्तुति – 2 अंक
  • विषयवस्तु – 2 अंक
  • भाषा – 1 अंक

CBSE Sample Papers for Class 10 English Set 4 with Practice

Students can access the CBSE Sample Papers for Class 10 English with Solutions and marking scheme Set 4 will help students in understanding the difficulty level of the exam.

CBSE Sample Papers for Class 10 English Set 4 with Practice

Time: 3 Hours
Maximum Marks: 80

General Instructions:

1. This paper is divided into two parts: A and B. All questions are compulsory.
2. Separate instructions are given with each section and question, wherever necessary. Read these instructions very carefully and follow them.
3. Do not exceed the prescribed word limit while answering the questions.

Part-A
Multiple Choice Questions (40 Marks)

Reading (20 Marks)

Question 1.
Read the passage given below. (10 Marks)
1. I was the last child of a small-time government servant, in a family of five brothers. My very earliest memory of my father is as that of a district employment officer in Koraput, Orissa. It was and remains as back of beyond as you can imagine. There was no electricity; no primary school nearby and water did not flow out of a tap. As a result, I did not go to school until the age of eight; I was home-schooled.

2. My father used to get transferred every year. The family belongings fit into the back of a jeep, so the family moved from place to place; without any trouble, my mother would set up an establishment and get us going. Raised by a widow who had come as refugee from the then East Bengal, she was matriculate when she married my father. My parents set the foundation of my life and the value system which makes me what I am today and largely defines what success means to me.

3. My father had been given a jeep by the government. There was no garage in the office, so the jeep was parked in our house. My father refused to use it to commute to the office. He told us that the jeep was an expensive resource given by the government; it was not ‘his jeep’ but the government’s. Insisting that he would use it only to tour the interiors, he would walk to his office on normal days. He also made sure that we sat in the jeep only when it was stationary.

4. That was our early childhood lesson in governance, a lesson that corporate managers learn the hard way. Indeed, some never do.

5. The jeep’s driver was treated with respect like any other member of my father’s office. As small children, we were taught not to call him by his name. We had to use the suffix ‘dada’ whenever we were to refer to him in public or in private. When I grew up to own a car, a driver by the name of Raju was appointed. I repeated the lesson to my two small daughters. They have, as a result, grown up to call Raju, ‘Raju Uncle’ – very different from many of their friends who refer to their family drivers as ‘my driver’.

6. When I hear that term from a school or college-going person, I cringe. To me, the lesson was significant: You treat small people with more respect than big people. It is more important to respect your subordinates than your superiors.

On the basis of your understanding of the passage, answer any ten questions from the twelve that follow. (10 × 1 = 10)
(i) The narrator did not go to school until the age of eight because:
(a) there was no electricity in his village
(b) there was no primary school nearby his home
(c) water did not flow out of a tap
(d) All of these
Answer:
(d) All of these

(ii) The narrator’s family moved from place to place every year because:
(a) they did not get as good school as he desired
(b) they did not get as good home as he desired
(c) of lack of drinking water
(d) his father used to get transferred every year
Answer:
(d) his father used to get transferred every year

(iii) The narrator’s father parked the jeep of his office in his own house as:
(a) he has too much spare space in his house
(b) it was the order of his senior
(c) he needed that car even in his house
(d) there was no garage in the office
Answer:
(b) it was the order of his senior

(iv) According to the narrator’s father, the jeep given by government is:
(a) a luxurious resource
(b) a cheap resource
(c) a cause for dullness
(d) an expensive resource
Answer:
(d) an expensive resource

(v) ‘As small children, we were taught not to call him by his name.’ Here ‘his name’ refers to:
(a) the narrator’s name
(b) the narrator’s father’s name
(c) the narrator’s teacher’s name
(d) the driver of the narrator’s father
Answer:
(d) the driver of the narrator’s father

(vi) Choose the option that best captures the central idea of the passage.
(a) The corporate sector
(b) The life of a government employee
(c) The hurdles in the life of a government employee
(d) The life of a servant
Answer:
(b) The life of a government employee

(vii) Which of the characteristics are apt about the writer in the following context: “We had to use the suffix ‘dada’ whenever we were to refer to him in public or in private.”
1. Soft-hearted
2. Kind
3. Disciplined
4. Timid
5. Obedient
6. Patient
(a) 1 and 4
(b) 3 and 5
(c) 4 and 5
(d) 3 and 6
Answer:
(b) 3 and 5

(viii) Select the option that makes the correct use of ‘significant’, as used in the passage.
(a) The results of the experiment are not statistically …………………..
(b) The application forms have now been ………………….
(c) The number of people are ……………… increased.
(d) The food was ………………. better like her words.
Answer:
(a) The results of the experiment are not statistically …………………..

(ix) Choose the option that correctly states the two meanings of ‘commute’.
1. To travel regularly by bus etc. to work
2. Connected with studying things
3. To force somebody to do something
4. To replace one punishment with another
(a) 1 and 3
(b) 1 and 4
(c) 2 and 4
(d) 3 and 4
Answer:
(b) 1 and 4

(x) The author explains the importance of discipline and kindness using the example of:
(a) the government job of his father
(b) his home-schooling
(c) his life
(d) the life of a driver
Answer:
(a) the government job of his father

(xi) What is the message conveyed in the last paragraph of the passage?
(a) Respect others
(b) Be generous
(c) Be kind to everyone
(d) Respect your subordinates
Answer:
(d) Respect your subordinates

(xii) The narrator learnt a lesson that:
(a) big people should be treated with more respect than small people
(b) small people should be treated with more respect than big people
(c) Both (a) and (b)
(d) Neither (a) nor (b)
Answer:
(b) small people should be treated with more respect than big people

Question 2.
Read the passage given below. (10 Marks)
The epidemic of drug abuse in young generation has assumed alarming dimensions in India. Changing cultural values, increasing economic stress and dwindling supportive bonds are leading to initiation of drug abuse.

Drug addiction causes immense human distress and the illegal production and distribution of drugs have spawned crime and violence worldwide. June 26 is celebrated as international day against Drug Abuse. It is an exercise undertaken by the world community to sensitize the people in general and the youth in particular to the menace of drugs.

The pattern of drug abuse in India has undergone changes over the years. Use of drugs like charas, ganja, and opium was a tradition in some places of India, where they were mainly used for ritualistic purposes.

According to a UN report, one million heroin addicts are registered in India, and unofficially there are as many as five million. Inhalation of heroin alone has given way to intravenous drug use that too in combination with other sedatives and painkillers. This has increased the intensity of the effect, hastened the process of addiction and complicated the process of recovery.

A large number of people commit suicide due to drug/alcohol/addiction. Drug abuse is a complex phenomenon, which has various social, cultural, biological, geographical, historical and economic aspects. The disintegration of the old joint family system, absence of parental love and care in modem families where both parents are working, decline of old religious and moral values etc. lead to a rise in the number of drug addicts who take drugs to escape hard realities of life.

Drug abuse is primarily due to the nature of the drug abused, the personality of the individual and the addict’s immediate environment. The processes of industrialisation, urbanisation and migration have led to loosening of the traditional methods of social control rendering individual vulnerable to the stresses and strains of modem life. Drug abuse caused a detrimental impact on the society.

It has led to increase in the crime rate. According to the World Health Organisation report 2002, 8.9% of the total burden of disease is due to use of psychoactive substances. Adolescent drug abuse is one of the major areas of concern in adolescent and young people’s behaviour. It is estimated that in India, by the time most boys reach ninth grade, about 40% of them have tried at least one of the substance of abuse nature.
CBSE Sample Papers for Class 10 English Set 4 with Practice 1
On the basis of your understanding of the passage, answer any ten questions from the twelve that follow. (10 × 1 = 10)
(i) What are the factors that cause drug abuse in young generation?
(a) Changing cultural values
(b) Increasing economic stress
(c) Dwindling supportive bonds
(d) All of these
Answer:
(d) All of these

(ii) What is/are the adverse impact(s) of drug addiction?
(a) Enormous human distress
(b) Illegal production of drugs
(c) Illegal distribution of drugs
(d) All of these
Answer:
(d) All of these

(iii) According to the graph, how many people out of one crore committed suicide due to drug addiction in Maharashtra in 2019?
(a) Nearly 142
(b) Nearly 122
(c) Nearly 132
(d) Nearly 112
Answer:
(b) Nearly 122

(iv) According to a UN report, how many heroin addicts are registered in India?
(a) One lakh
(b) Ten lakh
(c) One crore
(d) Ten crore
Answer:
(b) Ten lakh

(v) Based on your understanding of the passage, choose the option that lists the causes of the rise in the number of drug addicts.
1. Disintegration of joint family system
2. Absence of parental love
3. Decline of old religious and moral values
4. Absence of enough money
5. Stress in modem life
(a) 1,2 and 4
(b) 2, 3 and 5
(c) 2, 3 and 4
(d) 1,2 and 3
Answer:
(d) 1,2 and 3

(vi) As per the graph, how many people out of one crore committed suicide due to drug addiction in Mizoram in 2019?
(a) Nearly 76
(b) Nearly 52
(c) Nearly 45
(d) Nearly 17
Answer:
(c) Nearly 45

(vii) In the line “………………… drugs have spawned crime,” the word ‘spawned’ DOES NOT refer to:
(a) give a rise to something
(b) follow an old ritual
(c) provoke someone/something
(d) trigger a particular action or situation
Answer:
(b) follow an old ritual

(viii) As per the WHO, what percentage of the total burden of disease is due to the use of drugs?
(a) 10%
(b) 5.6%
(c) 8.9%
(d) 10.2%
Answer:
(c) 8.9%

(ix) Choose the option that lists the correct answers for the following:
1. Peter, a seventeen-year-old student believes that drugs can help to improve his focus in school. What kind of a person is Peter?
2. Mr Paul is a sports-person. He often consumes drugs to boost his performance. What kind of a person is Mr Paul?
(a) 1 is a drug addict and 2 is not a drug addict
(b) 1 is not a drug addict and 2 is also not a drug addict
(c) 1 is a drug addict and 2 may/may not be a drug addict
(d) 1 may/may not be a drug addict and 2 often consumes drugs
Answer:
(d) 1 may/may not be a drug addict and 2 often consumes drugs

(x) How many people, as per the graph, out of one crore committed suicide due to drug addiction in Punjab in 2019?
(a) About 53
(b) About 17
(c) About 46
(d) About 30
Answer:
(b) About 17

(xi) Use of which of these drugs was a tradition in some places of India?
(a) Charas
(b) Ganja
(c) Opium
(d) All of these
Answer:
(d) All of these

(xii) Choose the option that lists statement that is NOT TRUE.
(a) Drugs are consumed to escape hard realities of life.
(b) Drug abuse is a major concern in young people’s behaviour.
(c) Around one million heroin addicts are unofficially registered in India,
(d) Drug addiction encourages suicide.
Answer:
(c) Around one million heroin addicts are unofficially registered in India,

Literature (10 Marks)
Question 3.
Read the extracts given below and attempt any one by answering the questions that follow. (5 × 1 = 5)
A. Coorg, or Kodagu, the smallest district of Karnataka, is home to evergreen rainforests, spices and coffee plantations. Evergreen rainforests cover thirty percent of this district. During the monsoons, it pours enough to keep many visitors away. The season of joy commences from September and continues till March. The weather is perfect, with some showers thrown in for good measure. The air breathes of invigorating coffee. Coffee estates and colonial bungalows stand tucked under tree canopies in prime corners.
(i) What is Coorg famous for?
(a) Plantations of coffee
(b) Plantations of spices
(c) Hill station
(d) All of these
Answer:
(d) All of these

(ii) Choose the option that lists the set of statements that are NOT TRUE according to the given extract.
1. Coorg is a desert area.
2. There are abundant rainforests in Coorg.
3. The suitable time to visit Coorg is from September to March.
4. Coorg is one of the biggest districts of Karnataka.
5. The air at Coorg is filled with fragrance.
(a) 1 and 2
(b) 3 and 4
(c) 1 and 4
(d) 2 and 4
Answer:
(c) 1 and 4

(iii) The air at Coorg is filled with strong fragrances due to:
(a) abundant spice plantation
(b) abundant coffee plantation
(c) hilly area
(d) no pollution
Answer:
(b) abundant coffee plantation

(iv) Which word does ‘tucked’ NOT correspond to?
(a) Sticked
(b) Thrusted
(c) Drawn
(d) Inserted
Answer:
(c) Drawn

(v) Pick the option that correctly classifies fact/s (F) and opinion/s (O) of the students below.
CBSE Sample Papers for Class 10 English Set 4 with Practice 2
(a) F- 1,2 and 0-3,4
(b) F – 2, 3 and 0-1,4
(c) F- 1,4 and 0-2, 3
(d) F – 3, 4 and O – 1, 2
Answer:
(b) F – 2, 3 and 0-1,4

B. He stretched out his hand towards me. There was a fifty-rupee note between his fingers. My heart sank. I thought I had been discovered.
“I made some money yesterday,” he explained. “Now you’ll be paid regularly.”
My spirits rose. But when I took the note, I saw it was still wet from the night’s rain.
(i) Anil had in his hand a:
(a) a fifty rupee note
(b) a twenty rupee note
(c) a ten rupee not
(d) a five rupee note
Answer:
(a) a fifty rupee note

(ii) ‘My heart sank’ says Hari Singh. He thought:
(a) he would have to make the meal again
(b) his theft had been discovered
(c) he would have to go out in the rain to buy vegetables
(d) he would be sent off
Answer:
(b) his theft had been discovered

(iii) Why did he come back to Anil?
(a) He wanted to return the money
(b) It was raining heavily outside
(c) He had missed the 10:30 Lucknow Express
(d) He did not want to break Anil’s trust
Answer:
(d) He did not want to break Anil’s trust

(iv) What opportunity he would have lost if he had left Anil forever?
(a) To cook good
(b) To watch wrestling
(c) To make money from daily shopping
(d) To become an educated man
Answer:
(d) To become an educated man

(v) The extract uses the phrase, ‘heart sank’. Which of these expressions is incorrect with respect to the word ‘heart’ ?
CBSE Sample Papers for Class 10 English Set 4 with Practice 2
(a) Option 1
(b) Option 2
(c) Option 3
(d) Option 4
Answer:
(d) Option 4

Question 4.
Read the extracts given below and attempt any one by answering the questions that follow. (5 × 1 = 5)
A. Not one is dissatisfied, not one is demented with the mania of owning things,
Not one kneels to another, nor to his kind that lived thousands of years ago,
Not one is respectable or unhappy over the whole earth
So they show their relations to me and I accept them
They bring me tokens of myself, they evince them plainly in their possession.
(i) According to the poet, animals:
(a) are not satisfied like humans
(b) are satisfied with whatever they have
(c) run behind world things
(d) fight with one another for worldly things
Answer:
(b) are satisfied with whatever they have

(ii) Here the poet says that he has never seen any animals:
(a) showing devotion to anyone
(b) bowing down in front of the person
(c) showing devotion towards God
(d) All of these
Answer:
(d) All of these

(iii) In showing relations with other animals, animals are:
(a) very dishonest
(b) very honest
(c) very cruel
(d) very selfish
Answer:
(b) very honest

(iv) The poet of the poem to which this stanza belongs, is:
(a) Robert Frost
(b) Carl Sandburg
(c) William Butter Yeats
(d) Walt Whitman
Answer:
(d) Walt Whitman

(v) ‘They bring me tokens of myself. ’ Which poetic device is used in this line?
(a) Repetition
(b) Assonance
(c) Metaphor
(d) Anaphora
Answer:
(c) Metaphor

B. Suddenly, suddenly they heard a nasty sound,
And Mustard growled, and they all looked around.
Meowch! cried Ink, and ooh! cried Belinda,
For there was a pirate, climbing in the winda.

But up jumped Custard, snorting like an engine,
Clashed his tails like irons in a dungeon,
With a clatter and a clank and a jangling squirm
He went at the pirate like a robin at a worm.
(i) Suddenly they heard a sound of someone:
(a) talking with each other
(b) singing a song
(c) laughing
(d) entering the house
Answer:
(d) entering the house

(ii) What is the rhyme scheme of the given stanza?
(a) abed; abed
(b) aaab; aaab
(c) aebe; aebe
(d) aabb; aabb
Answer:
(d) aabb; aabb

(iii) What were their reactions upon seeing the pirate?
(a) The dog barked at him
(b) The kitten meowed to him
(c) Both (a) and (b)
(d) Neither (a) nor (b)
Answer:
(c) Both (a) and (b)

(iv) Belinda cried ‘ooh!’ because:
(a) she was scared of the pirate
(b) ink cried ‘Meowch!’
(c) all of her pet animals were scared of the pirate
(d) a pirate was climbing the window
Answer:
(c) all of her pet animals were scared of the pirate

(v) The word ‘nasty’ DOES NOT have a meaning similar to:
(a) disgusting
(b) awful
(c) unpleasant
(d) agreeable
Answer:
(d) agreeable

Grammar (10 Marks)
Question 5.
Choose the correct options to fill in the blanks to complete the note about fortune. (3 × 1=3)
It is generally believed that fortune (i) ……………… a big role in the life of an individual. If he
is favoured by the goddess of destiny, he may have all the good things in life. But if fortune
frowns upon him, he (ii) ……………….. completely. However, you should not forget that without studying hard you (iii) ……………. with success.
(i) (a) have played
(b) has play
(c) plays
(d) is playing
Answer:
(c) plays

(ii) (a) may be destroy
(b) may destroy
(c) may be destroyed
(d) mayn’t be destroyed
Answer:
(c) may be destroyed

(iii) (a) will crown
(b) will be crowned
(c) will be crowning
(d) will crowned
Answer:
(b) will be crowned

Question 6.
Choose the correct options to fill in the blanks to complete the doctor’s narration.(3 × 1 = 3)
CBSE Sample Papers for Class 10 English Set 4 with Practice 4
I found a Covid-19 patient waiting in the clinic. I (i) ……………….. sitting there. The Covid-19 patient(ii) …………………… suffering from high fever and having a running nose. I said that he thought he was Covid-19 affected. He shocked me by saying that he had developed the same symptoms. He further (iii) ……………….. afraid of him.
(i) (a) ask him that why
(b) asked him why he was
(c) told him why he is
(d) questioned him why he is
Answer:
(b) asked him why he was

(ii) (a) suggest that he has been
(b) obeyed that he had been
(c) replied that he had been
(d) refused that he had been
Answer:
(c) replied that he had been

(iii) (a) enquired if I was
(b) enquired if he is
(c) ask whether I was
(d) added if he was
Answer:
(a) enquired if I was

Question 7.
Fill in the blanks by choosing the correct options for any four of the six sentences given below. (4 × 1 = 4)
(i) He who ……………… solution of the problem will lead the team.
(a) bring
(b) brings
(c) shall bring
(d) have bring
Answer:
(b) brings

(ii) The Indian team is very strong. It ……………. win the match.
(a) ought to
(b) may
(c) can
(d) will
Answer:
(a) ought to

(iii) Ravi had to put in …………….. hard work to come out with flying colours in the board examination.
(a) few
(b) several
(c) much
(d) many
Answer:
(c) much

(iv) When one of the candidates ……………… caught copying, the others became cautious.
(a) is
(b) was
(c) were
(d) are
Answer:
(c) were

(v) Nobody ………………. ask him about his intentions.
(a) dare
(b) dares
(c) daring
(d) dared
Answer:
(d) dared

(vi) One goes to …………….. university to receive education so that he could become good citizen.
(a) a, the
(b) the, a
(c) a, a
(d) the, the
Answer:
(b) the, a

Part-B – Subjective Questions (40 Marks)

Writing (10 Marks)
Question 8.
Attempt any one of the following in 100-120 words. (5 Marks)
A. Write a letter to the Editor of a local newspaper complaining about employing minor children both boys and girls as full domestic help is a common feature, also advocating the need to stop such practice which deprives the children of their basic rights. You are Kunwar/Shubhangi, B-36, Mayur Vihar, Phase-II, Delhi.

B. You are Sakshi/Saksham, a customer of Excitel Broadband. Write a letter to the Customer Care Department, Excite! regarding the poor service of internet connection. You are a resident of 485, Ram Nagar, Shahdara.

Question 9.
Attempt any one of the following in 100-120 words. (5 Marks)
A. Read the table given below that describes postal charges among five main cities of India, Kanpur, Mumbai, Kolkata, Delhi and Lucknow. Write a critical and analytic description in a paragraph of 100-120 words. Compare and contrast them wherever possible.
CBSE Sample Papers for Class 10 English Set 4 with Practice 5

B. The given report presented by Times News Network illustrates the average salaries of India Inc. to its employees for 2020. Summarise by writing an analytic paragraph (100-120 words) highlighting the main features and details. Compare wherever relevant.
CBSE Sample Papers for Class 10 English Set 4 with Practice 6

Literature (30 Marks)
Question 10.
Answer any two questions in 20-30 words each, from (A) and (B) respectively. (4 × 2 = 8)
A. (any two) (2 × 2 = 4)
(i) After achieving political emancipation, what does Mandela want to do in South Africa?

(ii) How have humans dropped those ‘tokens’ which are plainly in the ‘possession’ of animals?

(iii) Why is Chubukov surprised at Lomov’s wearing of a formal dress when he comes to meet him?

B. (any two) (2 × 2 = 4)
(i) How did Griffin succeed in becoming invisible? What was the result of his experiments?

(ii) How did Mr and Mrs Loisel replace the lost necklace and return it to Mme Forestier?

(iii) How did Ramlal react after the ceremony ended with the departure of the bridegroom alone?

Question 11.
Answer any two questions in 40-50 words each, from (A) and (B) respectively. (4 × 3 = 12)
A. (any two) (2 × 3 = 6)
(i) Who received Lencho’s letter? Why did he answer it?

(ii) How did the young seagull’s mother teach him flying?

(iii) What is the story about the origin of the people of Coorg?

B. (any two) (2 × 3 = 6)
(i) Why was it difficult for Hari to rob Anil?

(ii) How did Hari Singh forget about his education in the excitement of his theft? What did he think about it in the end?

(iii) How did Richard Ebright excite the scientific world at the age of twenty two?

Question 12.
Answer any one of the following in 100-120 words. (5 Marks)
A. Do you agree that Anne Frank was far more intelligent, mature and witty than her age? Give a reasoned answer.

B. Mention two contrasting views regarding the end of the world as forecasted in the poem “Fire and Ice”.

Question 13.
Answer any one of the following in 100-120 words. (5 Marks)
A. The course of the Loisel’s life changed due to the necklace. Comment.

B. Anil’s large-heartedness transforms Hari Singh completely. Comment.