NCERT Solutions for Class 8 Hindi Bharat ki Khoj (Chapter 1 to 9) भारत की खोज

NCERT Solutions for Class 8 Hindi Bharat ki Khoj Chapter 1 भारत की खोज are part of NCERT Solutions for Class 8 Hindi. Here we have given NCERT Solutions for Class 8 Hindi Bharat ki Khoj Chapter 1 भारत की खोज.

BoardCBSE
TextbookNCERT
ClassClass 8
SubjectHindi Bharat ki Khoj
ChapterChapter 1
Chapter Nameभारत की खोज
Number of Questions Solved27
CategoryNCERT Solutions

NCERT Solutions for Class 8 Hindi Bharat ki Khoj (Chapter 1 to 9) भारत की खोज

प्रश्न-अभ्यास
(पाठ्यपुस्तक से)

प्रश्न 1. ‘आखिर यह भारत है क्या? अतीत में यह किस विशेषता का प्रतिनिधित्व करता था? उसने अपनी प्राचीन शक्ति को कैसे खो दिया? क्या उसने इस शक्ति को पूरी तरह खो दिया है? विशाल जनसंख्या का बसेरा होने के अलावा क्या आज उसके पास ऐसा कुछ बचा है जिसे जानदार कहा जा सके?’ ये प्रश्न अध्याय दो के शुरुआती हिस्से से लिए गए हैंअब तक आप पूरी पुस्तक पढ़ चुके होंगेआपके विचार से इन प्रश्नों के क्या उत्तर हो सकते हैं? जो कुछ आपने पढ़ा है उसके आधार पर और अपने अनुभवों के आधार पर बताइए
उत्तर :
भारत में विशाल जनसंख्या का बसेरा होने के अलावा अभी बहुत कुछ ऐसा बेचा है, जिसे जानदार कहा जा सकता हैभारत विश्व के प्राचीनतम देशों में से एक हैइसकी सभ्यता एवं संस्कृति प्राचीन एवं समृद्धिशाली हैविश्व की महान सभ्यताओं के नष्ट होने के बाद भी यह अपना अस्तित्व बचाए हुए हैअनेक हमलावरों ने इसे नष्ट करने का प्रयास किया पर वे इससे प्रभावित होकर यहीं के होकर रह गएआज भी भारत की गणना विश्व के विकासशील देशों में की जाती है

प्रश्न 2. आपके अनुसार भारत यूरोप की तुलना में तकनीकी विकास की दौड़ में क्यों पिछड़ गया था?
उत्तर :
मेरे विचार से जिस समय यूरोप में तकनीकी विकास हो रहा था तथा इंग्लैंड में औद्योगिक क्रांति का आरंभ हो चुका था, उस समय भारत पर निरंतर हमले हो रहे थेहमलों के कारण भारत का ध्यान अपना अस्तित्व बचाने, यहाँ के लोगों की सुरक्षा में लगा थासंसाधन होने के बाद भी उसका ध्यान खोजों तथा आविष्कारों से दूर रहा और वह यूरोप की तुलना में पिछड़ गया

प्रश्न 3. नेहरू जी ने कहा कि-”मेरे ख्याल से, हम सब के मन में अपनी मातृभूमि की अलग-अलग तसवीरें हैं और कोई दो आदमी बिलकुल एक जैसा नहीं सोच सकते।’ अब आप बताइए कि

  1. आपके मन में अपनी मातृभूमि की कैसी तसवीर है?
  2. अपने साथियों से चर्चा करके पता करो कि उनकी मातृभूमि की तसवीर कैसी है और आपकी और उनकी तसवीर (मातृभूमि की छवि) में क्या समानताएँ एवं भिन्नताएँ हैं?

उत्तर :

  1. हमारे हृदय में अपनी पावन मातृभूमि की सम्मानजनक, पालन-पोषण करने वाली, विपत्ति में धैर्य का सबक सिखाने वाली तथा ममतामयी तसवीर है
  2. हमारे साथियों के मन में भी अपनी मातृभूमि के प्रति बहुत ही गहरा लगाव हैवे इसकी सेवा तथा रक्षा के लिए अपना तन-मन-धन अर्पित करने को तत्पर हैंकुछ साथी ऐसे भी हैं जो अवसर मिलने पर विदेशों में जाकर बसना चाहते हैं क्योंकि उन्हें पश्चिमी रहन-सहन और वहाँ के तौर-तरीके पसंद हैं

प्रश्न 4. जवाहरलाल नेहरू ने कहा, “यह बात दिलचस्प है कि भारत अपनी कहानी की इस भोर-बेला में ही हमें एक नन्हें बच्चे की तरह नहीं, बल्कि अनेक रूपों में विकसित सयाने रूप में दिखाई पड़ता है।” उन्होंने भारत के विषय में ऐसा क्यों और किस संदर्भ में कहा है?
उत्तर :
नेहरू जी ने भारत के विषय में ऐसा इसलिए कहा क्योंकि भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति पिछले पाँच-दस वर्षों की नहीं हैयह अत्यंत प्राचीन तथा विश्वप्रसिद्ध हैप्राचीनकाल में यह शिक्षा का केंद्र थाभारत पहले से ही गणित, खगोलशास्त्र, ज्योतिष, औषधिविज्ञान, मूर्तिकला तथा अनेक शिल्पकलाओं में विकसित हो चुका था

प्रश्न 5. सिंधु घाटी सभ्यता के अंत के बारे में अनेक विद्वानों के कई मत हैंआपके अनुसार इस सभ्यता का अंत कैसे हुआ होगा, तर्क सहित लिखिए
उत्तर :
सिंधु घाटी की सभ्यता के अंत के बारे में मेरे दो विचार हैं

  1. सिंधु नदी जो अपने बाढ़ के लिए प्रसिद्ध थीहो सकता है कि इस नदी में भयंकर बाढ़ आयी हो और सिंधु घाटी को भी अपनी चपेट में लेकर सब कुछ नष्ट कर दिया हो
  2. सिंधु घाटी की सभ्यता में हथियार नहीं मिलने से पता चलता है कि यह सभ्यता शांतिप्रिय थीशायद इस सभ्यता का अंत बाहरी आक्रमण से हो गया होगा

प्रश्न 6. उपनिषदों में बार-बार कहा गया है कि- “शरीर स्वस्थ हो, मन स्वच्छ हो और तन-मन दोनों अनुशासन में रहेंआप अपने दैनिक क्रिया-कलापों में इसे कितना लागू कर पाते हैं? लिखिए
उत्तर :
मैं अपने दैनिक क्रिया-कलापों में भी अनुशासन का पालन करने की कोशिश करता हूँइसके अलावा तन तथा मन स्वस्थ रखने के लिए प्रात: जल्दी उठना, व्यायाम करना, योग कक्षाओं में जाना, नियमित रूप से व्यायामशाला (जिम) जाना आदि करता हूँइसके अलावा अपना काम समय पर करने का प्रयास करता हूँ।

प्रश्न 7. नेहरू जी ने कहा कि-“इतिहास की उपेक्षा के परिणाम अच्छे नहीं हुए।” आपके अनुसार इतिहास लेखन में क्या-क्या शामिल किया जाना चाहिए? एक सूची बनाइए और उस पर कक्षा में अपने साथियों और अध्यापकों से चर्चा कीजिए
उत्तर :
अतीत वह आईना होता है, जिसके द्वारा हम उसके अच्छे-बुरे का ज्ञान प्राप्त करते हैं ताकि हम गलतियों से बच सकेंइससे हम अपना भविष्य सँवार सकते हैंमेरे विचार से इतिहास लेखन में अभिलेखों, शिलालेखों, खंडहरों के अवशेष, तत्कालीन साहित्य (यदि उपलब्ध हो), विदेशी यात्रियों के यात्रा विवरण, सिक्के आदि की जानकारी को आधार बनाना चाहिएइसके अलावा उस समय की सामाजिक, धार्मिक और आर्थिक स्थितियों का ध्यान रखना चाहिए

प्रश्न 8. “हमें आरंभ में ही एक ऐसी सभ्यता और संस्कृति की शुरुआत दिखाई पड़ती है जो तमाम परिवर्तनों के बावजूद आज भी बनी हुई है।” आज की भारतीय संस्कृति की ऐसी कौन-कौन सी बातें/चीजें हैं जो हजारों साल पहले से चली आ रही हैं? आपस में चर्चा करके पता लगाइए
उत्तर :
भारतीय संस्कृति में हजारों साल से चली आने वाली अनेक चीजें/बातें हैंजैसे-सत्य, अहिंसा, परोपकार एवं त्याग की भावना, आस्तिकता, अतिथि सत्कार की भावना, गुरुजनों का आदर, जन्मभूमि से प्यार, अनेकता में छिपी एकता, अनेक पुरानी मान्यताएँ तथा रीति-रिवाज आदि

प्रश्न 9. आपने पिछले साल (सातवीं कक्षा में) बाल महाभारत कथा पढ़ीभारत की खोज में भी महाभारत के सार को सूत्रबद्ध करने का प्रयास किया गया है दूसरों के साथ ऐसा आचरण नहीं करो जो तुम्हें खुद अपने लिए स्वीकार्य न हो।” आप अपने साथियों से कैसे व्यवहार की अपेक्षा करते हैं और स्वयं उनके प्रति कैसा व्यवहार करते हैं? चर्चा कीजिए
उत्तर :
मैं अपने साथियों से अपेक्षा करता हूँ कि वे मेरे साथ अच्छा व्यवहार करेंवेहमेशा प्रेम, मित्रता तथा सद्भाव रखेंवे अपने व्यवहार में स्वार्थपरता न लाएँआवश्यकता या मुसीबत के समय एक दूसरे की खुलकर मदद करेंमैं भी अपने साथियों के साथ वह व्यवहार नहीं करता जो मुझे अपने साथ पसंद नहींमैं कोशिश करता हूँ कि अपने व्यवहार से साथियों का दिल न दुखाऊँ।

प्रश्न 10. प्राचीन काल से लेकर आज तक राजा या सरकार द्वारा जमीन और उत्पादन पर ‘कर’ लगाया जाता रहा हैआजकल हम किन-किन वस्तुओं और सेवाओं पर कर देते हैं, सूची बनाइए।
उत्तर :
आजकल हम निम्नलिखित वस्तुओं और सेवाओं पर कर देते हैं-आय पर आयकर, उत्पादन पर उत्पादशुल्क, वस्तुओं की बिक्री पर बिक्रीकर, आयात निर्यात पर कर, सीमाशुल्क, गृह कर, वैट आदि

प्रश्न 11.

  1. प्राचीन समय में विदेशों में भारतीय संस्कृति के प्रभाव के दो उदाहरण बताइए
  2. वर्तमान समय में विदेशों में भारतीय संस्कृति के कौन-कौन से प्रभाव देखे जा सकते हैं? अपने साथियों के साथ मिलकर एक सूची बनाइए(संकेत-खान-पान, पहनावा, फिल्में, हिंदी, कंप्यूटर, टेलीमार्केटिंग)

उत्तर :

  1. प्राचीन समय में विदेशों में भारतीय संस्कृति का प्रभाव पड़ाविदेशी यात्रियों तथा यहाँ से वापस गए हमलावरों द्वारा हिंदू धर्म, बौद्धधर्म को प्रचार, ज्ञान, विज्ञान, यहाँ की खाने-पीने की अनेक वस्तुओं का वहाँ मिलना, वहाँ भारतीय वस्त्रों का चलन आदि से भारतीय संस्कृति का प्रभाव पड़ा
  2. वर्तमान समय में योग, वेदांत, धर्म दर्शन, धार्मिक सहनशीलता, ललितकलाएँ, भारतीय परिधान, कंप्यूटर, खान-पान आदि क्षेत्रों में भारत ने विदेशों पर असर छोड़ा है

प्रश्न 12. पृष्ठ संख्या 34 पर कहा गया है कि जातकों में सौदागरों की समुद्री यात्राओं यातायात के हवाले भरे हुए हैंविश्व/भारत के मानचित्र में उन स्थानों/रास्तों को खोजिए जिनकी चर्चा इस पृष्ठ पर की गई है
उत्तर :
भारत का व्यापार दक्षिण पूर्वी एशिया अर्थात् इंडोनेशिया, जावा, बाली, सुमात्रा, चीन, पश्चिम में मिस्र से रोम तक फैला थाउत्तर में अफगानिस्तान तथा ईरान जैसे देशों से भी भारतीयों के संबंध थेनोट-छात्र स्वयं विश्व के मानचित्र पर इस स्थानों को खोजें

प्रश्न 13. कौटिल्य के अर्थशास्त्र में अनेक विषयों की चर्चा है, जैसे, “व्यापार और वाणिज्य, कानून और न्यायालय, नगर-व्यवस्था, सामाजिक रीति-रिवाज, विवाह और तलाक, स्त्रियों के अधिकार, कर और लगान, कृषि, खानों और कारखानों को चलाना, दस्तकारी, मंडियाँ, बागवानी, उद्योग-धंधे, सिंचाई और जलमार्ग, जहाज और जहाजरानी, निगमें जनगणना, मत्स्य-उद्योग, कसाईखाने, पासपोर्ट और जेल-सब शामिल हैंइसमें विधवा विवाह को मान्यता दी गई है और विशेष परिस्थितियों में तलाक को भी।”वर्तमान में इन विषयों की क्या स्थिति है? अपनी पसंद के किन्हीं दो-तीन विषयों पर लिखिए।
उत्तर :
वर्तमान में इन विषयों की स्थिति में पर्याप्त सुधार हुआ हैकुछ की स्थिति तो बिल्कुल ही बदल गई हैइनमें से कुछ विषयों की स्थिति इस प्रकार है

  1. सामाजिक रीति-रिवाज – भारत विभिन्न जातियों, धर्मों, संप्रदायों, मतों को मानने वालों का पुंज हैयहाँ लोगों में भाषा, धर्म, प्रांत, खान-पान, पहनावा आदि संबंधी विविधता दिखाई पड़ती है परंतु वे एकता की अदृश्य डोर से बँधे हैं और अंततः भारतीय हैंयहाँ ग्रामीण समाज में आज भी अनेक कुरीतियाँ-परदा-प्रथा, बाल-विवाह, रूढ़िवादिता, धार्मिक अंधविश्वास, स्वर्थ, भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार आदि स्पष्ट रूप से दिखाई देती हैं
  2. कृषि – कृषि प्रधान देश की ग्रामीण जनता के जीवनयापन का प्रमुख साधन कृषि हैकृषि की दशा में बहुत सुधार हुआ हैउन्नतशील बीज, खाद, कृषि यंत्र, सिंचाई के साधनों के विकास से कृषि की प्रति हेक्टेयर उपज बढ़ी हैग्रामीण क्षेत्रों में कुछ ऐसे भी गरीब किसान हैं जिनकी दशा दयनीय है इसके अलावा बढ़ती जनसंख्या के कारण कृषि की उपज हर वर्ष कम पड़ती जाती है
  3. स्त्रियों के अधिकार – स्त्रियों की दशा में आजादी के बाद बहुत सुधार हुआ हैउनमें शिक्षा का प्रचार-प्रसार होने से आत्मविश्वास में वृद्धि तथा आर्थिक समृद्धि व स्वतंत्रता बढ़ी है परदा-प्रथा, बाल विवाह आदि में कमी आई हैरोजगार तथा नौकरियों में वे पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं

प्रश्न 14. आजादी से पहले किसानों की समस्याएँ निम्नलिखित थीं-गरीबी, कर्ज, निहित स्वार्थ, जमींदार, महाजन, भारी लगान और कर, पुलिस के अत्याचार…’ आपके विचार से आजकल किसानों की समस्याएँ कौन-कौन सी हैं?
उत्तर :
भारतीय किसानों की जोत का दिन प्रतिदिन छोटा होता जाना, खाद, उन्नत बीज का समय पर न मिल पाना, कृषि के उपकरणों का महँगा होना, उपज का भरपूर मूल्य न मिल पाना, प्राकृतिक आपदाएँ-बाढ़, सूखा आदि के कारण फसल नष्ट होना आदि प्रमुख समस्या हैकृषि से पर्याप्त आय न होने के कारण उनमें गरीबी, ऋणग्रस्तता आदि समस्याएँ भी हैंसरकारी सहायता का समय पर उन तक न पहुँच पाना या उनको पूरी मात्रा में न मिल पाना उनकी गरीबी को बढ़ाता है

प्रश्न 15. सार्वजनिक काम राजा की मर्जी के मोहताज नहीं होते, उसे खुद हमेशा इनके लिए तैयार रहना चाहिए।” ऐसे कौन-कौन से सार्वजनिक कार्य हैंजिन्हें आप बिना किसी हिचकिचाहट के करने को तैयार हो जाते हैं?
उत्तर :
बहुत से ऐसे सार्वजनिक कार्य हैं जो हम बिना किसी हिचकिचाहट के करने को तैयार हो जाते हैंउनमें से कुछ निम्नलिखित हैं

  • अपनी कॉलोनी या आसपास की सुरक्षा का ध्यान रखना।
  • शाम के समय आसपास के गरीब बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाना
  • आस-पास खाली पड़ी जमीन में वृक्षारोपण करना
  • गरीब बच्चों के लिए किताब-कापियाँ आदि का वितरण करना
  • अपने आसपास की सफाई का ख्याल रखना
  • उद्यानों, पार्को को नष्ट होने के बचाने का प्रयास तथा सरकारी संपत्ति की देख-रेख करना

प्रश्न 16. महान सम्राट अशोक ने घोषणा की कि वह प्रजा के कार्य और हित के लिए ‘हर स्थान पर और हर समय हमेशा उपलब्ध हैंहमारे समय के शासक/ लोक-सेवक इस कसौटी पर कितना खरा उतरते हैं? तर्क सहित लिखिए
उत्तर :
भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में यह बड़े दुख की बात है कि हमारे लोक सेवक अर्थात नेताओं की करनी-कथनी में कोई समानता नहीं हैवे चुनाव के दिनों में आम जनता के कल्याण के लिए लंबी-चौड़ी घोषणाएँ तथा वायदे करते हैं, पर एक बार जीत जाने के बाद वे विशिष्ट बन जाते हैं तथा अपने किए वायदों को भूलकर भी पूरा करने नहीं आतेदुबारा चुनाव आने पर ही वे जनता के बीच आते हैं और चुनाव जीतने के बाद अपनी स्थिति सुधारने के लिए धनलोलुपता, भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी आदि में आकंठ डूब जाते हैं

प्रश्न 17. ‘औरतों के परदे में अलग-थलग रहने से सामाजिक जीवन के विकास में रुकावट आईकैसे?
उत्तर :
औरतों के पर्दे में रहने से यानी अलग-थलग रहने से सामाजिक जीवन के विकास में बाधा उत्पन्न हुईउन्हें शिक्षा से वंचित रहना पड़ावे जीवन में कोई भी निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र न थींवे हर काम के लिए पुरुषों पर आश्रित थींपर्दा-प्रथा के कारण उनका स्वास्थ्य प्रभावित हुआइससे सामाजिक सहभागिता में भी कमी आई पुरुषों के अधिकार तथा वर्चस्व बढ़ते गएइससे समाज के विकास में रुकावट आई

प्रश्न 18. मध्यकाल के इन संत रचनाकारों की अनेक रचनाएँ अब तक आप पढ़ चुके होंगेइन रचनाकारों की एक-एक रचना अपनी पसंद से लिखिए

  1. अमीर खुसरो
  2. कबीर
  3. गुरु नानक
  4. रहीम

उत्तर :
मध्यकाल के इन संत रचनाकारों ने अपनी रचनाओं द्वारा सामाजिक चेतना फैलाने तथा कुरीतियाँ दूर करने का प्रयास किया हैइनकी रचनाओं से समाज में नई ऊर्जा का संचार हुआ हैइन रचनाकारों की एक-एक रचना निम्नलिखित है

1. अमीर खुसरो – अपनी पहेलियों और मुकरियों के लिए आज भी प्रसिद्ध हैं
रचना –

वह आवे तो शादी होय
उस बिन दूजा और न कोय,
मीठे लागे उसके बोल,
क्यों सखी साजन?
न सखी ढोल।

2. कबीर – कबीर उच्चकोटि के समाज सुधारक थे, जिन्होंने समाज में व्याप्त तत्कालीन कुरीतियों पर जमकर प्रहार किया
रचना –

मोको कहाँ ढूढ़े बंदे, मैं तो तेरे पास में।
ना मैं देवल ना मैं मस्जिद, ना काबे कैलास में
ना तो कौने क्रियाकर्म में, नाहीं योग बैराग में।
खोजी होय तो तुरतै मिलिहौं, पल भर की तलास में।
कहैं कबीर सुनों भई साधो, सब स्वाँसों की स्वाँस में।

3. गुरुनानक
रचना –

चारि नदी अगनी असराला
कोई गुरुमुखि बुझे सबदि निराला।
साकत दुरमति डूबहिं दाझहिं।
गुरि राखे हरि लिव राता है।

4. रहीम
रचना –

रहिमन यहि संसार में सबसे मिलियो धाइ।
ना जाने केहि भेस में नारायण मिलि जाई॥

प्रश्न 19. बात को कहने के तीन प्रमुख तरीके अब तक आप जान चुके होंगे

  • अभिधा
  • लक्षणा
  • व्यंजना

बताइए, नेहरू जी का निम्नलिखित वाक्य इन तीनों में से किसका उदाहरण है? यह भी बताइए कि आपको ऐसा क्यों लगता है? “यदि ब्रिटेन ने भारत में यह बहुत भारी बोझ नहीं उठाया होता (जैसा कि उन्होंने हमें बताया है) और लंबे समय तक हमें स्वराज्य करने की वह कठिन कला नहीं सिखाई होती, जिससे हम इतने अनजान थे, तो भारत न केवल अधिक स्वतंत्र और अधिक समृद्ध होता…. बल्कि उसने कहीं अधिक प्रगति की होती।”
उत्तर :
उपर्युक्त वाक्य जो नेहरू जी द्वारा कहे गए हैं, उनमें व्यंजना हैअंग्रेजों ने वास्तव में हमारा बोझ उठाया नहीं बल्कि और भी थोपा था, जिससे मुक्त होने में हमें बहुत लंबा समय लगाना पड़ा

प्रश्न 20. “नई ताकतों ने सिर उठाया और वे हमें ग्रामीण जनता की ओर ले गईपहली बार एक नया और दूसरे ढंग का भारत उन युवा बुद्धिजीवियों के सामने आया…” आपके विचार से आजादी की लड़ाई के बारे में कही गई ये बातें किस नई ताकत’ की ओर इशारा कर रही हैं? वह कौन व्यक्ति था और उसने ऐसा क्या किया जिसने ग्रामीण जनता को भी आजादी की लड़ाई का सिपाही बना दिया?
उत्तर :
इस वाक्य में ‘नई ताकत’ मध्यम वर्ग में आई राजनीतिक चेतना की ओर संकेत कर रही हैपं. जवाहरलाल नेहरू ही वह व्यक्ति थे, जिन्होंने मध्यम वर्ग में नई ऊर्जा का संचार कियाउन्हें उनके अधिकारों तथा कर्तव्यों के प्रति सजग कियाइससे मध्यम वर्ग में राजनीतिक चेतना जाग उठी और यह वर्ग भारत की आजादी के लिए सजग हो उठाइससे यह वर्ग एकजुट होकर आजादी की लड़ाई का सिपाही बन गया

प्रश्न 21. भारत माता की जय’-आपके विचार से इस नारे में किसकी जय की बात कही जाती है? अपने उत्तर का कारण भी बताइए
उत्तर :
भारत माता की जय’ नारे में भारत की पावन भूमि, नदियाँ, पहाड़, वन,
झरने, पशु-पक्षी तथा यहाँ रहने वाले सभी मनुष्यों के जय की बात कही गई हैकारण यह है कि इन्हीं सबको मिलाकर भारत माता की तसवीर पूरी होती
हैयह भारत माता किसी स्थान विशेष की भूमि का नाम नहीं है

प्रश्न 22.

  1. भारत पर प्राचीन काल से ही अनेक विदेशी आक्रमण होते रहेउनकी सूची बनाइएसमय क्रम में बनाएँ तो और भी अच्छा रहेगा
  2. आपके विचार से भारत में अंग्रेजी राज्य की स्थापना इससे पहले के आक्रमण से किस तरह अलग है?

उत्तर :

  1. भारत पर होने वाले आक्रमणों को निम्नलिखित रूप में सूचीबद्ध किया जा सकता है
    • आर्यों का आक्रमण
    • तुर्की शासकों का आक्रमण
    • अफगानियों का आक्रमण
    • मंगोलों का आक्रमण
    • मुगलों का आक्रमण
    • अंग्रेजों (ब्रिटिश) का आक्रमण
  2. भारत में अंग्रेजी शासन की स्थापना से पूर्व जिन विदेशी जातियों ने आक्रमण किया, वे हमलावर के रूप में आए तथा उन्होंने यहाँ की अपार धन संपदा को लूटाजन-धन, मंदिर आदि की अपूरणीय क्षति पहुँचाई और वापस चले गएउनमें कुछ यहीं बसकर यहीं के हो गएअंग्रेज भारत में व्यापारी बनकर आएभारतीयों को व्यापार के बहाने लूटकर यहाँ की सत्ता पर कब्जा किया और भारतवासी अपने ही देश में गुलाम बनकर रह गए

प्रश्न 23.

  1. अंग्रेजी सरकार शिक्षा के प्रसार को नापसंद करती थीक्यों?
  2. शिक्षा के प्रसार को नापसंद करने के बावजूद अंग्रेजी सरकार को शिक्षा के बारे में थोड़ा-बहुत काम करना पड़ाक्यों?

उत्तर :

  1. अंग्रेजी सरकार शिक्षा के प्रसार को इसलिए नापसंद करती थी क्योंकि अंग्रेजों को डर था कि भारतीय पढ़-लिखकर जागरूक बन जाएँगेउनमें नई चेतना तथा अपनी आजादी के प्रति लगाव पैदा होगाजिसकी वे माँग करेंगे, ऐसे में उन पर (भारतीयों पर) शासन करना कठिन हो जाएगा
  2. अंग्रेजी सरकार को शिक्षा के बारे में थोड़ा-बहुत सोचना पड़ा क्योंकि
    • वे अपना काम कराने के लिए कम वेतन पर काम करने वाले क्लर्क तैयार कर सकें
    • भारतीय को शिक्षित करके ही वे उन्हें पश्चिमी सभ्यता से प्रभावित कर सकते थे

प्रश्न 24. ब्रिटिश शासन के दौर के लिए कहा गया कि-‘नया पूँजीवाद सारे विश्व में जो बाजार तैयार कर रहा था उससे हर सूरत में भारत के आर्थिक ढाँचे पर प्रभाव पड़ना ही था।” क्या आपको लगता है कि अब भी नया पूँजीवाद पूरे विश्व में जो बाजार तैयार कर रहा है, उससे भारत के आर्थिक ढाँचे पर प्रभाव पड़ रहा है? कैसे?
उत्तर :
अब भी नया पूँजीवाद पूरे विश्व में जो बाजार तैयार कर रहा है, उससे नि:संदेह भारत के आर्थिक ढाँचे पर प्रभाव पड़ रहा हैइस पूँजीवाद और तैयार बाजार से वर्तमान पीढ़ी किसी भी तरह से या कोई भी साधन अपनाकर धन कमाने की लालसा रखती हैइससे समाज में अमीरीगरीबी की खाई बढ़ रही हैधनी और धनी तथा गरीब और भी गरीब होते जा रहे हैंइसके अलावा युवा पीढ़ी को इस बाजार में पश्चिमी या विदेशी वस्तुएँ आसानी से मिल रही हैंऐसे में स्वदेशी वस्तुओं से उनका मोहभंग हो रहा हैइससे स्वदेशी उद्योग प्रभावित हो रहा है।

प्रश्न 25. गांधीजी के दक्षिण अफ्रीका से लौटने पर निम्नलिखित में किस तरह का बदलाव आया, पता कीजिए

  1. कांग्रेस संगठन में
  2. लोगों में विद्यार्थियों, स्त्रियों, उद्योगपतियों आदि में
  3. आजादी की लड़ाई के तरीकों में।।
  4. साहित्य, संस्कृति, अखबार आदि में

उत्तर :
गांधीजी के दक्षिण अफ्रीका से लौटने पर निम्नलिखित रूप में बदलाव आया

  1. कांग्रेस संगठन में-गांधीजी के कांग्रेस में आने से संगठन की मजबूती बढ़ीइसमें किसान एवं मजदूर वर्ग भी शामिल होकर नए जोश के साथ कार्य करने लगे
  2. लोगों में विद्यार्थियों, स्त्रियों, उद्योगपतियों आदि में-गांधीजी के कांग्रेस में आते ही विश्वविद्यालय के विद्यार्थी इसमें शामिल हो गएअनेक स्त्रियाँ तथा उद्योगपति उत्साहित होकर ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध आवाज उठाने लगे
  3. आजादी की लड़ाई के तरीकों में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ लड़ाई में गांधीजी ने सत्य और अहिंसा को प्रमुख हथियार बनायाउन्होंने सविनय अवज्ञा आंदोलन तथा बातचीत के माध्यम से समस्याएँ सुलझाने
    को प्राथमिकता दी
  4. साहित्य, संस्कृति, अखबार आदि में गांधी जी के जुड़ने के बाद साहित्य, संस्कृति और अखबार में छपी ब्रिटिश सरकार विरोधी खबरों से जनमानस सजग हो उठाअंग्रेजों की दमन नीति की खबरें अखबारों में प्रमुखता से छपने लगींइस सरकार की सच्चाई का पता लगते ही लोगों में अपनी मातृभूमि की स्वतंत्रता के प्रति ललक जाग उठी

प्रश्न 26. “अकसर कहा जाता है कि भारत अंतर्विरोधों का देश है।” आपके विचार से भारत में किस-किस तरह के अंतर्विरोध हैं? कक्षा में समूह बनाकर चर्चा कीजिए(संकेतः अमीरी-गरीबी, आधुनिकता-मध्ययुगीनता, सुविधा-सपन्न-सुविधा विहीन आदि)
उत्तर :
इसमें कोई दो राय नहीं कि भारत अंतर्विरोधों का देश है यहाँ सकारात्मक तथा नकारात्मक पक्ष साथ-साथ चलते रहते हैंभारत में कुछ लोग बहुत ही धनवान हैं जो ऐशो-आराम एवं विलासिता का जीवन जी रहे हैंजबकि कुछ इतने निर्धन हैं कि वे पेट भर भोजन भी नहीं पाते हैंयहाँ कुछ लोग आधुनिकता में जी रहे हैं तो कुछ अब भी मध्ययुगीनता में जी रहे हैं। कुछ लोग अपने जीवन में नाना प्रकार की सुविधाओं के माध्यम से उत्तम जीवन जी रहे हैं तो ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो सुविधा विहीन हैं तथा वे निम्न स्तरीय जीवन जीने को विवश हैं।

प्रश्न 27. पृष्ठ संख्या 122 पर नेहरू जी ने कहा है कि-“हम भविष्य की उस ‘एक दुनिया’ की तरफ बढ़ रहे हैं जहाँ राष्ट्रीय संस्कृतियाँ मानव जाति की अंतर्राष्ट्रीय संस्कृति में घुलमिल जाएँगी।”आपके अनुसार उस ‘एक दुनिया में क्या-क्या अच्छा है और कैसे-कैसे खतरे हो सकते हैं?
उत्तर :
नेहरू जी ने ‘एक दुनिया’ कहकर उस दुनिया की ओर संकेत किया है जहाँ प्रगति की ओर बढ़ते हुए हमें समझदारी, ज्ञान, मित्रता, और सहयोग मिलेगा। इससे भारत विश्व में महत्त्वपूर्ण शक्ति बनकर उभरेगा। इस परस्पर सहयोग से कोई देश अलग-थलग नहीं रह पाएगा। एक-दूसरे से मेल-मिलाप बढ़ेगा तथा सभी उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ते जाएँगे। इससे हम भारतीय अच्छे विश्व नागरिक बन सकेंगे। इस मेल-जोल और संस्कृतियों के मिलन के फलस्वरूप पश्चिमी सभ्यता का अंधानुकरण, अधनंगापन, धनलोलुपता आदि बढ़ेगी जिससे भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता अप्रभावित नहीं रह सकेगी।

We hope the NCERT Solutions for Class 8 Hindi Bharat ki Khoj Chapter 1 भारत की खोज help you. If you have any query regarding NCERT Solutions for Class 8 Hindi Bharat ki Khoj Chapter 1 भारत की खोज, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.

NCERT Solutions for Class 7 Science Chapter 18 Wastewater Story

NCERT Solutions for Class 7 Science Chapter 18 Wastewater Story are part of NCERT Solutions for Class 7 Science. Here we have given NCERT Solutions for Class 7 Science Chapter 18 Wastewater Story.

BoardCBSE
TextbookNCERT
ClassClass 7
SubjectScience
ChapterChapter 18
Chapter NameWastewater Story
Number of Questions Solved12
CategoryNCERT Solutions

NCERT Solutions for Class 7 Science Chapter 18 Wastewater Story

Question 1.
Fill in the blanks:

  1. Cleaning of water is a process of removing ……….
  2. Wastewater released by houses is called ……….
  3. Dried …….. is used as manure.
  4. Drains get blocked by …….. and ……

Answer:

  1. pollutants
  2. sewage
  3. sludge
  4. cooking oils and fats

Question 2.
What is sewage? Explain why it is harmful to discharge untreated sewage into rivers or seas?
Answer:
Sewage is wastewater released by homes, industries, hospitals, offices, and other users. It also includes rainwater that has run down the street during a storm or heavy rain. The water that washes off roads and rooftops carries harmful substances with it. Sewage is a liquid waste. Mostly, sewage contains water, which has dissolved and suspended impurities which are called contaminants. That is why it is harmful to discharge untreated sewage into rivers or seas.

Question 3.
Why should oils and fats be not released in the drain? Explain.
Answer:
Oils and fats should not be thrown down the drain. They get hard and block the pipes. In an open drain, the fats clog the soil pores reducing their effectiveness in filtering water.

Question 4.
Describe the steps involved in getting clarified water from wastewater.
Answer:
Following steps are involved in getting clarified water from wastewater:
(i) Firstly, wastewater is passed through bar screens. Large objects like rags, sticks, cans, plastic packets, napkins are removed.

(ii)
Water then, goes to a grit and sand removal tank. The speed of the incoming wastewater is decreased to allow sand, grit, and pebbles to settle down

(iii)
The water is then allowed to settle in a large tank which is sloped towards the middle. Solids like faeces settle at the bottom and are removed with a scraper. This is the sludge. A skimmer removes the floatable solids like oil and grease. Water so cleared is called clarified water. The sludge is transferred to a separate tank where it is decomposed by the anaerobic bacteria. The biogas produced in the process can be used as fuel or can be used to produce electricity.

(iv)
Air is pumped into the clarified water to help aerobic bacteria to grow. Bacteria consume human waste, food waste, soaps, and other unwanted matter still remaining in clarified water. After several hours, the suspended microbes settle at the bottom of the tank as activated sludge. The water is then removed from the top. The activated sludge is about 97% water. The water is removed by sand drying beds or machines. Dried sludge is used as manure, returning organic matter and nutrients to the soil.

The treated water has a very low level of organic material and suspended matter. It is discharged into a sea, a river or into the ground. Nature cleans it up further. Sometimes it may be necessary to disinfect water with chemicals like chlorine and ozone before releasing it into the distribution system.

Question 5.
What is sludge? Explain how it is treated.
Answer:
Solids like faeces which settle at the bottom of the tank and are removed with a scraper are called sludge. The sludge is transferred to a separate tank where it is decomposed by the anaerobic bacteria. The biogas produced in the process can be used as fuel or can be used to produce electricity.

Question 6.
Untreated human excreta is a health hazard. Explain.
Answer:
Untreated human excreta is a health hazard. It may cause water pollution and soil pollution. Both the surface water and groundwater get polluted. Groundwater is a source of water for wells, tube-wells, springs, and many rivers. Thus, it becomes the most common route for water-borne diseases. They include cholera, typhoid, polio, hepatitis, and dysentery.

Question 7.
Name two chemicals used to disinfect water.
Answer:

  • Chlorine
  • Ozone

Question 8.
Explain the function of bar screens in a wastewater treatment plant.
Answer:
Wastewater is passed through bar screens for removal of large objects such as rags, sticks, cans, plastic packets, napkins, etc.

Question 9.
Explain the relationship between sanitation and disease.
Answer:
Sanitation is the hygienic means of promoting health through the prevention of hazards of wastes as well as the treatment and proper disposal of sewage wastewater.
Poor sanitation is a major cause of diseases worldwide and improving sanitation is known to have a significant beneficial impact on households and across communities. So poor sanitation and contaminated water is the cause of a large number of diseases.

Question 10.
Outline your role as an active citizen in relation to sanitation.
Answer:
We all have a role to play in keeping our environment clean and healthy. We must realize our responsibility in maintaining the water sources in a healthy state. Through good sanitation practices, we keep our environment clean and healthy. We should make people aware of the benefits of sanitation and help municipal corporations to cover all the open drains and remove disease-causing substances thrown in open.

Question 11.
Here is a crossword puzzle. Good luck!
Across:
3. Liquid waste products
4. Solid waste extracted in sewage treatment fi. A word related to hygiene
8. Waste matter discharged from the human body.
Down:
1. Used water
2. A pipe carrying sewage
5. Microorganisms which cause cholera
7. A chemical to disinfect water
NCERT Solutions for Class 7 Science Chapter 18 Wastewater Story Q.11.1
Answer:
Across:
3. Sewage
4. Sludge
6. Sanitation
8. Excreta
Down:
1. Wastewater
2. Sewer
5. Bacteria
7. Ozone
NCERT Solutions for Class 7 Science Chapter 18 Wastewater Story Q.11.2

Question 12.
Study the following statements about ozone:
(a) It is essential for the breathing of living organisms.
(b) It is used to disinfect water.
(c) It absorbs ultraviolet rays.
(d) Its proportion in the air is about 3%.
Which of these statements are correct?
(i) (a), (b) and (c)
(ii) (b) and (c)
(iii) (a) and (d)
(iv) All four
Answer:
(ii) (b) and (c)

We hope the NCERT Solutions for Class 7 Science Chapter 18 Wastewater Story help you. If you have any query regarding NCERT Solutions for Class 7 Science Chapter 18 Wastewater Story, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.

NCERT Solutions for Class 7 Science Chapter 17 Forests: Our Lifeline

NCERT Solutions for Class 7 Science Chapter 17 Forests: Our Lifeline are part of NCERT Solutions for Class 7 Science. Here we have given NCERT Solutions for Class 7 Science Chapter 17 Forests: Our Lifeline.

BoardCBSE
TextbookNCERT
ClassClass 7
SubjectScience
ChapterChapter 17
Chapter NameForests: Our Lifeline
Number of Questions Solved13
CategoryNCERT Solutions

NCERT Solutions for Class 7 Science Chapter 17 Forests: Our Lifeline

Question 1.
Explain how animals dwelling in the forest help it grow and regenerate.
Answer:
Animals help in dispersing seeds of certain plants. The decaying animal dung also provides nutrients to the seedling to grow. This is how animals help the forest to grow and regenerate.

Question 2.
Explain how forests prevent floods.
Answer:
Raindrops in a forest do not hit the ground directly. The uppermost layer of the forest canopy intercepts the raindrops, and most of the water comes down up to soil through the branches and the stems of the trees. From the leaves, it drops slowly over the branches of the shrubs and herbs. Thus forests act as a natural absorber of rainwater and allow it to seep and therefore help in controlling floods.

Question 3.
What are decomposers? Name any two of them. What do they do in the forest?
Answer:
The micro-organisms which convert the dead plants and animals to humus are known as decomposers. Bacteria, mushrooms, etc. are decomposers. They decompose dead organisms and provide nutrients to trees.

Question 4.
Explain the role of forests in maintaining the balance between oxygen and carbon dioxide in the atmosphere.
Answer:
Plants release oxygen as a byproduct during the process of photosynthesis. This oxygen is inhaled by animals for respiration. This respiration process releases carbon dioxide which is used again by plants during photosynthesis. In this way, use and consumption of oxygen and carbon dioxide go on. Thus, they maintain the balance of oxygen and carbon dioxide in the atmosphere.
NCERT Solutions for Class 7 Science Chapter 17 Forests Our Lifeline Q.4

Question 5.
Explain why there is no waste in a forest.
Answer:
The decomposers decompose the dead organisms. The decomposed matter is absorbed by plants as nutrients. So, there is no waste in a forest.

Question 6.
List five products we get from forests.
Answer:

  • Honey
  • Wax
  • Gum
  • Herbs
  • Wood.

Question 7.
Fill in the blanks:

  1. The insects, butterflies, honeybees, and birds help flowering plants in ……..
  2. A forest is a purifier of …….. and ………
  3. Herbs form the ………. layer in the forest.
  4. The decaying leaves and animal droppings in a forest enrich the ………..

Answer:

  1. pollination
  2. air, water
  3. lowest
  4. soil

Question 8.
Why should we worry about the conditions and issues related to forests far from us?
Answer:
Forests are very helpful for us. They clean air, play a vital role in the water cycle, provide various items, and so on. So, we should worry about the conditions and issues related to forests far from us.

Question 9.
Explain why there is a need for a variety of animals and plants in a forest.
Answer:
A variety of animals and plants are necessary for their survival and maintenance of the food chain. For example, the grass is eaten by insects, which in turn, are eaten by the frog. The frog is consumed by a snake which is eaten by an eagle. Thus it forms a food chain.
Grass ➜ insects ➜ frog ➜ snake ➜ eagle.
Many food chains can be found in the forest. All food chains are linked together. If anyone’s food chain is disturbed, it affects other food chains. Every part of the forest is dependent on the other parts. If we remove one component, say trees, all other commonest would be affected.

Question 10.
In Fig., the artist has forgotten to put the labels and directions on the arrows. Mark the directions on the arrows and label the diagram using the following labels: clouds, rain, atmosphere, carbon dioxide, oxygen, plants, animals, soil, roots, water table.
Answer:
NCERT Solutions for Class 7 Science Chapter 17 Forests Our Lifeline Q.10

Question 11.
Which of the following is not a forest product?
(i) Gum
(ii) Plywood
(iii) Sealing wax
(iv) Kerosene
Answer:
(iv) Kerosene.

Question 12.
Which of the following statements is not correct?
(i) Forests protect the soil from erosion.
(ii) Plants and animals in a forest are not dependent on one another.
(iii) Forests influence the climate and water cycle.
(iv) Soil helps forests to grow and regenerate.
Answer:
(ii) Plants and animals in a forest are not dependent on one another.

Question 13.
Microorganisms act upon the dead plants to produce
(i) sand
(ii) mushrooms
(iii) humus
(iv) wood
Answer:
(iii) Humus.

We hope the NCERT Solutions for Class 7 Science Chapter 17 Forests: Our Lifeline help you. If you have any query regarding NCERT Solutions for Class 7 Science Chapter 17 Forests: Our Lifeline, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.

NCERT Solutions for Class 7 Science Chapter 16 Water: A Precious Resource

NCERT Solutions for Class 7 Science Chapter 16 Water: A Precious Resource are part of NCERT Solutions for Class 7 Science. Here we have given NCERT Solutions for Class 7 Science Chapter 15 Light.

BoardCBSE
TextbookNCERT
ClassClass 7
SubjectScience
ChapterChapter 16
Chapter NameWater: A Precious Resource
Number of Questions Solved9
CategoryNCERT Solutions

NCERT Solutions for Class 7 Science Chapter 16 Water: A Precious Resource

Question 1.
Mark ‘T if the statement is true and F’ if it is false:
(а) The freshwater stored in the ground is much more than that present in the rivers and lakes of the world. (T/F)
(b) Water shortage is a problem faced only by people living in rural areas. (T/F)
(c) Water from rivers is the only source for irrigation in the fields. (T/F)
(d) Rain is the ultimate source of water. (T/F)
Answer:
(a) T
(b) F
(c) F
(d) T

Question 2.
Explain how groundwater is recharged?
Answer:
The rainwater and water from other sources such as rivers and ponds seeps through the soil and fills the empty spaces and cracks deep below the ground. The process of seeping water into the ground is called infiltration. The groundwater thus gets recharged by this process.

Question 3.
There are ten tube wells in a lane of fifty houses. What could be the long-term impact on the water table?
Answer:
A huge amount of water will be pumped out from these ten tube wells and it will result in the depletion of the groundwater. Consequently, the water table will go deeper and deeper with time and in the longer-term, it will affect the availability of water in that area.

Question 4.
You have been asked to maintain a garden. How will you minimize the use of water?
Answer:
The use of water can be minimized by:

  • using drip irrigation.
  • preventing the leakage in the drains in the delivery pipes.
  • filling the burrows of snakes and rats.
  • protecting the boundaries of the field from breakage.

Question 5.
Explain the factors responsible for the depletion of the water table.
Answer:
There are three main causes of depletion of the water table.
(i) Increasing population:
The increasing population creates demand for the construction of houses, shops, offices, roads, and pavements. This decreases the open areas like parks and playgrounds. This, in turn, decreases the seepage of rainwater into the ground. Moreover, a huge amount of water is required for construction work. Often groundwater is used for this purpose. So, on the one hand, we are consuming more groundwater whereas, on the other hand, we are allowing lesser water to seep into the ground. This results in depletion of the water table.

(ii) Increasing industries:
Water is used by all industries. Almost everything that we use needs water somewhere in its production process. The number of industries is increasing continuously. Water used by most industries is drawn from the ground.

(iii) Agricultural activities:
A majority of farmers in India depend upon rains for irrigating their crops. Irrigation systems jUcîi Cl’îs equals are there only in a few places. Even these systems may suffer from a lack of water due to erratic rainfall. Therefore, farmers have to use groundwater for irrigation. The increased use of groundwater day by day results in depletion of the water table.

Question 6.
Fill in the blanks with the appropriate answers:

  1. People obtain groundwater through ……. and ……….
  2. Three forms of water are …….,……. and ……….
  3. The water-bearing layer of the earth is ………..
  4. The process of water seepage into the ground is called ………..

Answer:

  1. tubewells, hand pumps
  2. solid, liquid, gas
  3. aquifer
  4. infiltration

Question 7.
Which one of the following is not responsible for water shortage?
(i) Rapid growth of industries
(ii) Increasing population
(iii) Heavy rainfall
(iv) Mismanagement of water resources
Answer:
(iii) Heavy rainfall.

Question 8.
Choose the correct option.
The total water
(i) in the lakes and rivers of the world remains constant
(ii) under the ground remains constant
(iii) in the seas and the oceans of the world remains constant
(iv) of the world remains constant.
Answer:
(iv) of the world remains constant.

Question 9.
Make a sketch showing the groundwater and water table. Label it.
Answer:
NCERT Solutions for Class 7 Science Chapter 16 Water A Precious Resource Q.9

We hope the NCERT Solutions for Class 7 Science Chapter 16 Water: A Precious Resource help you. If you have any query regarding NCERT Solutions for Class 7 Science Chapter 16 Water: A Precious Resource, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.

NCERT Solutions for Class 7 Science Chapter 15 Light

NCERT Solutions for Class 7 Science Chapter 15 Light are part of NCERT Solutions for Class 7 Science. Here we have given NCERT Solutions for Class 7 Science Chapter 15 Light.

BoardCBSE
TextbookNCERT
ClassClass 7
SubjectScience
ChapterChapter 15
Chapter NameLight
Number of Questions Solved13
CategoryNCERT Solutions

NCERT Solutions for Class 7 Science Chapter 15 Light

Question 1.
Fill in the blanks:

  1. An image that cannot be obtained on a screen is called ………
  2. The image formed by a convex ……… is always virtual and smaller in size.
  3. An image formed by a ………. mirror is always of the same size as that of the object.
  4. An image which can be obtained on a screen is called a ………. image.
  5. An image formed by a concave ………. cannot be obtained on a screen.

Answer:

  1. virtual image
  2. mirror
  3. plane
  4. real
  5. lens

Question 2.
Mark “T” if the statement is true and ‘F’ if it is false:

  1. We can obtain an enlarged and erect image by a convex mirror. (T/F)
  2. A concave lens always forms a virtual image. (T/F)
  3. We can obtain a real, enlarged, and inverted image by a concave mirror. (T/F)
  4. A real image cannot be obtained on a screen. (T/F)
  5. A concave mirror always forms a real image. (T/F)

Answer:

  1. F
  2. T
  3. T
  4. F
  5. F

Question 3.
Match the items given in Column I with one or more items of Column II.

Column IColumn II
(a) A plane mirror(i) Used as a magnifying glass.
(b) A convex mirror(ii) Can form images of objects spread over a large area.
(c) A convex lens(iii) Used by dentists to see an enlarged images of teeth.
(d) A concave mirror(iv) The image is always inverted and magnified.
(e) A concave lens(v) The image is erect and of the same size as the object.
(vi) The image is erect and smaller in size than the object.

Answer:

Column IColumn II
(a) A plane mirror(v) The image is erect and of the same size as the object.
(b) A convex mirror(ii) Can form images of objects spread over a large area.
(c) A convex lens(i) Used as a magnifying glass.
(d) A concave mirror(iii) Used by dentists to see enlarged images of teeth.
(e) A concave lens(vi) The image is erect and smaller in size than the object.

Question 4.
State the characteristics of the image formed by a plane mirror.
Answer:
Image formation by a plane mirror. We are able to see images using a mirror. An image formed by a mirror (flat) has the following features:
NCERT Solutions for Class 7 Science Chapter 15 Light Q.4

In a plane mirror, the image is formed behind the mirror. It is erect, of the same size, and is at the same distance from the mirror as the object is in front of it.

Question 5.
Find out the letters of the English alphabet or any other language known to you in which the image formed in a plane mirror appears exactly like the letter itself. Discuss your findings.
Answer:
A, H, I, M, 0, T, U, V, W, X, Y.

Question 6.
What is a virtual image? Give one situation where a virtual image is formed.
Answer:
The image that cannot be formed on a screen is called a virtual image. The image formed by a plane mirror is virtual because the image cannot be obtained on a screen when placed either in front of the mirror or behind it.

Question 7.
State two differences between a convex and a concave lens.
Answer:

Convex lensConcave lens
1. It is thicker in the middle and thinner at the edges.1. It is thinner in the middle and thicker at the edges.
2. Converges the light falling on it.2. Diverges the light falling on it.
3. Can form virtual, erect, and magnified images.3. Always forms erect, virtual, and smaller images.

Question 8.
Give one use each of a concave and a convex mirror.
Answer:

  1. Concave mirror: Used by dentists to see teeth.
  2. Convex mirror: Used in vehicles as a rearview mirror.

Question 9.
Which type of mirror can form a real image?
Answer:
A concave mirror can form a real image.
NCERT Solutions for Class 7 Science Chapter 15 Light Q.9
Fig. Convex mirror as a side-view mirror

Question 10.
Which type of lens forms always a virtual image?
Answer:
A concave lens.

Choose the correct option in questions 11-13:

Question 11.
A virtual image larger than the object can be produced by a
(i) concave lens
(ii) concave mirror
(iii) convex mirror
(iv) plane mirror
Answer:
(ii) Concave mirror

Question 12.
David is observing his image in a plane mirror. The distance between the mirror and his image is 4 m. If he moves 1 m towards the mirror, then the distance between David and his image will be:
(i) 3 m
(ii) 5 m
(iii) 6 m
(iv) 8 m
Answer:
(iii) 6 m

Question 13.
The rearview mirror of a car is a plane mirror. A driver is reversing his car at a speed of 2 m/s. The driver sees in his rearview mirror the image of a truck parked behind his car. The speed at which the image of the truck appears to approach the driver will be:
(i) 1 m/s
(ii) 2 m/s
(iii) 4 m/s
(iv) 8 m/s
Answer:
(iii) 4 m/s

We hope the NCERT Solutions for Class 7 Science Chapter 15 Light helps you. If you have any query regarding NCERT Solutions for Class 7 Science Chapter 15 Light, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.