MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 10 कामचोर with Answers

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 10 कामचोर with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided कामचोर Class 8 Hindi MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well. https://mcqquestions.guru/mcq-questions-for-class-8-hindi-chapter-10/

Students can also read NCERT Solutions for Class 8 Hindi Chapter 10 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

कामचोर Class 8 MCQs Questions with Answers

Kamchor Class 8 MCQ Question 1.
‘कामचोर’ कहानी के लेखक कौन हैं?
(a) कामतानाथ
(b) भगवती चरण वर्मा
(c) इस्मत चुगताई
(d) जया जादवानी

Answer

Answer: (c) इस्मत चुगताई


Class 8 Hindi Chapter 10 MCQ Question 2.
आखिर ये मोटे-मोटे किस काम के हैं? ऐसा किन्हें कहा गया है?
(a) नौकरों को
(b) पड़ोसियों को
(c) घर के बच्चों को
(d) नौकरों को

Answer

Answer: (c) घर के बच्चों को


Class 8 Hindi Ch 10 MCQ Question 3.
काम करने के लिए कौन तैयार हो गए?
(a) नौकर
(b) घर के बच्चे
(c) माता-पिता
(d) चाचा

Answer

Answer: (b) घर के बच्चे


Kaamchor Class 8 MCQ Question 4.
बच्चों को काम करवाने के लिए क्या लालच दिया गया?
(a) वेतन का
(b) नए कपड़ों का
(c) दावत में ले जाने का
(d) कहीं दूर घुमाने ले जाने का

Answer

Answer: (a) वेतन का


Class 8 Hindi Chapter 10 Extra Questions Question 5.
बच्चों ने कहाँ झाडू लगाने का फ़ैसला किया?
(a) घर में
(b) आँगन में
(c) घर के बाहर
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (b) आँगन में


MCQ Questions For Class 8 Hindi Chapter 10 Question 6.
बच्चे किससे सफ़ाई में जुड़ गए?
(a) सीकों से
(b) झाडू से
(c) पोछा से
(d) कपड़ों से

Answer

Answer: (b) झाडू से


Ncert Class 8 Hindi Chapter 10 MCQ Question 7.
नौकरों ने प्रति बच्चों को नहलाने के लिए किस हिसाब से पैसे लिए?
(a) आठ आने
(b) चार आने
(c) बारह आने
(d) सोलह आने

Answer

Answer: (b) चार आने


Ch 10 Hindi Class 8 MCQ Question 8.
तरकारी वाली की टोकरी पर जिस समय भेड़ें टूट पड़ी थीं, उस समय वह क्या तौल रही थी?
(a) आलू-प्याज
(b) मटर की फलियाँ
(c) गोभी
(d) पालक

Answer

Answer: (b) मटर की फलियाँ


(1)

बड़ी देर के वाद-विवाद के बाद यह तय हुआ कि सचमुच नौकरों को निकाल दिया जाए। आखिर, ये मोटे-मोटे किस काम के हैं ! हिलकर पानी नहीं पीते। इन्हें अपना काम खुद करने की आदत होनी चाहिए। कामचोर कहीं के!
“तुम लोग कुछ नहीं। इतने सारे हो और सारा दिन ऊधम मचाने के सिवा कुछ नहीं करते।”
और सचमुच हमें खयाल आया कि हम आखिर काम क्यों नहीं करते? हिलकर पानी पीने में अपना क्या खर्च होता है? इसलिए हमने तुरंत हिला-हिलाकर पानी पीना शुरू किया।

Class 8 Chapter 10 Hindi MCQ Question 1.
लेखक व पाठ का नाम है-
(a) भगवान के डाकिए – रामधारी सिंह दिनकर
(b) बस की यात्रा – हरिशंकर परसाई
(c) कामचोर – इस्मत चुगताई
(d) लाख की चूड़ियाँ – कामता नाथ

Answer

Answer: (c) कामचोर – इस्मत चुगताई


Class 8 Hindi Kaamchor MCQ Question 2.
वाद-विवाद किसके बीच हो रहा था?
(a) पिता-माता के बीच
(b) पिता और बच्चों के बीच
(c) मालिक और नौकर के बीच
(d) माता और पड़ोसियों के बीच

Answer

Answer: (a) पिता-माता के बीच


Hindi Class 8 Chapter 10 MCQ Question 3.
बच्चों को क्या माना जाता था?
(a) परिश्रमी
(b) चालाक
(c) कामचोर
(d) ईमानदार

Answer

Answer: (c) कामचोर


MCQ Of Kaamchor Class 8 Question 4.
बच्चों ने क्या निर्णय लिया?
(a) खाना नहीं खाएँगे
(b) हम कोई काम नहीं करेंगे
(c) अब कुछ काम करेंगे
(d) खेलने चलेंगे 176

Answer

Answer: (c) अब कुछ काम करेंगे


कामचोर पाठ के प्रश्न उत्तर MCQ Question 5.
वाद-विवाद कौन-सा समास है?
(a) द्विगु समास
(b) वंद्व समास
(c) कर्मधारय समास
(d) अव्ययीभाव समास

Answer

Answer: (b) वंद्व समास


(2)

अब सब लोग नल पर टूट पड़े। यहाँ भी वह घमासान मची कि क्या मजाल जो एक बूंद पानी भी किसी के बर्तन में आ सके। ठूसम-ठास! किसी बालटी पर पतीला और पतीले पर लोटा और भगोने और डोंगे। पहले तो धक्के चले। फिर कुहनियाँ और उसके बाद बरतन। फौरन बड़े भाइयों, बहनों, मामुओं और दमदार मौसियों, फूफियों की कुमक भेजी गई, फौज मैदान में हथियार फेंककर पीठ दिखा गई।
इस धींगामुश्ती में कुछ बच्चे कीचड़ में लथपथ हो गए जिन्हें नहलाकर कपड़े बदलवाने के लिए नौकरों की वर्तमान संख्या काफ़ी नहीं थी। पास के बंगलों से नौकर आए और चार आना प्रति बच्चा के हिसाब से नहलवाए गए।

Question 1.
कौन नल पर टूट पड़े?
(a) माता-पिता
(b) घर के बच्चे
(c) घर के नौकर
(d) सभी

Answer

Answer: (b) घर के बच्चे


Question 2.
नल का पानी बरतन में क्यों नहीं जा रहा था?
(a) नल में सप्लाई पानी नहीं आने के कारण
(b) बरतन में छेद होने के कारण
(c) धक्का-मुक्की के कारण
(d) आपस में धक्का-मुक्की होने के कारण

Answer

Answer: (d) आपस में धक्का-मुक्की होने के कारण


Question 3.
बच्चों ने नल के पास किसका हथियार बनाया?
(a) डंडे का
(b) बरतन को
(c) कुहनियों को
(d) पत्थरों को

Answer

Answer: (b) बरतन को


Question 4.
बच्चों को किस दर के हिसाब से नहलवाए गए।
(a) आठ आना प्रति बच्चा
(b) चार आना प्रति बच्चा
(c) एक रुपया प्रति बच्चा
(d) 10 पैसे प्रति बच्चा

Answer

Answer: (b) चार आना प्रति बच्चा


(3)

हज्जन माँ एक पलंग पर दुपट्टे से मुँह ढाँके सो रही थीं। उन पर से जो भेड़ें दौड़ी तो न जाने वह सपने में किन महलों की सैर कर रही थीं, दुपट्टे में उलझी हुई ‘मारो-मारो’ चीखने लगीं।
इतने में भेड़ें सूप को भूलकर तरकारीवाली की टोकरी पर टूट पड़ीं। वह दालान में बैठी मटर की फलियाँ तोल-मोल कर रसोइए को दे रही थी। वह अपनी तरकारी का बचाव करने के लिए सीना तान कर उठ गई। आपने कभी भेड़ों को मारा होगा, तो अच्छी तरह देखा होगा कि बस, ऐसा लगता है जैसे रुई के तकिए को कूट रहे हों। भेड़ को चोट ही नहीं लगती। बिलकुल यह समझकर कि आप उससे मज़ाक कर रहे हैं। वह आप ही पर चढ़ बैठेगी। ज़रा-सी देर में भेड़ों ने तरकारी छिलकों समेत अपने पेट की कड़ाही में झौंक दी।

Question 1.
हज्जन की माँ किससे मुँह ढाँके सो रही थी?
(a) चादर से
(b) दुपट्टे से
(c) साड़ी से
(d) रूमाल से

Answer

Answer: (b) दुपट्टे से


Question 2.
सूप में क्या था?
(a) रोटी
(b) तरकारी
(c) भेड़ों के लिए दाने
(d) हरे घास

Answer

Answer: (c) भेड़ों के लिए दाने


Question 3.
रसोइए को क्या तौलकर दी जा रही थी?
(a) चावल
(b) टमाटर
(c) आटा
(d) मटर की फलियाँ कामचोर

Answer

Answer: (d) मटर की फलियाँ कामचोर


Question 4.
सब्जीवाले की मटर फली कौन खा गई?
(a) भैंस
(b) भेड़
(c) बच्चे
(d) नौकर

Answer

Answer: (b) भेड़


Question 5.
‘तरकारी वाली’ शब्द में प्रत्यय है?
(a) तर
(b) आली
(c) ई
(d) वाली

Answer

Answer: (d) वाली


(4)

तय हुआ कि भैंस की अगाड़ी-पिछाड़ी बाँध दी जाए और काबू में लाकर दूध दुह लिया जाए। बस, झूले की रस्सी उतारकर भैंस के पैर बाँध दिए गए। पिछले दो पैर चाचा जी की चारपाई के पायों से बाँध, अगले दो पैरों को बाँधने की कोशिश जारी थी कि भैंस चौकन्नी को गई। छूटकर जो भागी तो पहले चाचा जी समझे कि शायद कोई सपना देख रहे हैं। फिर जब चारपाई पानी के ड्रम से टकराई और पानी छलककर गिरा तो समझे कि आँधी-तूफ़ान में फँसे हैं। साथ में भूचाल भी आया हुआ है। फिर जल्दी ही उन्हें असली बात का पता चल गया और वह पलंग की दोनों पटियाँ पकड़े, बच्चों को छोड़ देनेवालों को बुरा-भला सुनाने लगे।

Question 1.
तय क्या हुआ?
(a) भैंस का अगला-पिछला हिस्सा बाँध दिया जाए
(b) इसके बाद भैंस का दूध निकालना
(c) भैंस का बच्चा आगे रखना
(d) भैंस के आगे हरा चना डालना

Answer

Answer: (a) भैंस का अगला-पिछला हिस्सा बाँध दिया जाए


Question 2.
भैंस के पिछले दो पैर किससे बाँधे गए?
(a) चाचा जी की चारपाई के चार पायों से
(b) खूटे से
(c) झूले से
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (a) चाचा जी की चारपाई के चार पायों से


Question 3.
रस्सी कहाँ से लाई गई ?
(a) पड़ोसियों के यहाँ से
(b) चाचा के चारपाई से
(c) झूले से उतार कर
(d) छप्पर पर से

Answer

Answer: (c) झूले से उतार कर


Question 4.
चारपाई किससे टकराई?
(a) भैंस से
(b) पानी के ड्रम से
(c) चाचा जी के खाट से
(d) बच्चों से

Answer

Answer: (d) बच्चों से


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 10 कामचोर with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 8 Hindi कामचोर MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 7 क्या निराश हुआ जाए with Answers

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 7 क्या निराश हुआ जाए with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided क्या निराश हुआ जाए Class 8 Hindi MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well. https://mcqquestions.guru/mcq-questions-for-class-8-hindi-chapter-7/

Students can also read NCERT Solutions for Class 8 Hindi Chapter 7 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

क्या निराश हुआ जाए Class 8 MCQs Questions with Answers

Class 8 Hindi Chapter 7 MCQ Question 1.
इस पाठ के लेखक हैं?
(a) हरिशंकर परसाई
(b) भगवती चरण वर्मा
(c) रामधारी सिंह दिनकर
(d) हजारी प्रसाद द्विवेदी

Answer

Answer: (d) हजारी प्रसाद द्विवेदी


Kya Nirash Hua Jaye MCQ Class 8 Question 2.
आजकल समाचार पत्रों में क्या छपते हैं?
(a) ठगी एवं डकैती
(b) चोरी और तस्करी
(c) भ्रष्टाचार
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी


क्या निराश हुआ जाए MCQ Class 8 Question 3.
प्रत्येक व्यक्ति को किस दृष्टि से देखा जा रहा है?
(a) घृणा की दृष्टि से
(b) प्रेम की दृष्टि से
(c) संदेश की दृष्टि से
(d) मित्र की दृष्टि से

Answer

Answer: (c) संदेश की दृष्टि से


Kya Nirash Ho Jaye MCQ Class 8 Question 4.
कानून की त्रुटियों का लाभ उठाने से निम्नलिखित में से कौन लोग संकोच नहीं करते?
(a) अफ़सर
(b) देशभक्त
(c) धर्म भीरू
(d) युद्धवीर

Answer

Answer: (c) धर्म भीरू


Class 8 Hindi Ch 7 MCQ Question 5.
भारतवर्ष में किसके संग्रह को अधिक महत्त्व नहीं दिया जाता?
(a) धन-संपत्ति
(b) लोभ-मोह को
(c) काम-क्रोध को
(d) भौतिक वस्तुओं को

Answer

Answer: (d) भौतिक वस्तुओं को


Class 8 Hindi Chapter 7 Extra Questions Question 6.
चरम और परम किसे माना जाता है?
(a) अकेला व एक सार
(b) अंग्रेज़ी व प्रधान
(c) अग्र व पीछे
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (b) अंग्रेज़ी व प्रधान


Kya Nirash Hua Jaye Class 8 MCQ Question 7.
लेखक ने टिकट बाबू को कितने का नोट दिए?
(a) पचास
(b) दस का
(c) सौ का
(d) पाँच सौ का

Answer

Answer: (c) सौ का


MCQ Questions For Class 8 Hindi Chapter 7 Question 8.
बस का कंडक्टर अपने साथ बस अड्डे से क्या लाया था? ___
(a) दूध और पानी
(b) चाय बिस्कुट
(c) मिठाईयाँ और फल
(d) टिकट और खुले पैसे

Answer

Answer: (a) दूध और पानी


(1)

क्या यही भारतवर्ष है जिसका सपना तिलक और गांधी ने देखा था? रवींद्रनाथ ठाकर और मदनमोहन मालवीय का महान संस्कृति-सभ्य भारतवर्ष किस अतीत के गह्वर में डूब गया? आर्य और द्रविड़, हिंदू और मुसलमान, यूरोपीय और भारतीय आदर्शों की मिलन-भूमि ‘मानव महा-समुद्र’ क्या सूख ही गया? मेरा मन कहता है ऐसा हो नहीं सकता। हमारे महान मनीषियों के सपनों का भारत है और रहेगा। यह सही है कि इन दिनों कुछ ऐसा माहौल बना है कि ईमानदारी से मेहनत करके जीविका चलानेवाले निरीह और भोले-भाले श्रमजीवी पिस रहे हैं और झूठ तथा फ़रेब का रोज़गार करनेवाले फल-फूल रहे हैं। ईमानदारी को मूर्खता का पर्याय समझा जाने लगा है, सचाई केवल भीरु और बेबस लोगों के हिस्से पड़ी है। ऐसी स्थिति में जीवन के महान मूल्यों के बारे में लोगों की आस्था हिलने लगी है।

Ncert Class 8 Hindi Chapter 7 MCQ Question 1.
भारतवर्ष का सपना किसने देखा था?
(a) तिलक ने
(b) गांधी ने
(c) उपर्युक्त दोनों ने
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) उपर्युक्त दोनों ने


Class 8 Chapter 7 Hindi MCQ Question 2.
भारतवर्ष की महान सभ्य संस्कृति कहाँ डूब गई?
(a) सागर में
(b) पाश्चात्य देशों में
(c) गह्वर में
(d) युद्ध में

Answer

Answer: (c) गह्वर में


Ch 7 Hindi Class 8 MCQ Question 3.
आज के माहौल में कौन अधिक परेशान है?
(a) ईमानदार लोग
(b) मेहनत करने वाले
(c) निरीह और भोले-भाले लोग
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी


Hindi Class 8 Chapter 7 MCQ Question 4.
कायर और लाचार लोगों की वस्तु बनकर क्या रह गई है?
(a) धोखाधड़ी
(b) बेईमानी
(c) झूठ
(d) सच्चाई

Answer

Answer: (d) सच्चाई


Question 5.
जीविका में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है?
(a) जीव
(b) विका
(c) इका
(d) का

Answer

Answer: (c) इका


(2)

दोषों का पर्दाफाश करना बूरी बात नहीं है। बुराई यह मालूम होती है कि किसी के आचरण के गलत पक्ष को उद्घाटित करके उसमें रस लिया जाता है और दोषोद्घाटन को एकमात्र कर्तव्य मान लिया जाता है। बुराई में रस लेना बुरी बात है, अच्छाई में उतना ही रस लेकर उजागर न करना और भी बुरी बात है। सैकड़ों घटनाएँ ऐसी घटती हैं जिन्हें उजागर करने से लोक-चित्त में अच्छाई के प्रति अच्छी भावना जगती है।

Question 1.
दोषों का निराकरण कैसे होता है?
(a) दोषों पर परदा डालकर
(b) दोषों को दूसरे के सामने प्रकट कर
(c) दोषों को बढ़ावा देकर
(d) दोषों का साथ देकर

Answer

Answer: (b) दोषों को दूसरे के सामने प्रकट कर


Question 2.
किसी की कमियों को उजागर करने में रस लेने को बुरी बात क्यों कहा गया है?
(a) क्योंकि इससे समाज में बुरी भावनाएँ बढ़ती हैं।
(b) क्योंकि किसी की कमियों को उजागर करने में रस लेने से दोषों का निवारण नहीं हो पाता
(c) क्योंकि इससे लोग शर्मिंदा हो जाते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (b) क्योंकि किसी की कमियों को उजागर करने में रस लेने से दोषों का निवारण नहीं हो पाता


Question 3.
किससे रस लिया जाता है?
(a) दूसरों के गलत पक्ष के उद्घाटन में
(b) अपने दोषों के उद्घाटन में
(c) अच्छाई का उद्घाटन करने में
(d) किसी में नहीं

Answer

Answer: (a) दूसरों के गलत पक्ष के उद्घाटन में


Question 4.
अच्छाई क्या है?
(a) भाववाचक संज्ञा
(b) विशेषण
(c) क्रिया विशेषण
(d) सर्वनाम

Answer

Answer: (a) भाववाचक संज्ञा


Question 5.
दोषोद्घाटन का उचित संधि-विच्छेद है?
(a) दोष + द्घाटन
(b) दोषोद् + घाटन
(c) दोषो + द्घाटन
(d) दोष + उद्घाटन

Answer

Answer: (d) दोष + उद्घाटन


(3)

मैं भी बहुत भयभीत था पर ड्राइवर को किसी तरह मार-पीट से बचाया। डेढ़-दो घंटे बीत गए। मेरे बच्चे भोजन और पानी के लिए व्याकुल थे। मेरी और पत्नी की हालत बुरी थी। लोगों ने ड्राइवर को मारा तो नहीं पर उसे बस से उतारकर एक जगह घेरकर रखा। कोई भी दुर्घटना होती है तो पहले ड्राइवर को समाप्त कर देना उचित जान पड़ा। मेरे गिड़गिड़ाने का कोई विशेष असर नहीं पड़ा। इसी समय क्या देखता हूँ कि एक खाली बस चली आ रही है और उस पर हमारा बस कंडक्टर भी बैठा हुआ है। उसने आते ही कहा, “अड्डे से नई बस लाया हूँ, इस बस पर बैठिए। वह बस चलाने लायक नहीं है।” फिर मेरे पास एक लोटे में पानी और थोड़ा दूध लेकर आया और बोला, “पंडित जी! बच्चों का रोना मुझसे देखा नहीं गया।”

Question 1.
लोग ड्राइवर के साथ क्यों मारपीट कर रहे थे?
(a) बस खराब होने के कारण
(b) बस न चलाने के कारण
(c) कंडक्टर के चले जाने के कारण
(d) बस गलत जगह खड़ी करने के कारण

Answer

Answer: (c) कंडक्टर के चले जाने के कारण


Question 2.
लेखक ने किसको मार-पीट से बचाया?
(a) कंडक्टर को
(b) ड्राइवर को
(c) यात्रियों को
(d) डाकुओं को

Answer

Answer: (a) कंडक्टर को


Question 3.
बस का कंडक्टर कहाँ गया था?
(a) पैसा जमा करने
(b) डाकुओं को बुलाने
(c) नई बस लाने
(d) पुलिस को बुलाने

Answer

Answer: (c) नई बस लाने


Question 4.
किसकी हालत बुरी हो रही थी?
(a) लेखक की
(b) लेखक की पत्नी की
(c) लेखक के बच्चों की
(d) उपर्युक्त सभी की

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी की


Question 5.
यात्रियों ने ड्राइवर के साथ क्या किया?
(a) उसे बस से उतार दिया
(b) उसे एक जगह घेरकर रखा
(c) पुलिस के हवाले कर दिया
(d) उसे एक कमरे में बंद कर दिया।

Answer

Answer: (b) उसे एक जगह घेरकर रखा


(4)

ठगा भी गया हूँ, धोखा भी खाया है, परंतु बहुत कम स्थलों पर विश्वासघात नाम की चीज़ मिलती है। केवल उन्हीं बातों का हिसाब रखो, जिनमें धोखा खाया है तो जीवन कष्टकर हो जाएगा, परंतु ऐसी घटनाएँ भी बहुत कम नहीं हैं जब लोगों ने अकारण सहायता की है, निराश मन को ढांढ़स दिया है और हिम्मत बँधाई है।

Question 1.
लेखक के निराश न होने का क्या कारण था?
(a) ठगा जाना
(b) धोखा खाना
(c) विश्वासघात
(d) उसके साथ विश्वासघात का न होना

Answer

Answer: (d) उसके साथ विश्वासघात का न होना


Question 2.
छल, कपट की घटनाएँ याद रखने का जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(a) सुखमय बन जाता है
(b) दुखों से भर जाता है
(c) जब उसके साथ छल किया गया
(d) लापरवाही बढ़ती जाती है।

Answer

Answer: (c) जब उसके साथ छल किया गया


Question 3.
यह गद्यांश किस पाठ से लिया गया है?
(a) विश्वासघात
(b) निराश नहीं होना चाहिए
(c) क्या निराश हुआ जाए
(d) निराश नहीं होना चाहिए

Answer

Answer: (c) क्या निराश हुआ जाए


Question 4.
‘अकारण’ शब्द में ‘अ’ क्या है?
(a) उपसर्ग
(b) प्रत्यय
(c) मूल शब्द
(d) अन्य

Answer

Answer: (a) उपसर्ग


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 7 क्या निराश हुआ जाए with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 8 Hindi क्या निराश हुआ जाए MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 8 यह सबसे कठिन समय नहीं with Answers

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 8 यह सबसे कठिन समय नहीं with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided यह सबसे कठिन समय नहीं Class 8 Hindi MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well. https://mcqquestions.guru/mcq-questions-for-class-8-hindi-chapter-8/

Students can also read NCERT Solutions for Class 8 Hindi Chapter 8 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

यह सबसे कठिन समय नहीं Class 8 MCQs Questions with Answers

Class 8 Hindi Chapter 8 MCQ Question 1.
कवयित्री के अनुसार यह समय कैसा है?
(a) सबसे कठिन समय है
(b) यह सबसे कठिन समय नहीं है
(c) थोड़ा कठिन समय है
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (b) यह सबसे कठिन समय नहीं है


यह सबसे कठिन समय नहीं MCQ Question 2.
इस कविता के रचयिता कौन हैं?
(a) सुभद्रा कुमारी चौहान
(b) महादेवी वर्मा
(c) जया जादवानी
(d) सूर्यकांत त्रिपाठी “निराला’

Answer

Answer: (c) जया जादवानी


Class 8 Hindi Chapter 8 Extra Questions Question 3.
तिनका कहाँ है?
(a) पानी में
(b) ज़मीन में
(c) चिड़िया के चोंच में
(d) पेड़ पर

Answer

Answer: (c) चिड़िया के चोंच में


Yah Sabse Kathin Samay Nahi MCQ Question 4.
सदियों से कहानी कौन सुनाती आ रही है?
(a) बूढ़ी दादी
(b) बूढ़ी नानी
(c) पड़ोसिन
(d) कोई न कोई

Answer

Answer: (b) बूढ़ी नानी


Class 8 Hindi Ch 8 MCQ Question 5.
रेलवे स्टेशन पर क्या है?
(a) रेलगाड़ियों का तांता
(b) यात्रियों की भीड़
(c) ढेर सारा सामान
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (b) यात्रियों की भीड़


रेलवे स्टेशन पर क्या है Class 8 Hindi Question 6.
कहानी में कौन-सा हिस्सा बाकी रहता है?
(a) बीच का भाग
(b) संदेश का भाग यानी शिक्षाप्रद हिस्सा
(c) पहला भाग
(d) तीसरा भाग

Answer

Answer: (c) पहला भाग


MCQ Questions For Class 8 Hindi Chapter 8 Question 7.
अंतरिक्ष के पार लोग क्यों गए थे?
(a) घूमने
(b) कुछ नए कार्य करने
(c) नई जानकारियाँ प्राप्त करने
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) नई जानकारियाँ प्राप्त करने


(1)

नहीं, यह सबसे कठिन समय नहीं!
अभी भी दबा है चिड़िया की
चोंच में तिनका
और वह उड़ने की तैयारी में है!
अभी भी झरती हुई पत्ती
थामने को बैठा है हाथ एक
अभी भी एक रेलगाड़ी जाती है
गंतव्य तक।

Yeh Sabse Kathin Samay Nahi Class 8 MCQ Question 1.
कवयित्री और कविता का नाम लिखिए।

Answer

Answer:
कवयित्री का नाम-जया जादवानी
कविता का नाम-यह सबसे कठिन समय नहीं


Ncert Class 8 Hindi Chapter 8 MCQ Question 2.
चिड़िया की चोंच में क्या है? वह इसका क्या करती है?

Answer

Answer: चिड़िया के चोंच में तिनका है। इससे वह अपना नीड़ (घोंसला)बनाती है।


Class 8 Chapter 8 Hindi MCQ Question 3.
‘यह समय कठिन नहीं है’ बताने के लिए कौन-कौन से उदाहरण प्रस्तुत किए गए हैं?

Answer

Answer: कवयित्री ने ‘यह समय कठिन नहीं है’ बताने के लिए निम्नलिखित उदाहरण दिए हैं-

  1. चिड़िया घोंसला बनाने की तैयारी कर रही है।
  2. पेड़ से गिरती पत्ती के लिए हाथ अभी भी मौजूद है।

यह सबसे कठिन समय नहीं Extra Question Answer Question 4.
चिड़िया चोंच में तिनका दबा उड़ने की तैयारी में क्यों है?

Answer

Answer: चिड़िया अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए घोंसला बनाना चाहती है इसलिए चोंच में तिनका दबाकर उड़ने की तैयारी में है।


Question 5.
झरती हुई पत्ती को बैठा है हाथ एक-से क्या तात्पर्य है ?

Answer

Answer: ‘झरती हुई पत्ती थामने को बैठा है।’ पंक्ति का अभिप्राय है कि पेड़ से टूटकर गिरती हुई पत्ती गिरने के पूर्व कोई सहारा दे देता है ठीक उसी प्रकार हम अपने लक्ष्य तक पहुँचने में नाकामयाब हो रहे हों, तो कोई न कोई हमारा हौंसला अवश्य बढ़ाएगा।


(2)

जहाँ कोई कर रहा होगा प्रतीक्षा
अभी भी कहता है कोई किसी को
जल्दी आ जाओ कि अब
सूरज डूबने का वक्त हो गया
अभी कहा जाता है
उस कथा का आखिरी हिस्सा
जो बूढ़ी नानी सुना रही सदियों से
दुनिया के तमाम बच्चों को
अभी आती है एक बस
अंतरिक्ष के पार की दुनिया से
लाएगी बचे हुए लोगों की खबर!
नहीं, यह सबसे कठिन समय नहीं।

Ch 8 Hindi Class 8 MCQ Question 5.
स्टेशन पर भीड़ क्यों है? उससे क्या प्रतीत होता है?

Answer

Answer: स्टेशन पर भीड़ इसलिए है क्योंकि लोग अब भी अपने प्रियजनों से मिलने, उनके सुख-दुख में शामिल होने के लिए आ जा रहे हैं। इससे यह संदेश मिलता है कि हमें निराश होने की आवश्यकता नहीं है।


Hindi Class 8 Chapter 8 MCQ Question 1.
कौन, किससे क्या कह रहा है?

Answer

Answer: किसी का इंतज़ार करने वाले प्रियजनों से जल्दी से लौट आने के लिए कहता है।


Question 3.
किसी की प्रतीक्षा कौन करता है? उसकी क्या चाहत होती है ?

Answer

Answer: किसी की प्रतीक्षा उसके स्वजन करते हैं। उनकी चाहत होती है कि सूरज ढलने पर यानी शाम होने से पहले स्वजन अपने घरों को आ जाने चाहिए।


Question 4.
बूढ़ी नानी की कहानी का कौन-सा हिस्सा रहता है और यह वक्तव्य क्या संदेश देता है?

Answer

Answer: बूढी नानी-दादी सदियों से दुनिया के तमाम बच्चों को कहानी सुनाती आ रही है। किसी कार्य की शुरुआत को देर अभी नहीं हुई है। तुम अपना कार्य अभी शुरू कर दो। अभी तो बूढ़ी नानी-दादी द्वारा बच्चों को शाम के समय कहानी सुनने की ओर संकेत किया है।


Question 5.
अंतरिक्ष के पार से आने वाली बस के बारे में कवयित्री क्या कहना चाहती है?

Answer

Answer: अंतरिक्ष के पार से आती बस के बारे में कवयित्री का कहना है कि अंतरिक्ष के पार से बस आने वाली है जो नई खोजों हेतु गई थी। वह उन लोगों का समाचार अंतरिक्ष से लाएगी जिन्होंने हर परेशानियों का सामना करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त किया है।


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 8 यह सबसे कठिन समय नहीं with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 8 Hindi यह सबसे कठिन समय नहीं MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 9 कबीर की साखियाँ with Answers

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 9 कबीर की साखियाँ with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided कबीर की साखियाँ Class 8 Hindi MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well. https://mcqquestions.guru/mcq-questions-for-class-8-hindi-chapter-9/

Students can also read NCERT Solutions for Class 8 Hindi Chapter 9 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

कबीर की साखियाँ Class 8 MCQs Questions with Answers

Kabir Ki Sakhiyan Class 8 MCQ Question 1.
साधु से क्या पूछना चाहिए?
(a) जाति
(b) धर्म
(c) ज्ञान
(d) वाणी

Answer

Answer: (c) ज्ञान


Class 8 Hindi Chapter 9 MCQ Question 2.
कवि किसका मोल करने की बात कह रहा है?
(a) ज्ञान
(b) म्यान
(c) तलवार
(d) जाति

Answer

Answer: (c) तलवार


Kabir Ki Sakhiyan MCQ Class 8 Question 3.
‘गारी’ शब्द कैसा है?
(a) तत्सम
(b) तद्भव
(c) देशज
(d) विदेशी

Answer

Answer: (c) देशज


Class 8 Hindi Chapter 9 Extra Questions Question 4.
हाथ में हम क्या जाप करते हैं?
(a) दाना
(b) मूर्ति
(c) माला
(d) राजा

Answer

Answer: (c) माला


Class 8 Hindi Ch 9 MCQ Question 5.
कबीर किसकी निंदा न करने की सीख देते हैं?
(a) पड़ोसियों की
(b) मित्रों की
(c) कमज़ोर लोगों की
(d) जानवरों की

Answer

Answer: (c) कमज़ोर लोगों की


Ncert Class 8 Hindi Chapter 9 MCQ Question 6.
कबीर किस काम को बुरा मानते हैं?
(a) निंदा करने को
(b) घास खोदने को
(c) पैरों तले होने को
(d) किसी को नहीं

Answer

Answer: (a) निंदा करने को


MCQ Questions For Class 8 Hindi Chapter 9 Question 7.
कबीर के दोहे का संकलन किस रूप में जाना जाता है?
(a) सबद
(b) छायावादी
(c) साखी
(d) बीजक

Answer

Answer: (c) साखी


Class 8 Chapter 9 Hindi MCQ Question 8.
अहंकार क्यों त्यागना चाहिए?
(a) ताकि मन निर्मल हो जाए
(b) ताकि मन का अज्ञान समाप्त हो जाए
(c) जो अहंकार त्याग देता है उस पर सब कृपाभाव बनाए रखते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) जो अहंकार त्याग देता है उस पर सब कृपाभाव बनाए रखते हैं


(1)

जाति न पूछो साध की, पूछ लीजिए ज्ञान।
मोल करो तरवार का, पड़ा रहन दो म्यान॥

Hindi Class 8 Chapter 9 MCQ Question 1.
साधु की जाति क्यों नहीं पूछनी चाहिए?

Answer

Answer: साधु की जाति इसलिए नहीं पूछनी चाहिए क्योंकि वह चाहे किसी भी जाति का हो हमें केवल उसके ज्ञान को प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए।


Ch 9 Hindi Class 8 MCQ Question 2.
हमें म्यान का मोल क्यों नहीं करना चाहिए?

Answer

Answer: असली काम हमें तलवार से करना है न कि म्यान से इसलिए म्यान का मोल नहीं करना चाहिए।


Kabir Ki Sakhiyan MCQs Class 8  Question 3.
तलवार के समक्ष म्यान का महत्त्व क्यों नहीं होता?

Answer

Answer: तलवार के समक्ष म्यान का कोई महत्त्व नहीं होता है क्योंकि जब कभी भी तलवार खरीदी जाती है तो उसकी धार देखी जाती है न कि म्यान।


(2)

आवत गारी एक है, उलटत होई अनेक।
कह कबीर नहिं उलटिए, वही एक की एक॥

Kabir Ki Sakhiya MCQ Class 8 Question 1.
कवि और कविता का नाम लिखिए।

Answer

Answer:
कवि का नाम-कबीर
कविता का नाम-कबीर की साखियाँ ।


Question 2.
कबीर ने गाली के संबंध में क्या कहा?

Answer

Answer: कबीर ने गालियों के संबंध में कहा कि यदि कोई व्यक्ति एक गाली देता है तो दूसरा कई गाली देकर उत्तर देता है। इस प्रकार गालियों का सिलसिला चल पड़ता है।


Question 3.
एक से अनेक गालियाँ हो जाती हैं?

Answer

Answer: जब हमें कोई व्यक्ति एक गाली देता है और हम उसके जवाब में उसे पलटकर गाली देते हैं। तो ऐसा करने से एक गाली की संख्या अनेक में बदलती है।


Question 4.
गालियों की संख्या एक कैसे रह जाती है?

Answer

Answer: जब हमें कोई गाली निकाले और हम उसके उत्तर में मौन होकर रह जाए तो गाली की संख्या एक ही रहेगी और इसमें बढ़ोतरी नहीं होगी।


(3)

माला तो कर में फिरे, जीभि फिरै मुख माँहि ।
मनुवाँ तो दहुँ दिसि फिरै, यह तौ सुमिरन नाहिं ॥

Question 1.
कवि और कविता का नाम लिखिए।

Answer

Answer:
कवि का नाम-कबीर
कविता का नाम-कबीर की साखियाँ ।


Question 2.
माला कहाँ घूमती है?

Answer

Answer: माला हाथ में घूमती है।


Question 3.
मनुष्य दिखावे की भक्ति किस रूप में करता है?

Answer

Answer: मनुष्य हाथ में मनके की माला का जाप करते रहते हैं और मुँह से राम-राम का जाप करते रहते हैं लेकिन उसका मन कहीं और भटकते रहता है। उसका चंचल मन भटकते रहता है ईश्वर में उसकी आस्था कम होती है।


Question 4.
कवि सच्चा सुमिरन किसे नहीं मानता है?

Answer

Answer: हाथ में माला लेकर राम नाम जपते रहना ही सुमिरन का सही तरीका नहीं है।


Question 5.
जीभ और सुमिरन शब्दों का तत्सम रूप होगा।

Answer

Answer:
जीभ-जिह्वा
सुमिरन-याद करना, स्मरण करना


(4)

कबीर घास न नीदिए, जो पाऊँ तलि होइ।
उड़ि पड़े जब आँखि मैं, खरी दुहेली होइ॥

Question 1.
कबीर किस काम को नहीं करने की निर्देश दे रहे हैं।

Answer

Answer: कबीर कभी भी घास तक की निंदा यानी बुराई न करने का निर्देश दे रहे हैं?


Question 2.
घास का तिनका किसका प्रतीक है।

Answer

Answer: घास का तिनका कमज़ोर एवं तुच्छ व्यक्ति का प्रतीक है।


Question 3.
घास का तिनका किस प्रकार कष्टदायी हो जाता है ?

Answer

Answer: पैर तले रौंदी जाने वाली घास का तिनका यदि आँख में पड़ जाए तो अत्यधिक कष्ट देता है। अगर कोई कमज़ोर व्यक्ति यदि शक्तिवान बन जाए तो आघात पहुँचता है।


Question 4.
दुहेली शब्द का क्या अभिप्राय है?

Answer

Answer: दुहेली शब्द का अर्थ होता है- कष्टकारी।


(5)

जग में बैरी कोइ नहीं, जो मन सीतल होय।
या आपा को डारि दे, दया करै सब कोय॥

Question 1.
मनुष्य का मन कैसा होना चाहिए?

Answer

Answer: मनुष्य का मन शीतल, निर्मल और शांत होना चाहिए क्योंकि जिस मनुष्य का मन शांत और निर्मल होता है उसका कोई दुश्मन नहीं होता, सभी उससे स्नेह करते हैं।


Question 2.
मनुष्य को अहंकार छोड़ने का संदेश क्यों दिया गया है?

Answer

Answer: कवि ने मनुष्य को अहंकार त्यागने का संदेश इसलिए दिया है जो व्यक्ति अहंकार त्याग देता है उस पर सभी कृपा भाव बनाए रखते हैं।


Question 3.
कवि ने आपा त्यागने की सीख क्यों दी है ?

Answer

Answer: आपा’ यानी अहंकार त्याग देने से व्यक्ति का संसार में कोई दुश्मन नहीं रह जाता।


Question 4.
इस कविता के रचयिता कौन हैं?

Answer

Answer: इस कविता के रचयिता कबीरदास हैं।


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 9 कबीर की साखियाँ with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 8 Hindi कबीर की साखियाँ MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 6 भगवान के डाकिए with Answers

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 6 भगवान के डाकिए with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided भगवान के डाकिए Class 8 Hindi MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well. https://mcqquestions.guru/mcq-questions-for-class-8-hindi-chapter-6/

Students can also read NCERT Solutions for Class 8 Hindi Chapter 6 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

भगवान के डाकिए Class 8 MCQs Questions with Answers

Class 8 Hindi Chapter 6 MCQ Question 1.
भगवान के डाकिए’ के रचयिता कौन हैं?
(i) रामदरश मिश्र
(ii) हरिशंकर परसाई
(iii) भगवती चरण वर्मा
(iv) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

Answer

Answer: ‘भगवान के डाकिए’ के रचयिता कौन हैं?
(a) रामदरश मिश्र
(b) हरिशंकर परसाई
(c) भगवती चरण वर्मा
(d) रामधारी सिंह ‘दिनकर’


Bhagwan Ke Dakiye MCQ Question 2.
इनके संदेश को कौन पढ़ सकते हैं?
(a) संसार में रहने वाले सभी लोग
(b) सभी बुद्धिमान व्यक्ति
(c) सभी जीव जंतु
(d) पेड़, पौधे, सरोवर-सरिताएँ, समुद्र व पर्वत यानी प्रकृति

Answer

Answer: (d) पेड़, पौधे, सरोवर-सरिताएँ, समुद्र व पर्वत यानी प्रकृति


Class 8 Hindi Ch 6 MCQ Question 3.
भगवान के डाकिए इस संसार को क्या संदेश देना चाहते हैं?
(a) आपसी प्रेम का
(b) विश्वबंधुत्व का
(c) भेद-भाव न करने का
(d) निरंतर आगे बढ़ने का

Answer

Answer: (b) विश्वबंधुत्व का


Bhagwan Ke Dakiye Class 8 MCQ Question 4.
एक देश की धरती द्वारा भेजा गया सौरभ दूसरे देश की धरती तक कैसे पहुँचता है?
(a) हवा से
(b) फूल से
(c) धूल से
(d) सुगंध

Answer

Answer: (d) सुगंध


Class 8 Hindi Chapter 6 Extra Questions Question 5.
‘भगवान के डाकिए’ द्वारा लाई गई चिट्ठियों को कौन नहीं पढ़ सकता है?
(a) इंसान
(b) पेड़-पौधे
(c) पानी
(d) पहाड़

Answer

Answer: (a) इंसान


(1)

पक्षी और बादल,
ये भगवान के डाकिए हैं,
जो एक महादेश से
दूसरे महादेश को जाते हैं।
हम तो समझ नहीं पाते हैं
मगर उनकी लाई चिट्ठियाँ
पेड़, पौधे, पानी और पहाड़ बाँचते हैं।

Ncert Class 8 Hindi Chapter 6 MCQ Question 1.
कवि और कविता का नाम लिखिए।

Answer

Answer:
कवि का नाम-रामधारी सिंह ‘दिनकर’
कविता का नाम-भगवान के डाकिए


MCQ Questions For Class 8 Hindi Chapter 6 Question 2.
भगवान के डाकिए किसे कहा गया है?

Answer

Answer: पक्षी और बादल को भगवान के डाकिए कहा गया है।


Bhagwan Ke Dakiye Class 8 MCQ Questions Question 3.
कवि ने डाकिए किन्हें और क्यों कहा है ?

Answer

Answer: कवि ने पक्षियों और बादलों को भगवान के डाकिए कहा है।


Ch 6 Hindi Class 8 MCQ Question 4.
पक्षी व बादलों के संदेश, कौन पढ़ने में सक्षम होते हैं?

Answer

Answer: पक्षी और बादल रूपी डाकियों के संदेश पेड़, पौधे, सरोवर पर्वत आदि पढ़ और समझ भी लेते हैं। लेकिन मनुष्य उसे समझने में असमर्थ रहता है।


Class 8 Chapter 6 Hindi MCQ Question 5.
इनकी लाई चिट्ठियाँ हमें क्या संदेश देती हैं ?

Answer

Answer: इनके द्वारा लाई गई चिट्ठियों में प्रेम, भाईचारा, समानता, एकता का संदेश रहता होगा।


(2)

हम तो केवल यह आँकते हैं
कि एक देश की धरती
दूसरे देश को सुगंध भेजती है।
और वह सौरभ हवा में तैरते हुए
पक्षियों की पाँखों पर तिरता है।
और एक देश का भाप
दूसरे देश में पानी
बनकर गिरता है।

Hindi Class 8 Chapter 6 MCQ Question 1.
कवि और कविता का नाम लिखिए।

Answer

Answer:
कवि का नाम-रामधारी सिंह ‘दिनकर’
कविता का नाम-भगवान के डाकिए।


Chapter 6 Hindi Class 8 MCQ Question 2.
सौरभ कहाँ-कहाँ जाता है?

Answer

Answer: सौरभ यानी सुगंध हवा में तैरते हुए पक्षियों के पंखों पर तैरता हुआ दूसरे देशों तक जा पहुँचता है।


Class 8 Ch 6 Hindi MCQ Question 3.
पृथ्वी द्वारा किए गए कार्य का प्रचार प्रसार कैसे होता है?

Answer

Answer: पृथ्वी द्वारा भेजी गई सुगंध हवा में फैलती है तथा पक्षियों के पंखों पर सवार होकर अन्य स्थानों तक फैल जाती है।


Class 8 Hindi Bhagwan Ke Dakiye MCQ Question 4.
इस काव्यांश में हमें क्या शिक्षा मिलती है?

Answer

Answer: इस कविता से हमें शिक्षा मिलती है कि मनुष्यों को स्वार्थ भावना त्यागकर, जति, धर्म की सीमाओं को लाँघकर प्रेमभाव का संदेश फैलाना चाहिए।


Hindi Chapter 6 Class 8 MCQ Question 5.
सौरभ तथा ‘पाँख’ शब्दों के अर्थ स्पष्ट करें।

Answer

Answer:
पाँख-पंख
सौरभ-सुगंध।


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 6 भगवान के डाकिए with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 8 Hindi भगवान के डाकिए MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.