MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 15 सूरदास के पद with Answers

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 15 सूरदास के पद with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided सूरदास के पद Class 8 Hindi MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well. https://mcqquestions.guru/mcq-questions-for-class-8-hindi-chapter-15/

Students can also read NCERT Solutions for Class 8 Hindi Chapter 15 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

सूरदास के पद Class 8 MCQs Questions with Answers

Class 8 Hindi Chapter 15 MCQ Question 1.
कृष्ण माता से क्या पूछ रहे हैं?
(a) वे कब ग्वाल बाल के साथ खेलने जाएँगे
(b) माँ उन्हें कब माखन-रोटी देगी
(c) उनकी चोटी कब बढ़ेगी।
(d) वे कब सखा के साथ खेलने जाएँगे

Answer

Answer: (c) उनकी चोटी कब बढ़ेगी।


Surdas Ke Pad Class 8 MCQ Question 2.
इस पद की रचना किसने की?
(a) सूरदास
(b) तुलसीदास
(c) कबीरदास
(d) रविदास

Answer

Answer: (c) कबीरदास


Sur Ke Pad Class 8 MCQ Question 3.
कृष्ण को क्या खाना अच्छा लगता है?
(a) दूध-मलाई
(b) माखन-रोटी
(c) दही-दूध
(d) कच्चा दूध

Answer

Answer: (b) माखन-रोटी


Ncert Class 8 Hindi Chapter 15 MCQ Question 4.
गोपी ने यशोदा को किसकी शिकायत की?
(a) बलराम
(b) बाल सखा
(c) कृष्ण
(d) पड़ोसी की

Answer

Answer: (c) कृष्ण


Class 8 Hindi Chapter 15 Extra Questions Question 5.
निम्नलिखित में से किसकी सहायता से कृष्ण छीके तक पहुँच सके थे?
(a) मेज
(b) कुरसी
(c) ओखल
(d) बेंच

Answer

Answer: (c) ओखल


MCQ Questions For Class 8 Hindi Chapter 15 Question 6.
कृष्ण किस समय गोपियों के घर से मक्खन चुराते थे?
(a) प्रातः
(b) दोपहर
(c) शाम
(d) रात

Answer

Answer: (b) दोपहर


Class 8 Hindi Ch 15 MCQ Question 7.
कृष्ण गोपियों के घर से कहाँ से मक्खन चुराते थे?
(a) बड़े-बड़े मटकों से
(b) छीकें की हाँडी से
(c) बंद डिब्बों में से हाँडियों से
(d) रसोई घर में रखी

Answer

Answer: (b) छीकें की हाँडी से


Surdas Ke Pad Class 8 Extra Questions Question 8.
‘नागिन सी’ में किस अलंकार का प्रयोग हुआ है?
(a) उपमा
(b) रूपक
(c) अनुप्रास
(d) यमक

Answer

Answer: (a) उपमा


(1)

मैया, कबहिं बढ़ेगी चोटी?
किती बार मोहिं दूध पियत भई, यह अजहूँ है छोटी।
तू जो कहति बल की बेनी ज्यौं, ह्वै है लाँबी-मोटी।
काढ़त-गुहत न्हवावत जैहै, नागिनी सी भुइँ लोटी।
काँचौ दूध पियावत पचि-पचि, देति न माखन-रोटी।
सूर चिरजीवौ दोउ भैया, हरि-हलधर की जोटी।

Ch 15 Hindi Class 8 MCQ Question 1.
कवि एवं कविता का नाम लिखिए।

Answer

Answer:
कवि का नाम-सूरदास।
कविता का नाम-सूरदास के पद।


Surdas Ke Pad MCQ Class 8 Question 2.
कृष्ण माता यशोदा से क्या पूछ रहे हैं ?

Answer

Answer: श्रीकृष्ण यशोदा से पूछते हैं कि मेरी चोटी कब बड़ी होगी। मैं काफी दिनों से दूध पी रहा हूँ, फिर वह छोटी की छोटी ही है।


Question 3.
माता यशोदा ने कृष्ण को क्या बताया था?

Answer

Answer: माँ यशोदा ने बालक कृष्ण को यह बताया था कि दूध पीने से तेरी चोटी बलराम की तरह लंबी और मोटी हो जाएगी। यह काढ़ते गूंथते समय नागिन के समान दिखाई देगी।


Question 4.
कृष्ण माँ से चोटी के बारे में क्या-क्या कहते हैं? और क्या आग्रह करना चाहते हैं ?

Answer

Answer: कृष्ण अपनी माता से उलहाना देते हुए कहते हैं कि तुम रोज मुझे दूध पिलाती रहती हो और कहती हो कि मेरी चोटी बलराम भैया की तरह बड़ी हो जाएगी लेकिन यह तो अभी छोटी ही है। तुम कहते हो कि यह लंबी और मोटी हो जाएगी और कंघी करने या गूंथने के समय ज़मीन पर नागिन को भाँति लोटेगी लेकिन यह तो बढ़ती ही नहीं। यह लंबी हो जाए इसलिए तुम रोज़-रोज़ दूध पिला देती हो लेकिन माखन रोटी खाने को नहीं देती।


Question 5.
माँ यशोदा द्वारा किसकी जोड़ी को दीर्घायु होने की कामना की गई है?

Answer

Answer: माँ यशोदा द्वारा कृष्ण-बलराम की जोड़ी को दीर्घायु होने की कामना की गई है।


(2)

तेरे लाल मेरौ माखन खायौ।
दुपहर दिवस जानि घर सूनो ढूंढि-ढंढोरी आपही आयौ।
खोलि किवारि, पैठि मंदिर मैं, दूध-दही सब सखनि खवायौ।
ऊखल चढ़ि, सीके कौ लीन्हौ, अनभावत भुइँ मैं ढरकायौ।
दिन प्रति हानि होति गोरस की, यह ढोटा कौनैं ढंग लायौ।
सूर स्याम कौं हटकि न राखै तैं ही पूत अनोखौ जायौ।

Question 1.
कौन किसके पास क्या शिकायत लेकर गई?

Answer

Answer: एक गोपी माता यशोदा के पास कृष्ण की शिकायत लेकर आई कि उनके पुत्र ने अपने सखा के साथ घर में आकर सारा दही-माखन चोरी करके खा गया।


Question 2.
कृष्ण ने एक गोपी के घर में प्रकट क्या किया?

Answer

Answer: कृष्ण एक गोपी के घर में प्रवेश कर घर की साँकल खोलकर, उखल पर चढ़कर छीके पर रखा माखन सखा के साथ मिलकर खा गया और ज़मीन पर भी कुछ बिखेर दिया।


Question 3.
गोपी किस पर क्या आरोप लगाती है?

Answer

Answer: गोपी माता यशोदा पर आरोप लगाती है कि वह अपने बेटे कृष्ण को गोरस के नुकसान को बंद करने के लिए नहीं कहती है। उसने ऐसा नटखट बालक नहीं देखा है।


Question 4.
गोपी ने यशोदा को उलाहना किस प्रकार दिया?

Answer

Answer: गोपी यशोदा को उलाहना देती है कि कृष्ण ने उसके छींके पर रखी हांडी में सारा मक्खन निकालकर स्वयं खा लिया, अपने साथियों को भी खिला दिया और कुछ ज़मीन पर भी बिखेर दिया। वह दोपहर के सुनसान वक्त आया था और मौका पाते ही किवाड़ खोलकर सारा-दूध पी गया। उसके कारण प्रतिदिन हमारे दूध दही का नुकसान हो रहा है। यह तो विचित्र बालक है।


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 15 सूरदास के पद with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 8 Hindi सूरदास के पद MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 14 अकबरी लोटा with Answers

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 14 अकबरी लोटा with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided अकबरी लोटा Class 8 Hindi MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well. https://mcqquestions.guru/mcq-questions-for-class-8-hindi-chapter-14/

Students can also read NCERT Solutions for Class 8 Hindi Chapter 14 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

अकबरी लोटा Class 8 MCQs Questions with Answers

Akbari Lota Class 8 MCQ Question 1.
लाला जी को अचानक कितने रुपयों की आवश्यकता हुई ?
(a) एक सौ रुपये की
(b) डेढ़ सौ रुपए की
(c) दो सौ रुपये की
(d) ढाई सौ रुपये की

Answer

Answer: (d) ढाई सौ रुपये की


Class 8 Hindi Chapter 14 MCQ Question 2.
लाला झाऊलाल ने रौब से पत्नी को क्या कहा?
(a) तुम्हें रुपये किसलिए चाहिए
(b) अभी रुपए नहीं हैं
(c) भाई से भी माँगने की ज़रूरत नहीं, मुझसे ले लेना
(d) कहीं से लाकर दे दूंगा

Answer

Answer: (c) भाई से भी माँगने की ज़रूरत नहीं, मुझसे ले लेना


Akbari Lota Extra Questions Question 3.
झाऊलाल ने पत्नी को रुपए देने में कितने दिन का समय लगा दिया?
(a) पाँच दिन
(b) सात दिन
(c) दो दिन
(d) चार दिन

Answer

Answer: (b) सात दिन


Akbari Lota Class 8 Extra Questions Question 4.
लोटा नीचे किससे गिरा?
(a) झाऊलाल से
(b) झाऊलाल की पत्नी से
(c) अंग्रेज़ से
(d) बिलवासी से

Answer

Answer: (a) झाऊलाल से


Ncert Class 8 Hindi Chapter 14 MCQ Question 5.
लाला झाऊलाल के हाथ से जब लोटा गिरा था तब वह कौन-सी मंजिल पर खड़े थे?
(a) दूसरी मंजिल
(b) तिनमंजिले पर
(c) चौथी मंजिल पर
(d) पाँचवीं मंजिल पर

Answer

Answer: (b) तिनमंजिले पर


Class 8 Hindi Chapter 14 Extra Questions Question 6.
पंडित बिलवासी जी क्यों आए थे?
(a) झाऊलाल से मिलने
(b) लाला झाऊलाल को ढाई सौ रुपये देने
(c) अंग्रेज़ का मित्र
(d) पुलिस

Answer

Answer: (b) लाला झाऊलाल को ढाई सौ रुपये देने


MCQ Questions For Class 8 Hindi Chapter 14 Question 7.
पं. बिलवासी ने लोटे की क्या विशेषता बताई ?
(a) पुश्तैनी
(b) ऐतिहासिक
(c) कीमती रत्न
(d) हीरे जवाहरात से जड़ा हुआ

Answer

Answer: (b) ऐतिहासिक


Akbari Lota MCQ Questions Question 8.
लोटे का नामकरण क्या हुआ?
(a) झाऊलाल लोटा
(b) मुगलकालीन लोटा
(c) अकबरी लोटा
(d) प्राचीनकालीन लोटा

Answer

Answer: (c) अकबरी लोटा


(1)

लाला झाऊलाल को खाने-पीने की कमी नहीं थी। काशी के ठठेरी बाज़ार में मकान था। नीचे की दुकानों से एक सौ रुपये मासिक के करीब किराया उतर आता था। अच्छा खाते थे, अच्छा पहनते थे, पर ढाई सौ रुपये तो एक साथ आँख सेंकने के लिए भी न मिलते थे। इसलिए जब उनकी पत्नी ने एक दिन एकाएक ढाई सौ रुपये की माँग पेश की, तब उनका जी एक बार ज़ोर से सनसनाया और फिर बैठ गया। उनकी यह दशा देखकर पत्नी ने कहा-“डरिए मत, आप देने में असमर्थ हों तो मैं अपने भाई से माँग लूँ?”

Class 8 Hindi Ch 14 MCQ Question 1.
गद्यांश के पाठ और लेखक का नाम लिखिए-
(a) बस की यात्रा – हरिशंकर परसाई
(b) कामचोर – इस्मत चुगताई
(c) जहाँ पहिया है – पी. साईनाथ
(d) अकबरी लोटा – अन्नपूर्णानंद वर्मा

Answer

Answer: (d) अकबरी लोटा – अन्नपूर्णानंद वर्मा


Class 8 Hindi Akbari Lota MCQ Question 2.
लाला झाऊलाल का मकान कहाँ था?
(a) लखनऊ में
(b) इलाहाबाद में
(c) काशी के ठठेरी बाज़ार में
(d) मथुरा में

Answer

Answer: (c) काशी के ठठेरी बाज़ार में


Akbari Lota Extra Question Answer In Hindi Question 3.
पत्नी ने झाऊलाल से कितने रुपये माँगे?
(a) दो सौ बीस रुपए
(b) ढाई सौ रुपए
(c) पाँच सौ रुपए
(d) हज़ार रुपए

Answer

Answer: (b) ढाई सौ रुपए


Question 4.
लाला झाऊलाल के मकान में नीचे थीं-
(a) दुकानें
(b) बाज़ार
(c) गलियाँ
(d) सड़कें

Answer

Answer: (a) दुकानें


Question 5.
‘सनसनाया’ शब्द का अर्थ है-
(a) सनसन की आवाज़
(b) गरमाना
(c) घबरा जाना
(d) ललचा गया

Answer

Answer: (c) घबरा जाना


(2)

लाला झाऊलाल मुश्किल से दो-एक बूंट पी पाए होंगे कि न जाने कैसे उनका हाथ हिल उठा और लोटा छूट गया। लोटे ने दाएँ देखा न बाएँ, वह नीचे गली की ओर चल पड़ा। अपने वेग में उल्का को लजाता हुआ वह आँखों से ओझल हो गया। किसी ज़माने में न्यूटन नाम के किसी खुराफाती ने पृथ्वी की आकर्षण शक्ति नाम की एक चीज़ ईजाद की थी। कहना न होगा कि यह सारी शक्ति इस समय लोटे के पक्ष में थी।

Question 1.
लाला झाऊलाल लोटे में क्या पी रहे थे?
(a) जूस
(b) पानी
(c) दूध
(d) चाय

Answer

Answer: (b) पानी


Question 2.
लोटा कहाँ से गिर रहा था?
(a) बिलवासी मिश्र के हाथ से
(b) झाऊलाल की पत्नी के हाथ से
(c) झाऊलाल के हाथ से
(d) झाऊलाल के घर से

Answer

Answer: (c) झाऊलाल के हाथ से


Question 3.
लोटे की रफ़्तार किसकी रफ्तार से भी तेज़ थी?
(a) हवा से
(b) सूर्य की रोशनी से
(c) उल्का की चाल से
(d) चंद्रमा की चाल से

Answer

Answer: (c) उल्का की चाल से


Question 4.
‘पृथ्वी के आकर्षण शक्ति’ को न्यूटन ने क्या नाम दिया?
(a) शक्तिमान
(b) गुरुत्वाकर्षण
(c) गुरुत्वाघर्षण
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (b) गुरुत्वाकर्षण


(3)

कुछ हुआ भी ऐसा ही। गली में ज़ोर का हल्ला उठा। लाला झाऊलाल जब तक दौड़कर नीचे उतरे तब तक एक भारी भीड़ उनके
आँगन में घुस आई।
लाला झाऊलाल ने देखा कि इस भीड़ में प्रधान पात्र एक अंग्रेज़ है जो नखशिख से भीगा हुआ है और जो अपने एक पैर को हाथ से सहलाता हुआ दूसरे पैर पर नाच रहा है। उसी के पास अपराधी लोटे को भी देखकर लाला झाऊलाल जी ने फौरन दो और दो जोड़कर स्थिति को समझ लिया।

Question 1.
गली में जोर का हल्ला क्यों हो रहा था?
(a) मारपीट होने से
(b) चोर पकड़ने जाने के कारण
(c) गली में लोटे गिरने के कारण
(d) अंग्रेज़ को देखने के लिए

Answer

Answer: (c) गली में लोटे गिरने के कारण


Question 2.
भीड़ का प्रधान पात्र कौन था?
(a) सरपंच
(b) अंग्रेज़
(c) लाला झाऊलाल
(d) पं० बिलवासी मिश्र

Answer

Answer: (b) अंग्रेज़


Question 3.
लोटा किसके पास था?
(a) पं बिलवासी मिश्र
(b) अंग्रेज के पास
(c) लाला झाऊलाल के पास
(d) लाला झाऊलाल की पत्नी के पास

Answer

Answer: (c) लाला झाऊलाल के पास


Question 4.
लोटे के लिए प्रयुक्त विशेषण कौन-सा है?
(a) अपराधी
(b) भींगा हुआ
(c) प्रधान
(d) उसी के पास

Answer

Answer: (a) अपराधी


Question 5.
लाला झाऊलाल ने किस स्थिति को समझ लिया?
(a) अंग्रेज़ के गुस्से का
(b) अंग्रेज़ के पैर में चोट लगने का
(c) लोटा अंग्रेज़ के सिर और पैर पर गिरने का
(d) अंग्रेज़ नाच रहा है।

Answer

Answer: (d) अंग्रेज़ नाच रहा है।


(4)

“जी, जनाब! सोलहवीं शताब्दी की बात है। बादशाह हुमायूँ शेरशाह से हारकर भागा था और सिंध के रेगिस्तान में मारा-मारा फिर रहा था। एक अवसर पर प्यास से उसकी जान निकल रही थी। उस समय एक ब्रह्मान ने इसी लोटे से पानी पिलाकर उसकी जान बचाई थी। हुमायूँ के बाद अकबर ने उस ब्राह्मण का पता लगाकर उससे इस लोटे को ले लिया और इसके बदले में उसे इसी प्रकार के दस सोने के लोटे प्रदान किए। यह लोटा सम्राट अकबर को बहुत प्यारा था। इसी से इसका नाम अकबरी लोटा पड़ा। वह बराबर इसी से वजू करता था। सन् 57 तक इसके शाही घराने में रहने का पता है। पर इसके बाद लापता हो गया। कलकत्ता के म्यूजियम में इसका प्लास्टर का मॉडल रखा हुआ है। पता नहीं यह लोटा इस आदमी मे पास कैसे आया? म्यूजियम वालों को पता चले तो फैंसी दाम देकर खरीद ले जाएँ।

Question 1.
इस लोटे ने किसको पानी पिलाया था?
(a) हुमायूँ को
(b) शाहजहाँ को
(c) अकबर को
(d) औरंगजेब को

Answer

Answer: (a) हुमायूँ को


Question 2.
इस लोटा का नाम पड़ा था?
(a) अकबरी लोटा
(b) बाबरी लोटा
(c) मुगल लोटा
(d) बादशाही लोटा

Answer

Answer: (a) अकबरी लोटा


Question 3.
हुमायूँ की जान कैसे बची?
(a) अच्छे भोजन खाने से
(b) इलाज कराने से
(c) ब्राह्मण द्वारा पानी पिलाने से
(d) ब्राह्मण का खाना खाने से

Answer

Answer: (c) ब्राह्मण द्वारा पानी पिलाने से


Question 4.
अकबर को वह लोटा किससे मिला?
(a) पं० बिलवासी मिश्र के पास
(b) अंग्रेज़ के पास
(c) हुमायूँ से
(d) ब्राह्मण के पास से

Answer

Answer: (b) अंग्रेज़ के पास


Question 5.
किस सम्राट के नाम से इस लोटे का नामकरण हुआ?
(a) हुमायूँ
(b) जहाँगीर
(c) अकबर
(d) शेरशाह

Answer

Answer: (c) अकबर


(5)

बिलवासी जी अफ़सोस के साथ अपने रुपये उठाने लगे, मानो अपनी आशाओं की लाश उठा रहे हों। साहब की ओर देखकर उन्होंने कहा-“लोटा आपका हुआ, ले जाइए, मेरे पास ढाई सौ से अधिक नहीं है।”
यह सुनना था कि साहब के चेहरे पर प्रसन्नता की कूँची गिर गई। उसने झपटकर लोटा लिया और बोला-“अब मैं हँसता हुआ अपने देश लौटूंगा। मेजर डगलस की डींग सुनते-सुनते कान पक गए थे।

Question 1.
अपने रुपये उठाते समय पं. बिलवासी मिश्र अफसोस क्यों कर रहे थे?
(a) रुपये अधिक होने के कारण
(b) रुपये कम होने के कारण
(c) लोटा न खरीद पाने के कारण
(d) झाऊलाल द्वारा माँगने के कारण

Answer

Answer: (a) रुपये अधिक होने के कारण


Question 2.
बिलवासी जी के पास कुल कितने रुपये थे?
(a) तीन सौ रुपये
(b) पाँच सौ रुपये
(c) चार सौ रुपये
(d) ढाई सौ रुपये

Answer

Answer: (d) ढाई सौ रुपये


Question 3.
बिलवासी की बातें सुनकर अंग्रेज़ के चेहरे पर कौन-सा भाव आ गया?
(a) खुशी का
(b) दुख का
(b) दया का
(d) सहानुभूति का

Answer

Answer: (a) खुशी का


Question 4.
लोहे के माध्यम से अंग्रेज़ किसे नीचा दिखाने का प्रयास कर रहा था?
(a) पं० बिलवासी मिश्र को
(b) झाऊलाल को
(c) भीड़ को
(d) मेजर डगलस को

Answer

Answer: (d) मेजर डगलस को


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 14 अकबरी लोटा with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 8 Hindi अकबरी लोटा MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 13 जहाँ पहिया हैं with Answers

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 13 जहाँ पहिया हैं with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided जहाँ पहिया हैं Class 8 Hindi MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well. https://mcqquestions.guru/mcq-questions-for-class-8-hindi-chapter-13/

Students can also read NCERT Solutions for Class 8 Hindi Chapter 13 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

जहाँ पहिया हैं Class 8 MCQs Questions with Answers

Class 8 Hindi Chapter 13 MCQ Question 1.
पुडुकोट्टई जिले में साइकिल चलाने का कैसा आंदोलन चला?
(a) राष्ट्रीय आंदोलन
(b) सामाजिक आंदोलन
(c) धार्मिक आंदोलन
(d) प्रादेशिक आंदोलन

Answer

Answer: (b) सामाजिक आंदोलन


Jaha Pahiya Hai Class 8 MCQ Question 2.
पुडुकोट्टई जिला किस प्रदेश में है?
(a) केरल
(b) आंध्रप्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक

Answer

Answer: (c) तमिलनाडु


Jahan Pahiya Hai MCQ Class 8 Question 3.
ग्रामीण महिलाओं ने साइकिल रूप में चुना है?
(a) स्वाधीनता
(b) आजादी
(c) गतिशीलता
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी


MCQ Questions For Class 8 Hindi Chapter 13 Question 4.
पुडुकोट्टई की गणना भारत के सर्वाधिक जिलों में की जाती है?
(a) शिक्षित
(b) अशिक्षित
(c) खनिज से भरपूर
(d) पिछड़े

Answer

Answer: (c) खनिज से भरपूर


Class 8 Hindi Chapter 13 Extra Questions Question 5.
साइकिल प्रशंसक हैं-
(a) महिला खेतिहर
(b) पत्थर खदानों में मजदूरी करने वाली औरतें
(c) गाँवों के घरों में सफाई करने वाली महिलाएँ
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (b) पत्थर खदानों में मजदूरी करने वाली औरतें


Jahan Pahiya Hai Extra Question Answers Class 8 Question 6.
साइकिल चलाने वाली महिलाओं ने साइकिल चलाने को क्या बताया?
(a) व्यक्तिगत आज़ादी
(b) अच्छा अनुभव
(c) नवसाक्षर होना
(d) सभी के बीच सीधा संबंध

Answer

Answer: (a) व्यक्तिगत आज़ादी


Class 8 Hindi Ch 13 MCQ Question 7.
साइकिल महिला दिवस कब मनाया गया?
(a) सन् 1992
(b) सन् 1990
(c) सन् 1929

Answer

Answer: (a) सन् 1992


Ncert Class 8 Hindi Chapter 13 MCQ Question 8.
साइकिल प्रशिक्षण से महिलाओं में क्या बदलाव आया?
(a) आत्मनिर्भरता बढ़ गई
(b) आत्मसम्मान की भावना का विकास
(c) वे स्वयं को स्वच्छंद समझने लगीं
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (b) आत्मसम्मान की भावना का विकास


(1)

पुडुकोट्टई (तमिलनाडु): साइकिल चलाना एक सामाजिक आंदोलन है? कुछ अजीब-सी बात है-है न! लेकिन चौंकने की बात नहीं है। पुडुकोट्टई जिले की हज़ारों नवसाक्षर ग्रामीण महिलाओं के लिए यह अब आम बात है। अपने पिछड़ेपन पर लात मारने, अपना विरोध व्यक्त करने और उन जंजीरों को तोड़ने का जिनमें वे जकड़े हुए हैं, कोई-न-कोई तरीका लोग निकाल ही लेते हैं। कभी-कभी ये तरीके अजीबो-गरीब होते हैं।
भारत के सर्वाधिक गरीब जिलों में से एक है पुडुकोट्टई। पिछले दिनों यहाँ की ग्रामीण महिलाओं ने अपनी स्वाधीनता, आजादी और गतिशीलता को अभिव्यक्त करने के लिए प्रतीक के रूप में साइकिल को चुना है?

Jaha Pahiya Hai MCQ Class 8 Question 1.
उपर्युक्त गद्यांश के पाठ और लेखक का नाम बताइए?
(a) साकिल का पहिया – पी. साईनाथ
(b) साइकिल के पहिए का विकास – पी. साईनाथ
(c) पहिए की शुरुआत – पी. साईनाथ
(d) जहाँ पहिया है – पी. साईनाथ

Answer

Answer: (d) जहाँ पहिया है – पी. साईनाथ


Hindi Chapter 13 Class 8 MCQ Question 2.
पुडुकोट्टई जिला किस प्रांत में पड़ता है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्रप्रदेश
(d) कर्नाटक

Answer

Answer: (b) तमिलनाडु


Question 3.
साइकिल चलाना सीखते ही कैसे कार्यक्रमों का आयोजन हुआ?
(a) अधिक से अधिक साइकिल जलाने की होड़
(b) प्रदर्शन एवं प्रतियोगिता
(c) पुरुषों के साथ बराबरी का होड़
(d) स्वावलंबन की तरफ़ बढ़ना

Answer

Answer: (b) प्रदर्शन एवं प्रतियोगिता


Question 4.
सर्वाधिक गरीब जिलों में से कौन-सा जिला है?
(a) कोडाल कोट्टी
(b) पुडुकोट्टई
(c) तमिलनाडु
(d) पोट्टाईकोट्टी

Answer

Answer: (c) तमिलनाडु


Question 5.
ग्रामीण महिलाओं ने साइकिल को किस रूप में चुना है?
(a) स्वाधीनता
(b) आजादी
(c) गतिशीलता
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी


(2)

इस जिले में साइकिल की धूम मची हुई है। इसकी प्रशंसकों में हैं महिला खेतिहर मज़दूर, पत्थर खदानों में मजदूरी करनेवाली औरतें और गाँवों में काम करनेवाली नसें । बालवाड़ी और आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, बेशकीमती पत्थरों को तराशने में लगी औरतें और स्कूल की अध्यापिकाएँ भी साइकिल का जमकर इस्तेमाल कर रही हैं। ग्राम सेविकाएँ और दोपहर का भोजन पहुँचानेवाली औरतें भी पीछे नहीं हैं। सबसे बड़ी संख्या उन लोगों की है जो अभी नवसाक्षर हुई हैं। जिस किसी नवसाक्षर अथवा नई-नई साइकिल चलानेवाली महिला से मैंने बातचीत की, उसने साइकिल चलाने और अपनी व्यक्तिगत आज़ादी के बीच एक सीधा संबंध बताया।

Question 1.
इस जिले में किस चीज़ की धूम मची है?
(a) औरतों की
(b) साइकिल प्रशिक्षण की
(c) साइकिल की
(d) ग्रामीणों की

Answer

Answer: (c) साइकिल की


Question 2.
साइकिल की प्रशंसक हैं-
(a) मजदूर
(b) किसान
(c) पत्थर खदानों में मजदूरी करने वाली औरतें
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (c) पत्थर खदानों में मजदूरी करने वाली औरतें


Question 3.
साइकिल का प्रयोग सबसे ज़्यादा कौन करती हैं?
(a) अनपढ़ महिला
(b) नवसाक्षर महिला
(c) खदानों में मजदूरी करने वाली महिलाएँ
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (b) नवसाक्षर महिला


Question 4.
साइकिल चलाना किस बात का प्रतीक बन गया?
(a) गुलामी का
(b) मान-मर्यादा का प्रतीक
(c) स्त्रियों की स्वाधीनता का प्रतीक
(d) सामाजिक प्रतिष्ठा का प्रतीक

Answer

Answer: (c) स्त्रियों की स्वाधीनता का प्रतीक


(3)

1992 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बाद अब यह जिला कभी भी पहले जैसा नहीं हो सकता। हैंडल पर झंडियाँ लगाए, घंटियाँ बजाते हुए साइकिल पर सवार 1500 महिलाओं ने पुडुकोट्टई में तूफ़ान ला दिया। महिलाओं की साइकिल चलाने की इस तैयारी ने यहाँ रहनेवालों को हक्का-बक्का कर दिया।
इस सारे मामले पर पुरुषों की क्या राय थी? इसके पक्ष में ‘आर. साइकिल्स’ के मालिक को तो रहना ही था। इस अकेले डीलर के यहाँ लेडीज़ साइकिल की बिक्री में साल भर के अंदर काफ़ी वृद्धि हुई।

Question 1.
‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ पहली बार कब मनाया गया?
(a) सन् 1992
(b) सन् 1990
(c) सन् 1919
(d) सन् 1939

Answer

Answer: (a) सन् 1992


Question 2.
इस प्रतियोगिता से महिलाओं के जीवन में क्या परिवर्तन आया?
(a) शहर भर में घूमना शुरू कर दिया
(b) पुरुषों को पछाड़कर आगे निकल गई
(c) बंद किए गए सीमा की जंजीरे तोड़ डाली
(d) अब वे मनमानी करने लगी

Answer

Answer: (c) बंद किए गए सीमा की जंजीरे तोड़ डाली


Question 3.
महिलाओं द्वारा साइकिल चलाने का प्रदर्शन कैसा था?
(a) तेज़ गति से चलाने लगी
(b) धीरे-धीरे साइकिल चला रही थी
(c) साइकिल के हैंडल पर झाँड़ियाँ व घंटियाँ बजा बजाकर

Answer

Answer: (c) साइकिल के हैंडल पर झाँड़ियाँ व घंटियाँ बजा बजाकर


Question 4.
लोग हक्के-बक्के क्यों थे?
(a) महिलाओं की साइकिल चलाने में निपुणता देखकर
(b) बेशुमार साइकिल बिकने पर
(c) महिलाओं की जागरूकता को देखकर
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) महिलाओं की जागरूकता को देखकर


Question 5.
‘इस सारे मामले’ पर यहाँ किस मामले की बात की गई ?
(a) साइकिल बेचने की
(b) साइकिल चलाना सीखने के
(c) महिलाओं के काम पर जाने के
(d) महिलाओं द्वारा पुरुषों की बराबरी करने के

Answer

Answer: (b) साइकिल चलाना सीखने के


(4)

अन्य पहलुओं से ज्यादा आर्थिक पहलू पर ही बल देना गलत होगा। साइकिल प्रशिक्षण से महिलाओं के अंदर आत्मसम्मान की भावना पैदा हुई है, यह बहुत महत्त्वपूर्ण है। फातिमा का कहना है-“बेशक, यह मामला केवल आर्थिक नहीं है।” फातिमा ने यह बात इस तरह कही जिससे मुझे लगा कि मैं कितनी मूर्खतापूर्ण ढंग से सोच रहा था। उसने आगे कहा-“साइकिल चलाने से मेरी कौन सी कमाई होती है। मैं तो पैसे ही गँवाती हूँ। मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं कि मैं साइकिल खरीद सकूँ। लेकिन हर शाम मैं किराए पर साइकिल लेती हूँ ताकि मैं आज़ादी और खुशहाली का अनुभव कर सकूँ।” पुडुकोट्टई पहुँचने से पहले मैंने इस विनम्र सवारी के बारे में कभी इस तरह सोचा ही नहीं था। मैं कभी साइकिल को आजादी का प्रतीक नहीं समझता था।

Question 1.
साइकिल चलाना महिलाओं को क्या अनुभव कराता है?
(a) आज़ादी का
(b) खुशहाली का
(c) आत्मसम्मान का
(d) इन सभी का

Answer

Answer: (c) आत्मसम्मान का


Question 2.
फतिमा साइकिल चलाकर
(a) कमाई करती है
(b) पैसे बर्बाद करती है
(c) समय बर्बाद करती है
(d) आज़ादी और खुशहाली का अनुभव करती है

Answer

Answer: (d) आज़ादी और खुशहाली का अनुभव करती है


Question 3.
लेखक को अपनी किस गलती का अहसास हुआ है?
(a) असत्य बोलने का
(b) मूर्खतापूर्ण सोच का
(c) आर्थिक पहलू का न ध्यान देने का
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (b) मूर्खतापूर्ण सोच का


Question 4.
फातिमा किराए पर साइकिल क्यों लेती है?
(a) समय बचाने के लिए
(b) पैसे बचाने के लिए
(c) आज़ादी और खुशहाली अनुभव करने के लिए
(d) पैसे कमाने के लिए।

Answer

Answer: (c) आज़ादी और खुशहाली अनुभव करने के लिए


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 13 जहाँ पहिया हैं with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 8 Hindi जहाँ पहिया हैं MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 12 सुदामा चरित with Answers

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 12 सुदामा चरित with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided सुदामा चरित Class 8 Hindi MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well. https://mcqquestions.guru/mcq-questions-for-class-8-hindi-chapter-12/

Students can also read NCERT Solutions for Class 8 Hindi Chapter 12 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

सुदामा चरित Class 8 MCQs Questions with Answers

Sudama Charit Class 8 MCQ Question 1.
इस कविता के रचयिता हैं?
(a) सूरदास
(b) मतीनदास
(c) नरोत्तम दास
(d) नर्ददास

Answer

Answer: (c) नरोत्तम दास


Class 8 Hindi Chapter 12 MCQ Question 2.
सुदामा कहाँ जा रहे थे?
(a) मंदिर
(b) अपनी पत्नी के गाँव
(c) अपने मित्र कृष्ण के पास
(d) अपने पिता जी से मिलने

Answer

Answer: (c) अपने मित्र कृष्ण के पास


Sudama Charit Class 8 Extra Questions Question 3.
द्वार पर खड़े व्यक्ति की धोती कैसी थी?
(a) पीतांबरी
(b) फटी सी
(c) रंगीन
(d) सफ़ेद

Answer

Answer: (b) फटी सी


Sudama Charit MCQ Question 4.
श्रीकृष्ण ने सुदामा की दशा कैसी देखी?
(a) दयनीय
(b) ठीक-ठाक
(c) हीन
(d) अच्छी

Answer

Answer: (a) दयनीय


MCQ Questions For Class 8 Hindi Chapter 12 Question 5.
श्रीकृष्ण ने सुदामा के पाँव कैसे धोए?
(a) परात में जल लेकर
(b) अपने अश्रु से
(c) साबुन से
(d) गंगाजल से

Answer

Answer: (b) अपने अश्रु से


Ncert Class 8 Hindi Chapter 12 MCQ Question 6.
सुदामा की पत्नी ने श्रीकृष्ण के लिए भेंट स्वरूप क्या दिया था?
(a) सूखा मेवा
(b) तंदुल
(c) मिठाई
(d) मिश्री

Answer

Answer: (b) तंदुल


Class 8 Hindi Chapter 12 Extra Questions Question 7.
सुदामा ने चावलों की पोटली कहाँ रखी हुई थी?
(a) काँख में
(b) बैग में
(c) हाथ में
(d) गट्ठरी में

Answer

Answer: (a) काँख में


Class 8 Hindi Ch 12 MCQ Question 8.
बचपन में कृष्ण क्या करते थे?
(a) मिश्री चुराते थे
(b) दही माँगते थे
(c) नृत्य करते थे
(d) मौज-मस्ती करते थे

Answer

Answer: (b) दही माँगते थे


(1)

सीस पगा न सँगा तन में, प्रभु! जाने को आहि बसे केहि ग्रामा।
धोती फटी-सी लटी दुपटी, अरु पाँय उपानह को नहीं सामा॥
द्वार खड़ो द्विज दुर्बल एक, रह्यो चकिसों बसुधा अभिरामा।
पूछत दीनदयाल को धाम, बतावत आपनो नाम सुदामा ॥

Class 8 Hindi Sudama Charit MCQ Question 1.
कवि एवं कविता का नाम लिखिए।

Answer

Answer:
कवि का नाम-नरोत्तमदास
कविता का नाम-सुदामा चरित


Ch 12 Hindi Class 8 MCQ Question 2.
सुदामा कौन थे? वे किस हाल में श्रीकृष्ण के पास गए थे?

Answer

Answer: सुदामा श्रीकृष्ण के बचपन के सहपाठी एवं मित्र थे। वे एक गरीब ब्राह्मण थे। वे गरीबी से बेहाल श्रीकृष्ण के पास गए थे, फटी धोती तन पर वस्त्र नहीं थे न ही पैरों में जूते थे।


Sudama Charit Extra Questions Question 3.
द्वारपाल ने श्रीकृष्ण को जाकर क्या बताया?

Answer

Answer: द्वारपाल ने अंदर जाकर बताया कि दरवाजे पर एक फटेहाल गरीब-दुबले पतले ब्राह्मण खड़े हैं और आपके धाम का पता पूछ रहे हैं और वे अपना नाम सुदामा बता रहे हैं।


Hindi Class 8 Chapter 12 MCQ Question 4.
सुदामा पृथ्वी और महल के सौंदर्य को चकित होकर क्यों देख रहे थे?

Answer

Answer: सुदामा बिलकुल निर्धन तथा गाँव के रहने वाले थे। उनके आस-पड़ोस में ऐसी पृथ्वी एवं भवन की सौंदर्यता नहीं थी। अत: पहली बार ऐसी सौंदर्यता और भवन को देखकर वे आश्चर्यचकित हो गए।


(2)

ऐसे बेहाल बिवाइन सों, पग कंटक जाल लगे पुनि जोए।
हाय! महादुख पायो सखा, तुम आए इतै न कितै दिन खोए॥
देखि सुदामा की दीन दसा, करुना करिकै करुनानिधि रोए।
पानी परात को हाथ छुयो नहिं, नैनन के जल सों पग धोए॥

Class 8 Chapter 12 Hindi MCQ Question 1.
सुदामा के पैरों की दशा कैसी थी?

Answer

Answer: सुदामा के पैरों में जगह-जगह बिवाइयाँ फटी हुई थीं। पैरों में काँटे चुभे हुए थे।


Question 2.
श्रीकृष्ण ने सुदामा से क्या कहा?

Answer

Answer: श्रीकृष्ण ने सुदामा से कहा- हे! मित्र तुम इतने लंबे अर्से से दुख भोग रहे थे तुम पहले यहाँ क्यों नहीं चले आए।


Question 3.
सुदामा की दशा देखकर श्रीकृष्ण की क्या प्रतिक्रिया हुई ?

Answer

Answer: सुदामा की ऐसी दयनीय हालत को देखकर श्रीकृष्ण विह्वल हो उठे और रोने लगे।


Question 4.
कृष्ण ने सुदामा के चरण कैसे धोए?

Answer

Answer: श्रीकृष्ण ने सुदामा के पैर अपनी आँखों के आँसुओं से धोए।


(3)

कछु भाभी हमको दियो, सो तुम काहे न देत।
चाँपि पोटरी काँख में, रहे कहो केहि हेतु ॥

आगे चना गुरुमातु दए ते, लए तुम चाबि हमें नहिं दीने।
स्याम कह्यो मुसकाय सुदामा सों, “चोरी की बान में हौ जू प्रवीने॥
पोटरि काँख में चाँपि रहे तुम, खोलत नाहिं सुधा रस भीने।
पाछिलि बानि अजौ न तजो तुम, तैसई भाभी के तंदुल कीन्हे ।”

Question 1.
सुदामा को श्रीकृष्ण की कौन-कौन-सी बातें याद आ रही थीं?

Answer

Answer: सुदामा की पत्नी ने श्रीकृष्ण के लिए उपहार में थोड़े से चावल भिजवाए थे।


Question 2.
सुदामा उस उपहार को कहाँ और क्यों छिपा रहे थे?

Answer

Answer: सुदामा चावल की पोटली को अपनी काख में इसलिए छिपा रहे थे क्योंकि उन्हें शर्म आ रही थी उन्हें लग रहा था कि इतने बड़े द्वारकाधीश को इतना छोटा भेंट कैसे प्रस्तुत करें।


Question 3.
सुदामा के बगल में रखी पोटली को देखकर श्रीकृष्ण ने मुसकराकर क्या कहा?

Answer

Answer: सुदामा के बगल में रखी पोटली को देखकर श्रीकृष्ण ने मुसकराकर कहा- सुदामा चोरी की आदत अभी तक नहीं गई है। तुम इस कला में चतुर हो।


Question 4.
श्रीकृष्ण ने उपहार को कैसा बताया?

Answer

Answer: जब श्रीकृष्ण ने सुदामा के बगल में पोटली देखा तो उन्होंने हठ करके छीन लिया और खाने लगे। उन्होंने इस उपहार को प्रेम रूपी अमृतरस में भींगा बताया।


(4)

वह पुलकनि, वह उठि मिलनि, वह आदर की बात।
वह पठवनि गोपाल की, कछू न जानी जात ॥
घर-घर कर ओडत फिरे, तनक दही के काज।
कहा भयो जो अब भयो, हरि को राज-समाज।
हौं आवत नाहीं हुतौ, वाही पठयो ठेलि॥
अब कहिहौं समुझाय कै, बहु धन धरौ सकेलि॥

Question 1.
कवि और कविता का नाम लिखिए।

Answer

Answer:
कवि का नाम- नरोत्तम दास
कविता का नाम-सुदामा चरित।


Question 2.
सुदामा को श्री कृष्ण की कौन-कौन सी बातें याद आ रही थी?

Answer

Answer: सुदामा को देखते ही कृष्ण का खुशी से भर उठना, गले लगाना, सिंहासन तक ले जाना और सिंहासन पर बिठाना, पैर धोना, आदर, सम्मान देना आदि बातें याद आ रही थीं।


Question 3.
सुदामा अपनी पत्नी पर क्यों खीझ रहे थे?

Answer

Answer: सुदामा अपनी पत्नी पर इसलिए खीझ रहे थे क्योंकि उसी ने जबर्दस्ती उसे यहाँ भेजा था, वह तो यहाँ आना नहीं चाहते थे।


Question 4.
कृष्ण के प्रति अपनी खीझ को सुदामा किस प्रकार व्यक्त करते हैं ?

Answer

Answer: कृष्ण के प्रति सुदामा इस प्रकार खीझ रहे थे कि अरे! यह वही कृष्ण है जो बचपन में जरा-सी दही माँगता फिरता था। क्या हुआ जो आज वह द्वारकाधीश बन गया।


(5)

वैसोई राज-समाज बने, गज, बाजि घने मन संभ्रम छायो।
कैधों पर्यो कहुँ मारग भूलि, कि फैरि कै मैं अब द्वारका आयो।
भौन बिलोकिबे को मन लोचत, सोचत ही सब गाँव मझायो।
पूँछत पाँडे फिरे सब सों, पर झोपरी को कहुँ खोज न पायो।

कै वह टूटी-सी छानी हती, कहँ कंचन के अब धाम सुहावत।
कै पग में पनही न हती, कहँ लै गजराजहु ठाढ़े महावत ।।
भूमि कठोर पै रात कटै, कहँ कोमल सेज पै नींद न आवत॥
कै जुरतो नहिं कोदो सवाँ, प्रभु के परताप तें दाख न भावत ॥

Question 1.
सुदामा भ्रम में क्यों पड़ गए?

Answer

Answer: अपने गाँव पहुँचने पर सुदामा ने देखा कि सब कुछ बदला-बदला है। उन्होंने वहाँ पाया कि सब कुछ द्वारिका नगरी जैसा परिवर्तित हो चुका था तब उन्हें भ्रम हो गया कि कहीं फिर से घूमकर द्वारिका नगरी तो नहीं पहुंच गए।


Question 2.
वे सबसे क्या पूछते फिरते थे?

Answer

Answer: वे सबसे अपने घर के बारे में पूछ रहे थे।


Question 3.
सुदामा की झोपड़ी में क्या परिवर्तन आ गया था?

Answer

Answer: अब सुदामा की झोपड़ी की जगह सोने के महल बन गए थे। इन्हें सुदामा पहचान नहीं पा रहे थे।


Question 4.
खाने पीने की स्थिति में क्या परिवर्तन हो गया था?

Answer

Answer: पहले तो सुदामा को दो समय की रोटी नहीं मिल पाती थी, गरीबी से हालत दयनीय थी और कभी मिल जाती थी तो खाने के लिए मोटा-सस्ता अनाज तक उपलब्ध नहीं होता था, अब स्वादिष्ट भोजन, सूखे मेवे उपलब्ध हो गया था। अब उन्हें वे भी अच्छे नहीं लगते थे।


Question 5.
“कै पग में पनही न हती” सुदामा की किस स्थिति की ओर संकेत करती है?

Answer

Answer: उपरोक्त काव्यांश का अभिप्राय यह है कि पहले सुदामा के पैरों में जूती तक नहीं होती थी, अब उनके दरवाजे पर महावत हाथी लिए खड़े रहने लगा। अब उन्हें पैदल चलने की आवश्यकता नहीं रह गई थी।


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 12 सुदामा चरित with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 8 Hindi सुदामा चरित MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 11 जब सिनेमा ने बोलना सीखा with Answers

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 11 जब सिनेमा ने बोलना सीखा with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided जब सिनेमा ने बोलना सीखा Class 8 Hindi MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well. https://mcqquestions.guru/mcq-questions-for-class-8-hindi-chapter-11/

Students can also read NCERT Solutions for Class 8 Hindi Chapter 11 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

जब सिनेमा ने बोलना सीखा Class 8 MCQs Questions with Answers

Class 8 Hindi Chapter 11 MCQ Question 1
‘आलम आरा’ फ़िल्म के पहले पार्श्वगायक थे?
(a) डब्ल्यू एम० खान
(b) आर्देशिर
(c) एम० एच० खान
(d) एम० एन० खान

Answer

Answer: (a) डब्ल्यू एम० खान


जब सिनेमा ने बोलना सीखा MCQ Question 2.
नायक के रूप में सबसे पहले किसका चयन हुआ था?
(a) विट्ठल
(b) मेहबूब
(c) जुबैदा
(d) याकूब

Answer

Answer: (a) विट्ठल


Jab Sinema Ne Bolna Seekha MCQ Question 3
इनमें से कौन नायक और स्टंटमैन दोनों था?
(a) याकूब
(b) विट्ठल
(c) सोहराब मोदी
(d) मेहबूब

Answer

Answer: (a) याकूब


Ncert Class 8 Hindi Chapter 11 MCQ Question 4.
सवाक् फ़िल्मों के युग में किस भाषा का महत्त्व बढ़ा?
(a) हिंदी
(b) अंग्रेजी
(c) तमिल
(d) उूर्द

Answer

Answer: (a) हिंदी और (d) उूर्द


(1)

पहली बोलती फिल्म जिस साल प्रदर्शित हुई, उसी साल कई मूक फ़िल्में भी विभिन्न भाषाओं में बनीं। मगर बोलती फ़िल्मों का नया दौर शुरू हो गया था।
पहली बोलती फ़िल्म आलम आरा बनानेवाले फ़िल्मकार थे, अर्देशिर एम० ईरानी। अर्देशिर ने 1929 में हॉलीवुड की एक बोलती फ़िल्म ‘शो बोट’ देखी और उनके मन में बोलती फ़िल्म बनाने की इच्छा जगी। पारसी रंगमंच के एक लोकप्रिय नाटक को आधार बनाकर उन्होंने अपनी फ़िल्म की पटकथा बनाई। इस नाटक के कई गाने ज्यों के त्यों फ़िल्म में ले लिए गए। एक इंटरव्यू में अर्देशिर ने उस वक्त कहा था-‘हमारे पास कोई संवाद लेखक नहीं था, गीतकार नहीं था, संगीतकार नहीं था।’ इन सबकी शुरुआत होनी थी। अर्देशिर ने फ़िल्म के गानों के लिए स्वयं की धुनें चुनीं। फ़िल्म के संगीत में महज तीन वाद्य-तबला, हारमोनियम और वायलिन का इस्तेमाल किया गया। आलम आरा में संगीतकार या गीतकार में स्वतंत्र रूप से किसी का नाम नहीं डाला गया। इस फ़िल्म में पहले पार्श्वगायक बने डब्ल्यू एम. खान। पहला गाना था-‘दे दे खुदा के नाम पर प्यारे, अगर देने की ताकत है।’

Class 8 Hindi Ch 11 MCQ Question 1.
पहली बोलती फ़िल्म के निर्माता कौन थे?
(a) दादा साहब फालके
(b) अर्देशिर एम० ईरानी
(c) आलम आरा
(d) राजकपूर

Answer

Answer: (c) आलम आरा


Class 8 Hindi Chapter 11 Extra Questions Question 2.
शो वोट क्या थी?
(a) एक बोलती फ़िल्म
(b) हॉलीवुड की फ़िल्म
(c) अर्देशिर द्वारा देखी फ़िल्म
(d) ये सभी बातें

Answer

Answer: (d) ये सभी बातें


MCQ Questions For Class 8 Hindi Chapter 11 Question 3.
इस गद्यांश में किस रंगमंच का उल्लेख हुआ है?
(a) मराठी
(b) फ़ारसी
(c) हिंदी
(d) विदेशी

Answer

Answer: (b) फ़ारसी


Jab Cinema Ne Bolna Sikha Class 8 MCQ Question 4.
उस समय अर्देशिर के पास क्या नहीं था?
(a) संवाद-लेखक
(b) निर्देशक
(c) संगीतकार
(d) फ़िल्मकार

Answer

Answer: (a) संवाद-लेखक


Class 8 Hindi Chapter 11 Extra Questions And Answers Question 5.
‘आलम आरा’ फ़िल्म के पहले पार्श्वगायक थे?
(a) डब्ल्यू एम० खान
(b) आर्देशिर
(c) एम० एच० खान
(d) एम० एन० खान

Answer

Answer: (a) डब्ल्यू एम० खान


(2)

पहले उनका बतौर नायक चयन किया गया मगर इसी कमी के कारण उन्हें हटाकर उनकी जगह मेहबूब को नायक बना दिया गया। विट्ठल नाराज हो गए और अपना हक पाने के लिए उन्होंने मुकदमा कर दिया।
उस दौर में उनका मुकदमा मोहम्मद अली जिन्ना ने लड़ा जो तब के मशहूर वकील हुआ करते थे। विट्ठल मुकदमा जीते और भारत की पहली बोलती फ़िल्म के नायक बने। उनकी कामयाबी आगे भी जारी रही। मराठी और हिंदी फ़िल्मों में वे लंबे समय तक नायक और स्टंटमैन के रूप में सक्रिय रहे। इसके अलावा ‘आलम आरा’ में सोहराब मोदी, पृथ्वीराज कपूर, याकूब और जगदीश सेठी जैसे अभिनेता भी मौजूद रहे आगे चलकर जो फिल्मोद्योग के प्रमुख स्तंभ बने।
यह फिल्म 14 मार्च 1931 को मुंबई के ‘मैजेस्टिक’ सिनेमा में प्रदर्शित हुई। फ़िल्म 8 सप्ताह तक ‘हाउसफुल’ चली और भीड़ इतनी उमड़ती थी कि पुलिस के लिए नियंत्रण करना मुश्किल हो जाया करता था।

Class 8 Chapter 11 Hindi MCQ Question 1.
नायक के रूप में सबसे पहले किसका चयन हुआ था?
(a) विट्ठल
(b) मेहबूब
(c) जुबैदा
(d) याकूब

Answer

Answer: (a) विट्ठल


Hindi Class 8 Chapter 11 MCQ Question 2.
मोहम्मद अली जिन्ना कौन था?
(a) पहलवान
(b) संगीतकार
(c) वकील
(d) नायक

Answer

Answer: (c) वकील


Ch 11 Hindi Class 8 MCQ Question 3.
मोहम्मद अली जिन्ना ने किसका केस लड़ा था?
(a) विट्ठल का
(b) मेहबूब का
(c) सोहराब मोदी
(d) इनमें कोई नहीं

Answer

Answer: (a) विट्ठल का


Jab Cinema Ne Bolna Sikha Class 8 Extra Questions Question 4.
इनमें से कौन नायक और स्टंटमैन दोनों था?
(a) याकूब
(b) विट्ठल
(c) सोहराब मोदी
(d) मेहबूब

Answer

Answer: (a) याकूब


Question 5.
फ़िल्मोद्योग का उचित संधि-विच्छेद है
(a) फ़िल्मो + द्योग
(b) फ़िल्म + द्योग
(c) फ़िल्मो + उद्योग
(d) फ़िल्म + उद्योग

Answer

Answer: (b) फ़िल्म + द्योग


(3)

सवाक् सिनेमा के नए दौर की शुरुआत करानेवाले निर्माता-निर्देशक अर्देशिर इतने विनम्र थे कि जब 1956 में ‘आलम आरा’ के प्रदर्शन के पच्चीस वर्ष पूरे होने पर उन्हें सम्मानित किया गया और उन्हें ‘भारतीय सवाक् फिल्मों का पिता’ कहा गया तो उन्होंने उस मौके पर कहा था, “मुझे इतना बड़ा खिताब देने की ज़रूरत नहीं है। मैंने तो देश के लिए अपने हिस्से का ज़रूरी योगदान दिया है।” जब पहली बार सिनेमा ने बोलना सीख लिया, सिनेमा में काम करने के लिए पढ़े-लिखे अभिनेता-अभिनेत्रियों की ज़रूरत भी शुरू हुई क्योंकि अब संवाद भी बोलने थे, सिर्फ़ अभिनय से काम नहीं चलनेवाला था। मूक फ़िल्मों के दौर में तो पहलवान जैसे शरीरवाले, स्टंट करनेवाले और उछल-कूद करनेवाले अभिनेताओं से काम चल जाया करता था।

Question 1.
सवाक् फ़िल्म की शुरुआत करने वाले पहले निर्माता-निर्देशक कौन थे?
(a) विट्ठल
(b) सोहराब मोदी
(c) अर्देशिर एम० ईरानी
(d) पृथ्वी राज कपूर

Answer

Answer: (c) अर्देशिर एम० ईरानी


Question 2.
नए दौर की शुरुआत करने वाले ने कौन-सी फ़िल्म बनाकर इस युग की शुरुआत की?
(a) आलमसारा
(b) आलम आरा
(c) जहाँ मारा
(d) सारा जहाँ आरा

Answer

Answer: (b) आलम आरा


Question 3.
सवाक फ़िल्मों में कैसे कलाकारों की आवश्यकता थी?
(a) सुंदर
(b) पढ़े लिखे
(c) बलिष्ठ
(d) अनपढ़

Answer

Answer: (b) पढ़े लिखे


Question 4.
सवाक फ़िल्म में कलाकारों को अभिनय के अलावा और कौन-सा काम करना पड़ता था?
(a) नृत्य
(b) वादन
(c) संवाद बोलना
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) संवाद बोलना


Question 5.
सवाक् फ़िल्मों के युग में किस भाषा का महत्त्व बढ़ा?
(a) हिंदी
(b) अंग्रेज़ी
(c) तमिल
(d) उूर्द

Answer

Answer: (a) हिंदी और (d) उूर्द


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 11 जब सिनेमा ने बोलना सीखा with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 8 Hindi जब सिनेमा ने बोलना सीखा MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.